Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hoshangabad461001

नागद्वारी मेले की तैयारी का निरीक्षण, संभागायुक्त और कलेक्टर ने की समीक्षा

Jul 27, 2024 04:18:29
Narmadapuram, Madhya Pradesh

मध्यप्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में 1 अगस्त से नागद्वारी मेला शुरू होने जा रहा है। मेले की तैयारियों की समीक्षा के लिए नर्मदापुरम संभागायुक्त कृष्ण गोपाल तिवारी और कलेक्टर सोनिया मीणा ने शुक्रवार को पैदल ट्रैक कर निरीक्षण किया। उन्होंने मेला स्थल के सभी प्वाइंट्स का बारीकी से निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। सभी पॉइंट्स पर चाक-चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRishikesh Kumar
Dec 13, 2025 08:09:46
CHANDI, Harnaut, Bihar:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी शनिवार को ऐतिहासिक पर्यटन नगरी राजगीर पहुंचे। यहां उन्होंने बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर में आयोजित भव्य पारण परेड में भाग लिया। इस अवसर पर 1218 नव नियुक्त सब इंस्पेक्टरों के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए, जिसमें मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री ने परेड की सलामी ली और प्रशिक्षुओं को राष्ट्र व समाज की सेवा के लिए शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार पुलिस राज्य में कानून-व्यवस्था की रीढ़ है। नए सब इंस्पेक्टरों से उन्होंने ईमानदारी, अनुशासन और संवेदनशीलता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का आह्वान किया। इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं परिवहन मंत्री श्रवण कुमार, ऊर्जा मंत्री विजय चौधरी तथा नालंदा के सांसद कौशलेन्द्र कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि और पुलिस विभाग के उच्चाधिकारी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने सफल प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले सब इंस्पेक्टरों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समारोह के दौरान प्रशिक्षुओं द्वारा अनुशासित परेड, बैंड प्रदर्शन और ड्रिल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया, जिसने उपस्थित लोगों को प्रभावित किया। कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री ने चयनित प्रशिक्षुओं को सम्मानित भी किया। इस मौके पर सफल नवनियुक्त पुलिस अवर के निरीक्षक ने कहा कि पूरी ईमानदारी और जन सेवक बनाकर जनता की सेवा करना ही हमारी पहली प्राथमिकता होगी. वहीं दीक्षांत समारोह के दौरान नवनियुक्त पुलिस अवर निरीक्षकों के द्वारा परिजनों से मुलाकात का वक्त काफी भावुक रहा.
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Dec 13, 2025 08:09:27
Kota, Rajasthan:रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र के पिपलेश्वर महादेव मंदिर से दान पेटी चोरी, कॉलोनीवासियों में रोष और भय का माहौलMotorsikil par sawaar hokar aaye do badmaasho ka footage CCTV camera me hua kaid\nShahar ke Manpura sthit Shagun Vaatika Colony me sthapit Pipleeswar Mahadev mandir se do shatir badmaashon dwara daan peti chori karne ka maamla saamne aaya hai. Ghatna ke baad colonyvaasion mein aakrosh ke saath-saath dar ka mahal vyaapit hai. Colony sachiv Vishal Yadav ne bataya ki do yuvak bina number ki motor-scycle par swaar hokar colony mein daakhil hue aur seedhe mandir pahunche. Iske baad unhone mandir mein rakhi daan peti ko uthaya aur mauke se farar ho gaye. Dono badmaash CCTV camera me motor-sicycle par aate huye kaid hue hain daan peti me kareeb 15 se 20 hazar rupaye ki rashi hone ka andaaza lagaya ja raha hai. Yeh rashi mandir ke rakh-rakhav aur dharmik gatividhiyon ke liye ekatrr ki gayi thi. Chori ki is ghatna se colony ke logon ki dharmik aastha ko gahri tehs pahunchi hai. Visheshkar mahilaon aur bachchon mein asuraksha ki bhavna badh gayi hai. Ghatna ki soochna turant Railway Colony thana police ko di gayi. Colony adhyaksh G.L. Meena sahit colonyvaasiyon ne thaane mein report darj karvai hai. Police CCTV footage ke aadhar par aaropiyon ki talash mein jhuti hai aur maamle ki jaanch kar rahi hai.
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Dec 13, 2025 08:08:20
Patna, Bihar:पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में 13 दिसंबर से 15 दिसंबर तक आयोजित अखिल भारतीय असैनिक सेवा एथलेटिक्स प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किया गया. इस प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बैलून उड़ाकर किया. इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में विभिन्न प्रशासनिक सेवाओं से जुड़े खिलाड़ी हिस्सा लिए है जिसमें कुल 33 टीमों का गठन किया गया है. जो कि पुरे भारत के अलग अलग राज्य से पहुंचे. जिनके बीच एथलेटिक्स की विभिन्न स्पर्धाओं का मुकाबला होगा. इस प्रतियोगिता में रेस, शॉट पुट, हाई जंप, डिस्कस थ्रो, पोल वॉल्ट, जैवलिन थ्रो, रिले और हैमर थ्रो जैसे प्रतिष्ठित एथलीट इवेंट शामिल है. विशेष रूप से 40 से 60 वर्ष की आयु के वेटरन्स एथलीट के लिए भी प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है. इस दौरान मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि रीजनलस स्पोर्ट्स बोर्ड के सभी खिलाड़ी आते हैं यह वही खिलाड़ी है जो भारत सरकार में काम कर रहे हैं और इसलिए हमें गर्व होता है क्योंकि कर्मचारी पदाधिकारी होने के बाद यह तमाम खिलाड़ी गण लाइव रखे हुए हैं और तमाम चुनौतियों के बीच अखिल भारतीय स्तर की स्पर्धा में भाग लेते हुए. मैं बिहार राज्य और मुख्यमंत्री जी का तरफ से इन सभी का स्वागत कर रहा हूं. 2024 से हम लोगों ने इस दिशा में नई यात्रा शुरू की. 2024 में खेल विभाग को अलग विभाग बनाया गया और उसके बाद लगातार बिहार राज्य में अंतरराष्ट्रीय खेल का आयोजन हो कर खेलो इंडिया हो अंदर-19 इवेंट्स है उसका हो. मेडल नो नौकरी पाओ योजना जो बनी थी लगातार सरकार देश के लिए और स्पोर्ट्स के लिए किस पृष्ठ भूमि में भी हम लोग को बहुत अच्छा लग रहा है और बहुत गर्व की बात है कि हमारे देश भर के जितने पदाधिकारी खिलाड़ी सब आए हैं और हम सब चाहेंगे कि जब यह वापस अपने राज्यों में जाए तो बिहार के बारे में बताएं और मैं इन सभी को इस राज्य का ब्रांड एंबेसडर के रूप में देखता हूं
0
comment0
Report
RKRaj Kishore
Dec 13, 2025 08:08:01
Lakhisarai, Bihar:ANCHOR - लखीसराय। डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा एक दिवसीय दौरे पर लखीसराय पहुंचे। जहां डीएम मिथलेश मिश्र ने बुके देकर स्वागत किया। इसके बाद जिला प्रशासन द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। डीएम ने जिला अतिथि गृह में डीएम के साथ बैठक कर जिले में चल रही योजनाओं की जानकारी ली। साथ ही आम लोगों से भी मुलाकात किया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने अवैध खनन को लेकर कहा कि अवैध खनन के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि जिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत अवैध खनन पाया जाएगा वहां के थाना प्रभारी और खनन पदाधिकारी दोनों की सामूहिक जिम्मेदारी तय होगी। वहीं राहुल-तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि राजद-कांग्रेस का कल्चर अ AYयाशी का है। पारिवारिक जमींदारी का सुख भोग करने में लगे रहते हैं।
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Dec 13, 2025 08:07:41
0
comment0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Dec 13, 2025 08:07:20
Etawah, Uttar Pradesh:इटावा कोहरे की शुरुआत के साथ साथ ट्रेन की रफ्तार पर ब्रेक नजर आई है,इटावा रेलवे स्टेशन पर करीब आधा दर्जन ट्रेन लेट हुई तो वही शताब्दी और इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन कैंसिल होने के चलते यात्रियों को परेशानी का साथ साथ ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों की भीड़ उमड़ी नजर आई है। इटावा में कोहरे के चलते दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक पर ब्रेक लगती नजर आ रही है। इटावा रेलवे स्टेशन जंक्शन पर दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग पर चलने वाली ट्रेन कोहरे के चलते अभी से देरी से चलने लगी है यही कारण है कि ट्रेन देरी होने की वजह से आने जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो वही रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ उमड़ती नजर आई है जिसको काबू करने के लिए आरपीएफ और जीआरपी पुलिस मशक्कत करनी पड़ रही है। कोहरे के चलते करीब आधा दर्जन ट्रेन जिसमें अलीपुरद्वार महानंदा एक्सप्रेस ट्रेन करीब 3 घंटे,लखनऊ नई दिल्ली गोमती एक्सप्रेस 1 घंटा,दिल्ली लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस 1 घंटा,जम्मू तवी मुरी एक्सप्रेस 2 घंटा,कानपुर ग्वालियर पैसेंजर ट्रेन 1 घंटा,कालका मेल नेताजी एक्सप्रेस 2 घंटे देरी से चल रही है। वहीं आगरा लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस और कानपुर दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन आज कैंसिल की गई है।
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Dec 13, 2025 08:06:54
Jhansi, Uttar Pradesh:एंकर-झांसी रेंज के आईजी आकाश कुलहरि का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे मऊरानीपुर थाने में एक महिला सब इंस्पेक्टर और दो महिला सिपाहियों से एक रेप पीड़िता के मामले में कार्रवाई की जानकारी मांगते हैं। तीनों महिला पुलिसकर्मी कोई जवाब देने की बजाय चुप्पी साध लेती हैं। इस पर नाराज आईजी तीनों को सस्पेंड करने का आदेश देते हैं। वीडियो में आईजी आकाश कुलहरि महिला स्टाफ से कहते दिख रहे हैं कि यहां मजाक नहीं चल रहा है जो आप बैठकर कर रहे हो। टाइम पास मत करिए आप। ये रेप के केस को कौन मॉनिटर कर रहा है। आप तीनों में से कौन देख रहा है यहां। मैडम कौन देख रहा है इस केस को। आपको देखना है न। आपके मैंडेट में है न कि महिलाओं के प्रति अपराध होगा तो उस केस का पर्यवेक्षण आप करेंगे। आपने किया ? छह महीने से पहले का है तो आप करेंगे नहीं क्या। मजाक चल रहा है यहां थाने में। बैठक कर यहां रोज टाइमपास कर रहे हो थाने में। आपका काम है कि महिला संबंधी अपराध का पर्यवेक्षण करना है। उसको कंपनसेशन दिलवाना है। कौन दिलवाएगा महिला को। रेप पीड़िता को बुलाकर काउंसलिंग करी आपने। तीनों को सस्पेंड करिए।
0
comment0
Report
RSR.B. Singh
Dec 13, 2025 08:06:25
Tikamgarh, Madhya Pradesh:एंकर- टीकमगढ़ जिले में दो बोरी यूरिया खाद के लिये घंटों भूखा प्यासा लाइन में लगा किसान, जिले के प्रशासनिक अधिकारियों से किस तरह अपमानित व धकियाया जा रहा उसका नजारा आप इस वीडियो में देख सकते है, जिसमें जिले के बल्देवगढ़ विकासखंड मे कल जब मंगल भवन में यूरिया खाद्य वितरण हो रहा था, तब मौके पर पहुंचे बल्देवगढ़ तहसीलदार डॉ. अनिल गुप्ता ने अपनी हनक में किसानों के लिए ना केवल अपशब्द बोले बल्कि खिड़की पर लटके एक किसान को पीछे से चांटा जड़ते हुए अन्य किसानों को पीछे से पकड़कर लाइन से अलग कर दिया, इसी दौरान एक किसान जब उनसे खाद के लिए अनुनय विनय करता है, तो साहब उससे कहते है की अपनी ऐसी तैसी कराओं, अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हों रहा है, वही वीडियो वायरल होने के बाद तहसीलदार का कहना है की लोग लाइन तोड़कर आगे चले गए थे, जिस पर कुछ किसानों को आपत्ति थी, जिस पर उन्होंने कुछ लोगों को खींचकर पीछे किये था, गौरतलब है की हाल ही में टीकमगढ़ मुख्यालय पर पिछली 8 दिसंबर को एक किसान की खाद की लाइन में लगे होने के चलते तबियत बिगड़ने के बाद मौत हो गई थी, इसके बाद भी जिला प्रशासन नहीं चेता है।
0
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Dec 13, 2025 08:06:09
Srinagar, :LG मनोज सिन्हा ने श्रीनगर में आतंकवाद से प्रभावित परिवारों को नौकरी के अपॉइंटमेंट लेटर बांटे. जम्मू कश्मीर में, लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने आज कश्मीर के आतंकवाद पीड़ितों के 78 परिवारों के परिजनों को अपॉइंटमेंट लेटर सौंपे। लेफ्टिनेंट गवर्नर ने नागरिक शहीदों को श्रद्धांजलि दी और आतंकवाद पीड़ितों के परिवारों के प्रति एकजुटता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि खत्म हो रहे आतंकी इकोसिस्टम के कुछ तत्व देश के खिलाफ गलत सूचना और नकारात्मक बातें फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लेफ्टिनेंट गवर्नर ने समाज के सभी वर्गों से राज्य के विकास में योगदान देने की भी अपील की। उन्होंने कई परिवारों के साथ संवेदना व्यक्त की और कहा कि अतिवाद ने जम्मू-काश्मीर को जनजुड़ कर रख दिया है। जम्मू में एक कार्यक्रम के दौरान एलजी ने 41 आतंक पीड़ित परिवारों को नौकरी के ऑर्डर दिए। कल श्रीनगर के Nowgam Police Station में हुए ब्लास्ट में मारे गए 9 परिवारों के लोगों को भी सरकारी नौकरियाँ दी गईं। पीड़ित परिवारों ने जी मीडिया से बात करते हुए अपने संघर्ष का अनुभव साझा किया। परिवार के लोगों ने बताया अपना दर्द कैसे उन्हें इंसाफ वर्षों बाद मिला। आतंकवाद से पीड़ित परिवारों ने कहा कि पिछले सरकारों के वे शिकार रहे हैं और आज एलजी ने उनकी जिंदगी में नया उजाला दिया है। एलजी ने कहा आतंकवाद पीड़ित परिवारों को दशकों तक चुपचाप संघर्ष करना पड़ा। इन परिवारों को न्याय नहीं मिला। गहरे घाव कभी नहीं भरे। ऐसे परिवारों को अब पहचाना जा रहा है, सम्मान दिया जा रहा है और उनका पुनर्वास किया जा रहा है। आतंकवाद के असली पीड़ितों और सच्चे शहीदों को नौकरियाँ देना यह दिखाता है कि देश ठोस कार्रवाई के साथ उनके साथ खड़ा है।
0
comment0
Report
RJRahul Joshi
Dec 13, 2025 08:05:23
Kota, Rajasthan:इटावा उपखंड क्षेत्र के केशोपुरा उपस्वास्थ्य केंद्र प्रभारी गजला परवीन को कोटा कलेक्टर के यहां से कर्मचारी बताकर एक जने ने उपस्वास्थ्य केंद्र प्रभारी को ठगी का शिकार बनाया। उपस्वास्थ्य केंद्र प्रभारी गजला परवीन के पति ने बताया कि उनकी पत्नी के पास कोटा कलेक्ट्री के नाम से किसी अशोक मीना ने मोबाइल पर फोन किया कि आपके यहां शौचालय की मरम्मत के लिए राशि आई है। आप वहां के फोटो भेजे मुझे आपके नम्बर जोरावरपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से मिले है। उसके बाद फोटो भेजे तो उन्होंने कहा कि आपके 25हजार की राशि स्वीकृत हुई है और आज अंतिम तिथि है। में आपको फोन पे पर डाल देता हूँ उन्होंने कहा कि फोन पे खोलो और 10 रुपए डाले ओर पूछा की आ गए ओर कहा कि 24990 ओर डाल रहा हु फोन पे को चालू रखो कुछ देर बात हमें समझ में आया कि हमारे साथ फ्रॉड हो गया है। इसकी सूचना जोरावरपुरा पीएससी पर दी। खाते से 37 हजार की राशि निकाल ली गई। इटावा थाने में शिकायत देने पहुंचे तो उन्होंने साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दर्ज करवा दी है। वहीं घटना के बाद सभी ब्लांक के नर्सिंगकर्मचारियों को जानकारी दी ताकि किसी को साइबर ठगी का शिकार नहीं बना सके॥
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top