Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hoshangabad461001

नर्मदापुरम में नगर एवं जिला प्रशासन ने अतिक्रमण पर किया निरीक्षण, सब्जी बाजार का किया अवलोकन

Sept 19, 2024 19:15:24
Narmadapuram, Madhya Pradesh

नर्मदापुरम नगरीय क्षेत्र में अतिक्रमण के कारण यातायात बाधित होने की समस्या का समाधान करने के लिए जिला और नगर पालिका प्रशासन के अधिकारियों ने शहर का निरीक्षण किया। सिटी मजिस्ट्रेट बृजेन्द्र रावत, एसडीओपी पराग सैनी, और नगर पालिका सीएमओ हेमेशवरी पटले ने कोठी बाजार, व्हीआईपी रोड के मीना बाजार, नेहरू पार्क के पास चौपाटी और सतरास्ता क्षेत्र का अवलोकन किया। सब्जी बाजार को व्यवस्थित करने के लिए विक्रेताओं से चर्चा की गई। विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव भी इस दौरान उपस्थित रहे।

2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PGPiyush Gaur
Oct 28, 2025 04:06:13
Ghaziabad, Uttar Pradesh:गाजियाबाद के थाना सिहानीगेट पुलिस ने देर रात मुठभेड़ के दौरान ऑटो में सवारियों को बैठाकर लूटपाट और चोरी करने वाले गिरोह के चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जवाबी फायरिंग में चारों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। मौके से चार तमंचे, कारतूस, 59 हजार रुपये नकद, सोने-चांदी के आभूषण और घटना में प्रयुक्त ऑटो बरामद किया गया है। घटना सोमवार देर रात डीपीएस कट से हमदर्द ग्राउंड की ओर चेकिंग के दौरान हुई। पुलिस टीम ने संदिग्ध ऑटो को रुकने का इशारा किया, लेकिन आरोपियों ने बैरियर में टक्कर मार दी जिससे दो उपनिरीक्षक घायल हो गए। इसके बाद आरोपी ऑटो लेकर फरार हुए, लेकिन घेराबंदी में रेलवे ट्रैक के पास ऑटो फंस गया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिस पर पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान नफीस उर्फ पप्पन, आमिर, रिहान और शुऐब के रूप में हुई है, सभी लोनी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे ऑटो में सवारी बनाकर बैठने वाले साथियों के साथ मिलकर अकेली सवारियों को फंसाते थे। सवारी से कोरोना या इनकम टैक्स चेकिंग का बहाना बनाकर उनका कीमती सामान एक थैले में रखवाकर ठगी कर लेते और बीच रास्ते में उतारकर फरार हो जाते थे। पुलिस के मुताबिक अभियुक्त आमिर के खिलाफ लूट, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट समेत 14 मुकदमे, नफीस पर 2, रिहान पर 7 और शुऐब पर 1 मुकदमा दर्ज है। सभी घायल बदमाशों को अस्पताल भेजकर उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। बाइट उपासना पांडे एसीपी नंदग्राम शॉट्स
0
comment0
Report
TTTUSHAR TAPASE
Oct 28, 2025 04:05:51
Satara, Maharashtra:सातारा - साताऱ्यातील फलटण पोलिस ठाण्यातील बलात्कार प्रकरणातील संशयित पोलीस उपनिरीक्षक बदने याचा एक जुना व्हिडिओ सध्या सोशल मीडियावर जोरदार व्हायरल होत आहे. वर्दीवर नसलेला हा बदने रस्त्यावर गाड्या अडवून चालकांची विचारपूस करत असल्याचं या व्हिडिओत स्पष्ट दिसतंय. एका वाहनचालकाने त्यावेळी त्याचा मोबाईल काढून या घटनेचं चित्रीकरण केलं आणि तोच व्हिडिओ आता सोशल मीडियावर चांगलाच व्हायरल होताना दिसतोय. दरम्यान, बदने सध्या फलटण डॉक्टर महिला आत्महत्या प्रकरणात संशयित असून तो पोलिस कोठडीत आहे. त्यामुळे या व्हिडिओनं पोलिस दलाची प्रतिमा पुन्हा एकदा वादाच्या भोवऱ्यात आणली आहे. सध्या हा व्हिडिओ कधीचा आहे, आणि तो अधिकृत चौकशीसाठी वापरला जाणार का याबाबत पोलिसांकडून अद्याप कोणतीही अधिकृत प्रतिक्रिया मिळालेली नाही.
0
comment0
Report
VKVINOD KANDPAL
Oct 28, 2025 04:05:30
Haldwani, Uttarakhand:हल्द्वानी शहर में तेज रफ्तार वाहन चालकों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। कमलुवागांजा रोड पर बीती दो दिन पहले शाम के समय एक बार फिर एक व्यक्ति को तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल की पहचान रॉयल इंक्लेव निवासी महेंद्र अधिकारी के रूप में हुई है, जिन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज जारी है। जानकारी के मुताबिक महेंद्र अधिकारी एक निजी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स से सामान खरीदकर सड़क पार कर रहे थे कि इस दौरान तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। परिजनों ने मामले में पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन चालक की तलाश कर रही है।
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Oct 28, 2025 04:05:10
Sambhal, Uttar Pradesh:टॉपलाइन .. संभल में प्रशासन की संयुक्त टीम की बहजोई थाना क्षेत्र में संचालित अहसान हॉस्पिटल पर की गई रेड में फर्जीवाड़े और गर्भवती महिलाओं की जान से खिलवाड़ किए जाने का हैरान करने वाला खुलासा हुआ है । स्वास्थ्य विभाग ,पुलिस और तहसील प्रशासन की रेड में हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन तो आंखों के इलाज के अस्पताल का मिला ..लेकिन आंखों के अस्पताल में गर्भवती महिलाओं का प्रसव कराया जा रहा था ... जिन स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों के नाम से रजिस्ट्रेशन था वह अस्पताल में नहीं मिले , आंखों के अस्पताल का संचालक मोहम्मद ओवेश खान खुद ही गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी कराता था । अस्पतलबल में फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी के द्वारा दर्ज कराई गई FIR के बाद पुलिस ने अस्पताल के संचालक मोहम्मद ओवेश खान को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया है । संभल जिले में हैरान करने वाला यह मामला बहजोई थाना क्षेत्र का है । पुलिस को शिकायत मिली थी कि बिना रजिस्ट्रेशन के बहजोई की कृष्ण कुंज कॉलोनी में अहसान हॉस्पिटल संचालित किया जा रहा है। जिसको लेकर नोडल अधिकारी डॉ विश्वास अग्रवाल, सीओ बहजोई डॉ प्रदीप कुमार सिंह व नायब तहसीलदार रजत कुमार की संयुक्त टीम ने अहसान हॉस्पिटल पर रेड की । प्रशासन की टीम की रेड के दौरान टीम को हॉस्टल में भर्ती की गई प्रसूता महिला मिली जिसकाHospitals द्वारा प्रसव कराया गया था। प्रशासन की टीम ने जानकारी की गई तो अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ का कोई रजिस्ट्रेशन चिकित्सक का नहीं था, जिन चिकित्सकों के नाम से रजिस्ट्रेशन था वह चिकित्सक मौके पर नहीं मिले। केवल एक आंखों के चिकित्सक ही मिले जो कि खुद को संचालक बता रहे थे , जांच पड़ताल के दौरान हैरान करने वाली यह जानकारी भी सामने आई कि अस्पताल का रजिस्ट्रेशन आंखों के इलाज के अस्पताल का था ,लेकिन अस्पताल में गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी कराई जा रही थी । अस्पताल में मौजूद अस्पताल संचालक मोहम्मद ओवेश खान से अस्पताल के रजिस्ट्रेशन और अन्य कागजात मांगे तो अस्पताल संचालक मोहम्मद ओवेश अस्पताल के जरूरी कागजात नहीं दिखा पाया , जिसके बाद प्रशासन की टीम ने अहसान अस्पताल को सील कर दिया । अहसानHospital में फर्जीवाड़ा मिलने पर स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डा विश्वास अग्रवाल द्वारा अस्पताल संचालक मोहम्मद ओवेश खान के खिलाफ बहजोई थाने में FIR दर्ज कराई गई , FIR दर्ज करने के बाद पुलिस ने अस्पताल संचालक मोहम्मद ओवेश खान को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया है । नोट ... डा विश्वास अग्रवाल ...
0
comment0
Report
CRCHANDAN RAI
Oct 28, 2025 04:03:28
Barh, Bihar:बाढ़ अनुमंडल में छठ महापर्व पर अर्घ्य देते समय गंगा नदी में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक छठ व्रती महिला की अर्घ्य के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई। मलाही गांव में गंगा नदी में अस्थाई घाट बनाकर छठ व्रत के लिए अर्घ्य की व्यवस्था की गई थी। सुबह अर्घ्य देते समय नहाने के दौरान एक युवक गहरे पानी में चला गया। उसे बचाने के लिए दो युवक नदी की तेज धार में उतरे, लेकिन एक दूसरे को बचाने के चक्कर में सभी गहरे पानी में चले गए। उनमें से एक युवक को तो किसी तरह बचा लिया गया, लेकिन इसी दौरान दो युवक नदी की तेज धारा में चले गए। स्थानीय लोगों ने दोनों को बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन पानी की तल में चले जाने से दोनों को गंगा नदी से बाहर निकालने में काफी परेशानी हुई। उनमें से सिंटू कुमार छत्तीसगढ़ में एक दुकान में काम करता था, जबकि दूसरा संजय कुमार पटना में ही मजदूरी करता था। दोनों अकबरपुर गांव के रहने वाले थे। वही एक अन्य हादसे में जमुनीचक में एक छठ व्रती महिला की गंगा नदी में अर्घ्य के दौरान ही हार्ट अटैक से मौत हो गई है। परिवार के लोग महिला को लेकर तुरंत बाढ़ अनुमंडल अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Oct 28, 2025 04:02:38
Ghaziabad, Uttar Pradesh:एंकर: गाजियाबाद में आस्था के महापर्व छठ पूजा का समापन श्रद्धा और उल्लास के वातावरण में हुआ। व्रतियों ने उदयीमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर पूजा संपन्न की। गाजियाबाद में चार दिनों तक चलने वाले आस्था के महापर्व छठ पूजा का आज विधि-विधान के साथ समापन हुआ मंगलवार सुबह श्रद्धालुओं ने उदयीमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर भगवान छठ मैया से सुख, समृद्धि और परिवार की मंगल कामना की। इस अवसर पर शहर के विभिन्न छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। छठव्रतियों ने पूरे नियम और संयम के साथ 36 घंटे का निर्जला उपवास रखा और आज अर्घ्य देने के बाद जल ग्रहण कर व्रत का समापन किया। महिलाओं ने पारंपरिक गीतों के साथ पूजा अर्चना की और परिवार के कल्याण की कामना की। छठ पूजा के अंतिम दिन घाटों पर साफ-सफाई और सुरक्षा की व्यवस्था भी प्रशासन द्वारा की गई थी। पुलिस और स्वयंसेवी संस्थाएं मौके पर मुस्तैद रहीं ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो। आस्था और समर्पण के इस पर्व ने एक बार फिर गाजियाबाद में धार्मिक सौहार्द और परंपरा की सुंदर मिसाल पेश की होगी। बाईट,छठव्रती मौक़े के शॉट्स
0
comment0
Report
GMGANESH MOHALE
Oct 28, 2025 04:02:06
Washim, Maharashtra:अतिवृष्टीमुळं विदर्भातील सर्वाधिक फटका हा वाशीम जिल्ह्याला बसला असून खरीपाच्या पिकांसह शेतीचे मोठं नुकसान झालं त्यामुळे वर्षभर कुटुंबाचा उदरनिर्वाह कसा चालवायचा व मुलाचा शिक्षणाचा खर्च कसा भगवायांचा असा प्रश्न शेतकऱ्यांनासमोर आहे. हे आहेत वाशीम जिल्ह्यातील शिरपूर येथील अल्पभूधारक शेतकरी अनिल राऊत यांना यंदाच्या अतिवृष्टीने मोठा फटका बसला आहे.तीन एकर कोरडवाहू शेतीत बँकेचे कर्ज काढून त्यांनी सोयाबीन आणि तूर पिकांची लागवड केली होती, मात्र मुसळधार पावसामुळे संपूर्ण पीक हातचे गेले.आता कुटुंबाचा उदरनिर्वाह आणि मुलाच्या शिक्षणाचा खर्च हे दोन्ही प्रश्न त्यांच्या समोर उभे ठाकले आहेत. हे आहेत वाशीम जिल्ह्यातील शिरपूर येथील अल्पभूधारक शेतकरी अनिल राऊत यांना यंदाच्या अतिवृष्टीने मोठा फटका बसला आहे.तीन एकर कोरडवाहू शेतीत बँकेचे कर्ज काढून त्यांनी सोयाबीन आणि तूर पिकांची लागवड केली होती, मात्र मुसळधार पावसामुळे संपूर्ण पीक हातचे गेले.आता कुटुंबाचा उदरनिर्वाह आणि मुलाच्या शिक्षणाचा खर्च हे दोन्ही प्रश्न त्यांच्या समोर उभे ठाकले आहेत. त्यांचा मुलगा नकुल राऊत हा प्रतिभावान विद्यार्थी असून, त्याने NEET परीक्षेत 536 गुण मिळवत नागपूर येथील IGMC मध्ये MBBS अभ्यासक्रमासाठी प्रवेश मिळवला आहे. डॉक्टर बनण्याचे नकुलचे स्वप्न आणि पालकांची आशा यामुळे संपूर्ण गावाचा अभिमान वाढला आहे. परंतु आर्थिक परिस्थिती अत्यंत बिकट असल्याने त्याचे शिक्षण सुरू ठेवणे सध्या कठीण झाले आहे. आपल्या पत्नीचे दागिने मोडून शेतकरी अनिल राऊत यांनी शिरपूर येथे हातगाडीवर स्टेशनरी चे छोटेसे दुकान सुरू केले,पण त्या उत्पन्नातून कुटुंबाचा खर्चही नीट भागत नाही. तरीही ते मुलाच्या शिक्षणाचे स्वप्न जपून आहेत.“मुलगा डॉक्टर होऊन समाजाची सेवा करावा, हे आमचं आयुष्यभराचं स्वप्न आहे. पण सध्या गरज आहे ती त्यांना तुमच्या मदतीची मानवी संवेदना आणि शिक्षणासाठी ची झुंज नकुलसारख्या विद्यार्थ्यांसाठी आपली छोटीशी मदत मोठं भविष्य घडवू शकते.
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Oct 28, 2025 04:00:18
Jaipur, Rajasthan:आस्था का ज्वार उस वक्त उमड़ पड़ा जब बादलों और बारिश के बीच भी श्रद्धालु उगते सूर्य की प्रतीक्षा में कमर तक जल में डटे रहे। चार दिवसीय डाला छठ सूर्य उपासना महापर्व सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ समापन हुआ। हालांकि आसमान पर बादल छाए रहे और सूर्यदेव के दर्शन दुर्लभ रहे, लेकिन व्रतियों की श्रद्धा और विश्वास किसी भी तरह कम नहीं पड़ा। गलता तीर्थ, आमेर मावठा और सागर में छठ मैया के गीतों और जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा। डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के बाद से ही सैकड़ों श्रद्धालु गलताजी सहित अलग अलग जगह घाटों पर डेरा डाले रहे। ताकि भोर में अर्घ्य के पवित्र क्षण का हिस्सा बन सकें। 36 घंटे का निर्जला-निराहार व्रत रखने वाले श्रद्धालुओं ने सूर्योदय के समय सेव, केला, ठेकुआ, कसार, गन्ने और जल से अर्घ्य अर्पित किया। सूरज की लालिमा भले बादलों के पीछे थी, लेकिन आस्था की किरणें हर श्रद्धालु के चेहरे पर झलक रही थीं। शहर के विभिन्न इलाकों शास्त्री नगर स्थित स्वर्ण जयंती गार्डन के पीछे किशनबाग, हसनपुरा, प्रताप नगर, मालवीय नगर, माचवा, आदर्श नगर, विश्वकर्मा, जवाहर नगर, कानोता, अजमेर रोड, सिविल लाइंस और गुर्जर की थड़ी में भी श्रद्धालुओं ने कृत्रिम तालाबों में सूर्य को अर्घ्य दिया। बरसती बूंदों और ठंडी हवाओं के बीच जब गलता तीर्थ और आमेर मावठा में छठी मैया के लोकगीत गूंजे तो हर चेहरे पर श्रद्धा की चमक दिखी। ठेकुआ प्रसाद का वितरण हुआ और भीगते हुए भी लोगों ने मुस्कुराते हुए कहा सूर्यदेव नहीं दिखे, पर हमारी आस्था तो चमक उठी।
0
comment0
Report
VKVINOD KANDPAL
Oct 28, 2025 03:48:36
Haldwani, Uttarakhand:हल्द्वानी शहर में तेज रफ्तार वाहन चालकों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। कमलुवागांजा रोड पर बीती दो दिन पहले शाम के समय एक बार फिर एक व्यक्ति को तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल की पहचान रॉयल इन्क्लेव निवासी महेंद्र अधिकारी के रूप में हुई है, जिन्हें ICU में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज जारी है। जानकारी के मुताबिक महेंद्र अधिकारी एक निजी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स से सामान खरीदकर सड़क पार कर रहे थे कि इस दौरान तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। परिजनों ने मामले में पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर वाहन चालक की तलाश कर रही है।
2
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top