इटारसी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई, स्टेशन रोड से अवैध ठेले और होर्डिंग्स हटाए गए
इटारसी में अतिक्रमण मुहिम के दूसरे दिन नगर पालिका के अमले ने स्टेशन रोड पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। सड़क किनारे रखे ठेले और टपों को हटाया गया, साथ ही अवैध होर्डिंग्स भी हटाए गए। इस दौरान नगर पालिका सीएमओ और पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।
इटारसी में छठ महापर्व पर डूबते सूर्य को अर्घ्य, पथरोटा नहर पर उमड़ी भीड़
इटारसी के पथरोटा नहर पर उत्तर भारतीय समुदाय ने अपने सबसे बड़े पर्व छठ की पूजा की। व्रती महिला-पुरुष शाम को नहर के पानी में खड़े होकर विधि-विधान से डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। शाम पांच बजे से ही नहर पर मेले जैसा माहौल था, जहां श्रद्धालुओं ने आस्था के साथ पूजा-अर्चना की।
इटारसी में मानस लीग चैम्पियंस के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन
इटारसी में रविवार को स्व श्री प्रेमशंकर दुबे स्मृति पत्रकार भवन में मानस लीग चैम्पियंस के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध कथाकार साध्वी रंजना देवी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, आयोजन समन्वयक डॉ. वैभव शर्मा और वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद पगारे भी मौजूद रहे। समारोह में जिलास्तरीय और तहसील स्तरीय विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।
इटारसी स्टेशन पर चलाया गया किला बंदी टिकट चेकिंग अभियान..
भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन पर सुबह6 बजे से दोपहर2 बजे तक वाणिज्य विभाग के पर्यवेक्षक ,टिकट चेकिंग स्टाफ एवं रेल सुरक्षा बल स्टाफ के सहयोग से किलाबन्दी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस किला बन्दी टिकट चेकिंग अभियान के दौरान इटारसी स्टेशन पर आने-जाने वाली कुल 36गाड़ियों के यात्रियों के टिकट की जांच की गई। जांच के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले कुल 116 यात्री पकड़े गए, जिनसे रुपये 66980/- बतौर किराया/जुर्माना वसूला किया गया। अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले कुल 72 यात्री पाए गए।
DRM ने रानी कमलापति-इटारसी रेलखंड का किया निरीक्षण
भोपाल मंडल केDRM देवाशीष त्रिपाठी ने गुरुवार को रानी कमलापति से इटारसी रेलखंड तक और इटारसी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान, उन्होंने अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत इटारसी स्टेशन के पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा की तथा संरक्षा और विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। DRM ने रानी कमलापति से इटारसी स्टेशन तक विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया, जिसमें उन्होंने ट्रैक की संरचना, सिग्नलिंग सिस्टम और अन्य सुरक्षा उपायों की गहराई से जांच की।
इटारसी में रामलीला के अंतिम दिन रावण दहन का भव्य मंचन
इटारसी नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित रामलीला के अंतिम दिन गांधी मैदान में रावण दहन का मंचन किया गया। यहां रावण और कुंभकर्ण के करीब 50 फीट ऊंचे पुतले बनाए गए थे। भगवान राम और लक्ष्मण ने शक्ति पूजन कर मां दुर्गा और मां काली से शक्ति प्राप्त कर रावण का वध किया। इसके बाद बुराई के प्रतीक रावण का पुतला जल उठा। रामलीला मंचन में रावण वध के बाद राम जी का अयोध्या लौटने और वहां उनके राज्य अभिषेक का भी मंचन किया गया।
हाइवे पर जाम, पुलिस ने जगह जगह रोके भारी वाहन
इटारसी में बुधवार को दोपहर के वक्त नेशनल हाइवे पर बरेठा घाट के पास जाम लग गया था। जाम कि स्थिति से निपटने पुलिस ने बैतूल कि तरफ जाने वाले भारी वाहनों को अलग अलग स्थानों पर रोके रखा। हालांकि बाद में रोके गए भारी वाहनो को गंत्वय के लिए रवाना कर दिया गया। केसला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार करीब 3बजे मेसेज मिला था कि बरेठा घाट के पास जाम लग गया है बैतूल की ओर जाने वाले भारी वाहनो को फिलहाल रोक लिया जाये।जिसके बाद भारी वाहनों को जगह जगह रोका गया।
नवरात्रि-दशहरा उत्सव के अंतर्गत जयस्तंभ चौक पर प्रतियोगिता
इटारसी। नवरात्रि और दशहरा उत्सव के दौरान आज नर्मदापुरम पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रमोद पगारे के संयोजन में नगर पालिका द्वारा राज्य स्तरीय ढोल एवं शेर नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई।इस प्रतियोगिता में सागर के शेर विशेष आकर्षण का केंद्र रहते हैं। ढोल प्रतियोगिता में ढोल पार्टियों ने ढोल वादन एवं शेर नृत्य में सागर की शेर पार्टी ने नृत्य की प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता में सागर के शेरों को प्रथम, इटारसी के विनायक चौकसे को द्वितीय और संकल्प मौर्य को तृतीय पुरस्कार मिला।
इटारसी के "पॉवर विदिन" पर संगोष्ठी, सांसद और विधायक ने की प्रशंसा
इटारसी के पत्रकार भवन में "पॉवर विदिन: द लीडरशिप लेगेसी ऑफ़ नरेंद्र मोदी" पुस्तक पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भाजपा विधि प्रकोष्ठ और जिला नर्मदापुरम द्वारा आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता सांसद दर्शन सिंह चौधरी, विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, शिक्षाविद डॉ. के एस उप्पल, और अन्य प्रमुख नेताओं ने इस अवसर पर विचार रखे। सांसद ने पुस्तक को महाकाव्य जैसा बताते हुए सभी को इसे पढ़ने की सलाह दी, जबकि विधायक डॉ. शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी की सेवा भावना और आत्म-खोज को रेखांकित किया।
इटारसी नगर पालिका को "वेस्ट टू वेल्थ" नवाचार में मिला प्रथम पुरस्कार
इटारसी नगर पालिका परिषद को "स्वच्छता दिवस" पर भोपाल के मिंटो हॉल में आयोजित सम्मान समारोह में "वेस्ट टू वेल्थ" (अपशिष्ट से धन) नवाचार वर्ग में मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान पर सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने यह सम्मान प्रदान किया। इस अवसर पर युवा खेल विकास मंत्री विश्वास सारंग, प्रभारी मंत्री भोपाल चेतन कश्यप, और अन्य महत्वपूर्ण नेता मौजूद थे। पुरस्कार प्राप्त करने वालों में नगरपालिका परिषद अध्यक्ष पंकज चौरे, CMO ऋतु मेहरा और उपयंत्री मयंक अरोरा शामिल थे।
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार का इटारसी स्टेशन का निरीक्षण
इटारसी-रेलवे बोर्ड के CRB & CEO सतीश कुमार ने रविवार सुबह इटारसी स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पिछले दिनों इटारसी स्टेशन के पास हुए ट्रेन डेरलमेंट स्थल का भी जायजा लिया।
उनके साथ WCR जबलपुर जोन के जीएम और भोपाल मंडल के डीआरएम भी मौजूद थे। सतीश कुमार ने लोको पाटलेट लॉबी और अमृत योजना के तहत इटारसी स्टेशन के रिनोवेशन कार्य का निरीक्षण किया। इसके बाद वे यार्ड स्थित विद्युत लोको शेड पहुंचे, जहां उन्होंने शेड का जायजा लिया और रेल अधिकारियों से चर्चा की।
कांग्रेसियों ने इटारसी में केंद्रीय राज्य मंत्री, यूपी मंत्री और शिवसेना विधायक का फूंका पुतला
इटारसी में कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड ने बुधवार को जयस्तम्भ चौक पर केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू, यूपी के मंत्री रघुराज सिंह और शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड़ का पुतला जलाया। तीनों नेताओं ने राहुल गांधी पर विवादित बयान दिए थे। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कार्यक्रम में कांग्रेस के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।
इटारसी सरोवर में श्रमदान, मानव श्रृंखला बनाकर लिया स्वच्छता का संकल्प
इटारसी में "स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024" के तहत नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे के नेतृत्व में श्रमदान किया गया। इस दौरान इटारसी सरोवर परिसर में मानव श्रृंखला बनाकर टैगोर स्कूल के बच्चों के साथ स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में नगरपालिका के सीएमओ रितु मेहरा, सभापति राकेश जाधव, पार्षद मनीषा अग्रवाल, पार्षद प्रतिनिधि आशुतोष अग्रवाल और उपयंत्री मयंक अरोरा समेत कई अन्य लोग उपस्थित रहे। इस पहल का उद्देश्य समुदाय में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ SDM को सौंपा ज्ञापन
इटारसी में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और वर्तमान विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ एसडीएम टी. प्रतीक राव को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने हाथठेलों को निर्धारित स्थान पर लगाने और स्टेशन रोड पर अतिक्रमण हटाने की मांग की। डॉ. शर्मा ने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन दो बजे तक कार्रवाई नहीं करता है, तो वे अपने कार्यकर्ताओं के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेंगे। ज्ञापन देने के दौरान राज्यसभा सांसद माया नारोलिया और नपा अध्यक्ष पंकज चौरे भी मौजूद थे।