Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hoshangabad461122

इटारसी में मानस लीग चैम्पियंस के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

Oct 20, 2024 13:37:23
Itarsi, Madhya Pradesh

इटारसी में रविवार को स्व श्री प्रेमशंकर दुबे स्मृति पत्रकार भवन में मानस लीग चैम्पियंस के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध कथाकार साध्वी रंजना देवी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, आयोजन समन्वयक डॉ. वैभव शर्मा और वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद पगारे भी मौजूद रहे। समारोह में जिलास्तरीय और तहसील स्तरीय विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।

2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PGPiyush Gaur
Oct 15, 2025 09:44:38
Ghaziabad, Uttar Pradesh:गाजियाबाद में मंगलवार की सुबह रिश्तों का कत्ल हो गया। राजनगर एक्सटेंशन की अजनारा सोसाइटी में गैंगस्टर पति ने अपनी गैंगस्टर पत्नी को गोली मार दी। वारदात के वक्त घर में मौजूद 11 वर्षीय बेटी उनकी मां को तड़पते देखती रह गई। मृतका रूबी और उसका पति विकास सहलावत दोनों ही गैंगस्टर एक्ट में नामजद थे। चौंकाने वाली बात यह है कि रूबी वही महिला है, जिसे वर्ष 2019 में अक्षय सांगवान हत्याकांड की मुख्य साजिशकर्ता के तौर पर जेल भेजा गया था। इस तरह मंगलवार सुबह घरेलू विवाद के कारण यह हत्याकांड हुआ। मौके पर एसीपी नंदग्राम उपासना पांडेय पुलिस टीम के साथ पहुंचीं और पोस्टमार्टम के लिए शव भेजे गए हैं। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमों को लगाया गया है। प्रारम्भिक जांच से मामला घरेलू विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है और दोनों के ऊपर विभिन्न आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। दोषी ठहराए जाने वाले रूबी के पुराने मामलों के साथ यह नया मोड़ है क्योंकि अक्षय सांगवान व दीपेंद्र उर्फ दिप्पन हत्या केस भी जुड़ते हैं। पुलिस अब यह भी देख रही है कि क्या रूबी की हत्या के पीछे कोई पुरानी रंजिश तो नहीं थी। फिलहाल आरोपी विकास सहलावत फरार है और उसकी तलाश में कई टीमें दबिश दे रही हैं। 2019 की खूनी रंजिश का खौफनाक अंत—पहले भाई की हत्या, फिर बदले में दूसरी हत्या—और अब उसी गैंगस्टर पत्नी को उसके गैंगस्टर पति ने मौत के घाट उतार दिया।
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Oct 15, 2025 09:43:42
Jaipur, Rajasthan:जयपुर。 राजस्थान सरकार ने बढ़ाया कदम "स्मार्ट एनर्जी" की ओर。 15 नवंबर तक सभी सरकारी भवनों में लगेंगे प्री-पेड स्मार्ट मीटर。 मुख्य सचिव सुधांश पंन्त ने लिखा पत्र。 सभी ACS, प्रमुख सचिव, सचिव, विशिष्ट शासन सचिव और सभी विभागों को पत्र。 पुराने बिजली मीटरों की जगह स्मार्ट मीटर लगाने का आदेश जारी。 भारत सरकार की “रिवैम्प्ड डिस्ट्रिब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) के तहत पहल。 ऊर्जा दक्षता और पारदर्शिता बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम。 विभागों से कहा-नियोजित सेवा प्रदाताओं को दें पूरा सहयोग。 हर विभाग करेगा जिला मुख्यालय स्तर पर नोडल अधिकारी की नियुक्ति。 डिस्कॉम्स के तय शेड्यूल के अनुसार पूरा कराना होगा इंस्टॉलेशन कार्य。 राज्यभर के सभी सरकारी दफ्तर होंगे ‘स्मार्ट बिलिंग सिस्टम’ से लैस。
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Oct 15, 2025 09:43:25
Jamshedpur, Jharkhand:सराइकेला के सिजुलता में एक बार फिर बंदूक की नोक पर 60 हज़ार की हुई छिनताई क्षेत्र में मचा हड़कंप सरायकेला जिला के राजनगर थाना पुलिस को एक बार फिर चोरों ने दी खुली चुनौती एक सप्ताह के भीतर 3 बड़ी चोरी और छिनताई की वारदातों को अंजाम जहाँ ताज़ा मामला सिजुलता में ही चोरों ने अनूप महाकुड़ की डिजिटल दुकान में 3 चोरों ने बन्दूक की नोक पर 60 हज़ार नगद की छिनताई कर भाग गए जहाँ अपची मोटरसाइकिल से भागते समय एक युवक ने रोकने का प्रयास किए तभी चोरों ने 3 राउंड फायर कर दिया जिसे देख युवक छोड़ कर भाग गए तभी तीनों चोर मोटरसाइकिल से राजनगर की ओर भाग गए वही स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना राजनगर पुलिस को दी सूचना पाकर मौक़े पर पहुँची पुलिस ने घटना स्थल पर जाँच सुरु कर दी है। जहाँ पुलिस ने एक गोली बरामद कर ली है।
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Oct 15, 2025 09:42:55
Jhalawar, Rajasthan:झालावाड़ पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में नशा माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ अभियान चलाया जा रहा है। इसी के कारण पुलिस ने नशा माफियाओं पर बड़ा एक्शन दिखाते हुए पीट NDPS Act के तहत जिले की पहली कार्रवाई की है। जिसके अंतर्गत लंबे समय से नशे के कारोबार में लिप्त तस्कर श्यामलाल उर्फ श्यामा बंजारा निवासी लुहारिया देह को निरुद्ध कर हाई सिक्योरिटी जेल अजमेर भेज दिया गया है। NDPS Act के तहत की गई पुलिस की कार्रवाई से नशे के सौदागरों में भी हड़कंप मचा है। मामले में जानकारी देते हुए झालावाड़ पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ जिले भर में अभियान चलाकर धरपकड़ की जा रही है। जिसके तहत पूर्व में NDPS के सेक्शन 30 के तहत नशा तस्करों द्वारा मादक पदार्थ तस्करी कर अर्जित की गई अवैध संपत्तियाँ को जमीदोज किया गया था। अब नशा माफियाओं पर झालावाड़ पुलिस ने बड़ा एक्शन किया है, जिसके तहत लंबे समय से नशा कारोबार में लिप्त तस्करों की कुंडली खंगाली गई और जिले के सदर थाना क्षेत्र के लुहारिया देह निवासी तस्कर श्यामलाल उर्फ श्यामा बंजारा के खिलाफ इस्तगासा तैयार करके गृह विभाग राजस्थान सरकार को भिजवाया गया। शासन सचिव गृह विभाग राजस्थान सरकार के आदेश के बाद आरोपी तस्कर श्यामलाल बंजारा को झालावाड़ पुलिस द्वारा निरुद्ध किया गया और हाई सिक्योरिटी जेल अजमेर भेज दिया गया है। झालावाड़ पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि ऐसे नशा माफिया और अपराधी जिनके द्वारा समाज में नशा तथा भय फैलाने का अंदेशा बना रहता है, उनके खिलाफ पुलिस द्वारा इस तरह की कार्यवाहियां आगे भी जारी रहेगी। पूर्व में भी राजपासा एक्ट के तहत एक हार्डकोर क्रिमिनल सागर कुरैशी को निरुद्ध किया गया था। जिसके बाद अब पीट NDPS Act के तहत जिले की यह पहली कार्रवाई कर अपराधियों को एक कड़ा संदेश दिया गया है।
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Oct 15, 2025 09:38:47
Damoh, Madhya Pradesh:दमोह में प्रदर्शनकारी महिलाओं ने पुलिस वालों पर चलाई चप्पलें... एंकर/ एमपी के दमोह में बीच चौराहे पर प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने पुलिस पर चप्पलें बरसाई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल ये वीडियो मंगलवार का है जब दमोह के अस्पताल चौराहे पर महिलाओं के साथ लोग प्रदर्शन कर रहे थे, इस प्रदर्शन की वजह एक 20 साल के नर्सिंग स्टूडेंट की मौत हो जाने के बाद भी चार दिनों तक शव अस्पताल की मर्चुरी में रखा रहा लेकिन न तो पुलिस को इसकी खबर थी न ही अस्पताल प्रबंधन ने शव के मर्चुरी में रखे होने की सूचना पुलिस को दी। दरअसल 9 तारीख को नर्सिंग स्टूडेंट शुभम विश्वकर्मा दमोह से लापता हो गया और 10 तारीख को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। परिजन और पुलिस उसकी तलाश करती रही लेकिन शुभम नहीं मिला। परिजन पुलिस कार्यवाही से नाखुश थे और उन्होंने एसपी से इस बात की शिकायत की तो एसपी के निर्देश के बाद एक्टिव हुई कोतवाली पुलिस ने तलाश तेज की और 13 तारीख की रात पुलिस को मालूम चला कि जिला अस्पताल की मर्चुरी में 9 तारीख की रात से एक शव रखा हुआ है जो अज्ञात है, जब पुलिस ने ये शव देखा तो वो शुभम का था। मंगल्वार को नाराज लोग सड़कों पर थे और अस्पताल चौराहे पर जाम लगाकर प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस से खासे नाराज लोग और महिलाएं प्रदर्शन कर रही थी और जैसे ही उनके पास पुलिस पहुंची तो महिलाएं आक्रामक हो गई, एक नहीं लेकिन कई महिलाओं ने चप्पलें फेंकना शुरू किया तो ये चप्पलें कोतवाली टीआई के ऊपर गिरी, अपने अफसर पर बरस रही चप्पलों को देखकर पुलिस कर्मी आगे बड़े तो महिलाओं ने उन पुलिसकर्मियों पर भी चप्पलें बरसाना शुरू कर दिया, और अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है इतना ही नहीं प्रदर्शनकारी महिलाएं चौराहे पर पुलिस को कोसती दिखाई दी और पुलिस को उन्होंने किन्नर तक कह डाला।
2
comment0
Report
RSRajendra sharma
Oct 15, 2025 09:38:28
Kota, Rajasthan:रामगंजमंडी में शादी की खुशियों के बीच मचा हड़कम्प دو मंजला छت से गिरा युवक बाल बाल बची जान रामगंजमंडी से इस वक्त की बड़ी और दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहाँ शादी की खुशियों के बीच एक पल में हड़कंप मच गया। छोटे भाई की शादी की तैयारी कर रहे बड़े भाई बुरहान खान अचानक दो मंजिला मकान की छत से नीचे गिर पड़े; देखते ही देखते मौके पर चीख-पुकार मच गई। परिजन और पड़ोसी दौड़ पड़े; फौरन उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने राहत भरी खबर दी; फिलहाल बुरहान खान खतरे से बाहर हैं। गनीमत रही कि शादी की खुशियों के बीच बड़ा हादसा टल गया; वरना जश्न के माहौल में मातम छा सकता था। हालांकि उन्हें डॉक्टरों ने झालावाड़ अस्पताल रैफर किया है।
4
comment0
Report
VRVikash Raut
Oct 15, 2025 09:37:43
Deoghar, Jharkhand:देवघर में सदर अस्पताल फिर विवादों में आ गया। जानकारी के अनुसार, बंधा बैद्यनाथपुर निवासी रमेश सिंह अपनी मां की तबीयत खराब होने पर सदर अस्पताल के 20 नंबर वार्ड स्थित जांचघर में पैथोलॉजी जांच कराने के लिए पहुंचे थे। रमेश ने आयुष्मान भारत योजना के पीले कार्ड से जांच कराने की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों ने कार्ड फेंक दिया और कहा कि इससे जांच नहीं होगा। रमेश के विरोध करने पर स्वास्थ्यकर्मियों ने धक्का-मुक्की और मारपीट शुरू कर दी। रमेश की बहन प्रीति कुमारी के साथ भी हाथापाई की गई। उन्होंने बताया कि वीडियो बनाते समय कर्मियों ने उन्हें धमकाया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की। स्थानीय लोगों ने कहा कि सदर अस्पताल में मरीजों और परिजनों के साथ दुर्व्यवहार आम बात हो गई है। दो दिन पहले भी पैसे नहीं देने पर एक महिला की मौत का मामला सामने आया था। लोगों ने प्रशासन से दोषी कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है。
0
comment0
Report
JAJhulan Agrawal
Oct 15, 2025 09:37:26
Ramgarh Cantonment, Jharkhand:रामगढ़, पतरातु के ग्राम साकुल स्थित आम बगीचा में संगठित अपराध के कुछ लोगों के एकत्र होने की गुप्त सूचना पर पुलिस के द्वारा छापामारी की गई। सशस्त्र बल के साथ घेराबंदी के दौरान 02 व्यक्तियों को भागने में सफल रहते हुए पकड़ लिया गया और 04 व्यक्ति रात्रि का लाभ उठाकर भाग गये। गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम: 1. इरफान उर्फ रेहान उर्फ छोटू पुत्र ईरशाद, साकिन-पतरातु बस्ती, दूर्गा मंडप, थाना-पतरातु, जिला-रामगढ़; 2. राजेश साव उर्फ आर्यन पुत्र-स्व० भुनेश्वर साव, साकिन-स्टेशन रोड, थाना-पतरातु, जिला-रामगढ़। तलाशी के दौरान 7.65 मिमी लोहे का लोडेड देशी पिस्टल-01 और 7.65 मिमी जिंदा राउंड-01 बरामद किया गया। दोनों को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू की गई। गिरफ्तार व्यक्तियों ने बताया कि वे पाण्डेय गिरोह से जुड़े हैं। घटना के संबंध में पतरातु थाना कांड संख्या-248/25, दिनांक-14.10.2025, धारा-115(2)/126(2)/109(1)/351(2)/352/3(5) बीएनएस दर्ज; तथा 15.10.2025 को पतरातु ब्लॉक निवासी विशाल राम के साथ हुए विवाद को बदले की भावना से जिंदा जानलेवा हमला की तैयारी के लिए षड़यंत्र बनाना भी रजिस्टर किया गया। अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध छापामारी जारी है। साथ ही बाइटिंग में क्षत्रपों के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी जा रही है।
0
comment0
Report
JAJhulan Agrawal
Oct 15, 2025 09:37:11
Ramgarh Cantonment, Jharkhand:रामगढ़ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार को गुप्त सूचना मिली कि पतरातु थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम साकुल स्थित आम बगीचा में संगठित अपराध के कुछ लोग एकत्रित होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की षडयंत्र पूर्वक योजना बना रहे हैं. पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु श्री गौरव गोस्वामी सहायक पुलिस अधीक्षक-सह-анुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पतरातु के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल के द्वारा उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु ग्राम साकुल स्थित आम बगीचा पहुँच कर सशस्त्र बल के साथ घेराबंदी करते हुए छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में पुलिस को देखकर कुछ व्यक्ति भागने लगे जिनमें से 02 व्यक्ति को सशस्त्र बल के सहयोग से खदेड़कर पकड़ा गया एवं 04 व्यक्ति रात्रि का लाभ उठाकर भागने में सफल रहें। इन दोनों व्यक्तियों के नाम इसप्रकार बताए गए: 1. इरफान उर्फ रेहान उर्फ छोटू पिता-ईरशाद, साकिन-पतरातु बस्ती, दूर्गा मंडप, थाना-पतरातु, जिला-रामगढ़ 2. राजेश साव उर्फ आर्यन, पिता-स्व० भुनेश्वर साव, साकिन-स्टेशन रोड, थाना-पतरातु, जिला-रामगढ़। इनके प्रवेश पर तलाशी लेने पर 7.65 मिमी लोहे का लोडेड देशी पिस्टल-01, पिस्टल को अनलोड करने पर 7.65 मिमी का जिंदा राउंड-01 बरामद किया गया, जिसे जप्त किया गया एवं उन्हें गिरफ्तार किया गया। उनसे पूछताछ में बताया गया कि वे लोग प Pandey गिरोह के सदस्य हैं। 14.10.2025 को संध्या 05:30-06:00 बजे पतरातु ब्लॉक निवासी स्व.जुगेश राम के बेटे विशाल राम के साथ राजेश साव के भतीजे आकाश कुमार के साथ वॉलीबॉल खेलने को लेकर लड़ाई-झगड़ा हुआ था। इसी संबंध में पतरातु थाना कांड सं0-248/25, दिनांक-14.10.2025, धारा-115(2)/126(2)/109(1)/351(2)/352/3(5) बीएनएस दर्ज किया गया। तत्पश्चात अभियुक्तों के द्वारा आकाश कुमार के साथ हुए संघर्ष को लेकर बदले की भावना से वीराना हमला करने का षड़यंत्र पूर्वक योजना बना रहे थे। पतरातु थाना कांड संख्या-249/2025, दिनांक-15.10.2025, धारा-111(2)(ii)/111(4)/61(2)(i) बीएनएस एवं 25(1-b)a/25(6)/26/35 Arms Act दर्ज किया गया। अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध छापामारी जारी है। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। गिरफ़तार अभियुक्तों के नाम एवं पते: 1. इरफान उर्फ रेहान उर्फ छोटू पिता-ईरशाद, साकिन-पतरातु बस्ती, दूर्गा मंडप 2. राजेश साव उर्फ आर्यन, पिता-स्व0 भुनेश्वर साव, साकिन-स्टेशन रोड, दोनों थाना-पतरातु जिला-रामगढ़। जप्त प्रदर्श का विवरण: 1. 7.65 मिमी लोहे का देशी पिस्टल-01 2. 7.65 जिंदा कारतूस-01 3. सफेद रंग का iPhone 16 मोबाईल-01
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top