नर्मदापुरम जिले के माखननगर के कोठरिया रोड पर एक घटना हुई। तेज रफ्तार ट्रक ने चार गोवंश को रौंद दिया, जिससे सभी की मौत हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, दो महीने पहले भी इसी तरह की एक घटना हुई थी, जिसमें कुछ मवेशियों की जान गई थी। इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया है।

नर्मदापुरम में तेज रफ्तार ट्रक ने चार गोवंश को रौंदा
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
महराजगंज जिले के ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के राजाबारी के पास SSB और पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की। मुखबिर की सूचना पर नीली स्कूटी से 1200 स्पाश्मो टैबलेट और 15 शीशी ओरनेक्स सीरप बरामद की गई। पुलिस ने मौके से पवन राजभर उर्फ बलवंत राजभर को गिरफ्तार किया, जो सेखुआनी टोला शंकरपुर (थाना परसामलिक) का निवासी है। आरोपी सत्ता पक्ष का पूर्व मंडल उपाध्यक्ष भी रह चुका है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। बरामदगी टीम में एसआई दिव्य प्रकाश मौर्य, अनुराग प्रकाश पांडेय, रामजनम, अनूप यादव, और एसएसबी से प्रिया यादव, सूबे सिंह, अमित कुमार शामिल रहे।
माह के दूसरे और चौथे शनिवार को होने वाले थाना समाधान दिवस के तहत रुरा थाने में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय ने थाने पर पहुंचे पीड़ितों और फरियादियों की शिकायतें सुनीं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समय पर और निष्पक्ष तरीके से मामलों के समाधान के निर्देश दिए।
थाना प्रभारी जनार्दन सिंह ने बताया कि समाधान दिवस में कुल 7 शिकायतें दर्ज हुईं जिनमें 6 राजस्व से जुड़ी और 1 थाने से संबंधित थी। हालांकि, मौके पर किसी भी शिकायत का समाधान नहीं हो सका।
झांसी ककरबई तहसील गरौठा क्षेत्र के अंतर्गत थाना ककरबई क्षेत्र के धनोरा निवासी एयरफोर्स में कार्यरत दीपेश मिश्रा ने लिखित प्रार्थना पत्र थाना प्रभारी ककरबई को देकर बताया है कि दिनांक 09 /05/2025 को रात्रि लगभग 10:00 बजे के समय हम लोग एक निमंत्रण से अपने घर धनोरा आ रहे थे कि रास्ते में कुरैठा धनोरा संपर्क मार्ग पर ग्राम के ही दबंग व्यक्तियों ने हमारे ऊपर जेसीबी से जानलेवा हमला किया किंतु प्रार्थी ने तुरंत ही बेक गियर डालकर अपनी कार को काफी दूर तक रिवर्स में ले गए और उस जेसीबी एवं दबंग व्यक्तियों से अपने आप को बचाया।
मऊ जिले की नोनियापुर गांव की रिचा यादव ने बैडमिंटन में शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है। समाजवादी पार्टी के नेता प्रेमचंद यादव की भतीजी रिचा ने मऊ पुलिस लाइन में हुई 42वीं यूपी पुलिस अंतर्जनपदी बैडमिंटन क्लस्टर प्रतियोगिता में 5 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल अपने नाम किए। रिचा इस समय वाराणसी पुलिस में हेड कांस्टेबल हैं और गाजियाबाद में ट्रेनिंग ले रही हैं। खेलों में शुरू से ही रुचि रखने वाली रिचा प्रयागराज में पढ़ी हैं और पहले भी बैंगलोर में 5 गोल्ड जीत चुकी हैं। रिचा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है। उनके इस प्रदर्शन से पूरे मऊ जिले में खुशी की लहर है।
सोनभद्र जिले के रेणुकूट पिपरी थाना क्षेत्र के मुरलीगढ़ गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बेटे ने पैतृक संपत्ति बेचने के विवाद में अपने ही पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, मृतक लालचंद यादव रेनू सागर से रिटायर हो चुके थे। उन्होंने अपनी पैतृक जमीन बेच दी थी, जिससे उनका बड़ा बेटा सुभाष यादव नाराज़ था। इसी बात को लेकर पिता-पुत्र में लंबे समय से विवाद चल रहा था। घटना 24 अप्रैल की रात की है, जब सुभाष अपने पिता के घर आया और दोनों के बीच जोरदार बहस हुई। गुस्से में सुभाष ने डंडे से अपने पिता पर हमला कर दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी सुभाष यादव को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
कटनी में पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देश पर सुरक्षा को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। कोतवाली पुलिस संवेदनशील स्थानों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में चेकिंग कर रही है। कोतवाली पुलिस ने आरपीएफ के साथ रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की जांच की। स्टेशन के मुख्य द्वार पर मेटल डिटेक्टर और लगेज स्कैनिंग मशीनों का उपयोग किया जा रहा है। यात्रियों को एनाउंसमेंट के माध्यम से सतर्क रहने की सूचना दी जा रही है। सिटी मॉल में सुरक्षा गार्ड्स को अग्निशमन यंत्रों का प्रशिक्षण दिया गया है। मॉल में पुलिस सहायता नंबर वाले पंपलेट्स लगाए गए हैं। शहर के होटल, लॉज, मॉल, दुकान और अस्पतालों में लगे CCTV कैमरों की मदद से निगरानी की जा रही है।
उन्नाव के माखी थाना क्षेत्र के बदना खेड़ा गांव (पोस्ट कन्जौरा) में मां दुर्गा की भव्य मूर्ति स्थापित की गई। इस अवसर पर एक कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें आसपास के कई गांवों के लोग उत्साह के साथ शामिल हुए। भक्तों ने भजन-कीर्तन किए और माता रानी के जयकारों से माहौल गूंज उठा। भक्तों ने डीजे की धुन पर नृत्य किया और मूर्ति को परिहार घाट ले जाकर गंगा नदी में स्नान कराया। इसके बाद पूजा-अर्चना कर मूर्ति को मंदिर में स्थापित किया गया। इस आयोजन में गांव के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और श्रद्धा के साथ मां दुर्गा की आराधना की।
उन्नाव में बीजेपी सांसद साक्षी महाराज के एक बयान से यूपी की सियासत में हलचल मच गई है। अपने आवास 'साक्षी धाम' पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, “जिस दिन चाहूंगा, उस दिन अखिलेश यादव और उनका पूरा परिवार BJP में शामिल हो जाएगा। अगर नहीं तो वे एनडीए का हिस्सा जरूर बनेंगे।” साक्षी महाराज ने कहा कि उनका अखिलेश यादव के परिवार से गहरा व्यक्तिगत रिश्ता है और वे खुद को उनके परिवार का मुखिया मानते हैं। यह बयान तब आया जब कुछ दिन पहले अखिलेश यादव ने मजाक में कहा था कि "मेरे कहने पर साक्षी महाराज सपा में आ सकते हैं।"
सैदपुर सड़क हादसे के बाद क्षेत्राधिकारी (CO) शिल्पा कुमारी ने बताया कि कार बहुत तेज रफ्तार में थी, जिस कारण वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गुमटी से टकरा गई।
इस हादसे में गुमटी पर बैठे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। CO ने बताया कि पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।