Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hoshangabad461122

नवरात्रि-दशहरा उत्सव के अंतर्गत जयस्तंभ चौक पर प्रतियोगिता

Oct 09, 2024 17:22:38
Itarsi, Madhya Pradesh

इटारसी। नवरात्रि और दशहरा उत्सव के दौरान आज नर्मदापुरम पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रमोद पगारे के संयोजन में नगर पालिका द्वारा राज्य स्तरीय ढोल एवं शेर नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई।इस प्रतियोगिता में सागर के शेर विशेष आकर्षण का केंद्र रहते हैं। ढोल प्रतियोगिता में ढोल पार्टियों ने ढोल वादन एवं शेर नृत्य में सागर की शेर पार्टी ने नृत्य की प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता में सागर के शेरों को प्रथम, इटारसी के विनायक चौकसे को द्वितीय और संकल्प मौर्य को तृतीय पुरस्कार मिला। 

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
GMGANESH MOHALE
Oct 19, 2025 02:32:15
Washim, Maharashtra:वाशिम जिल्ह्यात मागील दोन महिन्यांत झालेल्या विक्रमी पावसाने अक्षरशःधुमाकूळ घातला आहे.या अतिवृष्टीमुळे खरीप हंगामातील सोयाबीन,कपाशी,तूर आणि मूग या पिकांसह फलबागाचं नुकसान झाले आहे. तर शेतात पाणी साचल्याने अनेक पिके नैसर्गिक आपत्तीच्या तडाख्यातून वाचू शकली नाहीत. विशेषतः तुरीच्या पिकावर या अतिवृष्टीचा गंभीर परिणाम झाला असून,शेतात निर्माण झालेल्या अतिओलाव्यामुळे तूर पिकावर मर रोगाचा प्रादुर्भाव वाढला आहे.त्यामुळे तुरीचे पीक कोमेजत असून उत्पादनात मोठी घट होण्याची भीती व्यक्त केली जात आहे.या परिस्थितीमुळे शेतकऱ्यांमध्ये चिंतेचे वातावरण निर्माण झाले आहे.
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Oct 19, 2025 02:31:43
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा-धान लेकर आए उग्र किसानों ने अनाज मंडी के गेट तोड़े पुलिस चौकी के सामने किसान जबरन सब्जी मंडी का गेट तोड़कर घुसे रात्रि दो बजे से धान की ट्रॉलियों को प्रवेश के लिए खोला जाना था गेट मध्य रात्रि से ही लगने लगी धान से लदे वाहनों की कतार किसानों ने गार्ड़ से की बदसलूकी, गेट तोड़कर मंडी में घुसे तीन दिन से मंडी में धान की लोडिंग का नहीं हो पा रहा है काम सड़क पर धान की नीलामी के चलते वाहनों की लोडिंग का काम हो रहा प्रभावित सड़क पर धान खोलकर नीलामी करने वाले आढ़तियों के आगे बेबस हो गया है मंडी प्रशासन सड़क पर धान नीलामी करने वाले 22 आढ़तियों को नोटिस, फिर भी सड़क पर बिखरा है धान अनाज मंडी 5 दिन के लिए बंद, अब 24 अक्टूबर को होगा कारोबार मंडी सचिव ने पीएसी, पुलिस फोर्स की मांग की
0
comment0
Report
RMRam Mehta
Oct 19, 2025 02:16:17
Baran, Rajasthan:जिला _ बारां लोकेशन _ अंता इनफॉर्मर _ चंद्र प्रकाश गोचर खबर : अंता (बारां) बारां जिले के अंता विधान सभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी द्वारा नामांकन भरने के साथ ही चुनावी घमासान शुरू हो गया हे यहां नरेश मीणा के निर्दलीय चुनाव लड़ने से चुनावी सरगर्मियां ओर तेज हो गई हे जिसके चलते यहां त्रिकोणीय मुकाबला बना हुआ हे । हालांकि दीपावली पर्व होने के कारण अभी चुनाव प्रचार प्रसार परवान पर नहीं चढ़ पा रहा हे परन्तु प्रत्याशियों द्वारा क्षेत्र में जाकर मतदाताओं से जन संपर्क किया जा रहा हे वही दूसरी ओर प्रदेश के नेताओं की भी भाग दौड़ शुरू हो गई हे । बता दे कि अंता विधान सभा क्षेत्र शुरू से ही राजनीतिक गढ़ रहा हे यहां से चुनाव जितने वाले को हमेशा मंत्री पद से नवाजा गया हे जिसके चलते 2 बाद प्रमोद जैन भाया तो एक बाद प्रभुलाल सैनी को मंत्री बनाया जा चुका हे जिसके चलते प्रदेश सहित केंद्र तक की यहां के चुनाव में निगाहे बनी रहती हे । यहां कांग्रेस से प्रमोद जैन भाया तो भाजपा से मोरपाल सुमन तथा निर्दलीय के रूप में नरेश मीणा चुनावी मैदान में हे जिसके कारण यह चुनाव रोचक बना हुआ हे । विजुअल _ चुनावी विजुअल
1
comment0
Report
VKVIKRANT KUMAR
Oct 19, 2025 02:15:39
Patna, Bihar:एंकर - राजधानी पटना के बहादुरपुर थाना क्षेत्र स्थित बाजार समिति केला फल मंडी में शनिवार की देर रात अचानक भीषण आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और फल मंडी के कई हिस्सों को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और स्थानीय लोगों की मदद से करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि मंडी के छत पर बड़ी मात्रा में केले के कार्टून और पैकिंग सामग्री रखी हुई थी, जिससे आग तेजी से फैल गई। प्रारम्भिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी भी तरह के जानमाल की हानि नहीं हुई है। आग लगने के बाद फल कारोबारियों में दहशत का माहौल बना रहा। फिलहाल पुलिस और फायर विभाग की टीम आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच में जुटी हुई है।
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Oct 19, 2025 02:15:12
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा में पुलिस मुठभेड़: 2 शातिर चेन स्नैचर गिरफ्तार, पैर में लगी गोली मथुरा। मथुरा पुलिस की स्वाट टीम और थाना हाईवे पुलिस टीम ने शनिवार की देर रात एक संयुक्त कार्रवाई में दो शातिर लुटेरे/चेन स्नैचर बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। नवादा से टेकमेन सिटी बिजलीघर जाने वाली सड़क के पास हुई इस मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस के अनुसार, ये बदमाश हाई स्पीड मोटरไซकल पर सवार होकर लोगों से लूटपाट और चेन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देते थे। घायल/गिरफ्तार बदमाशों की पहचान: * गोविंद (उम्र करीब 24 वर्ष), पुत्र महावीर सिंह, निवासी नगला मियां, थाना हसायन, जनपद हाथरस। * अमित (उम्र करीब 22 वर्ष), पुत्र सतेंद्र, निवासी करारमई लोधीपुर, थाना हसायन, जनपद हाथरस। बरामदगी का विवरण: पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से चोरी की 03 सोने की चैन बरामद की हैं, जो थाना हाईवे और थाना वृन्दावन में दर्ज लूट के मुकदमों से संबंधित हैं। इसके अलावा, उनके पास से 02 अवैध तमंचे (.315 बोर), 04 जिंदा कारतूस, 04 खोखा कारतूस, और वारदात में इस्तेमाल की गई एक मोटरไซकल (HR 29 Y 7345) भी बरामद हुई है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इन शातिर बदमाशों की गिरफ्तारी से क्षेत्र में लूट और चेन स्नैचिंग की वारदातों पर लगाम लगेगी।
0
comment0
Report
VKVIKRANT KUMAR
Oct 19, 2025 02:02:52
Patna, Bihar:पटना सिटी के बहादुरपुर थाना क्षेत्र स्थित बाजार समिति केला फल मंडी में शनिवार की देर रात आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग देखते ही देखते विकराल हो गई और मंडी के कई हिस्सों को अपनी चपेट में ले लिया। दमकल विभाग की चार गाड़ियों के मौके पर पहुँचने के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मंडी के छत पर केले के कार्टून और पैकिंग सामग्री काफी मात्रा में रखे होने से आग तेज़ी से फैली। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। राहत की बात है कि इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। आग लगने के बाद कारोबारियों में दहशत का माहौल रहा। पुलिस और फायर विभाग आग के वास्तविक कारणों की जांच कर रहे हैं।
1
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Oct 19, 2025 02:02:41
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा में पुलिस मुठभेड़: 2 शातिर चेन स्नैचर गिरफ्तार, पैर में लगी गोली मथुरा। मथुरा पुलिस की स्वाट टीम और थाना हाईवे पुलिस टीम ने शनिवार की देर रात एक संयुक्त कार्रवाई में दो शातिर लुटेरे/चेन स्नैचर बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। नवादा से टेकमेन सिटी बिजलीघर जाने वाली सड़क के पास हुई इस मुठभेड़ में दोनों बदमाशوں के पैर में गोली लगी है, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस के अनुसार, ये बदमाश हाई स्पीड मोटरसाइकिल पर सवार होकर लोगों से लूटपाट और चेन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देते थे। घायल/गिरफ्तार बदमाशों की पहचान: * गोविन्द (उम्र करीब 24 वर्ष), पुत्र महावीर सिंह, निवासी नगला मियां, थाना हसायन, जनपद हाथरस। * अमित (उम्र करीब 22 वर्ष), पुत्र सतेंद्र, निवासी करारमई लोधीपुर, थाना हसायन, जनपद हाथरस। बरामदगी का विवरण: पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से चोरी की 03 सोने की चैन बरामद की हैं, जो थाना हाईवे और थाना वृन्दावन में दर्ज लूट के मुकदमों से संबंधित हैं। इसके अलावा, उनके पास से 02 अवैध तमंचे (.315 बोर), 04 जिंदा कारतूस, 04 खोखा कारतूस, और वारदात में इस्तेमाल की गई एक मोटरसाइकिल (HR 29 Y 7345) भी बरामद हुई है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इन शातिर बदमाशों की गिरफ्तारी से क्षेत्र में लूट और चेन स्नैचिंग की वारदातों पर लगाम लगेगी। बाइट एसपी सिटी-राजीव सिंह
2
comment0
Report
HGHarish Gupta
Oct 19, 2025 02:02:21
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top