Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hoshangabad461881

MP के पचमढ़ी में हो रही है भारी बारिश

Sept 11, 2024 10:06:39
Pachmarhi, Madhya Pradesh

पचमढ़ी में 24 घंटे की लगातार बारिश ने प्राकृतिक सौंदर्य को निखारा है। झरने, तालाब और नदियां लबालब भर गए हैं, जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गए हैं। हालांकि, यह स्थिति स्थानीय निवासियों के लिए चिंता का विषय है। कच्चे मकानों में रहने वाले लोगों को अपने घरों के गिरने का डर सता रहा है। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार, पचमढ़ी में नए निर्माण पर रोक है, जिससे लोग पुराने और जीर्ण मकानों में रहने को मजबूर हैं। 

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PCPranay Chakraborty
Nov 17, 2025 11:33:04
Noida, Uttar Pradesh:घर में खाना बनाते समय भीषण हादसा: 20 वर्षीय युवती बुरी तरह झुलसी, जयपुर रेफर गोपालगढ़ थाना क्षेत्र के खुटेटा कनकवास गांव में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जहां खाना बनाते समय एक युवती आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गई। स्थिति नाजुक होने पर उसे जयपुर रेफर किया गया है। गोपालगढ़ थाना क्षेत्र के गांव खुटेटा कनकवास में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया। सरकारी शिक्षक अय्यूब खान की 20 वर्षीय बेटी, जिसने हाल ही में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की थी, घर पर चूल्हे पर खाना बनाते समय अचानक आग की चपेट में आ गई। जानकारी के अनुसार युवती की चुन्नी या कपड़ा चूल्हे की लौ से संपर्क में आते ही तुरंत आग पकड़ गया। देखते ही देखते आग तेजी से फैल गई और वह गंभीर रूप से झुलस गई। परिजन उसे तुरंत गोपालगढ़ अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए अलवर के सामान्य चिकित्सालय के बर्न वार्ड में भर्ती किया गया। चिकित्सकों के अनुसार युवती के शरीर पर गहरे जलन के घाव हैं और उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। बेहतर इलाज के लिए उसे तुरंत जयपुर रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद गाँव में चिंता का माहौल है। परिजन सदमे में हैं और युवती के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Nov 17, 2025 11:32:47
Noida, Uttar Pradesh:कठूमर ग्रामीणों ने बिजली घर का घेराव कर लगाया ताला, कृषि के लिए दिन में बिजली सप्लाई की मांग तेज। ग्राम मानखेड़ा के सैकड़ों ग्रामीण सोमवार को कठूमर उपखंड मुख्यालय स्थित विद्युत कार्यालय पहुंचे और कृषि कार्य के लिए दिन में बिजली सप्लाई की मांग को लेकर गेट पर ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि रात में बिजली मिलने के कारण किसानों को खेतों में काम करना पड़ता है, जबकि बीती रात एक किसान पर जंगली जानवर ने हमला कर दिया, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि रात में खेतों में जाना अब जोखिम भरा हो गया है, इसलिए दिन में नियमित रूप से कृषि बिजली आपूर्ति आवश्यक है। विरोध के दौरान नारेबाजी भी की गई। सूचना मिलने पर सहायक अभियंता कृष्ण गोपाल शर्मा मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत कर समझाइश देते हुए गेट का ताला खुलवाया। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी सहायक अभियंता को सौंपा, जिसमें कृषि विद्युत सप्लाई दिन में देने की मांग दोहराई गई। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द ही सप्लाई व्यवस्था में परिवर्तन नहीं किया गया, तो वे पुनः बिजलीघर का घेराव कर गेट पर ताला लगाकर सड़क जाम व धरना देंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। मौके पर हरप्रसाद चौधरी, लवेश, सज्जन, बनवारी, सोहनलाल, नेता, रब्बो, अमीचंद सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
0
comment0
Report
KCKumar Chandan
Nov 17, 2025 11:32:39
Ranchi, Jharkhand:घाटशिला उपचुनाव के नतीजे भले ही आ गए हों पर झामुमो और बीजेपी के बीच जुबानी जंग अब तक थमा नहीं है। झामुमो कोटे के मंत्री दीपक बिरुआ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा , भाजपा के बैल हुए बेकार, हल जोतने लायक भी नहीं रह गए इस बार , साथ ही दो बैलों का फोटो भी पोस्ट किया इसको लेकर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा, ये उनका अहंकार बोल रहा है । राजनीति में तो हार जीत लगी रहती है पर इस तरह का अमर्यादित भाषा का प्रयोग करना उनके नेता भी बैल बोले अब मंत्री और विधायक भी वही भाषा बोल रहे हैं जो उचित नहीं । सही समय पर सही इलाज होगा। अभी अहंकार चरम पर है। किस प्रकार ये लोग चुनाव लड़े और जीते हैं पूरा झारखंड जानता है। बाइट ...सुबोध सिंह, नेता ,बीजेपी झामुमो महासचिव विनोद पांडेय ने कहा ये बोलचाल की भाषा में कहा जाता है, पर बीजेपी के लोगों को अगर तिलमिलाहट है तो उसका इलाज हमारे पास नहीं है। बीजेपी को झामुमो से ही तिलमिलाहट है। हर नेता अलग अलग प्लेटफॉर्म पर अलग अलग बयान देते हैं पर राज्य की जनता जिस तरह से उनको जवाब दे रही बीजेपी को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। बीजेपी कितने भागों में बिखरी हुई है घाटशिला में नजर आ गया होगा बाइट ...विनोद पांडेय, महासचिव, झामुमो
0
comment0
Report
SBShowket Beigh
Nov 17, 2025 11:30:28
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 17, 2025 11:30:19
Sikar, Rajasthan:सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे के निकटवर्ती ग्राम सांवलपुरा के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर क्षेत्र का मान बढ़ाया। हरलाल सिंह मावलिया के नेतृत्व में सभी खिलाड़ियों का भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया। श्री श्याम तोरण द्वार पर राष्ट्रीय खिलाड़ियों का पुष्पहार व राजस्थानी साफा पहनाकर गर्मजोशी से अभिनंदन किया गया। इसके बाद तोरण गेट से भव्य जुलूस के साथ खिलाड़ी फ्रेंड्स स्कूल, सांवलपुरा पहुंचे, जहां ग्रामवासियों ने पुष्पवर्षा कर विजेता खिलाड़ियों का स्वागत किया। निशा चौधरी ने 69वीं नेशनल स्कूलिंग प्रतियोगिता बरेली उत्तर प्रदेश में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राजस्थान को सिल्वर मेडल दिलाया। शूटिंग बॉल प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए सोनिया पड़ोलिया, प्रिंस गुर्जर और प्रिया कंवर ने यूपी के गाजियाबाद में आयोजित नेशनल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया और ब्रॉन्ज मेडल राजस्थान के नाम किया। भरतपुर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अनीता जटराना ने रिले दौड़ में गोल्ड मेडल जीतकर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया। अनीता जटराना ने ही 15 साल बाद सीकर जिले को 14 वर्ष आयु वर्ग की वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भी गोल्ड मेडल दिलाया, जो पूरे इलाके के लिए गर्व का विषय बना हुआ है। फ्रेंड्स ग्रुप एजुकेशन संस्था के प्रबंधक हरलाल सिंह मावलिया ने कहा कि खिलाड़ियों की मेहनत, अनुशासन और समर्पण के चलते यह उपलब्धियां मिली हैं। उन्होंने सभी विजेताओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ। ग्रामवासियों, स्कूल प्रबंधन और खेल प्रेमियों में खिलाड़ियों की सफलता पर हर्ष की लहर दौड़ गई है।
0
comment0
Report
Nov 17, 2025 11:26:41
19
comment0
Report
AKAtul Kumar
Nov 17, 2025 11:26:17
Mainpuri, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग मैनपुरी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो रामगोपाल यादव का भाजपा सरकार पर बड़ा तंज कहा की ये इतने होशियार लोग है कि रावण के 10 शीश थे उनके 50 है आगे आने वाले चुनावों मे कौन सी तकनीक लेकर आयें उसका पता नही प्रोफ़ेसर राम गोपाल यादव का बयान बिहार में आए नतीजे को लेकर बोले प्रोफेसर रामगोपाल यादव जब चुनाव का रिजल्ट आया तब हम पूरी तरह से समझ नहीं पाए थे लेकिन अब जो SIR हो रही हे इस से मेरी पूरी समझ में आगया है कि क्या चल रहा है में ऐसी जगह जानता हूं इतने दिनों में बीजेपी के कुछ जिम्मेदार लोगों ने फिरोजाबाद मैनपुरी अन्य जगहों में एक एक विधानसभा क्षेत्र में 20-20 हजार 30 - 30 हजार फर्जी वोट बना लिए अभी मैं कुछ दिनों बाद सबूत के साथ सामने आऊंगा उस वक्त यह लोग यात्रा में लगे हुए थे बिहार में सब घपला हो गया 2027 में समाजवादी पार्टी की क्या रणनीति रहेगी जिस पर बोले प्रोफेसर रामगोपाल यादव SIR में एक भी गड़बड़ी नहीं होने देंगे जो गड़बड़ी करेगा इलेक्शन कमीशन से ही उनके खिलाफ कार्रवाई करवाने का काम करेंगे। बिहार का रिजल्ट आने के बाद क्या समाजवादी पार्टी कांग्रेस से दूरी बनाई गई जिस पर बोले प्रोफेसर रामगोपाल यादव 2027 का चुनाव छोड़िए बनाएगी या नहीं बनाएगी यह तो नेतृत्व तय करेगा मैं थोड़ी तय करने वाला हूं पीएम मोदी द्वारा दिया गया बयान गंगा विहार से होती हुई पश्चिम बंगाल तक जाती है ऐसा ही बिहार के बाद पश्चिम बंगाल में होने वाला है जिस पर बोले प्रोफेसर रामगोपाल यादव वो वोट कटवा दे या बढ़वा दे या हैकिंग करवा दे वो तो देश के प्रधानमंत्री हे हालांकि प्रधानमंत्री को ये बात कहनी नहीं चाहिए BJP के लोग कह रहे की हम लोग वोट की चोरी कर रहे है तो पकड़ने वाला पकड़के दिखाई जिस पर बोले राम गोपाल यादव पकड़ लेते है तो कब कार्रवाई करते हे पकड़े तो गए है एक एक घर में दो दोसों वोट पकड़े तो गए मकान का नंबर 000000 लिखा सैकड़ों घर का ऐसा कही होता है दिल्ली धमाके में NIA द्वारा की गई पहली गिरफ्तारी को लेकर बोले राम गोपाल यादव दिल्ली धमाका बहुत ही दुर्लभ्यपूर्ण था जो भी लोग हैं उनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाए। ब्लास्ट बहुत गंभीर था इन लोगों के घर से पकड़ा गया एक्सप्लोसिव वो कश्मीर के थाने में रखा गया था लोग चेक कर रहे थे उसमें मर गए 7-8 लोग। आतंक से जुड़े किसी भी आदमी का समर्थन नहीं करना चाहिए कार्रवाई होनी चाहिए उनको छुपने के लिए कोई जगह मिलनी ही नहीं चाहिए। चुनाव के परिणाम के हमेशा SIR ओर EVM को लेकर विपक्ष द्वारा उठाए गए सवालों पर बोले रामगोपाल यादव SIR का मामला हमने पहले भी उठाया था यहां तक कि हमने सदन तक नहीं चलने दिया दुनिया जानती है। और जो आशंका थी की गड़बड़ी होगी भी हुई। अब जो गड़बड़ी एक बार हो जाती है वह बार-बार नहीं होती लेकिन इतने होशियार लोग हे कि यह रावण कितना रावण के 10 शीश थे उनके 50 है पता नहीं अब बंगाल के लिए कौन सी नई तकनीक निकाले कौन सी निकाले कर्नाटक के लिए कौन सी निकाले उत्तर प्रदेश के लिए。 EVM को लेकर के बोले प्रोफेसर रामगोपाल यादव सुप्रीम कोर्ट अपनी मोहर लगा चुका है वरना अब तक तो EVM बदल चुका होता बाइट - राम गोपाल यादव, राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव समाजवादी पार्टी
91
comment0
Report
KKKamal Kumar
Nov 17, 2025 11:25:58
:छत्तीसगढ़ में पंद्रह नवंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू है, लेकिन पखांजूर तहसील के उपार्जन केन्द्रों में योजना की कमी साफ दिख रही है। बड़गांव से छोटेबेठिया तक काफी जगहों पर तैयारी अधूरी है; घास उगी है, ताले लटके हैं, कर्मचारियों की मौजूदगी नहीं दिख रही है। किसान सुबह से चक्कर काट रहे हैं — न तौल हो रहा है, न रजिस्टर बन रहे हैं, न कोई अधिकारी। कुछ जगह प्रभारी पहुंचे भी हैं, लेकिन अन्य कर्मचारियों के आभाव व संसाधनों की कमी से खरीदी संभव नहीं हो पा रही। उपार्जन केन्द्रों की हालत स्पष्ट करती है कि खरीद से जुड़ी तैयारी नहीं की गई है और तीन दिन बीतने के बाद भी व्यवस्था ठप है, जिससे किसानों को नुकसान हो रहा है। इधर मोंथा चक्रवात से धान की फसल को भारी नुकसान हुआ है; खेत पानी में डूब गए, कटाई खराब हुई और बची फसल गुणवत्ताहीन बन गई है। किसान चाहते हैं कि उपार्जन केन्द्र पर तुरंत खरीदी शुरू हो ताकि बची-खुची फसल बच सके, परन्तु केंद्र की बदहाल व्यवस्था उनकी परेशानी बढ़ा रही है। एसडीएम टीकाराम देवांगन ने आश्वासन दिया है कि जल्द व्यवस्था दुरुस्त होगी; किसान अब सिर्फ उम्मीद कर रहे हैं कि शासन प्रशासन समय पर धान खरीदी शुरू कर दे।
82
comment0
Report
Nov 17, 2025 11:25:58
Ayodhya, Uttar Pradesh:अपर मुख्य सचिव, परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा राज्य में 1 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनाए जाने के लक्ष्य हेतु वाणिज्यिक (कमर्शियल) वाहन रजिस्ट्रेशन बढ़ाने के उद्देश्य से जनपद अयोध्या में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। शासन के आदेश पर प्रदेश के सभी एयरपोर्ट पर देखा गया है कि अधिकांश यात्रियों का आगमन प्राइवेट वाहनों से होता है, जो निजी वाहन के रूप में पंजीकृत होते हुए भी कमर्शियल उपयोग में लाए जा रहे हैं। कमर्शियल वाहनों के रजिस्ट्रेशन में वृद्धि हेतु सभी एयरपोर्ट पर चेकिंग अभियान चलाया गया इसी क्रम में महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, अयोध्या पर ऐसे वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाया गया, जो प्राइवेट रूप में पंजीकृत थे, किंतु वाणिज्यिक/व्यावसायिक उपयोग में लाए जा रहे थे।
76
comment0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Nov 17, 2025 11:24:37
Azamgarh, Uttar Pradesh:भाजपा के पूर्व सांसद व भोजपुरी हीरो निरहुआ ने अखिलेश पर साधा निशाना, खेसारी लाल यादव जैसा अखिलेश यादव का होगा हस्र, जिले के भंवरनाथ मंदिर में किया दर्शन पूजन। जहाँ वह सबसे पहले भंवरनाथ मंदिर में भगवान भोलेनाथ का दर्शन, पूजन तथा अर्चन किया। इस दौरान पार्टी के पदाधिकारी, नेता तथा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व सांसद निरहुआ ने कहा कि बिहार में एनडीए को जो जीत मिली है विपक्ष भले ही कहे कि की ईवीएम हैक हुई है। वोट चोरी हुई है लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। अगर वोट चोरी होती तो आजमगढ़ से वह चुनाव क्यों हारते। उन्होंने कहा कि विपक्ष जब चुनाव हारता है तो इस तरह के आरोप लगाया है। एनडीए की जीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा कराए गए विकास कार्यों का महत्वपूर्ण योगदान है। दिनेश लाल यादव निरहुआ, पूर्व सांसद भाजपा व भोजपुरी कलाकार। लालू प्रसाद यादव के परिवार में चल रहे कलह पर कहा कि रोहिणी आचार्य का घर छोड़ना बेहद दुखद है। ऐसा नहीं होना चाहिए था क्योंकि परिवार से बड़ा कुछ नहीं होता। तेजस्वी यादव पर बिना नाम लिए निशाना साधते हुए कहा कि जब परिवार ही साथ नहीं है तो राजनीति करने का क्या मतलब। उन्होंने कहा कि वह लालू परिवार के बेहद करीबी हैं और जब भी समय मिलता है लालू जी से आशीर्वाद लेते रहते हैं। भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव के चुनाव हारने पर उन्होंने कहा कि जो हश्र खेसारी लाल यादव का बिहार के विधानसभा चुनाव में हुआ है। वही हश्र उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव का होगा। जिस तरह से बिहार के विधानसभा चुनाव में खेसारी लाल यादव ने राम मंदिर पर टिप्पणी की इसी तरह से अखिलेश यादव भी मंदिर और सनातन पर टिप्पणी करते हैं। जिसे जनता पसंद नहीं करती है। खेसारी लाल यादव अब राजनीति में आ गए हैं तो जनता की सेवा करें जीत हार तो लगी रहती है। जैसे मैं हार के बाद भी आजमगढ़ के विकास के लिए लगा रहता हूं। बिहार विधान सभा चुनाव में महिलाओं को 10,000 नीतीश सरकार द्वारा दिए जाने को विपक्ष जीत का कारण बता रहे पर प्रतिक्रिया देते हुए दिनेश लाल यादव ने कहा कि हकीकत यह है कि बिहार की जनता गुंडाराज नहीं चाहती थी और राजद के लोग चुनाव जीतने से पहले ही गाने के माध्यम से और अन्य माध्यम से गुंडागर्दी की बात करने लगे थे, जनता को उनका गुंडाराज पसंद नहीं आया। पूर्व सांसद निरहुआ ने कहा कि जल्द ही जिले को आजमगढ़ से दिल्ली के लिए एक नई ट्रेन मिलने वाली है, जिसके लिए उन्होंने रेल मंत्री से बातचीत की है। इसके साथ ही वाराणसी से गोरखपुर वाया आजमगढ़ होते हुए रेल लाइन का काम भी आगे बढ़ा है और रिंग रोड का काम भी शुरू होने जा रहा है।
48
comment0
Report
HBHemang Barua
Nov 17, 2025 11:24:18
Noida, Uttar Pradesh:लालकिले ब्लास्ट की जांच में हुआ बहुत बड़ा खुलासा जैश के आतंकी उमर मोहम्मद पर हुआ बहुत बड़ा खुलासा सुरक्षा एजेंसियों के पुख्ता सूत्रों ने बताया है की जैश का आतंकी उमर मोहम्मद एक (शू बॉम्बर) हो सकता है सुरक्षा एजेंसियों को ब्लास्ट स्पॉट से उमर मोहम्मद की I 20 कार में ड्राइविंग सीट के नीचे के राइट फ्रंट टायर से एक शूज बरामद हुआ है इस शूज में एक मैटल नुमा Substance मिला है जिससे ब्लास्ट को अंजाम दिया गया है ऐसा अब तक की जांच में लग रहा है TATP के ट्रेसेस ब्लास्ट स्पॉट पर टायर और शूज से भी बरामद किए गए है जैश के आतंकियों ने भारी तादात में TATP इक्क्ठा कर रखा हुआ था बड़े धमाके की प्लानिंग के लिए इस बात की भी तस्दीक हो चुकी है अमोनियम नाइटेट के साथ TATP का भी इस्तेमाल किया गया है लाल किला ब्लास्ट में इस बात की भी पुष्टि हो गई है अब तक की जांच में यह बात पुख्ता हो गई है की दिल्ली ब्लास्ट की साजिश के लिए 20 लाख रुपए गिरफ्तार लेडी डॉक्टर शाहीन के जरिये ही माड्यूल को दिए गए थे कार में पीछे की सीट के नीचे के हिस्से में भी विस्फोटक होने के सबूत मिले है जांच एजेसियो को बता दे की दिसम्बर 2001 में पेरिस से मियामी जा रही अमेरिका एयरलाइंस की फ्लाइट में रिचर्ड रीड नाम के एक शू बॉम्बर ने अपने जूतों में खतरनाक विस्फोटक TATP से धमाका करने की असफल कोशिश की थी ठीक वही पैटर्न पर उमर मोहम्मद ने एक शु बॉम्बर बनकर इस ब्लास्ट को अंजाम दिया होगा.अब तक की तफ्तीश में यह सबूत मिले हैं
97
comment0
Report
BSBALINDER SINGH
Nov 17, 2025 11:23:59
Patiala, Punjab:Patiala २ बीघे जमीन की खातिर रिश्ते हए तार तार ,भतीजे ने चटे के सर पर पहले कसी से किया वार फिर बॉडी को पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग ,पुलिस ने २४ घंटे के भीतर दोषी को ग्रिफ्तार करने का किया दावा इस मोके पुलिस ने बताया २ दिन पहले घनौर के अधीन गण्डा खेड़ी के गांव लोचमा में पुलिस को इतलाह मिली के बहादुर सिंह उम्र ४५ साल के करीब की डेड बॉडी मिली है जो को आधी जली हुयी थी ,पुलिस ने पुरे मामले की तफ्तीश शुरू करते हुए बहादुर सिंह के भतीजे गुरजंट सिंह उम्र 21 साल को ग्रिफ्तार क्र लिया ,पुलिस ने कहा बहादुर सिंह छडा था इसकी शादी नहीं हो रखी थी इसके पास थोड़ी से जमीन थी ,इसी जमीन को हथियाने के चक्र में इसके भतीजे ने अपने चाचे का कत्ल क्र दिया पुलिस ने कहा कुझ दिन पहले चाचे और भतीजे में झगड़ा भी हुया था बरहाल ,पुलिस ने भतीजे को ग्रिफ्तार कर आगे की कार्रवाई शरू कर आगे की कार्रवाई शूर कर दी
102
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Nov 17, 2025 11:23:25
Ajmer, Rajasthan:विधानसभा- नसीराबाद जिला- अजमेर नसीराबाद के निकट नांदला चरागाह में फिर गरजा पीला पंजा नसीराबाद के पास नांदला गांव के खेड़ा बालाजी मंदिर के निकट चरागाह में अतिक्रमणों पर फिर पीला पंजा गरजा। कई व्यक्तियों ने चारागाह की भूमि पर कांटेदार बाढ़, पत्थर की दीवार, टीन शेड आदि लगाकर अतिक्रमण कर लिया था। पशुपालकों ने उपखंड अधिकारी देवीलाल यादव को शिकायत की गई थी कि चारागाह में अतिक्रमण के कारण पशुपालकों को जानवर चराने में परेशानी उठानी पड़ रही है और यदि वहां जानवर चले जाते हैं तो अतिक्रमणकारी विवाद करते हैं। उपखंड अधिकारी देवीलाल यादव के निर्देश पर दूसरे चरण के तहत चरागाह भूमि को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया। इस मौके पर मोहम्मद सद्दीक गिरदावर, सुमेर सिंह पटवारी, रामजीलाल पटवारी, नसीराबाद सदर थाना के जीवराज चौधरी, सुरेश मीणा, नगरपालिका प्रशासन आदि मौजूद रहा।
21
comment0
Report
Advertisement
Back to top