Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hoshangabad461223

सिवनी मालवा में नवरात्रि पर्व की तैयारियों के लिए शांति समिति की बैठक

Oct 02, 2024 09:34:11
Seoni Malwa, Madhya Pradesh

सिवनी मालवा नगर में आगामी नवरात्रि पर्व के सफल, सुरक्षित और शांतिपूर्ण आयोजन के लिए पुलिस थाना परिसर में एसडीओपी राजू रजक की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ शहर की दुर्गा आयोजक समितियों के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में नवरात्रि के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Jan 22, 2026 11:56:00
Bareilly, Uttar Pradesh:बरेली। कैंट थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच लंबे समय से चले आ रहे विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दोनों ओर से हुई फायरिंग में दो लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है।कैंट थाना क्षेत्र के गांव चौबारी निवासी 34 वर्षीय गुरवेंद्र सिंह पुत्र रमेश पाल और सुभाष नगर थाना क्षेत्र के गांव महेशपुर ठकुराइन निवासी सत्येंद्र पुत्र रविंद्र गोली लगने से घायल हुए हैं। दोनों का जिला अस्पतालों में इलाज चल रहा है।गुरवेंद्र सिंह के परिजनों का आरोप है कि लगभग डेढ़ वर्ष पहले गुरवेंद्र ने चौबारी गांव में एक मकान बनवाया था। इसके बाद गांव के ही रहने वाले विष्णु, राजेश और सत्येंद्र उस पर रंगदारी देने का दबाव बना रहे थे और अक्सर गाली-गलौज करते थे। आरोप है कि करीब 15 दिन पहले गुरवेंद्र के भाई सुखेंद्र के साथ रास्ते में रोककर मारपीट भी की गई थी।परिजनों के अनुसार बीती रात आरोपित गुरवेंद्र के घर पहुंचे और फायरिंग कर दी, जिसमें गुरवेंद्र घायल हो गया। उसे रात में ही जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि सत्येंद्र अपने चाचा विष्णु से मिलने उसके घर गया था। वहां से लौटते समय गुरवेंद्र और उसके भाई सुखेंद्र ने उसे रास्ते में घेरकर फायरिंग कर दी, जिससे वह घायल हो गया। सत्येंद्र को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घटना को लेकर दोनों ही पक्षों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने दोनों तहरीरों के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।अधिकारियों का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
Jan 22, 2026 11:54:56
Agra, Uttar Pradesh:पालीवाल पार्क स्थित प्राचीन महादेव मंदिर में गुरुवार को श्रद्धा और भक्ति से ओतप्रोत भव्य धार्मिक आयोजन का आयोजन किया गया। अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के 22 जनवरी को दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मंदिर परिसर में विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें पूड़ी-सब्जी के विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंदिर को आकर्षक फूल बंगले से सजाया गया, जिसकी व्यवस्था मंदिर महंत सचिन दीक्षित द्वारा की गई। कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने कृष्ण भक्ति से जुड़े भजनों पर मनमोहक झांकियों की प्रस्तुति दी, जिसे देखकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे। राधा-कृष्ण के भक्ति गीतों की मधुर धुनों पर भक्त झूमते नजर आए। इसके साथ ही श्री राम भक्त हनुमान जी एवं भालू की भेषभूषा में कलाकारों ने आकर्षक प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। पूरे दिन मंदिर परिसर भक्तों की भारी भीड़ से भरा रहा और वातावरण जय श्रीराम व हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजता रहा। इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में मुकेश बघेल, सुशील कुमार कुशवाह, निशांत सिंह, टिंकू माहौर, दीपक माहौर, सुनील माहौर, बंटी गोली, प्रेमचंद, रमेश सहित अनेक श्रद्धालुओं का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुआ।
85
comment0
Report
YSYatnesh Sen
Jan 22, 2026 11:54:16
Indore, Madhya Pradesh:वीकेंड पर भोपाल से इंदौर पार्टी करने आए बिल्डर अबान शकील की गिरफ्तारी के बाद ड्रग्स पार्टी से जुड़े मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं. सबसे पहले कनाड़िया थाना पुलिस ने अबान शकील को पकड़ा था. उसकी निशानदेही पर वैभव उर्फ बाबा और दो युवतियों को गिरफ्तार किया गया. इनके पकड़े जाने के बाद इस पूरे मामले में कई और नाम सामने आए हैं. पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने गिरफ्तारी से पहले रतलाम स्थित एक फार्म हाउस पर पार्टी की थी. यह फार्म हाउस दानिश नामक व्यक्ति का बताया जा रहा है, जहां ड्रग्स का इस्तेमाल किया गया. वही पुलिस अब फार्म हाउस संचालक की तलाश कर रही है. युवतियों के मोबाइल फोन से इस पार्टी के वीडियो भी बरामद हुए हैं. जांच के दौरान वैभव उर्फ बाबा के पास से 31 दिसंबर का एक वीडियो भी मिला है, जिसमें इंदौर में आयोजित एक पार्टी के दौरान एमडी ड्रग्स के इस्तेमाल की बात सामने आई है. इस वीडियो में अबान शकील, वैभव उर्फ बाबा और अन्य युवतियां भी नजर आ रही हैं. फिलहाल कनाड़िया पुलिस पूरे नेटवर्क की कड़ियां जोड़ने में जुटी है और इस ड्रग्स पार्टी रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी कर रही है.
0
comment0
Report
NBNARAYAN BEHERA
Jan 22, 2026 11:53:56
Paradeep, Odisha:ଜାଲ ରେ ବସିଥିବା ହରିଣ ଉଦ୍ଧାର । ଜଗତସିଂହପୁର ଜିଲ୍ଲା ଢ଼ିଙ୍କିଆ ଚାରିଦେଶରେ ବାରମ୍ବାର ବନ୍ୟପ୍ରାଣୀ ମୃତ ଓ କ୍ଷତାକ୍ତ ଅବସ୍ଥାରେ ଦେଖିବାକୁ ମିଳିଛି। ଆଜି ସକାଳୁ ଢ଼ିଙ୍କିଆ ଗ୍ରାମର ମାହାଳ ଯୋଗୀସାହି ତୁଳସାମଠ ନିକଟରେ ଥିବା ଚାଷଜମି ରେ ବିଛା ଯାଇଥିବା ଜାଲରେ କ୍ଷତାକ୍ତ ଅବସ୍ଥାରେ ଫସି ରହିଥିଲା ଏକ ହରିଣ। ସ୍ଥାନୀୟ ଗ୍ରାମବାସୀମାନେ ଦେଖି ତୁରନ୍ତ କୁଜଙ୍ଗ ବନ ବିଭାଗକୁ ଖବର ଦେଇଥିଲେ। ବନ ବିଭାଗର ଏକ ଟିମ୍ ସଙ୍ଗେ ସଙ୍ଗେ ଆସି କ୍ଷତାକ୍ତ ହରିଣ ଟିକୁ ଉଦ୍ଧାର କରିଥିଲେ। ତେବେ କମ୍ପାନୀ ପାଇଁ ଜଙ୍ଗଲ ଧ୍ବଂସ କରା ଯାଉଥିବା ନେଇ ଢ଼ିଙ୍କିଆ ଚାରିଦେଶରେ ବାରମ୍ବାର ବନ୍ୟପ୍ରଣୀ ମୃତ ଓ କ୍ଷତାକ୍ତ ଅବସ୍ଥାରେ ଦେଖିବାକୁ ମିଳୁଛି। ନିରୀହ ବନ୍ୟପ୍ରାଣୀଙ୍କ ସୁରକ୍ଷା ପାଇଁ ବନ ବିଭାଗ ଓ ସରକାରଙ୍କ ଦାୟିତ୍ଵ ଥିବା ବେଳେ ଏବେ ପାରାଦୀପ ସମେତ ଢିଙ୍କିଆ ଚାରିଦେଶ ରେ ବାରଂବାର ହରିଣ ଗାଁ ମୁହଁ ହେଉଛି। ତେବେ ଆଜି ଜାଲରେ ଫସି ରହିଥିବା ହରିଣଟି ଉଦ୍ଧାର କରାଯିବା ପରେ ହରିଣ ର ଚିକିତ୍ସା କରାଯାଇ ତଣ୍ଡା ଜଙ्गଲ ରେ ଛାଡି ଦିଆଯିବ ବୋଲି ସୂଚନା ଦେଇଛନ୍ତି କୁଜଙ୍ଗ ବନବିଭାଗ।
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Jan 22, 2026 11:53:22
Gonda, Uttar Pradesh:एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले में परसपुर थाने की पुलिस और यूपी एसटीएफ अपनी बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर के मुकदमे में फरार चल रहे 50000 के इनामियां गैंगस्टर आरोपी मलखान सिंह को गिरफ्तार किया है। मलखान सिंह द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिल करके परसपुर गोंडा के नगर कोतवाली और देहात कोतवाली क्षेत्र में कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था। उन चोरी की घटनाओं को लेकर के आरोपी मलखान सिंह के खिलाफ गोंडा के परसपुर थाने में 3 माह पहले गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही लगातार शातिर आरोपी मलखान सिंह फरार चल रहा था। फरार चल रहे हैं मलखान सिंह के गिरफ्तारी को लेकर के गोंडा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा ₹50000 का इनाम घोषित किया गया था। लेकिन 3 माह बीत जाने के बावजूद जब परसपुर थाने की पुलिस और अन्य जांच टीम में आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई। तो आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर के गोंडा आईजी देवी पाटन रेंज अमित पाठक द्वारा ₹50000 का इनाम घोषित किया गया था और इस पूरे मामले में गिरफ्तारी को लेकर के यूपी एसटीएफ को भी लगाया गया था। जहां आज एसटीएफ लखनऊ व परसपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में गैंगस्टर मलखान सिंह पुत्र राकेष उर्फ भोदर को मरचौर मोड ग्राम हरदिहा डीहा टावर के पास थाना परसपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी एक आपराधिक गिरोह का सदस्य है जो भौतिक एवं आर्थिक लाभ प्राप्त करने के लिए चोरी,नकबजनी,लूट सहित अन्य घटनाओं को कारित किया करता हैं।
0
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Jan 22, 2026 11:52:58
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Jan 22, 2026 11:52:31
Noida, Uttar Pradesh:नोएडा में इंजीनियर की मौत मामले से जुड़ी बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आई है。 इस मामले में अब सीबीआई की एंट्री हो चुकी है। स्पोर्ट्स सिटी आवंटन की जांच में MJ विज टाउन बिल्डर की भूमिका खंगाली जाएगी। सीबीआई बीती रात नोएडा प्राधिकरण से MJ विज टाउन से जुड़ी फाइल अपने साथ ले गई। स्पोर्ट्स सिटी के प्लॉट का एक हिस्सा MJ विज टाउन को बेचा गया था। अब सीबीआई पूरे मामले की गहन जांच करेगी। नोएडा पुलिस ने मामले में दो एफआईआर दर्ज की हैं। अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सेक्टर-150 में जिस गहरी खाई में भरे पानी में डूबकर इंजीनियर की मौत हुई, वह स्पोर्ट्स सिटी प्लॉट नंबर-2 का ए-3 प्लॉट है। प्लॉट नंबर-2 के उपविभाजन की मंजूरी प्राधिकरण अधिकारियों द्वारा दी गई थी। 27,185 वर्ग मीटर भूमि का भू-उपयोग लेआउट में वाणिज्यिक दर्शाया गया है। विज टाउन पर नोएडा अथॉरिटी का करीब 129 करोड़ रुपये बकाया है।
0
comment0
Report
VKVishal Kumar
Jan 22, 2026 11:52:16
Saharsa, Bihar:बिहार के सहरसा में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, वायरल वीडियो में वर्दी पहने होमगार्ड महिला पुलिस भोजपुरी गाने पर डांस करती दिख रही हैं. यह वायरल वीडियो जिले के बरियाही होमगार्ड कैंप का है जो बीते 20 जनवरी का बताया जा रहा है. वीडियो में महिला पुलिसकर्मी भोजपुरी गानों पर जमकर ठुमके लगा रही हैं. दरअशल पासिंग आउट परेड के दौरान महिला पुलिस कर्मियों ने भोजपुरी गाने पर ठुमके लगाए थे. इधर वीडियो के वायरल होने के बाद होमगार्ड कमांडेंट संदीप कुमार ठाकुर ने वहां मौजूद सूबेदार और कैडेट्स से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए कड़ी कार्रवाई की बात कही है. वीडियो में महिलाएं भोजपुरी गाने 'मारब सिक्सर के 6 गोली छाती में रे...' पर डांस कर रही हैं. होमगार्ड कमांडेंट संदीप कुमार ठाकुर ने इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए कहा है कि 20 जनवरी का ये मामला है और उस दिन यहां कटिहार जिले की 179 महिला गृहरक्षक का ट्रेनिंग कार्यक्रम पूरा हुआ था. ये पासिंग आउट परेड का कार्यक्रम था. कार्यक्रम समय पर संपन्न हुआ तो मुख्य अतिथि को लेकर हमलोग ऑफिस आ गए. ऐसे में कुछ कैडेट्स और उनके गार्जियन ने वहां म्यूजिक सिस्टम में भोजपुरी गाना बजा दिया और डांस करने लगे.
0
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Jan 22, 2026 11:52:02
Koderma, Hazaribagh, Jharkhand:झामुमो के एक प्रतिनिधि मंडल ने सदर अस्पताल में सिविल सर्जन शेख मो. जफरुल्लाह से मुलाकात की. झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में सदर अस्पताल पहुंची टीम ने मरीजों के इलाज एवं अन्य सुविधाओं के alावे मरीजों एवं उनके परिजनों को होने वाली कठिनाई और समस्याओं के बारे में जानकारी लिया. इस दौरान मुख्य रूप से सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के नाम पर अवैध रूप से राशि की मांग और अवैध वसूली का मामला सिविल सर्जन के सामने रखा गया. मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष ने सिविल सर्जन से किसी भी स्थिति में पोस्टमार्टम के नाम पर अवैध वसूली को रोकने की बात कही. उन्होंने सिविल सर्जन से गरीब लोगों से नाजायज तरीके से पैसे की वसूली करने पर अंकुश लगाने की मांग की. साथ ही सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे मरीजों को बेहतर इलाज एवं अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. सिविल सर्जन से वार्ता के बाद झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि सरकार की तरफ से जो सुविधाएं अस्पताल में मरीजों के लिए उपलब्ध कराई गई है उसका देखरेख करना और सुविधाओं का लाभ मरीजों तक पहुंचाना अस्पताल प्रबंधन की जिम्मेदारी है. अस्पताल में संसाधन की जो कमी है उसको भी दूर किया जाएगा. कहा संसाधन की कमियों को दूर करने के लिए मंत्री शुदिव्य कुमार सोनू और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन से बात किया जाएगा. कहा सरकार के प्रतिनिधियों से बात कर सदर अस्पताल में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था मुहैया कराने के लिए अन्य सुविधाएं बहाल करने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल सदर अस्पताल में सुविधाएं ठीक है. अनुभवी चिकित्सक और एक्सपर्ट की टीम भी हैं, जिसका लोगों को लाभ मिल रहा है. मेन पावर में अगर कोई कमी है तो उसको आउटसोर्सिंग के माध्यम से भरा जाएगा. साथ ही जो पोस्ट 센गसन नहीं है उसके लिए विभागीय स्तर पर पत्राचार कर उन रिक्त पदों को भी भरने का काम किया जाएगा.
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Jan 22, 2026 11:51:34
Gorir, Rajasthan:राजस्थान की बेटियां आज हर क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूने का हौसला रखती हैं, लेकिन कभी-कभी किस्मत इतनी बेरहम हो जाती है कि उड़ान से पहले ही सपनों को तोड़ देती है। जयपुर के अजमेर पुलिया एक्सप्रेस हाईवे पर हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने 17 वर्षीय होनहार छात्रा अनन्या की जिंदगी छीन ली। यह हादसा सिर्फ एक युवती की मौत नहीं, बल्कि एक संघर्षरत परिवार के सपनों के टूटने की कहानी भी है. अनन्या, जो एयरफोर्स में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहती थी, रोजाना की तरह 31 जनवरी को जोधपुर में होने वाले एयरफोर्स फिजिकल टेस्ट की तैयारी के लिए सुबह करीब 6 बजे घर से अभ्यास के लिए निकली थी. तभी अजमेर पुलिया एक्सप्रेस हाईवे के पास स्थित 206 बीघा खेल मैदान के पास एक तेज रफ्तार थार ने उसे टक्कर मार दी. पल भर में अनन्या के सपने, उसकी मेहनत और उसका भविष्य सब कुछ खत्म हो गया. झुंझुनूं जिले के गुढ़ा थाना क्षेत्र के बजावा रावतका गांव की रहने वाली अनन्या अपने परिवार की सबसे बड़ी बेटी थी. परिवार में पिता रविंद्र कुमार शर्मा, माता और एक छोटा भाई है. पिता कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं और ऐसे में अनन्या ही परिवार की सबसे बड़ी उम्मीद थी. "वह अक्सर कहा करती थी कि एयरफोर्स में चयन होने के बाद पिता का इलाज अच्छे अस्पताल में करवाएगी और उनका नाम रोशन करेगी." अनन्या जयपुर के महारानी कॉलेज से बीएससी सेकेंड ईयर की छात्रा थी. उसने एयरफोर्स की लिखित परीक्षा पहले ही पास कर ली थी और अब पूरा फोकस फिजिकल टेस्ट पर था. पिछले दो साल से वह जयपुर में रहकर पढ़ाई और कोचिंग कर रही थी. उसकी दिनचर्या में सुबह-सुबह अंधेरे में अभ्यास के लिए निकलना शामिल था. अब उसकी मौत के बाद पूरा गांव ही शोक में डूब गया है. 31 जनवरी को जब जोधपुर में फिजिकल टेस्ट की दौड़ होगी, तब अनन्या वहां नहीं होगी. लेकिन उसकी मेहनत और संघर्ष की कहानी हर उस युवा के लिए प्रेरणा बनकर रहेगी, जो वर्दी पहनने का सपना देखता है. बेलगाम रफ्तार ने एक बेटी को छीन लिया और एक पिता से उसकी सबसे बड़ी उम्मीद भी छीन ली है.
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Jan 22, 2026 11:51:13
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर कानपुर में ट्यूशन टीचर प्रेमी सहित 3 को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा -आरोपियों ने कारोबारी के बेटे की किडनैपिंग करके हत्या की और 30 लाख की फिरौती मांगी थी एंकर-कानपुर में छात्र कुशाग्र कनोडिया हत्याकाण्ड में ट्यूशन टीचर उसके प्रेमी और दोस्त को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। मां सुनीता ने कहा कि मैं इस सजा से संतुष्ट नहीं हूं। तीनों को फांसी होनी चाहिए। जैसे उन लोगों ने मेरे बच्चे का गला दबाकर मारा है। वैसे ही उनका भी गला दबना चाहिए। दोषियों को हत्या का कतई मलाल नहीं, वे बहुत गंदे लोग हैं। वहीं, कुशाग्र के चाचा ने कहा- मेरा तो बच्चा चला गया। ढाई साल से कोर्ट में दौड़ते दौड़ते मेरे परिवार के आंसू सूख गए। हत्यारों को फांसी होगी तभी मेरे बेटे की आत्मा को शांति मिलेगी। हम फांसी की मांग के लिए हाईकोर्ट जाएंगे। मंगलवार को कोर्ट ने तीनों आरोपियों को दोषी करार दिया था। कोर्ट ने फैसले में कहा था- ट्यूशन टीचर रचिता वत्स, प्रेमी प्रभात शुक्ला और उसके दोस्त आर्यन उर्फ शिवा ने कुशाग्र को अपहरण किया। फिरौती के लिए उसकी हत्या कर दी। 30 अक्टूबर 2023 को हाईस्कूल के छात्र कुशाग्र की हत्या हुई थी। 13 जनवरी को आखिरी सुनवाई हुई थी। पूरे मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से 14 गवाह पेश किए गए। जिसके बाद आज सजा सुनाई गई है मां सुनीता कुशाग्र के चाचा
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top