Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hoshangabad461775

स्कूल टीचरों और कर्मचारियों के वेरिफिकेशन का अभियान चलाया

Sept 25, 2024 08:27:06
Pipariya, Madhya Pradesh
थाना स्टेशन रोड पिपरिया पुलिस ने सभी प्राइवेट स्कूल के टीचरों और कर्मचारियों के वेरिफिकेशन का अभियान चलाया। थाने लेवल पर टीम बना कर सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल का भौतिक रूप से निरीक्षण भी किया। स्कूल प्रबंधन द्वारा सुरक्षा के संबंध में किए गए उपाय की जानकारी ली गई। जिसमें सुरक्षा गार्ड है या नहीं, सीसीटीवी कैमरे लगे है या नहीं आदि के संबंध में जांच की। प्रधान आरक्षक रवीश बोहरे ने स्कूल बसों के ड्राइवर एवं कर्मचारियों को थाने में अपना वेरिफिकेशन कराने की समझाइश दी।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DDDeepak Dwivedi
Nov 16, 2025 02:18:52
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:टीला जमालपुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शातिर महिला नशा पेडलर गिरफ्तार पुलिस ने नशे के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर महिला पेडलर को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की गई। पुलिस ने महिला तस्कर को इस्लामी गेट ग्राउंड के पास से गिरफ्तार किया है। डीसीपी जोन-3 अभिनव चौकसे ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने महिला तस्कर के कब्जे से करीब 9 ग्राम एमडी (नशीला पदार्थ) और एक एप्पल मोबाइल फोन बरामद किया है। बरामद माल की कुल कीमत लगभग 1 लाख 52 हजार रुपये आंकी गई है। पूंछताछ में सामने आया कि महिला पिछले लंबे समय से अपने प्रेमी के साथ मिलकर राजधानी भोपाल में नशीले पदार्थ का अवैध कारोबार कर रही थी। पुलिस अब महिला के प्रेमी और उसके अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि आगे और इस मे सफलता मिलेगी
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Nov 16, 2025 02:18:33
Begusarai, Bihar:बेगूसराय के रतनपुर थाना क्षेत्र के प्रोफेसर कॉलोनी वार्ड संख्या 16 से एक महिला का फंदे से लटका शव बरामद होने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतका की पहचान रोसड़ा थाना क्षेत्र स्थित मुरादपुर गांव निवासी 32 वर्षीय शोभा देवी के रूप में हुई है। मायके पक्ष के अनुसार वह छोड़ाही थाने क्षेत्र के पंसल्ला गांव की रहने वाली थी। मृतका का एक सात वर्ष का बेटा भी है, जो इस समय अपने ननिहाल में रह रहा है। जानकारी के मुताबिक शोभा देवी ने बेगूसराय के जीडी कॉलेज में एडमिशन ले रखा था। इसी वजह से वह पिछले दो से तीन महीनों से प्रोफेसर कॉलोनी स्थित विकास सिंह के मकान में किराए पर रह रही थीं। उनके पति दिल्ली में लकड़ी का काम करते हैं और अक्सर बाहर ही रहते थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार से शोभा देवी घर से बाहर नहीं निकली थीं। इसी बीच शनिवार की शाम मकान मालिक ने उन्हें देखने के लिए कमरे तक पहुंची तो देखा कि दरवाजा अंदर से खुला था। अंदर प्रवेश करने पर शोभा देवी का शव पंखे से लटका हुआ मिला। घटना देखकर मकान मालिक स्तब्ध रह गईं और तुरंत आसपास के लोगों को सूचना दी। इसके बाद मामले की जानकारी रतनपुर थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को नीचे उतारा, पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि शोभा देवी ने आत्महत्या की है या मौत के पीछे कोई अन्य कारण है। पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।
0
comment0
Report
PPPRAFULLA PAWAR
Nov 16, 2025 02:16:22
Chendhare, Alibag, Maharashtra:पेण अर्बन बँक घोटाळा प्रकरणी महत्त्वाची बातमी. जबाबदार व्यक्तींांकडून केली जाणार वसुली. प्रत्येक 24 कोटींच्या वसुलीचे आदेश. सहकार आयुक्तांनी सामूहिक जवाबदारी निश्चित केली. अँकर – कोट्यवधी रूपयांच्या पेण अर्बन बँक घोटाळा प्रकरणी महत्त्वाची बातमी आहे. या घोटाळ्याला जबाबदार 25 व्यक्तींवर प्रत्येकी 23 कोटी 90 लाख रुपयांची सामूहिक व वैयक्तिक वसुलीची जवाबदारी सहकार आयुक्तांनी निश्चित केली आहे. निश्चित मुदतीत ही वसुली न झाल्यास संबंधित संचालक व जबाबदार व्यक्तींवर व्याजासकट रक्कम वसूल करण्यात येईल, असे आदेश देण्यात आले आहेत. 598 कोटी रुपयांचा हा घोटाळा असून माजी संचालक व कर्मचार्‍यांसह 25 जणांवर ही रक्कम विभागली आहे. या घोटाळ्यात वसुलीची गती अत्यंत मंद असून, विशेष कृती समितीकडून सातत्याने दिरंगाई होत असल्याची तक्रार ठेवीदार संघटनांनी केली आहे. त्यामुळे सुरु असलेल्या न्यायालयीन प्रक्रियेत आम्हाला उत्तरार्थी करावे अशी लेखी मागणी रायगड जिल्हा सहकारी पतसंस्था महासंघाने केलीय.
0
comment0
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
Nov 16, 2025 02:01:19
80
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Nov 16, 2025 02:01:03
Begusarai, Bihar:जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर दिल्ली के लालकिले के पास 10 नवंबर की शाम हुए बम ब्लास्ट में बेगूसराय के भी एक व्यक्ति की मौत हुई है। इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वही शनिवार की रात पोस्टमॉर्टम के बाद शव को बेगूसराय लाया गया। जैसे ही शव बेगूसराय लाया गया सक्षम भीड़ लग गई। मृतक व्यक्ति की पहचान बेगूसराय के पोखरिया मोहल्ला के रहने वाले मोहम्मद लुकमान के रूप में की गई है। लुकमान मूल रूप से खगड़िया के रहने वाले थे। यहां वे लंबे समय से किराए के मकान में पोखरिया में रहते थे। और कचहरी रोड में आर्टिफिशियल ज्वेलरी की दुकान चलाते थे। ज्वेलरी लाने के लिए ही दिल्ली गए थे। जहां बम ब्लास्ट के शिकार हो गए। मृतक के रिश्तेदार ने बताया कि आर्टिफिशियल ज्वेलरी की खरीदारी करने 7 नवंबर को दिल्ली गए थे। 10 नवंबर को चांदनी चौक मार्केट के आसपास सामान खरीदा और सामान पैकिंग करके वहीं छोड़ दिया और खाना खाने के लिए निकल गए। इसी दौरान बम ब्लास्ट की चपेट में आ गए। उन्होंने बताया कि, 12 नवंबर को उनके नंबर पर कॉल किया तो दूसरे किसी व्यक्ति से बात हुई। उसने बताया कि जिनका यह मोबाइल है, वह हादसे का शिकार हो गए हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। फिर हम लोगों ने दिल्ली में रहने वाले रिश्तेदारों से संपर्क किया और खोजबीन शुरू की। 13 नवंबर को हॉस्पिटल से उनका शव मिला। पोस्टमॉर्टम और कागजी प्रक्रिया के बाद शुक्रवार की रात शव मिला। इसके बाद बेगूसराय के लिए रवाना हुए हैं। मृतक के छोटे बेटे मोहम्मद इमरान ने बताया कि पिताजी 7 नवंबर को महानंदा एक्सप्रेस से दिल्ली गए थे। 12 नवंबर को पता चला कि लोकनायक अस्पताल में हैं। मेरे रिश्तेदार वहां पहुंचे तो उनकी बॉडी रखी मिली थी। saepe सदर बाजार से सामान खरीद कर चांदनी चौक जलेबी खाने चले गए। इसी दौरान बम विस्फोट हुआ, जिसकी चपेट में वो आ गए। उन्हीं के सहारे हमारा परिवार चलता था।
96
comment0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Nov 16, 2025 02:00:31
Raebareli, Uttar Pradesh:रायबरेली के एक होटल में शादी समारोह के दौरान तनाव उस समय बढ़ गया जब बालिग मुस्लिम युवक और हिंदू युवती परिजनों की सहमति से विवाह करने के लिए पहुंचे। अंतर धार्मिक विवाह की जानकारी होने पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और करणी सेना के कार्यकर्ता वहाँ पहुँचे गए और शादी रुकवाने की कोशिश करने लगे। मामला हरचंदपुर थाना क्षेत्र के डिडौली का है जहां के एक होटल में महाराजगंज कोतवाली के कैर गांव की रहने वाली सपना यादव बिहार के जलालुद्दीन से शादी कर रही थी। शादी में दोनों के परिजन मौजूद थे लेकिन लड़की के चाचा को ये शादी मंजूर नहीं थी। इसलिए उन्होंने महराजगंज कोतवाली में अपनी भतीजी, भाई, भाभी और मुस्लिम युवक पर 12 नवंबर को एफआईआर दर्ज करवाई थी। आज जब दोनों अपने परिजनों के साथ शादी करने पहुंचे तो हिन्दू संगठनों ने शादी का विरोध किया। हंगामा बढ़ने की सूचना पर मौके पर हरचंदपुर पुलिस पहुँचि और दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की। इस बीच हंगामा बढ़ता देख होटल संचालक ने लाइट बंद करके शादी रोक दी और दोनों पक्षों से होटल छोड़ने की बात कही। लाइट बंद होने के बाद शादी की रस्म रुक गई जिसके बाद दोनों पक्ष होटल से चले गए। इस मामले पर पुलिस का कहना है कि दोनों युवक-युवती बालिग हैं, शादी करने के लिए स्वतंत्र है।
70
comment0
Report
DBDURGESH BISEN
Nov 16, 2025 01:45:45
241
comment0
Report
DBDURGESH BISEN
Nov 16, 2025 01:45:35
66
comment0
Report
Advertisement
Back to top