Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hoshangabad461001

नर्मदापुरम में बारिश से गिरा पुराना गुलमोहर का पेड़

Oct 12, 2024 03:02:20
Budhni, Madhya Pradesh

नर्मदापुरम के छोटी बजरिया स्थित पार्क में कई साल पुराना गुलमोहर का पेड़ अचानक तेज बारिश के कारण गिर गया। वार्ड नंबर 6 के पार्षद राजेंद्र उपाध्याय ने तुरंत बिजली विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची बिजली विभाग की टीम ने पेड़ को काटकर हटाया और रास्ता साफ किया। पार्षद उपाध्याय ने बताया कि शाम को मौसम अचानक बदल गया और तेज बारिश शुरू हो गई जिससे पेड़ सड़क पर गिर गया। इससे राहगीरों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 10, 2025 10:44:35
0
comment0
Report
KSKAMARJEET SINGH
Dec 10, 2025 10:43:03
Bassi Akbarpur, Haryana:करनाल 14 दिसंबर को दिल्ली में कांग्रेस की महारैली को लेकर कांग्रेस के अमृतसर से सांसद गुरजीत सिंह औजला पहुंचे करनाल ,कांग्रेस की पूर्व मंत्री नवजोत कौर सिद्धू के कांग्रेस के नेताओं पर लगाए गंभीर आरोप को लेकर कहा करनाल 14 दिसंबर को दिल्ली में कांग्रेस की महारैली को लेकर कांग्रेस के अमृतसर से सांसद गुरजीत सिंह औजला पहुंचे करनाल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ की मीटिंग कहा वोट चोर गद्दी छोड़ को लेकर हम एक बड़ी रैली दिल्ली के रामलीला ग्राउंड में करने जा रहे हैं जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और मल्लिका अर्जुन खरगे करेंगे शिरकत। वही Vote चोरी को लेकर लगातार एक-एक घर में 100 ओर 50 वोट बने हैं इसको लेकर हम तो चुनाव आयोग से जवाब मांग रहे हैं चुनाव आयोग जवाब नहीं दे रहा भारतीय जनता पार्टी से तो हम पूछे नहीं रहे और वो बोल रहे है। वहीं उन्होंने कांग्रेस की पूर्व मंत्री नवजोत कौर सिद्धू के कांग्रेस के नेताओं पर लगाए गंभीर आरोप को लेकर उन्होंने कहा मैने भी उनसे बातचीत की थी लेकिन उन्होंने कहा कि ट्वीट वैसे ही हो गया लेकिन अब लगातार वह आरोप लगा रहे हैं इसको लेकर पार्टी के कार्यकर्ता उनको नोटिस देंगे और कोर्ट जाएंगे किसी के खिलाफ भी अगर वह बोलते हैं तो हम कोर्ट जा रहे हैं ।
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Dec 10, 2025 10:41:57
Chandigarh, Chandigarh:मुख्यमंत्री नायब सैनी की प्रैस वार्ता मुख्यमंत्री ने भारी बारिश और जल भराव से खराब हुई फसलों का मुआवजा जारी किया 1लाख 20 हजार एकड़ जमीन में खराब हुई फसलों के लिए 53 हजार 821 किसानों को 116.15 करोड़ रुपए जारी किए । भावंतर भरपाई योजना के तहत 1 लाख 57 हजार किसानों को 358.62 करोड़ रुपए जारी किए। इसके अलावा एचएसवीपी और महानगरीय प्राधिकरणों को विकास कार्यों को के लिए ईडीसी निधी के तहत 1700 करोड़ जारी किए मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी जानते हैं कि गत अगस्त और सितंबर में भारी बारिश से बाढ की स्थिति हुई। हमने किसानों के लिए 15 सितंबर तक आ क्षतिपूर्ति पोर्टल खोला था। आज हमने इस नुक्सान की भरपाई के लिए 116 करोड़ 15 लाख रुपए की राशि जारी की है। अगर हमारे किसान को दिक्कत आती है। उसकी फसल खराब होती है तो सरकार उसको मुआवजा देती है। हमने भावंतर भरपाई योजना के तहत बाजरे की फसल के लिए 35 करोड़ 29 लाख कपास को लिए 27 करोड 43 लाख धान के लिए 22 करोड़ 91 लाख रुपए जारी किए। तीन जिलों में सबसे ज्यादा नुक्सान हुआ,चरखी दादरी, हिसार और भिवानी में। सरकार किसानों के साथ खड़ी है। हमने पिछले 11 सालों में किसानों को कुल 15448 करोड़ मुआवजा दिया है। आज हमने 166.15 करोड़ रुपए जारी की है। वो आने वाले एक हफ्ते में किसानों के खाते में पहुंच जाएगी। अपने काम में लापरवाही करने के लिए हमने 6 पटवारियों को निलंबित किया है। कांग्रेस राज भी हमने देखा। कांग्रेस ने 10 सालों के राज में किसानों से मजाक किया। किसानों को मुआवजा नहीं मिलता था। पटवारी खराबे से जानकारी ही नहीं लेते थे। जिसकी फसल खराब हुई उसे मुआवजा नहीं मिलता था। और जिसको मिलता भी था वो भी पूरा प्रदेश जानता है। हमने 15448 करोड़ रुपए मुआवजा दिया है। कांग्रेस तो किसानों के मुआवजे के 279 करोड़ रुपए छोड़ कर भाग गए थे। वो तो 2-2 , 5-5 रुपए का मुआवजा देते थे‌। हमने बाजरे को भावांतर भरपाई योजना से जोड़ा। हमने बाजरे की खरीद 23 सितंबर से शुरू कर दी थी। हमने बाजरे पर 575 रुपए प्रति क्विंटल की दर से किसानों को लाभ दिया। एस्मा को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह विषय आम जन से जुड़ा। सरकारी अस्पतालों का बहुत विकास हुआ है। लोग अब सरकारी अस्पतालों पर विश्वास करते हैं। डॉक्टरों की चार मांग थी। इन्होंने अलग कैडर की मांग की हमने 16.8.2024 यह नोटिफिकेशन जारी कर दिया। उनकी दुसरी मांग थी अगर डॉक्टर दुसरी जगहों पर ड्यूटी देने जाता है तो यात्रा अलाउंस दिया जाए। हमने यह मांग 25.10.2024 को पूरी कर दी इनकी एसएमओ की सीधी भर्ती न करने की मांग है। हम दुसरे राज्यो का अवलोकन कर रही है। जब तक इसकी रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक सीधी भर्ती पर रोक लगा रखी है। एसीपी की मांग अभी नहीं मानी हैं। मेरी डॉक्टरों से अपील है कि वो काम पर लौटें पंजाब कांग्रेस में नवजोत कौर सिद्धू के बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह तो कांग्रेस के डीएनए में है
0
comment0
Report
PSPradeep Soni
Dec 10, 2025 10:41:33
Jaipur, Rajasthan:चौमूं जयपुर से जुड़ी खबर: जयपुर के चौमूं क्षेत्र में ढोढ़सर से किशनमानपुरा तक बनाई गई नई सड़क की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं। लगभग 8 किलोमीटर लंबी इस सड़क के निर्माण की लागत 2.78 करोड़ रुपये बताई जा रही है, पर सड़क बनते ही उसकी परतें उखड़ने लगी हैं। स्थानीय लोगों ने ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण सामग्री के उपयोग और मिट्टी को सही से दबाए बिना रातों-रात डामर बिछाने का आरोप लगाया है। नव निर्मित सड़क हाथ लगाते ही बिखरने लगी है, जिससे निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। ग्रामीणों की ओर से कहा गया है कि सड़क निर्माण में लापरवाही बरती गई है और इसके चलते सड़क शुरू में ही टूटने लगी है। लोगों ने इस मामले की शिकायत PWD अधिकारियों से की है और जल्द कार्रवाई की मांग की है.
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Dec 10, 2025 10:40:50
0
comment0
Report
Dec 10, 2025 10:40:25
0
comment0
Report
NPNishit Pancholi
Dec 10, 2025 10:40:25
Noida, Uttar Pradesh:Tirupati: After the laddu controversy and the Parakamani case, the Tirumala Tirupati Devasthanams (TTD) has been rocked by yet another major scandal. According to the TTD Board, polyester dupattas were supplied for nearly a decade from 2015 to 2025 in the name of “pure mulberry silk.” These dupattas, given to lakhs of donors and VIP devotees during Vedaseervachana, are now under scrutiny due to doubts raised over their quality. Vigilance Report Brings the Truth to Light Based on the instructions of TTD Chairman B.R. Naidu, the Vigilance & Security Department collected samples from the existing stock and sent them for testing. As per tender conditions, the dupattas must: Be woven with 100% pure mulberry silk Use 20/22 denier silk yarn Carry “Om Namo Venkatesaya” in both Sanskrit and Telugu Feature Shankha, Chakra and Namam symbols Adhere to specific size, weight and border design norms However, samples tested at the Central Silk Board laboratories in Bengaluru and Dharmavaram revealed that all items were made of polyester. The Vigilance team also confirmed that the mandatory silk hologram was missing. One Company Supplied for 10 Years ₹54.95 Crore Worth Material According to the Vigilance findings, the dupattas were supplied by a single firm VRS Exports, based in Nagari. This company, along with its allied units, supplied textiles worth ₹54.95 crore to the TTD between 2015 and 2025. The report also states that the same company recently received a fresh contract for 15,000 dupattas. Case Handed Over to ACB In an emergency meeting, the TTD Board decided to: Hand over the entire scam to the Anti-Corruption Bureau (ACB) Initiate criminal proceedings against all those involved Review the tendering process for loopholes and irregularities.
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Dec 10, 2025 10:40:07
Jaipur, Rajasthan:एंकर:पहली बार आयोजित प्रवासी राजस्थानी दिवस एक बड़े मंच में बदल गया, जहां मातृभूमि से दूर बस चुके राजस्थानियों के लिए सरकार ने भावनात्मक जुड़ाव और निवेश का नया द्वार खोल दिया। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केंद्रीय मंत्रियों और उद्यमियों के साथ ‘प्रगति पथ’ का अवलोकन किया। देश-विदेश से आए प्रवासी राजस्थानियों ने ना केवल अपने राज्य के साथ भावनात्मक रिश्ता दोबारा महसूस किया बल्कि विकास में योगदान देने का संकल्प भी लिया।राजस्थान सरकार द्वारा कार्यक्रम स्थल पर दो वर्षों की उपलब्धियों को दिखाने के लिए प्रगति पथ प्रदर्शित किया गया, जिसमें उद्योग, निवेश, योजनाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर में हुए बदलावों को दर्शाया गया।pravasi Rajasthan दिवस ने मातृभूमि से दूर बसे राजस्थानियों को फिर अपने घर से जोड़ा। कार्यक्रम की शुरुआत उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के स्वागत भाषणों से हुई। कार्यक्रम की शुरुआत उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने इस संदेश के साथ की कि राजस्थान सिर्फ जन्मभूमि नहीं, बल्कि घर है। जहां अपनापन और परंपरा हमेशा कायम रही है। उन्होंने दावा किया कि बिजनेस को आसान बनाने के लिए 37 इंडस्ट्रियल एरिया और 2,000 प्लॉट विकसित किए गए हैं और यह निवेश के लिए सबसे उपयुक्त समय है। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने प्रवासी राजस्थानियों को प्रदेश का ‘वैश्विक ब्रांड एंबेसडर’ बनने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि दुनिया भर में करीब एक करोड़ प्रवासी राजस्थानी हैं, जिनका यदि स्थानीय विकास में प्रत्यक्ष योगदान हो जाए, तो राजस्थान भारत के शीर्ष विकासशील राज्यों में अव्वल स्थान पा सकता है। गोयल ने एमओयू के बड़े हिस्से के धरातल पर उतरने को सरकार की प्रतिबद्धता बताया।वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने राजस्थान को ‘दिल दिया हुआ प्रदेश’ बताया और यहां तीन बड़े औद्योगिक प्रोजेक्ट हिंदुस्तान जिंक, केयर्न एनर्जी और नंद घर पर काम जारी रहने की बात कही। उन्होंने घोषणा की कि ग्रुप यहां इंडस्ट्रियल पार्क स्थापित करेगा, जिसमें 200 उद्योग लग सकेंगे, और जिंक, सिल्वर से लेकर एल्युमिनियम व कॉपर बेस्ड यूनिट्स तक स्थापित की जा सकेंगी। अग्रवाल ने खनिज भंडार की अपार संभावनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि “राजस्थान जितना देता है, उतना कोई प्रदेश नहीं देता। इसी मंच पर पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने हंसी-मजाक में खुद को ‘टेम्परेरी प्रवासी’ बताते हुए कहा कि प्रवास में रहकर भी राजस्थानियों ने जिस तरह गौरव बढ़ाया है, वह पूरे प्रदेश के लिए उदाहरण है। उन्होंने बताया कि राजस्थान की धरती सिर्फ खनिज ही नहीं, कई जगह सोना भी देती है।मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा आप यहां मेहमान नहीं, परिवार हैं। उन्होंने प्रवासी राजस्थानियों के लिए अलग विभाग और नीति लागू होने की जानकारी दी। साथ ही उद्योगों को 24 घंटे बिजली, कृषि सिंचाई के लिए दिन में सप्लाई, बड़े जल प्रोजेक्ट्स और युवाओं को रोजगार सृजन में भागीदार बनाने को सरकार की प्राथमिकता बताया। सीएम ने कहा कि पिछले दो वर्षों में न तो पेपर लीक हुआ और न ही नियुक्ति प्रक्रिया में अनियमितता। लगभग 92 हजार नियुक्तियां दी जा चुकी हैं और डेढ़ लाख पद प्रक्रियाधीन हैं। पिछले 2 वर्षों में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ और अपराधों में 20% तक कमी दर्ज की गई है और 24 से अधिक नीतियों को लागू करना भी सरकार की उपलब्धि के रूप में सामने रखा गया। समारोह में सबसे महत्वपूर्ण घोषणा विदेश और अन्य राज्यों में राजस्थान फाउंडेशन के 14 नए चैप्टर खोलने की रही। इन चैप्टरों में दक्षिण अफ्रीका, बहरीन, ओमान, मलेशिया से लेकर कनाडा और न्यूजीलैंड तक शामिल हैं। हर चैप्टर के लिए एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी स्थायी रूप से काम करेगा। पहले प्रवासी राजस्थानी दिवस ने एक संदेश साफ दिया दूर रहने के बावजूद दिलों में राजस्थान है, और अब राज्य सरकार चाहती है कि यह अपनापन विकास की साझेदारी में भी बदल जाए।बहरहाल, पहले प्रवासी राजस्थानी दिवस ने न केवल भावनाओं को जोड़ा, बल्कि राज्य के विकास को एक नई दिशा देने का अवसर भी दिया। मूल भावना स्पष्ट रही—जुड़ाव, उद्योग, भागीदारी और मातृभूमि की ओर लौटना। राजस्थान अब केवल भावनात्मक धरती नहीं, बल्कि अवसरों की सच्ची भूमि बनकर प्रवासियों को दोबारा अपनी तरफ बुला रहा है। बाबूलाल धायल, दामोदर प्रसाद के साथ दीपक गोयल जी मीडिया जयपुर।
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Dec 10, 2025 10:39:30
Tonk, Rajasthan:निवाई टोंक बरोनी–शिवाड़ मार्ग पर बड़ा सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार में आ रहा बजरी सेबरोनी–शिवाड़ मार्ग पर आज दोपहर बड़ा सड़क हादसा हुआ। भरा 12 चक्का हाईवा डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया। डंपर ने बरोनी निवासी आशाराम गुर्जर की दो भैंसों को जोरदार टक्कर मारी, जिससे दोनों भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई हादसे के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया और लोगों ने बरोनी–शिवाड़ मार्ग पर जाम लगा दिया। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं सूचना मिलते ही बरोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से समझाइश की। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद जाम खुलवाया गया और यातायात फिर से बहाल कराया गया। पुलिस ने पलटे हुए डंपर को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है。
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Dec 10, 2025 10:38:42
Gonda, Uttar Pradesh:गोंडा जिले में anti corruption देवीपाटन मंडल की टीम ने गोंडा सीएमओ ऑफिस में छापेमारी करके भ्रष्टाचार को लेकर के बड़ी कार्रवाई की है। चिकित्सा प्रतिपूर्ति भुगतान करने के नाम पर ₹5000 की रिश्वत लेते गोंडा सीएमओ कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक शशिकांत सिंह को गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ सहायक शशिकांत सिंह द्वारा बहराइच के आदमपुर गांव के रहने वाले आशीष पांडे के पिता अंगद पांडेय से उनके पिता के 51102 रुपए के चिकित्सा प्रतिपूर्ति भुगतान करने के नाम पर लगातार रिश्वत की मांग की जा रही थी। जिससे परेशान हो करके आशीष पांडेय द्वारा गोंडा एंटी करप्शन देवीपाटन मंडल थाने की टीम को शिकायत दी गई थी।शिकायत के आधार पर आज वरिष्ठ सहायक शशिकांत सिंह को पीड़ित आशीष पांडे से ₹5000 का रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार करके एंट्री करप्शन की टीम वरिष्ठ सहायक शशिकांत सिंह को गोंडा देहात कोतवाली ले गई है। जहां उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके उनसे पूछताछ की जा रही है। पीड़ित आशीष पांडे को भी गोंडा देहात कोतवाली में बुलाया गया है यहां वरिष्ठ सहायक शशिकांत सिंह और पीड़ित आशीष पांडे दोनों से ही पूछताछ की जा रही है। 1996 में बलिया जिले के सहतवार गाँव के रहने वाले वरिष्ठ सहायक शशिकांत सिंह की स्वास्थ्य विभाग में नियुक्ति हुई थी।
0
comment0
Report
WMWaqar Manzoor
Dec 10, 2025 10:38:26
:In compliance with the directions issued by the Hon'ble Supreme Court of India vide order dated 12.01.2024 in WP (Crl) No. 295 of 2012, IA No. 71387 of 2023 titled S. Rajaseekaran V/s union of India & Others, and in furtherance of the implementation of the Compensation to Victims of Hit and Run Motor Accidents Scheme, 2022 (as amended in 2025), a bi-monthly review meeting of the Monitoring Committee was convened today in the office chamber of Secretary DLSA, Ganderbal, to review the implementation of the Compensation to Victims of Hit and Run Motor Accidents Scheme, 2022 (as amended in 2025). The meeting was chaired by Sheikh Babar Hussain, Secretary, DLSA Ganderbal, and attended by Sheikh Salahu-ud-Din, Assistant Commissioner Revenue (Claims Inquiry Officer) Ganderbal, and Owaise Rashid, Additional Superintendent of Police (ASP) Ganderbal. The Secretary, DLSA Ganderbal, emphasized the importance of the Monitoring Committee's role in ensuring the effective implementation of the Compensation to Victims of Hit and Run Motor Accidents Scheme, 2022 (as amended in 2025), which provides for compensation to victims of hit and run motor accidents, with compensation amounts of ₹2 lakhs for death and ₹50,000 for grievous injury. During the meeting, the Secretary, DLSA Ganderbal, discussed the 26 hit and run cases registered in District Ganderbal since January 2022, with 15 cases remained untraced. The Assistant Commissioner Revenue (Claims Inquiry Officer), Ganderbal, informed that no compensation has been disbursed to any victim, dependent, or legal heir of the deceased pursuant to the scheme. The meeting resolved to take several steps to implement the scheme, including the Additional Superintendent of Police (ASP) Ganderbal will provide complete and accurate particulars of all 15 untraced hit and run victims to DLSA Ganderbal within 10 days. The DLSA Ganderbal will contact the victims or their legal heirs and facilitate their appearance before the Claims Inquiry Officer, Ganderbal. The committee will ensure to conduct awareness programs and outreach initiatives to inform the general public about the Compensation to Victims of Hit and Run Motor Accidents Scheme, 2022. The Monitoring Committee will convene bi-monthly meetings to review the implementation of the scheme. Mr. Sheikh Babar Hussain, Secretary, DLSA Ganderbal, emphasized the importance of timely coordination between the administration, police, and DLSA to ensure that eligible victims receive compensation without delay. He stressed that the committee is committed to safeguarding the rights of victims and their families and ensuring that the benefits under the Hit and Run Motor Accidents Scheme, 2022 (as amended in 2025), reach all affected families. The meeting concluded with a reaffirmation of the committee's commitment to ensuring that the victims of hit and run motor accidents and their families receive the compensation and support they are entitled to under the law.
0
comment0
Report
AAAMIT AGGRWAL
Dec 10, 2025 10:37:43
Budaun, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बदायूं पहुँचे डिप्टी सीएम नें भाजपा नेताओं औऱ कार्यकर्ताओं से मुलाकात की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर योजनाओं के बारे नें जानकारी ली औऱ लंबित मामलों को निबटाने क़ा निर्देश दिया प्रेसवार्ता कर सवालों के जवाब देते हुये विरोधी पार्टीयों पर हमला बोला हुने कहा 2047तक कॉंग्रेस औऱ सपा सत्ता में आने वाले नही है जिले के अटल सभागार में बैठक कर डिप्टी सीएम नें सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याण कारी योजनाओं के बारे में जाना औऱ जल्द लंबित कार्य को पूरा करने के निर्देश दिये मीडिया से वार्ता के दौरान अखिलेश यादव सहित विरोधी नेताओं पर तीखा प्रहार किया उन्होने कहा विपक्ष सदन नही चलनें दे रहा है जरूरी मुद्दों से ध्यान भटकाना विपक्ष क़ा सिर्फ काम रह गया है देश में कॉंग्रेस औऱ प्रदेश में सपा यह सोच ले की 2047तक वह सत्ता में नही आने वाले अखिलेश यादव से हुई बिहार चुनाव के दौरान मुलाकात पर कहा वह मुझे लड्डू खिलाने की बात कर रहे थे लेकिन आज तक उन्होने लड्डू नही खिलाये हैं उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या बदायूं दौरे पर पहुंचे यहा उन्होने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिये डिप्टी सीएम नें मीडिया के सवालों क़ा जवाब देते हुए कहा की अखिलेश यादव से बिहार चुनाव में हुई मुलाकात पर खुलासा करते हुआ कहा की अखिलेश यादव नें अब तक बिहार जीत पर लड्डू नही खिलाये हैं। साथ ही उन्होने मौलाना असद मदनी के सवाल पर कहा की यह लोग पहले विरोध करते हैँ बाद मे सवाल करा कर सुर्खियों मे बने रहते हैँ भारत मे रहकर भारत माता की जय नहीं बोलेंगे तो क्या पाकिस्तान की जय बोलेंगे। भारत मे रहकर विरोध करने वालो से विरोध कराया जा रहा है।एस आई आर लोकतंत्र का महायज्ञ है जिसको लेकर विपक्ष सदन मे हंगामा कर रहा है विपक्ष मुद्दा विहीन है। कफ सिरप के मामले पर उन्होने कहा की कफ सिरप मामले मे जो भी दोषी होंगे उनपर सख्त कार्यवाही की जायेगी कोई भी बक्शा नहीं जाएगा
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top