इटारसी में रविवार को स्व श्री प्रेमशंकर दुबे स्मृति पत्रकार भवन में मानस लीग चैम्पियंस के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध कथाकार साध्वी रंजना देवी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, आयोजन समन्वयक डॉ. वैभव शर्मा और वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद पगारे भी मौजूद रहे। समारोह में जिलास्तरीय और तहसील स्तरीय विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।
इटारसी में मानस लीग चैम्पियंस के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
आरा में जलेबी खाने के बाद दो दर्जन से अधिक लोगों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। पेट दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत के बाद सभी को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। यह घटना आरा के नगर थाना क्षेत्र के बाबू बाजार स्थित एक प्रसिद्ध जलेबी की दुकान पर हुई। जलेबी खाने के 10 मिनट बाद ही लोगों को समस्याएं शुरू हो गईं। घटना के बाद दुकान को सील कर दिया गया और जलेबी बनाने का सामान जब्त कर लिया गया। सभी मरीजों की हालत अब स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं।
भोजपुर जिले के प्राचीन सूर्य मंदिर पर आज देश-विदेश से आए लाखों श्रद्धालु भगवान भास्कर को अर्घ्यदान करेंगे। इसके लिए जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं।
राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव पंकज नंदा ने देशवासियों को छठ पूजा की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि छठ का यह पावन पर्व हर ओर खुशहाली और आस्था की छटा बिखेरता है। राष्ट्रीय लोक मोर्चा की ओर से सभी देशवासियों को लोक आस्था और विश्वास के महापर्व छठ की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।
रबी सीजन के लिए किसानों को उच्च गुणवत्ता का उर्वरक उपलब्ध कराने हेतु कृषि विभाग जिले में लगातार निरीक्षण कर रहा है। मुखबिर की सूचना पर विभाग ने ग्राम पाड़ल्या, टोंकखुर्द में छतरी चौक के पास दिलीप मंडलोई के मकान में बिना लाइसेंस के सियाल ऑर्गेनिक फर्टीलाइजर्स का भंडारण पाया। जांच में सामने आया कि विशाल सोमानी नामक व्यक्ति द्वारा इस उर्वरक का अवैध विक्रय किया जा रहा था। उर्वरक का क्रय कमलेश दाबी और कंपनी मालिक राजेंद्र सियाल से किया गया था।
देवास जिले के सतवास क्षेत्र में बुधवार को जिला प्रशासन ने बड़ोदा पंचायत के पुनासा रोड पर 15 हेक्टेयर भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस भूमि पर स्थानीय लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर मकान और दुकानें बना रखी थीं, जिसकी कीमत लगभग 10 करोड़ रुपये है। तीन माह पहले प्रशासन ने कब्जाधारियों को नोटिस दिए थे लेकिन उन्होंने जगह खाली नहीं की। बुधवार को प्रशासन ने बड़ी संख्या में बल तैनात कर अवैध अतिक्रमण हटाया।
झांसी के कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ाबाजार में एक किराना स्टोर में अचानक आग लग गई, जिसने जल्द ही आसपास की 4 दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की तेज लपटें देखकर इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग का विकराल रूप देखते हुए पारीछा, बीएचईएल और सेना की गाड़ियों को भी बुलाना पड़ा। दमकल कर्मियों ने 4 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जिसके बाद दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
शाम को विजयपुर में सभा के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने मंच से रामनिवास रावत की तारीफ करते हुए कहा कि रावत अच्छे नेता हैं और लगातार जीतते आ रहे थे, लेकिन वह गलत पार्टी में थे। अब रावत भाजपा में हैं, जो सही फैसला है। इस पर रावत ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, "तुमने पुकारा, हम चले आए..."
श्योपुर पुलिस ने 2 लाख 80 हजार रुपये कीमत के 18 गुम हुए मोबाइल फोन खोजकर उनके मालिकों को वापस कर दिए हैं। फोन मिलते ही मालिकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उनके चेहरे पर मुस्कान लौट आई। लोगों ने एसपी वीरेंद्र जैन और उनकी पुलिस टीम का आभार जताया। एसपी जैन ने बताया कि जिला पुलिस साइबर सेल की टीम ने तकनीकी सहायता से इन मोबाइलों को ट्रेस किया। ट्रेस किए गए मोबाइलों में कई महंगे एंड्रॉइड फोन भी शामिल हैं।
पलामू के पांकी विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार और पूर्व विधायक देवेंद्र सिंह उर्फ बिट्टू सिंह ने तरहसी प्रखंड के मुटपुरही, चिल्हो, भालोगाड़ी सहित कई गांवों का दौरा किया। कांग्रेस से टिकट न मिलने पर बिट्टू सिंह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है, और विधायक ने जनता को सिर्फ ठगने का काम किया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता उन्हें नेता नहीं बल्कि बेटा मानकर अपना समर्थन दे रही है।
पलामू में छठ पर्व को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। मेदिनीनगर के कोयल नदी रिवर फ्रंट पर विशेष सफाई की गई है। यहां श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चेंजिंग रूम, लाइटिंग और माइकिंग की व्यवस्था भी की गई है। महापर्व के तीसरे दिन, आज शाम को डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा।