Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hoshangabad461001

खाद्य विभाग ने मिलावटखोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई; 1 क्विंटल 20 किलो खोवा जप्त

AGAbhishek Gour
Oct 17, 2025 18:47:56
Narmadapuram, Madhya Pradesh
दीपावली से पहले खाद्य विभाग ने मिलावटखोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने बस स्टैंड से 1 क्विंटल 20 किलो खोवा की खेप जप्त की है, जो भोपाल से नर्मदापुरम पहुंची थी और पिपरिया बाजार में बेची जानी थी। खाद्य विभाग की टीम ने लावारिस खोवा की खेप को जप्त कर लिया है और संबंधित का नाम पता चलने पर उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी या फिर खोवा को नष्ट किया जाएगा। खाद्य सुरक्षा अधिकारी जितेंद्र सिंह राणा ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार बाजार में मिलावटी खाद्य सामग्री को बेचने से रोकने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज मुखबिर से सूचना मिली कि भोपाल से नकली मिठाई की खेप आने वाली है, जिसकी जांच के लिए बस स्टैंड पर जांच की गई। जांच के दौरान 1 क्विंटल 20 किलो संदिग्ध खोवा बरामद हुआ, जिसे जप्त कर लिया गया है। अब संबंधित का नाम पता चलने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
13
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Oct 18, 2025 04:50:23
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Oct 18, 2025 04:48:32
Bareilly, Uttar Pradesh:बरेली में रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार बस ने ईको कार को टक्कर मार दी, मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पगुची और कटर से धीरे-धीरे दरवाज़ा काटा गया। जिसमे टीम लोगों की मौत हो गई थी जिनकी शिनाख्त राकेश, गौरव और जितेंद् के रूप में हुई, बरेली में देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। भुता थाना क्षेत्र के बारहेपुरा बीसलपुर रोड पर एक ईको वैन और बस की आमने-सामने टक्कर में तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि ईको के परखच्चे उड़ गए और कई यात्री अंदर फंस गए। हादसे में जिन तीन लोगों की मौत हुई, वे सभी पीलीभीत जनपद के निवासी थे। मृतकों में राकेश पुत्र विजय बहादुर, जो ग्राम खगड़िया के रहने वाले और ईको वैन के चालक थे, गौरव पुत्र सियाराम, निवासी ग्राम लहुआ, थाना देवरिया, और जितेंद्र पुत्र मनुराम, निवासी खदेवा खुर्रा, थाना बिलसंडा शामिल हैं। तीनों युवक बीसलपुर की ओर जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा रात करीब डेढ़ बजे हुआ। ईको वैन बरेली से बीसलपुर की ओर सवारियां लेकर जा रही थी। इसी दौरान सामने से आ रही बस (नंबर UP 14 GT 2864) से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि ईको पूरी तरह चकनाचूर हो गई। बताया जा रहा है कि ईको चालक तेज रफ्तार में था और ओवरटेक करने की कोशिश में बस से जा भिड़ा।
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Oct 18, 2025 04:48:14
Kanpur, Uttar Pradesh:खबर गोंडा से है। गोंडा के सटे राम नगरी अयोध्या में 19 अक्टूबर को भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ। अयोध्या के दीपोत्सव को भव्य बनाने के लिए गोंडा के कुम्हारों द्वारा 5 लाख मिट्टी के दीए अयोध्या भेजे गए हैं। इन दीपकों को राम पैड़ी सहित अन्य स्थानों पर लगाया गया है जहां भक्त तेल डालकर दीप उत्सव मनाएंगे। इतने बड़े स्तर पर कुम्हार को ऑर्डर मिलने से वे खुश हैं और उनके हाथों से बने दीपक अयोध्या के दीपोत्सव में शामिल हो रहे हैं। कुम्हारों ने मिट्टी के दीए बनाकर एकत्रित किए और फिर ठेकेदार के माध्यम से अयोध्या में छोटे-छोटे वाहनों के जरिये सुरक्षित भेजे ताकि दीपक खराब न हों। पिछले वर्ष भी गोंडा के कुम्हारों ने लगभग तीन लाख दीपक बना कर अयोध्या के दीपोत्सव के लिए भेजे थे, इस वर्ष 5 लाख बनवाने का ऑर्डर मिला है और समय से पहले भेज दिए गए हैं। गोंडा की भूमि राजा दशरथ की कर्म भूमि और अयोध्या की जन्मभूमि मानी जाती है। हर वर्ष योगी सरकार के आने के बाद दीये के आर्डर गोंडा के कुम्हारों को मिलता है, और गोंडा के कुम्हार बनाये दीप अयोध्या के राम पैड़ी पर लगाए जाते हैं जहां धनतेरस के दिन दीपोत्सव होता है। वहीं वजीरगंज के रौजा में दीपक बनाने वाले ननकन, टाइगर और बदशाम ने कहा कि उन्हें यह आर्डर मिला है और उन्हें रोजगार मिला है। 5 लाख दीपक बनाकर अयोध्या भेजे गए हैं। योगी सरकार आने से उन्हें फायदा हो रहा है; वे दीये बनाकर बेचते हैं और घर पर स्वरोजगार से परिवार का पालन पोषण करते हैं। गोंडा के कारण अयोध्या के साथ कारोबार बढ़ रहा है。
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Oct 18, 2025 04:47:36
Gorakhpur, Uttar Pradesh:गोरखपुर में ट्रक की टक्कर से हवा में उड़ी कार, चार युवक घायल गोरखपुर में एक बार फिर रफ्तार का कहर सामने आया है। बीती रात NH-28 पर तेज़ रफ्तार ट्रक ने एक लग्जरी कार को ऐसी टक्कर मारी कि कार हवा में उछल गई और सामने जा रहे कंटेनर में जा टकराई। हादसे में कार सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मामला एम्स थाना क्षेत्र के रिलायंस पेट्रोल पंप के पास का है। जहां बीती देर रात NH-28 पर तेज़ रफ्तार ट्रक ने सामने जा रही लग्जरी कार को ज़ोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार करीब 10 फीट हवा में उछल गई और सामने चल रहे कंटेनर से जा टकराई। टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर अफरातफरी मच गई। इस भीषण हादसे में कुशीनगर जनपद के नगर पंचायत सुकरौली निवासी चार युवक शशि कश्यप, वीरू उर्फ पतरु, मुकेश गुप्ता और ओमकार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को उपचार के लिए गोरखपुर एम्स अस्पताल भेज दिया। बताया जा रहा है कि सभी युवक गोरखपुर से कुशीनगर लौट रहे थे तभी रिलायंस पेट्रोल पंप के पास उनकी कार दुर्घटना की शिकार हो गई। कार को पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने इतनी तेज़ टक्कर मारी की कार हवा में उड़ गई जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए मौके पर अफरा तफरी मच गया पुलिस ने तुरंत सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया। जबकि ट्रक और कंटेनर दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। तेज़ रफ्तार और लापरवाही एक बार फिर चार ज़िंदगियों पर भारी पड़ी है।
0
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Oct 18, 2025 04:47:23
Jaspur, Uttarakhand:슬ग – लोकल फॉर वोकल के रंग में सजी दीपावली, मिट्टी के दीयों की लौ फिर से जगमगाई स्थान – काशीपुर, उत्तराखंड एंकर : बदलती दुनिया में जहां आधुनिकता की चमक ने परंपराओं को पीछे छोड़ दिया था, वहीं अब दीपावली पर परंपरा की लौ फिर से जगमगा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “लोकल फॉर वोकल” अभियान और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “स्वदेशी अपनाओ” संदेश ने इस बार बाजारों की तस्वीर ही बदल दी है। काशीपुर के बाजारों में मिट्टी के दीयों की रौनक इस बार कुछ खास है। जहां पिछले कुछ वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक लाइटों ने परंपरागत दीयों की जगह ले ली थी, वहीं अब लोग एक बार फिर मिट्टी के दीयों से अपने घरों को सजाने लौट आए हैं。 _____________ मिट्टी के दीयों में लौटी परंपरा, लोकल फॉर वोकल की नई पहचान” स्वदेशी दीयों की चमक से सजी दीपावली, कुम्हारों की मेहनत को मिली सराहना” लोकल फॉर वोकल अभियान के रंग में रौशन रामनगर, मिट्टी के दीयों की वापसी” परंपरा और स्वदेशी भावना के संग: दीपावली में मिट्टी के दीयों की नई रौनक” __________ दीपावली की तैयारी के बीच अब कुम्हार बस्तियों में भी रौनक लौट आई है। मिट्टी से एक दिया बनाने की प्रक्रिया आसान नहीं होती। सुबह से शाम तक कुम्हार चाक पर मिट्टी को आकार देते हैं — कभी डंडे से चाक घुमाते हुए, कभी अपने हाथों से मिट्टी को आकार देते हुए, और फिर जब दिया तैयार होता है तो उस पर महीन डिज़ाइन और रंग चढ़ाया जाता है। हाथों में मिट्टी के निशान, माथे पर पसीना और चेहरे पर उम्मीद की चमक यही है असली दीपावली की तस्वीर। कुम्हारों का कहना है कि अब लोग फिर से देशी उत्पादों की ओर लौट रहे हैं। “पहले लोग सिर्फ प्लास्टिक या इलेक्ट्रॉनिक लाइटें खरीदते थे, लेकिन अब मिट्टी के दीयों की मांग बढ़ रही है। इस बार ऑर्डर दोगुने मिले हैं,” एक स्थानीय कुम्हार ने बताया। प्रधानमंत्री मोदी के “वोकल फॉर लोकल” अभियान के तहत केंद्र और राज्य सरकारें स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने में जुटी हैं। उत्तराखंड सरकार ने भी स्थानीय कलाकारों और परंपरागत व्यवसायों को प्रोत्साहन देने की पहल की है। मुख्यमंत्री धामी ने जनता से अपील की है कि “इस दीपावली पर घरों को सिर्फ रोशनी से नहीं, बल्कि देशी उत्पादों की महक से भी सजाएं।”
0
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Oct 18, 2025 04:46:46
Jaspur, Uttarakhand:उत्तरप्रदेश ओर उत्तराखंड वन विभाग अन्तर्राजिय गस्त जंहा वन विभाग की अन्तर्राजिय गस्त की गई जिसमें उत्तरप्रदेश के वनाधिकारी ओर कार्बेट पार्क समेत तराई डिविजन के वनाधिकारी मौजूद रहे वंही कार्बेट की ढेला रेंज से अन्तर्राजिय गस्त शुरू होकर गुल्लर घट्टी , अमानगढ़ रेंज , फाटो रेंज पतराम रेंज , होकर जसपुर पहुँचकर खत्म हुई गस्त में जंगल में वन गुर्जरों से ओर जंगल से सटे आबादी वाले इलाकों में स्थानीय लोगो से बातचीत की गई और वन्यजीवों पर अपराध पर रोकथाम के लिए लोगो को जागरूक भी किया गया वंही एसडीओ कार्बेट बिंदर पाल सिंह ने बताया की आज कार्बेट टाइगर रिजर्व ढेला रेंज , अमानगढ़ टाइगर रिजर्व संयुक्त रूप से गस्त की गई ओर लोगो को जागरूक किया गया साथ ही जंगल से सटे आबादी वाले इलाकों में लोगो से बातचीत की गई ओर सहयोग की अपेक्षा की गई ओर कार्बेट एक संवेदनशील क्षेत्र है जंहा संदिग्धों की पहचान की जा रही है ओर त्योहार के मद्देनजर नजर सर्विलांस ओर कैमरों को देखा जा रहा है और गस्त बड़ा दी गई है
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Oct 18, 2025 04:46:24
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Oct 18, 2025 04:46:10
Patna, Bihar:पटना ब्रेकिंग विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार को संपन्न हो गई। पटना जिले की सभी 14 विधानसभा सीटों से 211 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है。 जिले में 314 नामांकन सेट भरे गए, जिनमें से 183 पुरुष और 28 महिलाओं ने पर्चा दाखिल किया。 सबसे अधिक नामांकन पالیगंज विधानसभा से हुआ, जहां 45 नामांकन सेट भरे गए और 29 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। वहीं दीघा और दानापुर से 16-16 उम्मीदवार मैदान में हैं。 फुलवारी से 17, कुम्हरार से 19, फतुहा से 14, जबकि मोकामा से सबसे कम 9 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। महिला उम्मीदवारों की बात करें तो दीघा से 5, दानापुर से 4, जबकि बांकीपुर, पटना साहिब और पालीगंज से 3-3 महिलाओं ने नामांकन किया है।
0
comment0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Oct 18, 2025 04:45:38
Azamgarh, Uttar Pradesh:Azamgarh जिले के बरदह थाना क्षेत्र के हदिसादयालपुर नहर के पास देर रात पुलिस और लूट के मुख्य अभियुक्त के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान अभियुक्त ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस की आत्मरक्षात्मक कार्रवाई में आनंद यादव के दाहिने पैर में गोली लगी। घायल अभियुक्त को सीएचसी बरदह ले जाया गया, जहां उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। उसके कब्जे से तमंचा, कारतूस, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, लूट के 6300 रुपये व मोबाइल बरामद किया गया। आजमगढ़ जिले में ताबड़तोड़ लंगड़ा अभियान जारी है, जहां 24 घंटे के अंदर तीसरी मुठभेड़ बरदह थाने क्षेत्र में भी हुई। आरोपी आनंद यादव पर बरदह और देवगांव थाने में लूट व चोरी के आरोप पहले से दर्ज थे। आनंद यादव निवासी ग्राम चितको थाना चंदवक जनपद जौनपुर का है। बताया गया कि 10 अक्टूबर को दीपक प्रजापति से 1.5 लाख रुपये की लूट दो बाइक पर सवार चार व्यक्तियों द्वारा किया गया था; इस मामले की जांच के बाद यह मुठभेड़ देर रात हुई। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने साक्ष्य संकलन और तकनीकी जानकारी के आधार पर अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी। हालांकि इस दौरान 3 अन्य अभियुक्त आशुतोष सिंह, गौरव जायसवाल और विपिन यादव को रामपुर पुलिया के पास गिरफ्तार किया गया, जहां इनसे पूछताछ पर आनंद यादव का नाम सामने आया। घायल गिरफ्तार आनंद यादव ने भी बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर दुर्गापुर पुलिया के पास जनसेवा केंद्र संचालक से बैग और मोबाइल लूटा था, साथ ही देवगांव में एक मंदिर से चोरी की थी। इस मामले की जांच तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आगे बढ़ाई जा रही है, और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित होगी। एसपी सिटी ने बताया कि बरदह थानाध्यक्ष अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रहे हैं।
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Oct 18, 2025 04:45:24
Bareilly, Uttar Pradesh:बरेली के कैंट क्षेत्र के लालफाटक मार्ग ओवरब्रिज के पास मधुमक्खियों का कहर देखने को मिला। स्कूटी सवार युवक को धुमक्खियों ने पूरी तरह अपने कब्जे मे ले लिया। तोड़कर के बाद युवक को धुमक्खियों ने गंभीर रूप से घायल कर दिया। कैंट स्थित लालफाटक रोड से गुजर रहे लोगों ने किसी तरह वहां से भागकर खुद को बचाया। वही स्कूटी सवार युवक को धुमक्खियों ने अपने घेरे मे ले लिया।युवक ने खुद बचने को अपनी शर्ट उतार दी। लेकिन इसके बावजूद धुमक्खियों ने युवक का पीछा नही छोड़ा। स्कूटी छोड़कर युवक धुमक्खियों से बचने को सड़क के इधर-उधर दौडता रहा। किसी भी राहगीर ने युवक को बचाने की हिम्मत नही जुटाई। अकेले ही शर्ट की मदद से युवक धुमकñas को भगाता रहा। करीब 20 से 25 मिनट तक बाइक सवार व राहगीर लालफाटक मार्ग बरेली-बदायूं हाईवे से निकलने की हिम्मत नहीं जुटा सके। जिससे मधुमक्खियां उन्हें डंक न मार दें इसलिए लोग उस जगह से बहुत पीछे वाहन रोक कर खड़े हो गए। यहां तक की मधुमक्खियां झुंड बनाकर आसमान में उड़ रहे पक्षियों के पीछे पड़ गई। लालफाटक ओवरब्रिज मोड़ से लेकर करीब 400 मीटर के बीच में अचानक मधुमक्खियां उड़ने लगी। लोगों को इसके बारे में पता नहीं था। इसलिए जो भी बाइक सवार या पैदल राहगीर वहां से जा रहा था मधुमक्खियों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। पहले तो लोगों को कुछ समझ ही नहीं आया। इस पर अन्य लोग बिना किसी डर के आगे जाते रहे। वहीं जो भी लालफाटक मार्ग से निकलता मधुमक्खियां झुंड बनाकर उन पर हमला कर देती। इसी चक्कर में एक स्कूटी सवार नीचे गिर गया और कई लोग सड़क पर गिरने से बचे। कई लोगों ने आसपास की दुकानों में घुस कर अपनी जान बचाई।
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Oct 18, 2025 04:39:19
Ranchi, Jharkhand:राजधानी रांची से पूरे देश में धनतेरस और दिवाली की रौनक देखी जा रही है एक तरफ जहां लोग धनतेरस की खरीदारी में जुटे हैं वहीं दिवाली की तैयारी भी अंतिम चरण पर है। इसी बीच महापर्व छठ को लेकर भी रांची में खास तैयारी की जा रही है। दरअसल रांची के ग्रामीण इलाकों की महिलाओं ने महापर्व छठ में पर्व की शुद्धता का ख्याल रखते हुए गाय के गोबर से दीए बनाने की कवायत शुरू की है। गौ सेवा आयोग की पहल पर महिलाएं अपनी आमदनी इजाफा कर आर्थिक तौर पर मजबूत तो हो रही हैं साथ ही साथ महापर्व की पवित्रता और शुद्धता का भी ख्याल रखा जा रहा है। गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष का मानना है कि सनातन धर्म में गोबर से शुद्ध कुछ नहीं होता इसीलिए इस बार ऐसे दिए का निर्माण कराया जा रहा है जो गोबर से बना रहे हैं। इसके पीछे की खास वजह यह है कि जब छठ व्रती घाटों में जाकर दीप प्रज्वलित करेंगे और जब उसे विसर्जित किया जाएगा तो यह पूरी तरीके से पर्यावरण के लिए फायदेमंद तो है साथ ही साथ मछलियों का चारा भी यह दिए ही बनेंगे。
1
comment0
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
Oct 18, 2025 04:38:48
Goreya Pipar, Chhattisgarh:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के लक्ष्य मार्च 2026 तक नक्सलियों का सफाया छत्तीसगढ़ से किया जाना सुनिश्चित किया गया है। इसी क्रम में लगातार बस्तर इलाकों से नक्सली आत्म समर्पण भी देखने को मिल रहा है, तो वही हेड लिस्ट पर रहे कमांडरो को मुठभेड़ में मार गिराया जा रहा है। इधर सरगुजा दौरे पर रहे कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने कहा कि जब से भाजपा की डबल इंजन की सरकार देश और राज्य में बनी है, तब से नक्सलियों का सफाया हो रहा है। वही छत्तीसगढ़ को नक्सलगढ़ के नाम से जाना जाता था। लेकिन छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ रणनीतिक विजय के साथ-साथ नक्सलियों पर लगातार अटैकिंग मुड़ में आकर जो कार्रवाइया हो रही हैं। वही लगातार इन कार्रवाइयों में बड़े नक्सली लीडर मारे गए नहीं तो आज समर्पण कर रहे हैं साथ ही कहा कि छत्तीसगढ़ में कानून का राज और शांति स्थापित करेंगे। यही वजह है कि बड़ी संख्या में नक्सली अब आत्म समर्पण कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी 15 नवंबर से शुरू होने जा रही है। जिसको लेकर कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने कहा कि धान खरीदी मौजूदा सरकार की पहली प्राथमिकता है, और किसान हितैषी सरकार है। किसानों के एक-एक धान के दाने को सरकार खरीदेगी। सरकार बिचौलियों के खिलाफ सख्त हैं और जो भी बाहर से धान लाकर या कूटरचित धान बेचा जाएगा, तो उनपर सख्त कार्रवाई करने की बात कही हैं। वहीं सरकार प्रति एकड़ 21 क्विंटल के हिसाब से 3100 रुपए में सरकार किसानों से धान खरीदी करेगी और यह खरीदी फरवरी माह तक चलेगी।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top