इटारसी-रेलवे बोर्ड के CRB & CEO सतीश कुमार ने रविवार सुबह इटारसी स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पिछले दिनों इटारसी स्टेशन के पास हुए ट्रेन डेरलमेंट स्थल का भी जायजा लिया।
उनके साथ WCR जबलपुर जोन के जीएम और भोपाल मंडल के डीआरएम भी मौजूद थे। सतीश कुमार ने लोको पाटलेट लॉबी और अमृत योजना के तहत इटारसी स्टेशन के रिनोवेशन कार्य का निरीक्षण किया। इसके बाद वे यार्ड स्थित विद्युत लोको शेड पहुंचे, जहां उन्होंने शेड का जायजा लिया और रेल अधिकारियों से चर्चा की।