Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Harda461228

MP के टिमरनी में दो घंटे की बारिश से निचले इलाकों में भरा पानी

Aug 21, 2024 07:11:15
Timarni, Madhya Pradesh

मध्यप्रदेश के टिमरनी नगर में देर शाम लगभग दो घंटे की मूसलाधार बारिश के कारण निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। रेलवे लाइन पार क्षेत्र के वार्ड एक और दो की निचली बस्तियों में पानी की निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण घरों में दो से तीन फीट तक पानी भर गया। इससे स्थानीय निवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। घरेलू सामान और अनाज के भीगने से नुकसान हुआ। स्थानीय लोगों ने शिकायत की कि घटना के बाद भी प्रशासन की ओर से कोई अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HUHITESH UPADHYAY
Jan 09, 2026 06:36:10
0
comment0
Report
SMSATISH MOHITE
Jan 09, 2026 06:35:56
0
comment0
Report
SSSAURABH SAURABH
Jan 09, 2026 06:35:27
New Tehri, Uttarakhand:टिहरी जिले में आपदा से क्षतिग्रस्त सिंचाई नहरों की मरम्मत निर्माण नहीं होने के चलते लोगों की परेशानियां बढ़ गई है तो वहीं शिकायत के बावजूद भी अधिकारी लापरवाह बने हुए है जिससे खासकर किसानों को भारी पेशानी झेलनी पड़ रही है, जिला के चंबा, भिलंगना, प्रताप नगर, थोलधार ब्लॉक में तो किसानों की फसले बर्बाद हो रही है और कई जगहों पर आपदा से क्षतिग्रस्त रास्तों का भी निर्माण मेंटेनेंस तक नहीं हो पाया है और अधिकारी बजट का रोना रो रहे है, सिंचाई विभाग के अधिकारी का कहना है कि आपदा के एस्टिमेट DM ऑफिस भेज दिए गए है कुछ में पैसा मिल चुका है उसमें कार्य शुरू कर दिया गया है और जैसे जैसे बजट मिलेगा काम किया जाएगा।
0
comment0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Jan 09, 2026 06:35:19
Raebareli, Uttar Pradesh:रायबरेली में आठ दिन से लापता मासूम का शव तालाब से बरामद हुआ है। बच्चे के परिजनों ने उसके अपहरण की आशंका जताई थी। मामला जगतपुर थाना इलाके के पिछवारा गांव का है। यहां के रहने वाले नागेंद्र बाहर रहकर मजदूरी करते हैं। उनकी पत्नी अंतिमा अपने दो बच्चों के साथ रहती है। जानकारी के मुताबिक बीती दो जनवरी को अंतिमा अपने एक साल के बच्चे को लेकर थोड़ी दूर स्थित बाजार गईं थी जबकि बड़ा बेटा ढाई साल का अभी दरवाज़े पर खेल रहा था। अंतिमा थोड़ी ही देर में बाजार से लौटी तो बच्चा अभी गायब था। अभी की काफी तलाश की गई लेकिन उसका पता नहीं चला। अंत में परिजनों ने पुलिस को सूचना दी जहां उसकी गुमशुदगी दर्ज कर ली गई। बीती शाम पुलिस ने गांव के पास ही स्थित तालाब से पानी निकलवा कर अभी के शव को बरामद कर लिया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Jan 09, 2026 06:34:38
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा—शताब्दी महोत्सव में क्या होगा खास,आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत करेंगे उद्घाटन मथुरा—वृंदावन के कुंभ मेला क्षेत्र में एक नार फिर ऐतिहासिक क्षणों का साक्षी बनने जा रहा है।वृंदावन के सुदामा कुटी आश्रम के शताब्दी महोत्सव की तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं।महोत्सव का शुभारंभ 10 जनवरी को भव्यता के साथ होगा,यह आयोजन 10 जनवरी से 20 जनवरी तक चलेगा इस महोत्सव में देशभर के संत, महंत, सामाजिक,राजनेता और भक्तों का महा समागम देखने को मिलेगा। सनातन को लेकर आरएसएस प्रमुख से चर्चा。 10 जनवरी को शताब्दी महोत्सव के कार्यक्रम के दौरान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से ब्रज और देश भर के अलग अलग स्थानों से आए साधु संत महामंडलेश्वर मुलाकात करेंगे।इस मुलाकात में कई अहम बिंदुओं पर चर्चा होगी।सुदामा कुटी के महंत सुतीक्ष्ण दास महाराज ने बताया कि इस दौरान सनातन की मजबूती और एकता को लेकर चर्चा होगी,उन्होंने कहा कि जिस तरीके से हिन्दुओ पर अत्याचार देश और विदेशों में हो रहे हैं उन मुद्दो ओर भी संत अपनी बात रखेगे और हिन्दू राष्ट्र के मुद्दे पर भी अपनी बात संघ प्रमुख के सामने रखेंगे। वीवीआईपी अतिथियों की रहेगी उपस्थिति सुदामा कुटी के शताब्दी महोत्सव के उद्घाटन पर श्री राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष नृत्यगोपाल दास महाराज, के साथ वृंदावन प्रवास पर मोजूद आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत मुख्य रूप से मोजूद रहेंगे।10 दिवसीय महोत्सव में,बागेश्वर पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री, राम भद्राचार्य,सीएम योगी आदित्यनाथ, राजस्थान सीएम भजन लाल शर्मा, उतराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,हरियाणा मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी के होने की पूरी संभावना है। 108 कुंडीय महायज्ञ और कलश यात्रा महोत्सव का आध्यात्मिक आगाज 9 जनवरी को कलश यात्रा के साथ होगा।इसके बाद 10 जनवरी को कुंभ मेला क्षेत्र में 108 कुंडीय महायज्ञ शुरू होगा,जिससे वृंदावन और यमुना किनारा ,वैदिक मंत्रोच्चारण और आहुतियों से भक्तिमय हो उठेगा।साथ ही यमुना जी का चुनरी मनोरथ भी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा。 संत समागम भव्यता का उदाहरण वृंदावन के कुंभ मेला क्षेत्र को भव्यता प्रदान के करने के लिए सजाया गया है।दिल्ली से विशेष तौर ओर घास मंगवाई गई है,कार्यक्रम के लिए विशाल मंच,यज्ञ शाला,,भव्य सभा स्थल तैयार किया गया है。 बाइट--सुतीक्ष्ण दास महाराज
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Jan 09, 2026 06:33:56
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Jan 09, 2026 06:33:43
Pratapgarh, Rajasthan:प्रतापगढ़ जिला बॉडीबिल्डिंग संघ के तत्वावधान में द राजस्थान जिम एंड निर्झर हेल्थ क्लब में राज्य स्तरीय सीनियर व जूनियर मिस्टर राजस्थान बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप हेतु चयन ट्रायल आयोजित हुआ। ट्रायल में जिले के बॉडीबिल्डरों ने विभिन्न भार वर्गों में अपने शरीर सौष्ठव का प्रदर्शन किया। अलग-अलग वर्गों में सूजल अहीर, पवन सांखला, अशफाक शाह, सुमित मोहिल व जितेन्द्र सांखला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। निर्णायक राष्ट्रीय जज अरविन्द सिंह राव रहे। चयनित खिलाड़ी कोटा में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जिला टीम के मैनेजर शिवलाल बारोलिया व कोच पवन बारावसिया होंगे।
0
comment0
Report
RJRahul Joshi
Jan 09, 2026 06:33:31
Kota, Rajasthan:शहर के नांता थाना क्षेत्र में चंबल की बाईं मुख्य नहर में मस्ती करने गए युवकों के ग्रुप में एक की डूबने से मौत हो गई. जबकि दूसरे को साथियों ने सकुशल बाहर निकाल लिया. मृतक की पहचान 18 वर्षीय मानवेंद्र सिंह पुत्र शिवराज सिंह के रूप में हुई है, जो मूल रूप से करौली जिले के टोडाभीम तहसील के उर्दन गांव का निवासी है. घटना धन-धन सतगुरू आश्रम के पास केशोरायपाटन जाने वाली नहर में हुई. नांता थाना इंचार्ज असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर दुर्गा लाल मेरोठा ने बताया कि पांच युवकों का ग्रुप मौज-मस्ती के लिए नहर किनारे पहुंचा था. इनमें से कुछ युवक शराब पी रहे थे. इसी दौरान बूंदी के इंद्रगढ़ निवासी तन्मय पानी लेने नहर में उतरा, लेकिन उसका पैर फिसल गया और वह बहने लगा. उसे बचाने के लिए मानवेंद्र सिंह भी नहर में कूद गया. साथियों ने तन्मय को तो बाहर निकाल लिया, लेकिन मानवेंद्र तेज बहाव में आगे बह गया. रात 10 बजे शुरू हुआ रेस्क्यू, ढाई बजे मिला शव: सूचना मिलते ही रात करीब 10 बजे नांता और कुन्हाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. क्षेत्र नांता का होने से कार्रवाई नांता पुलिस ने की. तत्काल गोताखोर टीम को मौके पर बुलाया गया और भीषण ठंड और गलन के बावजूद देर रात में ही रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. गोताखोर चंगेज खान ने बताया कि कंट्रोल रूम से रात 10 बजे युवकों के डूबने की सूचना मिली थी. टीम ने देर रात ही तलाश शुरू की और रात करीब ढाई बजे मानवेंद्र का शव नहर से बरामद कर लिया. मृतक कोटा में कर रहा था पढ़ाई: असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर शिवराज सिंह ने बताया कि मृतक कोटा में पढ़ाई कर रहा था. उसके परिजन देर रात ही मौके पर पहुंच गए. शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. थाना इंचार्ज दुर्गा लाल मेरोठा ने बताया कि ग्रुप के अधिकांश युवक बीएससी, नर्सिंग कोर्स या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. नहर में उतरने पर थी पाबंदी: बीते साल 18 दिसंबर को भी एक स्टूडेंट की की नहर में डूबने से मौत हो गई थी. इसके बाद नांता थाना पुलिस ने नहर के आसपास लोगों के नहाने पर पाबंदी लगाई थी. इसके साथ ही तत्कालीन थाना अधिकारी चेतन शर्मा ने कोटा बैराज की बांयी मुख्य नहर पर पार्श्वनाथ अपार्टमेंट के सामने, रेलवे ओवरब्रिज, पुलिया, धन-धन सतगुरू आश्रम के पास चेतावनी बोर्ड भी लगवाए थे, जिसमें आमजन के नहाने, कपड़े धोने व मछली पकड़ने पर रोक लगाई गई थी. पुलिस ने आमजन से अपील है कि नहर के पानी का बहाव बहुत तेज है व गहराई भी बहुत है. नहर के किनारे ढलान वाले व फिसलन है. नहर में गिरने के बाद व्यक्ति स्वंय बाहर नहीं निकल सकता है, इसलिए नहर के पास न जाएं.
0
comment0
Report
SLSanjay Lohani
Jan 09, 2026 06:32:18
Satna, Madhya Pradesh:डिग्री कालेज के सामने आमरण अनशन पर बैठे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को देर रात पुलिस ने हटाया, टेंट उखाड़ा, प्रदेश सचिव को जबरन उठा कर जिला अस्पताल ले गई सतना। डिग्री कॉलेज के प्राचार्य को हटाए जाने की मांग को लेकर पिछले 4 दिनों से चल रहे एनएसयूआई के आंदोलन को गुरुवार की देर रात लगभग साढ़े 12 बजे प्रशासन एवं पुलिस ने जबरिया समाप्त करा दिया। एसडीएम सिटी राहुल सिलाडिया एवं सीएसपी देवेंद्र प्रताप दिन ने कालेज गेट के सामने टेंट लगा कर बैठे छात्र नेताओं को पहले समझाने का प्रयास किया गया लेकिन जब वे नहीं माने तो एनएसयूआई के प्रदेश सचिव आनंद पांडेय समेत अन्य कार्यकर्ताओं को अनशन स्थल से जबरजस्ती उठा कर पुलिस वाहन एवं एंबुलेंस में बैठा लिया गया। इतना ही नहीं अनशन स्थल पर लगे टेंट को उखाड़ फेंका गया। इसके बाद अनशनरत सभी कार्यकर्ताओं को जिला अस्पताल ला कर छोड़ दिया गया।
0
comment0
Report
RSRavi sharma
Jan 09, 2026 06:31:34
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Jan 09, 2026 06:31:22
New Delhi, Delhi:दिल्ली जल बोर्ड की बड़ी लापरवाही आई सामने। ब्रह्मपुरी में सरकारी सप्लाई से घरों तक पहुंच रहा जहरीला पानी, प्रशासन खामोश! स्थानीय लोगों को इंदौर जैसी त्रासदी का डर। दिल्ली के कई इलाकों में सरकारी पाइपलाइनों से सीवर मिला दूषित पानी घरों तक पहुंचने की शिकायतें सामने आ रही हैं, लेकिन उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र के ब्रह्मपुरी इलाके में हालात बेहद गंभीर हो चुके हैं। यहां कई गलियों में नलों से काला, बदबूदार और झागदार पानी आ रहा है। जिससे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक बीमार पड़ रहे हैं। प्रशासन और दिल्ली जल बोर्ड को बार बार शिकायतों के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई होती नजर नहीं आ रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उनके घरों में जो पानी पीने के लिए आता है वह पूरी तरह दूषित होता है। मजबूरी में उन्हें बाहर से बोतल बंद पानी खरीदकर पीना पड़ता है। कई मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए रोज पानी खरीदना भारी आर्थिक बोझ बन चुका है, लेकिन जिंदा रहने के लिए यही एकमात्र विकल्प बचा है। महिलाओं का कहना है कि इलाके में पेट के इन्फेक्शन, उल्टी, दस्त और त्वचा रोग आम हो गए हैं। एक महिला ने बताया कि अब बीमार पड़ना यहां सामान्य बात लगने लगी है। इलाके में सरकारी सप्लाई के पानी और बोतल बंद पानी के बीच फर्क साफ दिखाई देता है। एक तरफ पारदर्शी और साफ पानी है, तो दूसरी तरफ नलों से निकलता काला दूषित तरल। स्थानीय निवासियों का दावा है कि कई बार सप्लाई के पानी में कीड़े तक निकल चुके हैं। लोग प्रशासन को हालात के सबूत दिखाकर समाधान की गुहार लगा रहे हैं। हाल ही में इंदौर में दूषित पानी के कारण हुई मौतों ने ब्रह्मपुरी के लोगों की चिंता और बढ़ा दी है। निवासियों को डर है कि अगर समय रहते कदम नहीं उठाए गए तो दिल्ली में भी ऐसी ही त्रासदी दोहराई जा सकती है। स्थानीय विधायक चौधरी जुबैर अहमद आम आदमी पार्टी से हैं, लेकिन लोगों का आरोप है कि विधायक से लेकर दिल्ली जल बोर्ड तक किसी ने उनकी गंभीर समस्या को प्राथमिकता नहीं दी। यह संकट केवल पाइपलाइन या बुनियादी ढांचे की विफलता नहीं, बल्कि उस व्यवस्था की लापरवाही को उजागर करता है जो समस्या और उसके खतरे को जानकर भी चुप बैठी है। अगर जल्द ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो यह जल संकट एक बड़े स्वास्थ्य आपदा में बदल सकता है।
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Jan 09, 2026 06:24:03
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top