Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Harda461331

हरदा नल-जल योजना: लक्ष्य के बावजूद हजारों घरों को पानी नहीं मिला

ADArjun Devda
Dec 29, 2025 07:52:02
Harda, Madhya Pradesh
हरदा जिले में नल-जल योजना की जमीनी हकीकत उजागर हरदा जिले में सरकार की महत्वाकांक्षी नल-जल योजना के तहत 93,121 घरों तक पानी पहुंचाने का लक्ष्य तय किया गया था. सरकारी आंकड़ों के अनुसार अधिकांश घरों में नल कनेक्शन देकर लक्ष्य पूरा कर लिया गया है, लेकिन जमीनी सच्चाई इससे अलग नजर आ रही है. जिले में करीब 7 हजार घरों में अब तक नल कनेक्शन नहीं पहुंच पाए हैं, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई गांवों में नल-जल योजना का काम तो पूरा कर दिया गया, लेकिन कुछ समय बाद ही पानी की सप्लाई बंद हो गई. सरकारी रिकॉर्ड में योजना सफल दिखाई जा रही है, जबकि हकीकत में ग्रामीण आज भी पानी के लिए भटकने को मजबूर हैं. कई स्थानों पर पाइपलाइन तो बिछी है, लेकिन नलों में पानी नहीं आ रहा. ग्रामीणों का कहना है कि योजना की नियमित मॉनिटरिंग और रखरखाव नहीं होने से समस्या और गंभीर हो गई है. पानी की आपूर्ति बाधित होने के कारण महिलाओं और बच्चों को दूर-दराज के स्रोतों से पानी लाना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि नल-जल योजना की वास्तविक स्थिति की जांच कराकर जल्द से जल्द नियमित जलापूर्ति शुरू कराई जाए, ताकि सरकार की योजना का लाभ सही मायनों में जनता तक पहुंच सके. हरदा के अबगांव खुर्द में सरकार की योजना के तहत मिल रही सुविधा से ग्रामीण काफी खुश नजर आते हैं वहीं ग्रामीणों का कहना है कि सरकार की योजना से अब उन्हें दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता है अब उनके घर पर ही समय से पानी पहुँच जाता है कन्हैया लाल, मंजू बाई, मुकेश कुशवाहा, रुखसाना आदि नल जल योजना घर घर पहुंचने के लिए ग्रामीण स्तर पर पंचायत द्वारा भी विशेष महल की गई है गांव में अलग-अलग टीम बनाकर गांव के लोगों को पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है र Rahul Kumar, ग्राम पंचायत रोजगार सहायक अधिकारी, सरकार की महत्वपूर्ण योजना के तहत गांव-गांव लक्ष्य के माध्यम से पानी पहुंचाने के लिए योजनाएं चलाई जाइए हरदा जिले में गांव-गांव में नल जल योजना के तहत पानी पहुंचाने के लिए टीम बनाकर काम किया जा रहा है, बीआर उइके, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, पीएचई विभाग, जिले में महत्वपूर्ण योजना के तहत घर-घर पानी पहुंचाने के लिए तो काम किया जा रहा है लेकिन योजना की शुरुआत में तो पानी मिलता है लेकिन बाद में ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है अर्जुन देवड़ा, हरदा
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
UMUJJWAL MISHRA
Dec 29, 2025 09:20:52
Ranchi, Jharkhand:राज्य में कड़ाके की ठंड का असर अब लोगों की सेहत पर साफ दिखाई देने लगा है। सर्दी-खांसी, बुखार और वायरल संक्रमण के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बढ़ते मामलों को लेकर हमने रांची सदर अस्पताल पहुंचकर डॉक्टर से बात की और जाना कि आखिर ठंड में बीमारियाँ क्यों बढ़ती हैं और इससे बचाव के लिए क्या सावधानियां जरूरी हैं। डॉ. हिमालय कुमार झा ने बताया कि ठंड के मौसम में इस समय सर्दी, खांसी और वायरल संक्रमण के मरीज काफी बढ़ गए हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि ठंड में वायरस लंबे समय तक जीवित रहता है। इस मौसम में आरएसवी वायरस, इन्फ्लुएंजा वायरस और फिलहाल भारत में H3N2 वायरस प्रमुख रूप से फैल रहा है। ये वायरस छींकने, खांसने, हाथ मिलाने और संक्रमित व्यक्ति के नजदीक आने से फैलते हैं। सर्दियों में लोग ज्यादातर इनडोर रहते हैं, जिससे संक्रमण फैलने की संभावना और बढ़ जाती है। इसके अलावा धूप कम निकलने से शरीर की इम्यूनिटी भी कमजोर हो जाती है। ऐसे में अगर किसी को सर्दी-खांसी है तो सबसे जरूरी है कि वह मास्क जरूर पहने, भीड़ से दूरी बनाए रखे और यथासंभव आइसोलेशन में रहे। बीमारी की स्थिति में हाथ मिलाने से बचें और दूसरों को पहले ही इसकी जानकारी दें। ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनें, हाथ-पैर और कान ढककर रखें, ग्लव्स और ऊनी कपड़ों का इस्तेमाल करें। धूप में जरूर निकलें लेकिन पूरी सावधानी के साथ। इस समय कुछ मामलों में सिर्फ सर्दी-खांसी नहीं बल्कि हॉस्पिटलाइजेशन तक की जरूरत पड़ रही है। ऐसे में अस्पताल में अन्य संक्रमण का खतरा भी रहता है, क्योंकि वायरल संक्रमण में इम्यूनिटी पहले से कम हो जाती है। बचाव के लिए संतुलित आहार लें, हाथ बार-बार धोएं, मास्क पहनें और संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में न जाएं। इसके अलावा जो लोग हाई रिस्क ग्रुप में आते हैं — जैसे बुजुर्ग, डायबिटीज या अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोग — उन्हें हर साल सीजनल इन्फ्लुएंजा वैक्सीन जरूर लेनी चाहिए, क्योंकि वायरस का स्ट्रेन हर साल बदलता रहता है। बुखार में पैरासिटामोल लिया जा सकता है, सर्दी में एंटी-एलर्जिक दवा और सांस की तकलीफ में ब्रोंकोडायलेटर, लेकिन बिना डॉक्टर की सलाह के खुद से दवा न लें। गरारे करें, खुद को गर्म रखें और जरूरत पड़ने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
0
comment0
Report
VAVijay Ahuja
Dec 29, 2025 09:18:50
Gauri Kala, Uttarakhand:स्लग–कांग्रेस प्रदर्शन स्थान– उधम सिंह नगर ऐंकर– अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच और दोषियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जलूस निकाला और बाटा चौक पर सरकार का पुतला फूंका。 अंकिता हत्याकांड मामले को लेकर कांग्रेस प्रदेश की धामी सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है,यही कारण है कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस इस मुद्दे पर मुखर दिख रही है इस कड़ी में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह चौक से प्रदेश सरकार की शव यात्रा निकाली और बाटा चौक पर सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सोफिया नाज ने कहा है कि अंकिता भंडारी हत्याकांड के VIP आरोपी की गिरफ्तारी ना होने तक कांग्रेस sड़कों पर आंदोलन करेगी।
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Dec 29, 2025 09:18:06
Noida, Uttar Pradesh:शिक्षकों द्वारा कुत्तों की गिनती करने को लेकर दिल्ली सरकार के आदेश पर कांग्रेस नेता अलका लांबा का TT आपके बच्चों का भविष्य बनाने की जिम्मेदारी जिन शिक्षकों पर होती है, दिल्ली सरकार के एक आदेश के बाद अब वे सड़कों पर मोहल्ले में गलियों में कुत्तों की गिनती करते नजर आएंगे। दिल्ली सरकार के एजुकेशन डायरेक्टरेट की तरफ से दिए गए आदेश में टीचर, प्रोफेसर, लैब असिस्टेंट समेत कई डिपार्टमेंट के लोग अब दिल्ली में कुत्तों की गिनती करेंगे, जिसको लेकर कांग्रेस नेता अलका लांबा ने कहा अगर इस तरीके का आदेश दिया गया है तो बहुत ही शर्म की बात है। मैं चाहती हूं कि मुख्यमंत्री, जिन्हें पर्ची वाली मुख्यमंत्री कहा जाता है, अपने विधायक और काउंसलर को लगे गिनती करने में।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Dec 29, 2025 09:17:49
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव महापालिका निवडणुकीसाठी राष्ट्रवादी शरद पवार गट आणि शिवसेना ठाकरे गट यांनी आघाडी जाहीर केले आहे शिवसेना ठाकरे गट 38 व राष्ट्रवादी शरद पवार गट 37 जागा लढणार.. शिवसेना ठाकरे सोबत पण मनसे देखील निवडणूक लढणार असून शिवसेना ठाकरे गट आपल्या जागांमधून महाराष्ट्र नवनिर्माण सेनेला वाटा देईल (किती देईल हे अस्पष्टस्पष्ट) तर काँग्रेस व इतर समविचारी पक्षांना चर्चेनंतर राष्ट्रवादी शरद पवार गट त्यांच्या जागांचा वाटा देईल.. काँग्रेस आणि इतर पक्षांच्या चर्चेनंतरच महाविकास आघाडीचे अधिकृत घोषणा होणार... ++++++++++++ गेल्या चार ते पाच दिवसांपासून महायुतीतील राष्ट्रवादी अजित पवार गट शिवसेना व भाजप यांच्या मंत्र्यांसह आमदारांच्या बैठकांवर बैठका सुरू.. महायुती अथवा युती संदर्भातला निर्णय अद्यापही झालेला नाही... तिन्ही पक्षांमध्ये जागा वाटपाचा तिढा... शिवसेना शिंदे गट 26 जागांवर ठाम , भाजप 50 जागांवर ठाम, तर सहा ते दहा जागांसाठी राष्ट्रवादी अजित पवार गटाचा आग्रह... त्यामुळे अद्यापही महायुतीची घोषणा झालेली नाही.. महायुती होणार नाही अशी देखील चर्चा राजकीय वर्तुळात सुरू आहे.. ++++++++++++ शनिवार पर्यंत भाजपच्या वतीने महापालिकेत 13 उमेदवारी अर्ज दाखल झाले आहेत. शिवसेना शिंदे गटाच्या वतीने 6 अर्ज दाखल आहे.. तर इतर 24 असे एकूण 25 उमेदवारी अर्ज दाखल.. उद्या उमेदवारी अर्ज दाखल करण्याचा शेवटचा दिवस आहे....
0
comment0
Report
PDPAWAN DURGAM
Dec 29, 2025 09:16:32
Kandaganur, Karnataka:कांडलापर्ती में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, 5 किलो IED नष्ट, माओवादी डम्प बरामद बीजापुर। थाना भोपालपटनम् क्षेत्र के ग्राम कांडलापर्ती में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया। Central Reserve Police Force (सीआरपीएफ) 214 वाहिनी और जिला बल की संयुक्त टीम ने सर्चिंग एवं डिमाइनिंग अभियान के दौरान 5 किलोग्राम वजनी आईईडी बरामद कर उसे मौके पर ही सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिया। इसके बाद इलाके में सघन तलाशी के दौरान नक्सलियों का एक डम्प भी पकड़ा गया, जिसमें बड़ी मात्रा में विस्फोटक व अन्य सामग्री मिली है। जानकारी के अनुसार, 28 दिसंबर को कांडलापर्ती कैंप से निकली संयुक्त टीम ने क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान कांडलापर्ती रोड से कुछ दूरी पर पगडंडी मार्ग में नक्सलियों द्वारा लगाया गया 5 किलो का आईईडी मिला। सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए सीआरपीएफ की बम निरोधक दस्ते (बीडीडी) ने आईईडी को मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया। आईईडी नष्ट करने के बाद आसपास के इलाके में तलाशी तेज की गई, जहां नक्सलियों का एक डम्प बरामद हुआ। डम्प से 20 नग पटाखे/सुतली बम, वायरलेस सेट की बैटरी, मोबाइल बैटरी व चार्जर, कार्डेक्स वायर व प्रेशर स्विच, माओवादी वर्दी, बिजली का तार, विभिन्न टूल्स, तिरपाल तथा माओवादी दस्तावेज और अन्य सामग्री जब्त की गई।
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Dec 29, 2025 09:15:37
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top