Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hoshangabad461881

MP के पचमढ़ी में हो रही है भारी बारिश

Sept 11, 2024 10:06:39
Pachmarhi, Madhya Pradesh

पचमढ़ी में 24 घंटे की लगातार बारिश ने प्राकृतिक सौंदर्य को निखारा है। झरने, तालाब और नदियां लबालब भर गए हैं, जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गए हैं। हालांकि, यह स्थिति स्थानीय निवासियों के लिए चिंता का विषय है। कच्चे मकानों में रहने वाले लोगों को अपने घरों के गिरने का डर सता रहा है। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार, पचमढ़ी में नए निर्माण पर रोक है, जिससे लोग पुराने और जीर्ण मकानों में रहने को मजबूर हैं। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 05, 2025 06:41:19
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Dec 05, 2025 06:37:59
Katni, Madhya Pradesh:कटनी जिले के विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक से जुड़ा कथित आदिवासी जमीन मामला अब विधानसभा तक पहुंच गया है। भाजपा विधायक संजय पाठक के अचानक गायब हुए चार आदिवासी के नाम पर जमीन खरीदे जाने का मामला शीतकालीन सत्र में जोरदार तरीके से गूंजा। विधायक डॉ. हीरालाल अलावा ने इस मुद्दे पर सरकार से सीधे सवाल को कटनी निवासी और युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव देवांशू अंशु मिश्रा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा आदिवासी जमीन घोटाला है। कटनी निवासी और युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव देवांशू अंशु मिश्रा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि विधानसभा में पूछे गए प्रश्न के जवाब में कई अहम तथ्य सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि आदिवासी जमीन घोटाले को लेकर वे पहले ही आदिवासियों के साथ कटनी डीएम कार्यालय का घेराव कर चुके हैं। अंशु मिश्रा ने बताया कि इस मामले में मध्य प्रदेश के मध्यप्रदेशंकर जिलों के डीएम को कोर्ट ने जवाब तलब किया था, जिनमें से सभी ने कोर्ट में अपना जवाब प्रस्तुत भी दिया है। उन्होंने कहा कि अब जब विधानसभा में भी यह मुद्दा उठ चुका है, तो सरकार को पूरे प्रकरण की पारदर्शी जांच कर जिम्मेदारों पर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। बाइट - देवांशू अंशु मिश्रा - प्रदेश सचिव
33
comment0
Report
VVvirendra vasinde
Dec 05, 2025 06:37:29
66
comment0
Report
MGMartand Gupta
Dec 05, 2025 06:37:23
64
comment0
Report
KRKishore Roy
Dec 05, 2025 06:37:15
Noida, Uttar Pradesh:श्रीगंगानगर “धान के कटोरे” में सीएम मुख्यमत्री भजनलाल शर्मा आज रहेंगे श्रीगंगानगर दौरे पर गंगनहर शताब्दी समारोह के कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत साधुवाली की प्रसिद्ध गाजर मंडी का करेंगे उद्घाटन फिरोजपुर फ़ीडर की रीलाइनिंग का भी करेंगे शुभारंभ 647 करोड़ की परियोजना से 3.14 लाख हेक्टेयर क्षेत्र को होगा लाभ परियोजना में राजस्थान राज्य की 268.50 करोड़ रुपये है हिस्सेदारी दोपहर एक बजे साधुवाली पहुँचने का है कार्यक्रम केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़, जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत भी कार्यक्रम में करेंगे शिरकत सादुलशहर विधायक गुरजंट बराड़ करेंगे शक्ति प्रदर्शन संभावित मंत्रिमंडल विस्तार से पहले करेंगे शक्ति प्रदर्शन
96
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Dec 05, 2025 06:36:58
Damoh, Madhya Pradesh:पीएम श्री एयर एंबुलेन्स सेवा के जरिए एयर लिफ्ट की गई गरीब तबके की महिला मरीज, दमोह से भोपाल एम्स ले गई एंबुलेंस.. एंकर/ एमपी में प्रधानमंत्री के नाम से शुरू की गई सरकारी एयर एंबुलेन्स का लाभ अब आम लोगों और खास तौर पर गरीब मरीजों को मिलने लगा है और आज दमोह में पहली बार जिला अस्पताल में भर्ती महिला मरीज को एयर लिफ्ट करके भोपाल के एम्स अस्पताल भेजा गया है। दमोह के होमगार्ड मैदान पर उतरी एयर एंबुलेंस से महिला मरीज को रवाना किया गया है। दरअसल हफ्ते भर पहले जिले के पटेरा ब्लाक की 24 साल की गर्भवती महिला सपना लोधी को प्रसव पीड़ा के बाद हटा़ सिविल अस्पताल ले जाया गया था जहां उसकी हालत गंभीर होने के बाद जबलपुर मेडिकल कालेज रेफर किया गया। यहां सपना के गर्भ में बच्चे की मौत हो गई तो उसके परिजन उसे जबलपुर के ही निजी अस्पताल ले गए जहां मृत बच्चे की डिलीवरी हो गई और डॉक्टर्स ने दो दिन इलाज देने के बाद सपना की जिंदगी को भी कुछ घंटे बचे होने की बात कह कर उसे घर ले जाने को कहा। सपना के परिजन उसे दमोह लाए और उन्होंने फिर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया और आईसीयू में सपना डॉक्टर्स की देखरेख में थी। उसकी हालत में कुछ सुधार हो रहा था और उसे हायर सेंटर ले जाने की जरूरत थी तो जिला अस्पताल के डॉक्टर्स ने पहल की और जिले के कलेक्टर ने उसे एयर लिफ्ट करने का मन बनाया और तमाम प्रक्रिया पूरी करने के बाद आज सुबह पी एम श्री एयर एंबुलेंस सेवा के जरिए उसे भोपाल एम्स भेजा गया है जहां सपना का आगे का इलाज होगा। सपना लोधी बेहद गरीब तबके की महिला है और उसके परिवार की इतनी हैसियत नहीं की उसे वो किसी बड़े अस्पताल ले जा सकते लेकिन सरकार का ये सहारा उसके जीवन के लिए बेहद खास माना जा सकता है। सपना को विदा करने के लिए हेलीपेड पर जिले के कलेक्टर सहित स्थानीय नेता भी पहुंचे तो जिला अस्पताल से होमगार्ड ग्राउंड तक ग्रीन काड़ियोंडोर बनाकर एंबुलेंस के जरिए उसे होमगार्ड ग्राउंड तक लाया गया, जिसमें डॉक्टर्स की टीम साथ आई। दमोह के लिए ये पहला मौका है जब पीएम श्री एयर एंबुलेंस के जरिए किसी मरीज को एयर लिफ्ट किया गया है।
100
comment0
Report
MGManoj Goswami
Dec 05, 2025 06:35:55
Datia, Madhya Pradesh:दतिया में राजघाट नहर परियोजना विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है इस परियोजना के तहत किसानो की फसलों के लिए अक्टूबर माह से नहरों पानी छोड़ा जाता है। लेकिन अभी तक नहरों में पानी नहीं छोड़ा गया है जिस कारण कारण फसलें सूखने के कगार पर है। आज सुबह से ही किसानों का आक्रोश फूटा, किसान ने सुबह से ही सूखी नहरों में बैठकर धरना प्रदर्शन कर रहे है। यह किसान सूखी नहर में बैठकर व लेटकर प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों ने कहा कि यदि जल्द ही नहर में पानी नही आया तो किसान बड़ा आंदोलन करेंगे। यह किसान बसई क्षेत्र के बरधुवा, साॅकुली, नयाखेडा, जैतपुर, हिम्मतपुर, जनकपुर, सतलौन क्षेत्र के किसान है। किसानों ने बताया ववनी तो कर दी गईं है नहरों में पानी न आने से फसलें सूखने की कगार पर है।
106
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Dec 05, 2025 06:35:40
Karauli, Rajasthan:करौली में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत बीएलओ बैठकें आयोजित, करौली। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को सुव्यवस्थित ढंग से आगे बढ़ाने के लिए करौली जिले में बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) और सुपरवाइजर्स की महत्वपूर्ण बैठकें आयोजित की गईं। करौली विधानसभा क्षेत्र द्वारा प्रथम चरण में शत-प्रतिशत परिगणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन का लक्ष्य हासिल करने के बाद यह बैठकें आगामी चरण की कार्ययोजना तय करने हेतु हुईं। बैठक में निर्वाचन शाखा के राजेन्द्र दीवान, विजय सिंह, नन्दकिशोर व्यास, मनीष गुप्ता एवं निखिल खण्डेलवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
67
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Dec 05, 2025 06:35:02
Bikaner, Rajasthan:Story - एक शख्स जिसने बदल दी राजस्थान की किस्मत ! माँ गंगा को भगीरथ लाए तो राजस्थान में गंगनहर को लाए महाराजा गंगासिंह। सौ साल पहले की वो दूरदर्शी सोच जब रेगिस्तान में पानी लाना सिर्फ़ एक सपना लगता था लेकिन इसी कल्पना ने इतिहास लिखा।आज वही नहर इंदिरा गांधी नहर परियोजना के नाम से जानी जाती हैपश्चिमी राजस्थान के सभी जिलों में करीब दो करोड़ लोग इसी नहर के पानी पर निर्भर हैं रेत, धोरों और बंजर जमीन के बीच पानी की एक धारा ने जिंदगी की नई फसल बोई और रेगिस्तान ने रंग बदल लिया। 5 दिसंबर 1925…वह दिन, जब बीकानेर में खुशहाली की बुनियाद रखी गई एक ऐसा पत्थर, जिसने रेगिस्तान की तकदीर बदल दी गंगनहर के शिलान्यास को आज सौ साल हो चुके हैं और यह कहानी आज भी याद दिलाती है कि दूरदृष्टि, जिद और साहस… रेगिस्तान को भी हरियाली में बदल सकते हैं। गंगनहर ने सिर्फ खेती नहीं बदली लोगों की जिंदगी बदली… रेगिस्तान को उम्मीद दी और इस बदलाव के पीछे था एक ऐसा संकल्प जो जला था 1899-1900 के छप्पनिया अकाल में,\nजब लाखों लोग और पशु अकाल की भेंट चढ़ गए और महाराजा ने ठान लिया रेगिस्तान में पानी लाना है लंबी कूटनीतिक लड़ाई, लगातार प्रयास और 4 सितंबर 1920 को बीकानेर, पंजाब और बहावलपुर के बीच त्रिपक्षीय समझौता हुआ जिसने गंगनहर के निर्माण का रास्ता खोला 5 दिसंबर 1925 पंजाब के हुसैनीवाला में महाराजा गंगा सिंह जी ने अपने हाथों से शिलान्यास का पत्थर रखा वही पत्थर आज भी पुल पर लगा है जिस पर बीकानेर रियासत का राज चिन्ह “जय जंगलधर बादशाह” अंकित है और सौ साल बाद भी उसकी सोने की पॉलिश की चमक फीकी नहीं पड़ी यह देश की पहली पक्की नहर परियोजना थी बिना किसी मोटर पंप के सिर्फ गुरुत्वाकर्षण बल के दम पर सतलुज का पानी पंजाब से बीकानेर के ऊंचे इलाकों तक लाया गया और कमाल यह कि शिलान्यास के बाद काम युद्धस्तर पर चला और नहर दो साल से भी कम समय में तैयार कर दी गई जिस चूना, कंकड़ और बजरी से यह नहर बनी वह 75 साल तक चली इतनी मजबूत कि जब 2001 से 2005 के बीच 450 करोड़ खर्च कर पुनर्निर्माण किया गया तो पुरानी लाइनिंग तोड़ने के लिए मशीनें लगानी पड़ीं और अब, सिर्फ 20 साल बाद नहर दोबारा जीर्णोद्धार की मांग कर रही है जिसकी बजट स्वीकृति सरकार दे चुकी है उस समय इस परियोजना पर लगभग 3.1 करोड़ रुपये खर्च हुए निर्माण सामग्री बीकानेर से 20-30 किलोमीटर दूर दरबारी की खदानों से लाई गई खदान से नहर तक चूना और कंकड़ लाने के लिए विशेष रेलवे लाइनें बिछाई गईं और निर्माण के साथ-साथ गंग कॉलोनी और रेलवे नेटवर्क भी तैयार किए गए 1927 तक के निर्माण और 1943 तक के विस्तार को मिलाकर परियोजना की कुल लागत आंकी गई लेकिन औसत से कम पानी वाले, निर्जन रेगिस्तान में एक ऐसी नहर बनाना, जिसने बंजर को उपजाऊ बनाया इसे सिर्फ इंजीनियरिंग नहीं, दूरदृष्टि और जिद भी कहा जाएगा क्लोजिंग - सौ साल पहले रखी गई यह नींव आज भी बीकानेर सहित समूचे राजस्थान की खुशहाली का आधार है गंगनहर ने सिर्फ जमीन को नहीं लोगों की तकदीर को सींचा है भारतीय रेगिस्तान में हरियाली की यह कहानी इतिहास के पन्नों में नहीं खेतों और लोगो के जीवन में दिखाई देती है ।
66
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Dec 05, 2025 06:34:32
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक और अध्यक्ष डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया आज जोधपुर प्रवास पर है इस प्रवास के दौरान उन्होंने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए राजस्थान में धर्मांतरण कानून लागू करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि राजस्थान ही नही देश में कहीं पर भी धर्मांता नहीं होना चाहिए फिर भी कुछ लोग करते हैं तो सरकार कानून बनाकर कानूनी प्रक्रिया से रोके इसलिए राजस्थान सरकार का यह कदम का स्वागत के योग्य है और आगे जाकर ट्राईबल बेल्ट या कहीं पर भी कोई भी धर्मांतरण ना हो यह यहां का प्रशासन सुनिश्चित करें गंगानगर हनुमानगढ़ में मिशनरियों द्वारा धर्मांतरण कराए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उदयपुर में भी चल रहा है सभी जगह पर रोकने का प्रयास सरकार के द्वारा भी हो और समाज के नाते हम भी करें हमारी एक गतिविधि बहुत तेजी से फैल रही है वह गांव में और शहर के कौने-कौने में मंगल या शनिवार हनुमान चालीसा केंद्र हनुमान चालीसा केंद्र में लोग आते हैं तो धर्म के श्रद्धा मजबूत होती है वह भी धार्मिक रोकता है और हनुमान चालीसा के अंदर में हनुमान जी के नाम के अलावा वहां रहने वाले लोगों की सेवा करना विशेष करके मैं स्वास्थ्य पर बहुत बड़ा जोर दिया है वर्ष में एक बार सबके ब्लड प्रेशर शुगर की जांच रोग मुक्त कैसे रहे ऐसी ट्रेनिंग जरूरत पड़े तो मुफ्त में प्राइवेट के डॉक्टर तो यदि हम स्वास्थ्य शिक्षा और रोजगार तीनों पर ध्यान देंगे और धर्म की श्रद्धा मजबूत करेंगे और समाज के नाते वह भी धर्मांतरण रोकने का उचित कदम बनेगा हम बहुत तेजी से ट्राइबल बेटा सभी जगह पर अपने हनुमान चालीसा फैला रहा है वहीं रूस के राष्ट्रपति का भारत द्वारा के सवाल पर उन्होंने कहा कि रस से लंबे समय से हमारा संबंध और साझेदारी सरकार की इंडस्ट्रीज बनी है वह स्टील की होगी उनमें और उसका पहले से योगदान रहा है पर अमेरिका से भी हमारे रिश्ते कुछ वर्षों से ठीक रहे हैं हमें हमारे पुराने रास्ते रिश्ते भी निभानी चाहिए और बाकी रिश्ते भी संभाल कर भारत का हीत कहां है हमारा नेशनल इंटरेस्ट वह ध्यान में रखकर दुनिया के देशों के साथ हमारे संबंध मेंटेन करना चाहिए योगी जी अरे मोदी जी यह कर ही रहे लगता है कि ठीक चलेगा वहीं फिर के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह सही है कि बांग्लादेशी मतदाता नहीं बने एस ए आर में एक-एक नागरिक मतदाता सूचियां में नाम जुड़वा रहे हैं लेकिन बांग्लादेशी तो मतदाता नहीं है और नहीं हो पाएगा SIR का प्रयास अच्छा है बांग्लादेशों को भारत से हटाओ तो देश भी मजबूत रहेगा देश बाहरी सुरक्षा से मजबूत है लेकिन आंतरिक सुरक्षा को लेकर क्या कहेंगे इस सवाल पर उन्होंने कहा कि जिहादी गतिविधियां पूरे देश में चल रही है उदयपुर में कन्हैया का गला काटा उसे हम नहीं भूल पाएंगे हम लोगों को कड़ाई से ज्यादा गतिविधियों को रोकने के लिए काम में लगा है
50
comment0
Report
Advertisement
Back to top