जासलपुर निवासी 30 वर्षीय युवक सौरभ चौहान 12 सितंबर 2024 से लापता है, जिसके बाद ग्रामीणों ने शुक्रवार को एसडीओपी कार्यालय पहुंचकर एसडीओपी पराग सैनी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने युवक की खोज की मांग की। युवक का मोबाइल तब से बंद है। पुलिस ने मामले की जांच के लिए SIT टीम गठित की है और सभी संभावनाओं की जांच की जा रही है।

जासलपुर में 30 वर्षीय युवक सौरभ चौहान लापता, ग्रामीणों ने एसडीओपी को सौंपा ज्ञापन
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
कटनी में पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देश पर सुरक्षा को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। कोतवाली पुलिस संवेदनशील स्थानों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में चेकिंग कर रही है। कोतवाली पुलिस ने आरपीएफ के साथ रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की जांच की। स्टेशन के मुख्य द्वार पर मेटल डिटेक्टर और लगेज स्कैनिंग मशीनों का उपयोग किया जा रहा है। यात्रियों को एनाउंसमेंट के माध्यम से सतर्क रहने की सूचना दी जा रही है। सिटी मॉल में सुरक्षा गार्ड्स को अग्निशमन यंत्रों का प्रशिक्षण दिया गया है। मॉल में पुलिस सहायता नंबर वाले पंपलेट्स लगाए गए हैं। शहर के होटल, लॉज, मॉल, दुकान और अस्पतालों में लगे CCTV कैमरों की मदद से निगरानी की जा रही है।
उन्नाव के माखी थाना क्षेत्र के बदना खेड़ा गांव (पोस्ट कन्जौरा) में मां दुर्गा की भव्य मूर्ति स्थापित की गई। इस अवसर पर एक कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें आसपास के कई गांवों के लोग उत्साह के साथ शामिल हुए। भक्तों ने भजन-कीर्तन किए और माता रानी के जयकारों से माहौल गूंज उठा। भक्तों ने डीजे की धुन पर नृत्य किया और मूर्ति को परिहार घाट ले जाकर गंगा नदी में स्नान कराया। इसके बाद पूजा-अर्चना कर मूर्ति को मंदिर में स्थापित किया गया। इस आयोजन में गांव के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और श्रद्धा के साथ मां दुर्गा की आराधना की।
उन्नाव में बीजेपी सांसद साक्षी महाराज के एक बयान से यूपी की सियासत में हलचल मच गई है। अपने आवास 'साक्षी धाम' पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, “जिस दिन चाहूंगा, उस दिन अखिलेश यादव और उनका पूरा परिवार BJP में शामिल हो जाएगा। अगर नहीं तो वे एनडीए का हिस्सा जरूर बनेंगे।” साक्षी महाराज ने कहा कि उनका अखिलेश यादव के परिवार से गहरा व्यक्तिगत रिश्ता है और वे खुद को उनके परिवार का मुखिया मानते हैं। यह बयान तब आया जब कुछ दिन पहले अखिलेश यादव ने मजाक में कहा था कि "मेरे कहने पर साक्षी महाराज सपा में आ सकते हैं।"
सैदपुर सड़क हादसे के बाद क्षेत्राधिकारी (CO) शिल्पा कुमारी ने बताया कि कार बहुत तेज रफ्तार में थी, जिस कारण वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गुमटी से टकरा गई।
इस हादसे में गुमटी पर बैठे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। CO ने बताया कि पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक भावुक कर देने वाली तस्वीर सामने आई है। बरेली से LOC ड्यूटी पर जा रहे फौजियों का स्थानीय लोगों ने पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत किया। ये फौजी जब गढ़ के एनएच 9 स्थित शिव ढाबा पर खाना खाने रुके, तो उन्हें वर्दी में देखकर वहां मौजूद लोग उत्साहित हो गए। लोगों ने “जय हिंद” के नारों के साथ फूल बरसाकर सैनिकों को सम्मान दिया। यह दृश्य देखकर माहौल देशभक्ति से भर गया। इस दौरान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि सभी फौजी बरेली से LOC के लिए रवाना हो रहे थे।
हरदोई हाईवे पर बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के सैदपुर पुल के पास शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार कार बेकाबू हो गई। कार ने पहले एक बाइक को टक्कर मारी और फिर सड़क किनारे लकड़ी की गुमटी से जा टकराई। गुमटी पर बैठे बुजुर्ग दुकानदार शिशुपाल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है। हादसा करीब 11:30 बजे हुआ जब सफेद कार शाहाबाद की ओर से आ रही थी और अचानक सैदपुर पुल के पास चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया।
सुल्तानपुर में आज 10 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत की शुरुआत हो गई है ।आम जन अपनी समस्याओं के निस्तारण करने के लिए जनपद सुल्तानपुर के जिला एवं सत्र न्यायालय में आ रहे हैं। फरियादों की भीड़ भी बढ़ गई है। जनपद न्यायाधीश लक्ष्मीकांत शुक्ला ने कहा है कि मामलों का अधिक मामलों का निस्तारण करते हुए त्वरित न्याय दिलाने का कार्य करें।
झांसी में पुलिया नंबर 9 पर स्थित प्रसिद्ध काली जी के मंदिर में बीती रात अज्ञात चोरों ने दान पेटी का ताला तोड़कर हजारों रुपये चोरी कर लिए। सुबह 5:30 बजे जब मंदिर के सेवक रोज़ की तरह ताला खोलकर साफ-सफाई कर रहे थे, तब उन्होंने देखा कि दान पेटी का ताला टूटा हुआ है और उसमें रखे पैसे गायब हैं। उन्होंने तुरंत काली वाड़ा सामाजिक संस्थान समिति के पदाधिकारियों को सूचना दी। करीब 6:30 बजे सभी पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और पुलिया नंबर 9 के चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह को लिखित शिकायत दी। चौकी प्रभारी ने आश्वासन दिया है कि चोरों का जल्द ही पता लगाया जाएगा।