तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त किया, चालक पर मामला दर्ज
पिपरिया के पचलावरा ग्राम में शंकर मंदिर के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने 25 केवीए ट्रांसफार्मर स्ट्रक्चर में देर रात को टक्कर मार दी थी। जिससे पूरा स्ट्रक्चर टूट गया और ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया था। तार टूटने से बिजली सप्लाई बंद हो गई थी। इससे कंपनी को 1 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। रविवार को बिजली कंपनी साड़ियां के प्रबंधक निर्भय पिता भास्कर तेलंग ने ट्रक के चालक के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। ट्रक चालक के खिलाफ धारा 281 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
पुलिस ने स्कूल एवं आदिवासी छात्रावास परिसर में जाकर की चेकिंग
स्टेशन रोड़ पुलिस टीम ने प्राइवेट स्कूल और आदिवासी छात्रावास परिसर में जाकर चेकिंग की। इस दौरान सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग और सर्वर में रिकॉर्ड की स्थिति की जांच की गई। इसके अलावा कर्मचारियों के वेरिफिकेशन, गार्ड की ड्यूटी, और कॉवर्ड कैंपस की भी जांच की गई। पुलिस ने स्कूल और छात्रावास में बस ड्राइवर और कंडेक्टर की जानकारी भी ली।
पिपरिया में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई, सड़क पर खड़े वाहनों और दुकानों पर छापेमारी
पिपरिया में नगरपालिका और पुलिस ने सड़कों से अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया। इस दौरान आधा दर्जन वाहनों पर कार्रवाई की गई और शोभापुर रोड पर सब्जी की दुकानों का सामान जब्त किया गया। पुलिस ने बताया कि आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए सड़क पर अतिक्रमण करने वालों को समझाइश दी गई और चलानी कार्रवाई की गई, जो भविष्य में भी जारी रहेगी।
पिपरिया में अवैध शराब परिवहन करती कार पकड़ी, 40 हजार की शराब जब्त
पिपरिया के खपड़िया खापरखेड़ा रोड पर पुलिस ने अवैध शराब परिवहन करती एक अल्टो कार को पकड़ा। गाड़ी से 8 पेटी देशी शराब (63 लीटर) जब्त की गई, जिसकी कीमत लगभग 40,000 रुपए है। आरोपी प्रदीप पटेल (37) महलवाड़ा निवासी है। पुलिस ने आरोपी की 2.5 लाख की कार भी जब्त कर ली है और आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
पिपरिया रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता पखवाड़ा, खाद्य संस्थानों का किया गया निरीक्षण
पिपरिया में स्वच्छता पखवाड़े के तहत रेल प्रबंधन ने रेलवे स्टेशन पर खाद्य संस्थानों और पेंट्रीकार का निरीक्षण किया। इस अभियान के दौरान साफ-सफाई बनाए रखने के लिए यात्रियों और स्टॉल संचालकों को जागरूक किया गया। फूड स्टॉल से खाद्य सैंपल लेकर उनकी गुणवत्ता की जांच भी की गई। इस स्वच्छता ड्राइव में वाणिज्य निरीक्षक महेश बरनवाल, मनीष दुबे, सुरेश कहार और मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक मनोज जवार समेत अन्य अधिकारी शामिल रहे।
पिपरिया में नवरात्रि पर रेलवे पुलिया पर आवागमन शुरू, ट्रैफिक लोड को संभालने की तैयारी
पिपरिया में नवरात्रि के दौरान बढ़ते ट्रैफिक लोड को देखते हुए मंडी टोला से पचमढ़ी रोड को जोड़ने वाली रेलवे पुलिया पर गिट्टी डालकर मार्ग दुरुस्त किया गया है। थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी ने बताया कि शहर में सड़क निर्माण के कारण कई स्थानों पर आवागमन बाधित था। अब इस पुलिया पर छोटे और बड़े वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है, जिससे हजारों लोगों को लाभ होगा।
पिपरिया में भाजपा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई, सदस्यता अभियान भी चलाया
पिपरिया शहर और ग्राम सेमरी रणधीर एवं पढ़रखा में भाजपा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई और इस अवसर पर सदस्यता अभियान भी चलाया। भाजपा जिला अध्यक्ष माधव दास अग्रवाल, नपाध्यक्ष नीना नवनीत नागपाल, पूर्व जिला सतर्कता सदस्य अरविंद राय और पार्षद जितेंद्र साहू ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह एकांत मानववाद के प्रणेता थे। उनका उद्देश्य अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाना था।
कॉलेज में मनाया राष्ट्रीय सेवा योजना का 55वां स्थापना दिवस
शहीद भगतसिंह शासकीय महाविद्यालय पिपरिया में राष्ट्रीय सेवा योजना का 55वां स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चाणक्य बख्शी रहे। इस दौरान प्रभारी प्राचार्य डॉ आरजी पटेल ने एनएसएस के बारे में जानकारी दी। छात्रा इकाई की कार्यक्रम अधिकारी किटी मौर्य ने वसुदेव कुटुमकंब की अवधारणा के विषय में बताया। एसडीएम अनीशा श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को देश सेवा के प्रति प्रेरित किया। एनएसएस के छात्रों ने भी उनके द्वारा किए कामों की जानकारी दी।
स्कूल टीचरों और कर्मचारियों के वेरिफिकेशन का अभियान चलाया
नर्मदापुरम में तेज रफ्तार बुलेरो ने चाय टप में घुसकर दो लोगों को किया घायल
शोभापुर रोड पर रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने एक तेज रफ्तार बुलेरो वाहन चाय नाश्ता के टप में घुस गया। इस घटना में चाय पी रहे राधे श्याम और रामभगत मरकाम गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए नर्मदापुरम रेफर किया गया है। पुलिस के अनुसार, बोलेरो (क्रमांक MP04 ZQ 0809) का चालक लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए टप में खड़ी मोटरसाइकिल और दो लोगों पर चढ़ गया। इस दुर्घटना में टप में रखे 60,000 रुपये के सामान का भी नुकसान हुआ। फरियादी अखिलेश साहू की शिकायत पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
जादू-टोने के शक में बुजुर्ग की ली गई जान, तीन आरोपी गिरफ्तार
पिपरिया के ग्राम खेरिकला में 84 वर्षीय कोमल सिंह की हत्याकांड के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 11 सितंबर को कमलेश रघुवंशी के स्कूल में उनके पिता की धारदार हथियार से जान ले ली गई थी। पुलिस ने महेश यादव, प्रभात और भोलाराम को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने जादू-टोने के शक में धारदार हथियार से वार करके वारदात को अंजाम करना स्वीकार किया है। पुलिस ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी।