सिवनी मालवा नगर में देशव्यापी भारत बंद का कोई असर नहीं दिखा। बाजार में अधिकांश दुकाने खुली रहीं। किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष नरेंद्र मोढ़ ने बताया कि भारत बंद को लेकर किसी ने व्यापारी संगठनों से संपर्क नहीं किया और न ही समर्थन मांगा। सुरक्षा के मद्देनजर थाना प्रभारी उषा मरावी पुलिस बल के साथ बाजार में गश्त कर रही हैं।
सिवनी मालवा में भारत बंद के बावजूद बाजार पूरी तरह खुले
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री नरेश अग्रवाल की मामी और नगर निवासी उत्तर प्रदेश व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष शरद अग्रवाल की मां तारा अग्रवाल का 94 वर्ष की आयु में बीते 2 जनवरी को उनके निज आवास पर निधन हो गया था। परिजनों द्वारा अगले दिन शुक्रवार को प्रातः 10 बजे क्षेत्र के पवित्र नानामऊ गंगा तट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया था। आज नरेश अग्रवाल के पुत्र प्रदेश सरकार के आबकारी और मद्य निषेध राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल उनके निवास पर पहुंचे और दिवंगत स्व. तारा अग्रवाल के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
करहल पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी ने 75 किलोग्राम गांजा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए गांजे की कीमत करीब 10.50 लाख रुपए बतायी जा रही है। साथ ही इस कालाबाजारी में प्रयोग किए जा रहे वाहन को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। इसकी जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी।
बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के कोथावा चौकी अंतर्गत एस के हॉस्पिटल के सामने एक बाग में युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। पत्नी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा बनवाकर हरदोई भेज दिया। कछौना थाना क्षेत्र के कोरिहाना निवासी सुनील (32) संडीला में रस की कम्पनी मे काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। अतरौली थाना क्षेत्र के रेहरिया मऊ ससुराल मे साली के तिलक के आयोजन में सोमवार को अपनी पत्नी के साथ आया हुआ था। जहां 19 जनवरी को शादी थी। कपड़े न होने की वजह से यह ससुराल से बाईक से अपनी पत्नी के साथ कपडे़ लेने के लिए कोथावा आया हुआ था। मृतक की पत्नी गोल्डी के मुताबिक यह कपड़े लेकर बाजार मे खड़ा करके बाईक से चले गए थे।
कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के कुसुम वाटिका गेस्ट हाउस में बसपा सुप्रीमों बहिन कुमारी मायावती के जन्म दिन के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों का फूल माला और प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। बसपा सुप्रीमों बहिन कुमारी मायावती के जन्म दिन पर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉ अविन शर्मा द्वारा गरीब और बेसहारा लोगों को कंबल वितरित किये गए। कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में लोगों की भीड़ मौजूद रही।
कर्नलगंज में रात के अंधेरे में अवैध खनन का काला कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है। क्षेत्र के कई ग्राम सभाओं में सैकड़ो बीघे जमीन पर मिट्टी और बालू का खनन किया जा रहा है, जो वर्तमान में भी बड़े पैमाने पर चल रहा है। करनैलगंज का नारायणपुर मांझा गांव इस समय खनन माफियाओं की पहली पसंद बन चुका है।
अपराध पर नियंत्रण के लिए पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने पुलिस चौकियों का परिसीमन कराया था। इसी क्रम में आंट में भी पुलिस चौकी बनने को प्रस्ताव रखा गया था जिसके चलते क्षेत्राधिकारी मिश्रिख दीपक कुमार सिंह और कोतवाल अरविंद सिंह की उपस्थिति में आँट में पुलिस चौकी निर्माण के लिए नींव पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें पुलिस चौकी में चौकी प्रभारी समेत अन्य स्टॉप मौजूद रहे। क्षेत्राधिकारी दीपक कुमार सिंह ने बताया की आँट में चौकी बनने से अपराधियों पर अंकुश लग सकेगा। भूमि पूजन कर जल्द निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है।
बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए समाजसेवी और जिला पंचायत सदस्य रिंकू सिंह के द्वारा हसायन थाने में क्षेत्र के करीब डेढ़ सौ पुलिस के ग्राम चौकीदारों को कंबल वितरण किया गया। कंबल पाकर चौकीदारों के चेहरे पर खुशी की लहर दिखाई दी। इस मौके पर थाना प्रभारी हसायन के साथ ही समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
आज दोपहर आरटीआई एसोसिएशन ऑफ इंडिया के जिला अध्यक्ष एडवोकेट मनु शर्मा ने अपनी टीम के साथ एसपी अमित कुमार आनंद को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने लंबे समय से एक ही स्थान पर तैनात पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव की मांग की। ज्ञापन में अमरोहा शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाने और जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने की बात कही गई। इसके अलावा आरटीआई कार्यकर्ताओं के साथ थानों में मानवीय और आधारभूत व्यवहार करने की मांग भी उठाई गई। मनु शर्मा ने जिले में चाइनीस मांझे की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने और इसे बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन एवं नाहर इंटरटेनमेंट के संयुक्त देखरेख में दीनदयाल सभागार में पुलिस को समर्पित कार्यक्रम एक शाम खाकी के नाम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के प्रेरणा स्रोत पंडित दीपेंद्र अड़जरिया हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस उपमहानिरीक्षक झाँसी परिक्षेत्र केशव कुमार चौधरी, विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह और संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक डॉ. संदीप सरावगी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के साथ डीवाईओ विशाल सिंह, एसआरजीआई के एमडी अभिनव राय, वीसी नीरज अत्री द्वारा दीप प्रज्वलित कर विधिवत कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
बस्ती में एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर हनुमान जी का एनिमेटेड डांस वीडियो पोस्ट करने से विवाद खड़ा हो गया है। कोपिया ग्राम सभा के निवासी उमेश द्वारा अपनी फेसबुक आईडी पर पोस्ट किए गए 22 सेकंड के इस वीडियो को लेकर स्थानीय लोगों ने कड़ी आपत्ति जतायी। शिकायतकर्ताओं ने चिंता जताई है कि इस तरह की हरकतों से विभिन्न धर्मों के बीच तनाव पैदा हो सकता है। कोतवाली थाना के इंस्पेक्टर राणा देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम पोखर भिटवा गांव का दौरा कर चुकी है और मामले की गहन जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।