
इटारसी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई, स्टेशन रोड से अवैध ठेले और होर्डिंग्स हटाए गए
इटारसी में अतिक्रमण मुहिम के दूसरे दिन नगर पालिका के अमले ने स्टेशन रोड पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। सड़क किनारे रखे ठेले और टपों को हटाया गया, साथ ही अवैध होर्डिंग्स भी हटाए गए। इस दौरान नगर पालिका सीएमओ और पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।
इटारसी में छठ महापर्व पर डूबते सूर्य को अर्घ्य, पथरोटा नहर पर उमड़ी भीड़
इटारसी के पथरोटा नहर पर उत्तर भारतीय समुदाय ने अपने सबसे बड़े पर्व छठ की पूजा की। व्रती महिला-पुरुष शाम को नहर के पानी में खड़े होकर विधि-विधान से डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। शाम पांच बजे से ही नहर पर मेले जैसा माहौल था, जहां श्रद्धालुओं ने आस्था के साथ पूजा-अर्चना की।
इटारसी में मानस लीग चैम्पियंस के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन
इटारसी में रविवार को स्व श्री प्रेमशंकर दुबे स्मृति पत्रकार भवन में मानस लीग चैम्पियंस के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध कथाकार साध्वी रंजना देवी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, आयोजन समन्वयक डॉ. वैभव शर्मा और वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद पगारे भी मौजूद रहे। समारोह में जिलास्तरीय और तहसील स्तरीय विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।
इटारसी स्टेशन पर चलाया गया किला बंदी टिकट चेकिंग अभियान..
भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन पर सुबह6 बजे से दोपहर2 बजे तक वाणिज्य विभाग के पर्यवेक्षक ,टिकट चेकिंग स्टाफ एवं रेल सुरक्षा बल स्टाफ के सहयोग से किलाबन्दी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस किला बन्दी टिकट चेकिंग अभियान के दौरान इटारसी स्टेशन पर आने-जाने वाली कुल 36गाड़ियों के यात्रियों के टिकट की जांच की गई। जांच के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले कुल 116 यात्री पकड़े गए, जिनसे रुपये 66980/- बतौर किराया/जुर्माना वसूला किया गया। अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले कुल 72 यात्री पाए गए।
DRM ने रानी कमलापति-इटारसी रेलखंड का किया निरीक्षण
भोपाल मंडल केDRM देवाशीष त्रिपाठी ने गुरुवार को रानी कमलापति से इटारसी रेलखंड तक और इटारसी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान, उन्होंने अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत इटारसी स्टेशन के पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा की तथा संरक्षा और विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। DRM ने रानी कमलापति से इटारसी स्टेशन तक विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया, जिसमें उन्होंने ट्रैक की संरचना, सिग्नलिंग सिस्टम और अन्य सुरक्षा उपायों की गहराई से जांच की।