
तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त किया, चालक पर मामला दर्ज
पिपरिया के पचलावरा ग्राम में शंकर मंदिर के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने 25 केवीए ट्रांसफार्मर स्ट्रक्चर में देर रात को टक्कर मार दी थी। जिससे पूरा स्ट्रक्चर टूट गया और ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया था। तार टूटने से बिजली सप्लाई बंद हो गई थी। इससे कंपनी को 1 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। रविवार को बिजली कंपनी साड़ियां के प्रबंधक निर्भय पिता भास्कर तेलंग ने ट्रक के चालक के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। ट्रक चालक के खिलाफ धारा 281 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
पुलिस ने स्कूल एवं आदिवासी छात्रावास परिसर में जाकर की चेकिंग
स्टेशन रोड़ पुलिस टीम ने प्राइवेट स्कूल और आदिवासी छात्रावास परिसर में जाकर चेकिंग की। इस दौरान सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग और सर्वर में रिकॉर्ड की स्थिति की जांच की गई। इसके अलावा कर्मचारियों के वेरिफिकेशन, गार्ड की ड्यूटी, और कॉवर्ड कैंपस की भी जांच की गई। पुलिस ने स्कूल और छात्रावास में बस ड्राइवर और कंडेक्टर की जानकारी भी ली।
पिपरिया में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई, सड़क पर खड़े वाहनों और दुकानों पर छापेमारी
पिपरिया में नगरपालिका और पुलिस ने सड़कों से अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया। इस दौरान आधा दर्जन वाहनों पर कार्रवाई की गई और शोभापुर रोड पर सब्जी की दुकानों का सामान जब्त किया गया। पुलिस ने बताया कि आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए सड़क पर अतिक्रमण करने वालों को समझाइश दी गई और चलानी कार्रवाई की गई, जो भविष्य में भी जारी रहेगी।
पिपरिया में अवैध शराब परिवहन करती कार पकड़ी, 40 हजार की शराब जब्त
पिपरिया के खपड़िया खापरखेड़ा रोड पर पुलिस ने अवैध शराब परिवहन करती एक अल्टो कार को पकड़ा। गाड़ी से 8 पेटी देशी शराब (63 लीटर) जब्त की गई, जिसकी कीमत लगभग 40,000 रुपए है। आरोपी प्रदीप पटेल (37) महलवाड़ा निवासी है। पुलिस ने आरोपी की 2.5 लाख की कार भी जब्त कर ली है और आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
पिपरिया रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता पखवाड़ा, खाद्य संस्थानों का किया गया निरीक्षण
पिपरिया में स्वच्छता पखवाड़े के तहत रेल प्रबंधन ने रेलवे स्टेशन पर खाद्य संस्थानों और पेंट्रीकार का निरीक्षण किया। इस अभियान के दौरान साफ-सफाई बनाए रखने के लिए यात्रियों और स्टॉल संचालकों को जागरूक किया गया। फूड स्टॉल से खाद्य सैंपल लेकर उनकी गुणवत्ता की जांच भी की गई। इस स्वच्छता ड्राइव में वाणिज्य निरीक्षक महेश बरनवाल, मनीष दुबे, सुरेश कहार और मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक मनोज जवार समेत अन्य अधिकारी शामिल रहे।