मध्यप्रदेश के टिमरनी नगर में देर शाम लगभग दो घंटे की मूसलाधार बारिश के कारण निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। रेलवे लाइन पार क्षेत्र के वार्ड एक और दो की निचली बस्तियों में पानी की निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण घरों में दो से तीन फीट तक पानी भर गया। इससे स्थानीय निवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। घरेलू सामान और अनाज के भीगने से नुकसान हुआ। स्थानीय लोगों ने शिकायत की कि घटना के बाद भी प्रशासन की ओर से कोई अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा।