Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
HoshangabadHoshangabad

रामलीला महोत्सव दशहरा मैदान नर्मदापुरम कुंभकरण वध

Oct 10, 2024 17:04:14
Narmadapuram, Madhya Pradesh

श्री रामलीला महोत्सव के दौरान दशहरा मैदान में दिखाया गया कि रावण, जब उसे पता चलता है कि उसका पुत्र इंद्रजीत ने लक्ष्मण को ब्रह्मास्त्र से घायल कर दिया है, तो वह बहुत खुश होता है। इसके बाद रावण राम से युद्ध के लिए अपने भाई कुंभकरण को भेजने का फैसला करता है। कुंभकरण को गहरी नींद से जगाकर, रावण उसे पूरी घटना बताता है। कुंभकरण रावण को कहता है कि उसने मां जगदंबा का हरण करके अच्छा नहीं किया। युद्ध के मैदान में कुंभकरण की मुलाकात अपने छोटे भाई विभीषण से होती है, जहां वह विभीषण की सराहना करता है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 24, 2025 19:15:23
0
comment0
Report
NSNAJEEM SAUDAGAR
Dec 24, 2025 18:45:56
0
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Dec 24, 2025 18:45:40
Dausa, Rajasthan:जिला दौसा नोट- 25 दिसंबर की विकली स्टोरी ब्लैक टी शर्ट में प्रेमी धर्मेंद्र और हरि टी शर्ट में शूटर रामसुंदर है ब्लाइंड मर्डर मामले में पुलिस का चौंकाने वाला खुलासा मृतक की पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर करवाई हत्या शूटर को बीस हजार रुपए में किया प्रेमी ने hire साजिश के तहत आशानंद की गोली मारकर की हत्या हत्या के बाद शव को रात के समय फेंका एक्सप्रेस वे पर प्रेमी भी परिवार के रिश्ते में लगता था मृतक का भाई प्रेमी पेशे से वकील होने के नाते था कानून का ज्ञाता वकील का किसी केश के सिलसिले हुआ था शूटर से संपर्क मृतक पति पत्नी के अवैध संबंध में बन रहा था बाधक ऐसे में साजिश के तहत करवाई पति की हत्या दौसा पुलिस ने एक ऐसे हत्याकांड से पर्दा उठाया है जिसका पुलिस के पास ना कोई सुराग था ना सबूत पूर्ण रूप से ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती था लेकिन जब पुलिस ने परंपरागत और तकनीकी माध्यम से जांच शुरू की तो चौंकाने वाला खुलासा सामने आया इस हत्याकांड को सुनकर और देखकर आप भी चौंक जाएंगे जहां किस तरह से एक पत्नी ने अपने अवैध संबंधों को परवान देने के लिए जिस पति के साथ सात फेर लेते समय जीवन भर साथ जीने मरने की कसम खाई थी उस पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर गोली मारकर पति की हत्या करवा दी और शव को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के द्वारापूरा जीरो प्वाइंट पर रात के समय फेंक कर फरार हो गए थे दरअसल दौसा की कोलवा थाना पुलिस को 10 फरवरी 2025 को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के द्वारापूरा जीरो पॉइंट पुलिया के समीप लिंक रोड के किनारे एक अज्ञात युवक का शव मिला मृतक के गले में गोली लगी हुई थी ऐसे में पुलिस के लिए साफ था यह हत्या से जुड़ा हुआ मामला है ऐसे में मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए और ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करने के लिए दौसा एसपी सागर राणा ने स्पेशल पुलिस टीम का गठन किया पुलिस टीम ने अपने तकनीकी और परंपरागत संसाधनों का इस्तेमाल करते हुए पूरे मामले की जांच शुरू की तो सबसे पहले पुलिस ने दर्जनों सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पुलिस के कई अहम सुराग हाथ लगे पुलिस जांच में मृतक की पहचान बिहार के भोजपुर-आरा निवासी आशानंद के रूप में हुई मृतक पिछले लंबे समय से जयपुर के VKI एरिया में किसी फैक्ट्री में मजदूरी करता था मृतक की पत्नी श्वेता उर्फ शिल्पी का परिवार में ही पेशे से वकील ओर रिश्ते में देवर लगने वाले युवक से अफेयर था लेकिन श्वेता का पति इस अफेयर में बाधक था तो श्वेता और प्रेमी धर्मेंद्र ने आशानंद को रास्ते से हटाने का षड्यंत्र रचा प्रेमी धर्मेंद्र इलाहाबाद हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करता था ऐसे में किसी केस के सिलसिले में उसका यूपी के आजमगढ़ निवासी शार्प शूटर रामसुंदर और बिट्टू से संपर्क हुआ । प्रेमी वकील धर्मेंद्र ने रामसुंदर उर्फ बिट्टू को आशानंद की हत्या की बीस हजार रुपए में सुपारी दी धर्मेंद्र राम सुंदर को लेकर जयपुर पहुंचा और खुद गाड़ी लेकर सिंधी कैंप के समीप खड़ा रह गया और आशानंद को गांव चलने के बहाने लेने के लिए शूटर रामसुন্দর को उसकी फैक्ट्री पर भेजा जहां से रामसुंदर शूटर के साथ गांव के लिए रवाना हुआ लेकिन इसी बीच आसानंद ने रामसुंदर से कहा उसे भूख लग रही है तो ऐसे में एक मिठाई की दुकान से रामसुंदर ने मिठाई खरीद कर आशानंद को खिलाई और लो फ्लोर बस में बैठकर सिंधी कैंप पहुंचा जहां पहले से ही धर्मेंद्र गाड़ी लेकर खड़ा हुआ था। 9 फरवरी 2025 की रात को धर्मेंद्र और राम सुंदर जयपुर से गाड़ी में आशानंद को बिठाकर बिहार की कहकर रवाना हुए धर्मेंद्र गाड़ी ड्राइव कर रहा था और आशानंद उसके बराबर की सीट पर बैठ गया और शूटर रामसुंदर पीछे बैठ गया जयपुर से आरोपी एनएच 21 से रवाना हुए इसी दौरान शूटर रामसुंदर ने चलती गाड़ी में आगे बैठे आशानंद के गले पर पीछे से देसी कट्टे से फायर कर मौत की नींद सुला दिया और भांडारेज इंटरचेंज से दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर पहुंचे जहां रात के समय आशानंद का शव फेंक कर फरार हो गए एनएच 21 पर स्थित राजाधोक टोल प्लाजा क्रॉस करने पर पुलिस को उनकी गाड़ी का सीसीटीवी फुटेज मिला साथ ही दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के भी पुलिस को सीसीटीवी फुटेज हाथ लगे । गाड़ी आशानंद की पत्नी के प्रेमी धर्मेंद्र के नाम थी पुलिस गाड़ी के नंबर के आधार पर धर्मेंद्र तक पहुंची धर्मेंद्र को पुलिस ने हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो धर्मेंद्र ने पूरा राज उगला तो पुलिस के भी कान खड़े हो गए धर्मेंद्र के बाद पुलिस ने शूटर रामसुंदर को गिरफ्तार किया और उसके चलते पत्नी श्वेता और शिल्पी को भी गिरफ्तार कर लिया अब तीनों ही आरोपी सलाखों के पीछे है मृतक आशानंद को इस बात का जरा सा भी एहसास नहीं था कि जिस पत्नी को वह जीवन संगिनी बनाकर लाया था वह पत्नी ही अपनी हवस की भूख मिटाने के लिए आशानंद के ही परिवार में भाई लगने वाला और पत्नी का देवर लगने वाले वकील धर्मेंद्र से अवैध संबंध बनाने के लिए षड्यंत्र रचकर उसकी हत्या करवा देगी जबकि वकालत करने वाले प्रेमी धर्मेंद्र को यह पता था की पुलिस की पैनी नजर अपराधी तक जरूर पहुंचती है बाइट रामशरण गुर्जर थानाधिकारी कोलवा (दौसा)
0
comment0
Report
Dec 24, 2025 18:34:08
0
comment0
Report
APAVINASH PATEL
Dec 24, 2025 18:30:16
Sakti, :सक्ती नगर पालिका अध्यक्ष की कार का हुआ एक्सीडेंट - 24 दिसंबर की शाम नगर पालिका के अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल नेशनल हाईवे में डोंगिया सब्जी मंडी के पास एक सड़क दुर्घटना में बाल बाल बच गए तथा इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष अग्रवाल स्वयं CG 11 BF 1122 वाहन चला रहे थे तथा सड़क पर कई गाय आपस में लड़ते हुए एकाएक उनकी कार के सामने आ गई, जिन्हें बचाते हुए उनकी कार सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई तथा कार के चारों चक्के ऊपर हो गए एवं इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष अग्रवाल कुछ समझ ही नहीं पाए कि क्या हो गया है, बाद में वे स्वयं कुछ देर के बाद कार से बाहर आए एवं उन्होंने आसपास के लोगों को एवं थाना को इसकी सूचना दी। नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल पुri तरीके से इस में घटना में सकुशल है, एवं उनको हल्की-फुल्की खरोंचे ही आई है, एवं श्यामसुंदर अग्रवाल ने कहा कि इतनी बड़ी दुर्घटना के बावजूद उन्हें कुछ नहीं हुआ तथा जिस रूप में यह सड़क दुर्घटना हुई है यह एक बड़ी बात है。
0
comment0
Report
Dec 24, 2025 18:17:03
36
comment0
Report
BPBramh Prakash Dubey
Dec 24, 2025 18:16:44
New Delhi, Delhi:हिंदू देवी देवता की मूर्ति खंडित होने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल का बयान \n\nहिंदू देवी-देवता की एक मूर्ति तोड़े जाने की खबरों पर भारत ने चिंता जताई है।\n\nयह मूर्ति हाल ही में बनाई गई थी और थाईलैंड–कंबोडिया सीमा विवाद वाले इलाके में थी।\n\nहिंदू और बौद्ध देवी-देवता पूरे क्षेत्र में लोगों के लिए बहुत श्रद्धा और आस्था के प्रतीक हैं।\n\nये देवी-देवता हमारी साझा सभ्यता और संस्कृति का हिस्सा हैं।\n\nजमीन या सीमा विवाद के नाम पर किसी धार्मिक प्रतीक का अपमान गलत है\nऐसे काम से दुनिया भर के श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत होती हैं।\n\nभारत ने दोनों देशों से बातचीत और शांति का रास्ता अपनाने की अपील की है।\n\nसाथ ही जान-माल, धार्मिक विरासत और संपत्ति को नुकसान न पहुंचाने को कहा है।
0
comment0
Report
APAVINASH PATEL
Dec 24, 2025 18:16:36
Sakti, :सक्ती जिले के एक मजदूर रामनारायण की केरल के पल्लक्कड़ में मॉब लिंचिंग से हत्या हुई थी, जिसका छह दिन पश्चात आज गृहग्राम में अंतिम संस्कार हुआ। पीड़ित परिवार ने केरल में तीन मांग के आधार पर शव को लेने की बात कही थी, जिनमें मॉब लिंचिंग की धारा, जांच के लिए एसआई, और मुआवजे की बात प्रमुख थी। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि मंत्रिमंडल की बैठक में रामनारायण के परिवार को मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से सहायता राशि देने का फैसला किया गया। केरल सरकार ने रामनारायण के परिवार को 30 लाख रुपये का वित्तीय सहयोग देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुल 30 लाख रुपये में से पांच-पांच लाख रुपये पत्नी और मां को दिए जाएंगे, जबकि उनके दो बच्चों को 10-10 लाख रुपये आवंटित किए जाएंगे। बच्चों के नाम पर आवंटित 20 लाख रुपये सावधि जमा के रूप में रखा जाएगा और अर्जित ब्याज बच्चों की जरूरतों के लिए मां को दिया जाएगा। हत्या को राज्य की अंतरात्मा को झकझोरने वाली घटना बताते हुए विजयन ने कहा कि रामनारायण आजीविका कमाने और अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए केरल आए थे। उन्होंने बताया कि उनकी मौत के बाद उनकी पत्नी, मां और दो छोटे बच्चों को बिना सहारे के छोड़ दिया गया। उन्होंने कहा कि उस जघन्य घटना में शामिल सभी लोगों को कानून के सामने लाया गया है और सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि उन्हें अधिक से अधिक सजा मिले, इस उद्देश्य के लिए सभी कानूनी सुरक्षा उपाय उठाए जाएंगे।
0
comment0
Report
STSATISH TAMBOLI
Dec 24, 2025 18:16:20
Kawardha, Chhattisgarh:छत्तीसगढ़ सरकार ने मंत्रियों और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को सामान्य दौरों, निरीक्षण व आगमन-प्रस्थान के दौरान दिए जाने वाले गार्ड ऑफ ऑनर की औपनिवेशिक परंपरा को समाप्त कर दिया है। उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री श्री विजय शर्मा की पहल पर गृह विभाग ने नियमों में संशोधन का आदेश जारी किया, जो तत्काल प्रभाव से लागू होगा। इस निर्णय का उद्देश्य पुलिस बल को अनावश्यक औपचारिकताओं से मुक्त कर उनकी कार्यक्षमता का बेहतर उपयोग कानून-व्यवस्था और जनसेवा में करना है। हालांकि गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, शहीद पुलिस स्मृति दिवस, राष्ट्रीय एकता दिवस, राजकीय समारोहों और संवैधानिक पदों के लिए प्रोटोकॉल के तहत गार्ड ऑफ ऑनर की व्यवस्था पूर्ववत रहेगी।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Dec 24, 2025 18:15:25
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर। शहर में रात्रि पर्यटन को सशक्त रूप से विकसित करने की दिशा में एक अभिनव पहल करते हुए 24 दिसंबर से 2 जनवरी तक पर्यटकों के लिए विभिन्न ऐतिहासिक एवं पर्यटन स्थलों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज शहर के प्रमुख स्थलों घंटाघर, तूरजी का झालरा एवं जलजोग चौराहा पर विभिन्न लोक कलाकारों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में राजस्थानी लोक संगीत, लोक नृत्य एवं पारंपरिक प्रस्तुतियों ने देशी-विदेशी पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों को भी आकर्षित किया। ऐतिहासिक स्थलों की पृष्ठभूमि में सजीव लोक कला ने शहर की सांस्कृतिक विरासत को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। यह नवाचार राजस्थान के Yashस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली की पर्यटन को बढ़ावा देने की सोच और प्रदेश को पर्यटन के वैश्विक मानचित्र पर और अधिक सशक्त बनाने की परिकल्पना के अनुरूप किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य जोधपुर को रात्रि पर्यटनके एक सशक्त गंतव्य के रूप में स्थापित करना है। कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन जोधपुर, नगर निगम जोधपुर, जोधपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए), राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, पर्यटनविभाग एवं पुलिस विभाग के सहयोग से किया जा रहा है। विधायक अतुल भंसाली ने कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजनों से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय कलाकारों को भी मंच मिलेगा और शहर की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। आने वाले दिनों में विभिन्न पर्यटन स्थलों पर इसी तरह के आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे जोधपुर की रात्रि पर्यटन पहचान और अधिक सुदृढ़ होगी। शहरवासियों एवं पर्यटकों ने इस पहल का स्वागत करते हुए इसे जोधपुर की सांस्कृतिक गरिमा को नई ऊँचाई देने वाला कदम बताया।
0
comment0
Report
Dec 24, 2025 18:12:42
0
comment0
Report
christmas
Advertisement
Back to top