Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hoshangabad461001

नर्मदापुरम में वर्षा की स्थिति, औसत से कम

Aug 15, 2024 08:45:19
Narmadapuram, Madhya Pradesh

नर्मदापुरम जिले में 1 जून 2024 से लेकर 14 अगस्त 2024 तक जिले में कुल 891.8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 729.1 मिलीमीटर वर्षा हुई थी। 14 अगस्त 2024 को सुबह 8 बजे तक तहसील नर्मदापुरम में 6.0 मिलीमीटर और तहसील डोलरिया में 1.4 मिलीमीटर वर्षा हुई है। जिले की सामान्य औसत वर्षा 1370.5 मिलीमीटर है। अधíकृण भू-अभिलेख ने बताया कि वर्तमान में सेठानी घाट का जलस्तर 940.60 फीट, तवा जलाशय का 1161.90 फीट है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ANAbhishek Nirla
Nov 23, 2025 07:33:29
Jamui, Bihar:जमुई — जिला मुख्यालय से मात्र 5 किलोमीटर दूर स्थित खैरी रामपुर गांव का महादलित टोला आज भी विकास से कोसों दूर है। यहाँ करीब 40 घरों में ढाई सौ से अधिक लोग रहते हैं, लेकिन पिछले दो दशकों से यह पूरा टोला अंधेरे में जीने को मजबूर है। मोबाइल की टॉर्च, लालटेन और मोमबत्ती के सहारे जिंदगी बीत रही है। 20 साल से नहीं पहुंची बिजली स्थानीय लोगों के मुताबिक, इस टोले में पिछले 20 वर्षों से बिजली नहीं पहुंची। चारों ओर बिजली पोल और तार लगे होने के बावजूद महादलित टोले में कनेक्शन नहीं दिया गया, जिसके कारण 40 परिवार आज भी अंधेरे में जीवन गुजार रहे हैं। ग्रामीणों ने कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों को आवेदन देकर शिकायत की, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। नतीजतन, ढाई सौ की आबादी आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। “महादलित टोला होने की वजह से नहीं मिल रहा बिजली कनेक्शन” – ग्रामीण स्थानीय निवासी रामावतार रविदास ने बताया कि— “गांव के चारों तरफ बिजली पोल और लाइन की व्यवस्था है। लेकिन क्योंकि यह महादलित टोला है, इसलिए अब तक यहां बिजली नहीं पहुंच पाई है। कई बार एसडीओ और अन्य अधिकारियों को आवेदन दिया, लेकिन कोई पहल नहीं हुई।” राशन में मिलने वाला केरोसिन ही था सहारा टोले की सुनीता देवी बताती हैं— “पहले जन वितरण प्रणाली से मिलने वाले केरोसिन से हम रात में दीपक जलाकर किसी तरह गुजारा करते थे। अब बिजली की आस में 20 साल हो गए。” चुनाव के दौरान मिला था आश्वासन ग्रामीणों ने बताया कि हाल ही में हुए बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान जमुई की विधायक एवं अब बिहार सरकार की मंत्री श्रेयसी सिंह ने इस समस्या का समाधान जल्द कराने का आश्वासन दिया था। अब जब वह मंत्री बन चुकी हैं, तो ग्रामीणों को उम्मीद है कि उनके गांव में भी जल्द बिजली पहुंचेगी। “अबकी बार उम्मीद है कि अंधेरा दूर होगा” – ग्रामीण लोगों का कहना है कि वर्षों से अंधेरे में जीने के बाद अब उन्हें उम्मीद है कि सरकार और विभाग इस गंभीर समस्या को प्राथमिकता देंगे तथा महादलित परिवारों को भी रोशनी नसीब होगी। जमुई मुख्यालय से मात्र 5 किमी की दूरी पर बसे इस महादलित टोले की परिस्थिति विकास की मौजूदा स्थिति पर बड़ा सवाल खड़ा करती है।
0
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Nov 23, 2025 07:33:11
Handwara, :Handwara Police Foil Timber Smuggling Attempt, Recover Illicit Logs in Rajwar Handwara, Nov 23: In a major action against forest-related crimes, Handwara Police recovered a cache of illegally felled timber during a late-night inspection in Rajwar’s Baikihakhar village. The operation unfolded shortly after midnight when a patrol team spotted suspicious activity following a tip-off about smuggled timber hidden in the area. Sources said seven logs had been unlawfully stored in the courtyard of a local resident, allegedly transported from the thick evergreen belt of the Rajwar forests. Acting on the instructions of SSP Handwara, a team headed by the SHO quickly moved in and conducted a targeted raid. All seven timber logs were retrieved on the spot and subsequently seized as evidence. Police officials lauded the swift response of the team, noting that such timely measures are vital to preventing further depletion of forest resources. A formal case has been registered at Police Station Handwara under FIR No. 251/2025, invoking Section 303(2) of the BNS and Section 26 of the Forest Act. Investigators are now working to identify the individuals behind the illegal operation. Residents of the area welcomed the police action, stressing the need to protect the region’s green cover from unchecked logging and smuggling. Authorities reaffirmed their commitment to intensifying efforts against those involved in forest offences, emphasizing that conservation of natural resources remains a key priority for the district.
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Nov 23, 2025 07:32:18
Noida, Uttar Pradesh:दिल्ली | जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रेसिडेंट मौलाना अरशद मदनी के बयान पर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा, "सिर्फ मुस्लिम ही नहीं, बल्कि दलितों और OBC को भी अपॉइंटमेंट नहीं दिए जा रहे हैं। केंद्र सरकार "सबका साथ सबका विकास" का दावा करती है, लेकिन सिर्फ एक खास जाति को बढ़ावा दिया जा रहा है। केंद्र सरकार की 48 यूनिवर्सिटी में से किसी में भी मुस्लिम, दलित या OBC वाइस-चांसलर नहीं हैं और वे भारत के 159 टॉप इंस्टीट्यूशन से भी गायब हैं। RSS और BJP की आइडियोलॉजी मांग करती है कि इन इंस्टीट्यूशन में सिर्फ संघ के सदस्यों को ही अपॉइंट किया जाए। अल फलाह यूनिवर्सिटी में आतंकवादी गतिविधियों में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाना चाहिए, लेकिन पूरी यूनिवर्सिटी को ही क्यों टारगेट किया जा रहा है?... हाल ही में, लैटरल एंट্রি IAS रिक्रूटमेंट, जिसे राहुल गांधी के ऑर्डर पर रोक दिया गया था, उसमें डायरेक्ट रिक्रूटमेंट हुआ, और कोई भी रिक्रूट SC/ST/OBC नहीं था। यह सरकार मुस्लिम, दलित और पिछड़े वर्गों को बाहर रखती है...
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Nov 23, 2025 07:31:43
Noida, Uttar Pradesh:दिल्ली: भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष अरशद मदनी के बयान पर कहा, "वोट बैंक और तुष्टीकरण के नाम पर तुष्टीकरण वाले भाईजान एक बार फिर से काम पर और आतंकी बचाव पर जिस प्रकार से अरशद मदनी बात कर रहे हैं क्या ये भूल गए हैं कि इस देश में गृह मंत्री और राष्ट्रपति भी मुस्लिम रहे हैं लेकिन ये दुख की बात है जब भी कोई आतंकी पकड़ा जाता है और जो लोग ये कहते हैं कि आतंकवाद का कोई मजहब नहीं होता वो तुरंत मजहबी आधार पर कैसे आतंकवाद का बचाव करने लगते हैं अभी अरशद मदनी ने भी यही किया है। जहां आतंकी निकल रहे हैं उन आतंकियों और उस इकोसिस्टम पर क्या कार्रवाई न किया जाए और ये सिर्फ अरशद मदनी ही नहीं चाहे महबूबा मुफ्ती हो,इल्तिजा मुफ्ती हो.. सभी लोग आतंकवादी डॉक्टर नेटवर्क ऑफ टेरर के बचाव के लिए स्पिन डॉक्टर ऑफ टेरर बन चुके हैं। कभी कोई बोल रहा है ये मासूम लोग हैं ऐसा लगता है कि कुछ लोग राष्ट्र सुरक्षा नीति पर वोट बैंक नीति रखते हैं और अरशद मदनी भी इसमें शामिल हैं।"
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Nov 23, 2025 07:31:08
Dungarpur, Rajasthan:डूंगरपुर में पंचायत पुनर्गठन के तहत पाडवा व भंडारी दो नई पंचायत समिति बनाई गई है। वही सरोदा को पंचायत समिति नहीं बनाया गया है। जिसके बाद सरोदा के जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों में सरकार के प्रति आक्रोश व्याप्त है। इसी आक्रोश के तहत सरोदा पंचायत के सरपंच पन्नालाल डोडियार के नेतृत्व में पंचायती राज के जनप्रतिनिधि व ग्रामीण सरोदा बस स्ट Stand पर एकत्रित हुए। वही सरोदा को पंचायत समिति नहीं बनाने पर जमकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर ग्रामीणों ने सरकार की ओर से जारी अधिसूचना की प्रतियां जलाकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर सरपंच पन्नालाल डोडियार व पूर्व उप सरपंच किशोर भट्ट ने बताया कि जनप्रतिनिधि व ग्रामीण सरोदा को वर्ष 2017 से पंचायत समिति बनाने की मांग कर रहे है कांग्रेस व भाजपा दोनों ही पार्टियों ने उन्हें आश्वासन दिया था। लेकिन दोनों ही पार्टियों ने सरोदा की अनदेखी की ओर पास की पाडवा पंचायत को समिति बना दिया। जबकि सरोदा पंचायत पाडवा से हर मायने में आगे है। सरोदा विभिन्न पंचायतों का सेंटर प्वाइंट है। पंचायत समिति बनाए जाने को लेकर हर मापदंड को सरोदा पंचायत पूरी कर रही है बावजूद उसके सरोदा को पंचायत समिति नहीं बनाया गया। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने सरकार को इसका नतीजा चुनाव में भुगत लेने की चेतावनी भी दी है। पन्नालाल डोडियार सरपंच सरोदा, किशोर भट्ट पूर्व उप सरपंच सरोदा
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Nov 23, 2025 07:30:32
Bilaspur, Chhattisgarh: बिलासपुर में सड़क को अतिक्रमण मुक्त बनाने निकली यातायात पुलिस के सामने एक अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई। जहां नियम लागू कराने पहुँचे अधिकारी ही उल्टा नियमों का पाठ सुनते दिखाई दिए। व्यापारी और उसका बेटा न सिर्फ सड़क जाम कर बैठे थे, बल्कि पुलिस कार्रवाई को रोकने की कोशिश में बहसभाज़ी पर उतर आए। अब सवाल यह है कि जब यातायात व्यवस्था सुधारने वालों को ही रोकने की कोशिश होने लगे, तो आम जनता की सुविधा का क्या होगा?घटना बिलासपुर की है, जहाँ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने अभियान पर निकले थे। पुलिस टीम व्यापारियों को समझाइश दे रही थी कि दुकानें और ठेले सड़क पर खड़े कर यातायात बाधित न किया जाए। लेकिन तभी व्यापारी का बेटा उलझने लगा और बात बढ़ते-बढ़ते पिता तक पहुँच गई। पिता की भाषा और अंदाज़ ऐसा था मानो वे पुलिस अधिकारियों को नहीं बल्कि किसी अदालत में फैसला सुना रहे हों। उन्होंने व्यापार संगठन का हवाला देकर पुलिस को ही नियम समझाने की कोशिश की, जबकि सड़क जाम करने में गलती उन्हीं की थी....
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Nov 23, 2025 07:15:16
Noida, Uttar Pradesh:जितेंद्र परिहार जोधपुर मनी एक्सचेंज का कहकर टूर एंड ट्रेवल्स के एजेंट को घर बुलाने का मामला तकरीबन 4200 डॉलर ले भागा युवक महामंदир थाना क्षेत्र के दाधीच नगर की बताई जा रही है घटना पुलिस ने 318 (4 ) बीएनएस में मामला किया दर्ज युवक के भागने का सीसीटीवी वीडियो आया सामने पुलिस डॉलर लेकर भागने वाले युवक की कर रही है तलाश युवक नवीन प्रजापत पूर्व में अमेरिका में कर रहा था एमबीबीएस एजेंट से डॉलर के बदले अंदर से रुपए लेकर आने का कह कर घर से भागा युवक बताया जा रहा है युवक ने बाहर से रूम का दरवाजा भी किया था बंद सिर्फ 5 मिनट बाद डॉलर लेकर भागने वाली युवक की धर्म की बहन आलिया पहुंची घर एजेंट ने अपने दोस्तों को भी किया फोन युवक की धर्म की बहन ने एजेंट को रूम से निकाला बाहर धर्म की बहन घर का ताला लगाकर हुई रवाना
102
comment0
Report
APASHISH PRAKASH RAJA
Nov 23, 2025 07:06:14
Narayanpur, Jharkhand:झारखण्ड के गढ़वा जिले मे घटी दर्दनाक हादसा। रंका–रमकंडा रोड के बरवाटांड़ के पास करीब सुबह 4 बजे आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहे दो युवकों को ओवरलोड होकर तेज रफ्तार से आ रही हाईवा अपने चपेट मे लेते हुए पलट गई जिससे दोनों युवको की दर्दनाक मौत घटना स्थल पर ही हो गई। मरने वालों में मानपुर टेढ़ा महुआ के राजू और अनिल शामिल हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा इतना खौफनाक था कि शव के अलग-अलग हिस्से सड़क पर बिखरे हुए थे की लोगों को शव के टुकड़े तक इकट्ठा करने पड़े। ओवरलोड हाईवा छड़ी लेकर गढ़वा की ओर जा रहा था प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाईवा वाहन कर्सर से छड़ी (पत्थर) लेकर गढ़वा की ओर जा रहा था और काफी तेज रफ्तार में था। उसी दौरान सड़क किनारे दौड़ रहे दोनों युवाओं को उसने रौंद दिया। आर्मी की भर्ती के लिए युवक प्रतिदिन सुबह दौड़ लगाने निकलते थे और हाल ही में होने वाली सेना भर्ती की तैयारी कर रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही रंका थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हाईवा को जब्त कर लिया। वही रंका एसडीएम का कहना है गाड़ी पलटने से दो लोगो की मौत हुई है जब कि एक घायल है
158
comment0
Report
Advertisement
Back to top