Hoshangabad - विस्थापित ग्रामीणों की जमीन की लड़ाई जारी
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व कार्यालय में शुक्रवार को सुबह से ही एसटीआर से विस्थापित 50 से अधिक ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे. ग्रामीणों ने बताया कि अलग-अलग गांव साकई, खमदा सहित अन्य विस्थापित ग्राम के ग्रामीणों को विस्थापन के लिए कहा गया था लेकिन आज भी चार साल बाद भी उसका लाभ नहीं मिला है. आज ग्रामीण आपनी जन समस्याओं को लेकर STR एवं कलेक्ट्रेट कार्यायल पहुंचे. ग्रामीणों के अनुसार सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में विस्थापन के दौरान कृषि कार्य के लिए जो भूमि दिखाई गई थी, उसकी जगह पथरीली जमीन दी जा रही है, जिससे नाराज विस्थापित गांव के सभी लोग सतपुड़ा टाइगर रिजर्व ऑफिस पहुंचे हैं और सभी की मांग यह है कि जो जमीन दिखाई गई थी वहीं जमीन खेती करने के लिए दी जाए।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|