PINEWZ
icon-pinewzicon-zee
PINEWZ
201301
Noida, Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh
Select LanguageLog In
Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Guna473001

MP- गुना में टीबी मुक्त जिला बनाने की दिशा में बड़ा कदम!

Jun 07, 2025 13:31:50
Guna, Madhya Pradesh
जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में गुना को टीबी मुक्त जिला बनाने का प्रयास लगातार जारी है इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन में जिला जेल में टीबी रोग जांच शिविर आयोजित किया गया जिसमें टीबी विभाग से आई हुई टीम ने समस्त केदियो एवम स्टाफ को टीबी बीमारी से संबंधित जानकारी प्रदान करते हुए लक्षण, बचाव के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई टीबी बीमारी की जांच एवम उपचार पूर्णतः सरकारी स्वास्थ्य संस्था पर निःशुल्क की जाती है टीबी मुक्त जिला बनाने के लिए एक संकल्प जेल अधीक्षक के साथ जेल में उपस्थित सभी स्टाफ एवम कैदियों द्वारा लिया गया जिसमें 2025 तक टीबी मुक्त भारत अभियान में सहयोगी बनने की शपथ सभी के द्वारा ली गई शिविर में समस्त कैदियों के स्वास्थ्य परीक्षण डॉ अशोक द्वारा कर सेम्पल टीबी जाच हेतु एकत्रित
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RMRAJESH MISHRA
Jul 31, 2025 15:46:09
Danti, Uttar Pradesh:
राजेश मिश्र( मीरजापुर): नेशनल हाईवे वाराणसी हनुमना मार्ग पर हुआ भीषण सड़क हादसा दो ट्रकों के आमने-सामने की टक्कर में दो की मौत एक घायल मृतकों में दोनों ट्रकों के हैं ड्राइवर घायल परिचालक को वाराणसी ट्रामा सेंटर किया गया रेफर एक ट्रक मिर्जापुर से वाराणसी की तरफ दाल लाद कर जा रही थी दूसरी खाली ट्रक वाराणसी से मिर्जापुर की तरफ आ रही थी तेज रफ्तार खाली ट्रक को डिवाइडर पारकर दूसरे लेने में जाने से हुआ हादसा ट्रक में फंसे चालकों को घंटो मशक्कत के बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से निकाला बाहर पुलिस ने दोनों ट्रक चालकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा अदलहाट थाना क्षेत्र के रैपुरिया गांव के पास की घटना
0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Jul 31, 2025 15:46:03
Kanpur, Uttar Pradesh:
गोंडा- दबंगई और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,दबंगों ने उर्वरक विक्रेता शिवदयाल वर्मा को जमकर पीटा, मामूली बात को लेकर बाइक से आए युवकों ने पीटा,दो युवकों को मारपीट कर किया लहू लुहाना, दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी में पूरी घटना हुई है, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस,पीड़ित शिवदयाल वर्मा का मेडिकल करा रही पुलिस,4 दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस, मोतीगंज थाना क्षेत्र के छजवा चौराहे का मामला, 29 जुलाई रात 9:30 बजे का बताया जा रहा है वायरल वीडियो।
0
Report
MTMD. TARIQ
Jul 31, 2025 15:45:47
Pilibhit, Uttar Pradesh:
एंकर - पीलीभीत के बिलसंडा ब्लॉक में स्ट्रीट लाइट लगवाने के नाम पर लाखों रुपए की धनराशि निकाल कर प्रधान और सचिव ने उसका बंदर बांट कर लिया। जब ग्रामीणों को इस बात की जानकारी लगी तो उन्होंने अधिकारियों से शिकायत कर दी। इसके बाद मामला सुर्खियों में आ गया और प्रधान सचिव द्वारा किए गए घोटाले से विभाग में हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को जांच कर दोषी प्रधान और सचिव के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। अब आनंन फानन में सचिन ने लाइटे मंगाई है और लगवाने की कार्रवाई कर रहा है दरअसल नांद गांव में ग्राम प्रधान और सचिव ने गांव में स्ट्रीट लाइट लगवाने के नाम पर लाखों रुपए की सरकारी धनराशि का भुगतान एक फर्म के नाम करवा दिया। लेकिन गांव में कहीं भी लाइट नहीं लगवाई गई। ग्रामीणों को जब इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने स्थानीय पत्रकारों को जानकारी दी जिसके बाद मामला सुर्खियों में आ गया। इसके बाद प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषी प्रधान और सचिव के खिलाफ कार्यवाही करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी। वहीं दूसरी तरफ मामले को तूल पकड़ता देख अपने आपको बचाने के लिए सचिव और प्रधान ने आनन- फानन में स्ट्रीट लाइट मंगवाकर गांव में लगवाना शुरू कर दी। जिससे ग्रामीणों की सजगता के चलते एक बड़ा घोटाला होने से बच गया। बाइट- आरोपी ग्राम प्रधान बाइट- रोहित भारती। जिला पंचायत राज अधिकारी पीलीभीत
0
Report
Jul 31, 2025 15:45:44
Kanpur, Uttar Pradesh:
अमेरिका की ओर से भारत पर कई तरह के निर्यातों पर 25% का टैरिफ लगाने की बात कही जा रही है,, इसके साथ ही रूस से तेल और हथियार की खरीद पर भी अतिरिक्त जुर्माने का दावा अमेरिका की ओर से किया जा रहा है,, हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के व्यापारियों को अश्ववस्त किया है कि किसी भी तरह के टैरिफ का असर भारतीय बाजार पर नहीं होने दिया जाएगा,, इस विषय पर अमेरिका से चर्चा के बाद ही कोई निर्णय होगा,, फिलहाल इसको लेकर शहर के व्यापारियों ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी है और पूरी तरह से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास जताया है की टेरिफ को लेकर जो भी निर्णय होगा वह देश हित में ही होगा ।
0
Report
PTPreeti Tanwar
Jul 31, 2025 15:45:29
Jaipur, Rajasthan:
जयपुर सावन शृंगार में सूफियाना कलाम से सजी महफिल ए कव्वाली अमीन साबरी और साबरी ब्रदर्स ने बांधा समां झूमते नजर आए श्रोता जयपुर के जवाहर कला केन्द्र की ओर से आयोजित सावन शृंगार कार्यक्रम के दूसरे दिन उस्ताद अमीन साबरी, तनवीर साबरी और साबरी ब्रदर्स ने एक से एक दिलकश कव्वाली पेश की.... सुरों को साधकर शायराना अंदाज में अमीन साबरी व उनके साथियों ने सजदा किया। श्रोता दिल थाम कर बैठे रहे और कलाकार एक-एक कर कलाम पेश करते रहे। उन्होंने बेदम शाह वारसी का कलाम 'कौन सा घर है कि ऐ जाँ नहीं काशाना तिरा' गाकर खुदा की शान में कसीदे पढ़े। बाईट:- उस्ताद अमीन साबरी (थोड़े एजेड) बाइट 2– तनवीर साबरी
0
Report
SMSanjay Mohapatra
Jul 31, 2025 15:45:24
Puri, Odisha:
BAHUDA_JATRA () ବାହୁଡ଼ା ଯାତ୍ରା ପାଇଁ ପ୍ରସ୍ତୁତ ତିନି ରଥ। କେବଳ ରଥାରୂଢ଼ ହେବେ ମହାପ୍ରଭୁ। ଆଉ ଶ୍ରୀମନ୍ଦିର ଅଭିମୁଖେ ବାହୁଡିବେ ଚତୁର୍ଦ୍ଧାମୂର୍ତ୍ତି। ଲକ୍ଷ ଲକ୍ଷ ଭକ୍ତଙ୍କ ସମାଗମ। ସକାଳଧୁପରେ ଖେଚୁଡ଼ି ଖାଇ ବାହାରିବେ। ମଙ୍ଗଳାର୍ପଣ ପରେ ଆରମ୍ଭ ହୋଇଛି ମହାପ୍ରଭୁଙ୍କ ବାହୁଡା ପହଣ୍ଡି। ଗଜପତି ମହାରାଜଙ୍କ ଛେରାପହଁରା ସରିବା ପରେ ଆରମ୍ଭ ହୋଇଥିଲା ରଥଟଣା। ପରମ୍ପରା ଆଧାରରେ ପ୍ରଥମେ ବଡ଼ଠାକୁର ଶ୍ରୀବଳଭଦ୍ରଙ୍କ ତାଳଧ୍ଵଜ ରଥ ପରେ ଦେବୀ ସୁଭଦ୍ରାଙ୍କ ଦର୍ପଦଳନ ଓ ଶେଷରେ ମହାପ୍ରଭୁ ଶ୍ରୀଜଗନ୍ନାଥଙ୍କ ନନ୍ଦିଘୋଷ ରଥ ଟଣା ଆରମ୍ଭ ହୋଇଥିଲା। ବାହୁଡ଼ା ଯାତ୍ରା ବେଶ୍ ସୃଙ୍ଖଳିତ ହୋଇଥିଲା। ମାଉସୀ ମାଆଙ୍କ ଠାରୁ ପୋଡପିଠା ଖାଇ ଶ୍ରୀମନ୍ଦିର ଅଭିମୁଖେ ଗଡିଲା ତିନିରଥ। ତାଳଧ୍ଵଜ ରଥ ଓ ଦର୍ପଦଳନ ରଥ ସିଂହଦ୍ଵାର ସମ୍ମୁଖରେ ପହଞ୍ଚିବା ପରେ ରାଜନହର ନିକଟରେ ନନ୍ଦିଘୋଷ ରଥ ପହଞ୍ଚିଲା। ଲକ୍ଷ୍ମୀନାରାୟଣ ଭେଟ ନିତି ସମ୍ପର୍ଣ୍ଣ ହେବା ପରେ ରଥ ଟଣା ହେଲା। ତିନିରଥ ପହଞ୍ଚିବା ପରେ ଜଗନ୍ନାଥଷ୍ଟକମ୍ ଗାନ କଲେ ସେବାୟତ ଓ ଭକ୍ତ।
0
Report
ASANIMESH SINGH
Jul 31, 2025 15:45:16
Ujjain, Madhya Pradesh:
उज्जैनउज्जैन: श्रावण मास की नाग पंचमी के पावन पर्व पर, उज्जैन में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। महाकालेश्वर मंदिर के शिखर पर स्थित प्रसिद्ध नागचंद्रेश्वर मंदिर के द्वार साल में केवल एक बार खुलने के कारण, भक्तों में विशेष उत्साह देखने को मिला। मंदिर उप प्रशासक एस.एन. सोनी के अनुसार, इस वर्ष लगभग 7 लाख 75 हज़ार भक्तों ने भगवान नागचंद्रेश्वर के दर्शन कर पुण्य लाभ कमाया। इसके अलावा, 1 लाख 10 हज़ार से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल के भी दर्शन किए। भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए, मंदिर समिति ने व्यापक और सुव्यवस्थित व्यवस्थाएँ की थीं, जिससे दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद थी और पूरे दिन मंदिर परिसर में कोई अव्यवस्था नहीं हुई। इस वर्ष मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शीघ्र दर्शन की व्यवस्था की थी। 300 रुपये प्रति टिकट के हिसाब से कुल 3300 टिकट बेचे गए, जिससे मंदिर को 9 लाख 90 हज़ार रुपये की आय हुई। वहीं, श्रद्धालुओं की आस्था प्रसाद खरीदी में भी स्पष्ट दिखी। नाग पंचमी के दिन लगभग 41 लाख रुपये की लड्डू प्रसादी की बिक्री हुई, जो अब तक की सबसे बड़ी बिक्री में से एक मानी जा रही है। बाइट - महकाल मंदिर उप प्रशासक एस एन सोनी
0
Report
DJDurgaprasad Jounjare
Jul 31, 2025 15:37:14
Amla, Madhya Pradesh:
थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते एक नाबालिग लड़की ने प्रेमी से नाराज लड़की ने अपने हाथो से हाथ की नस काट ली है। दोनों हाथो की नसे काटकर आत्महत्या का प्रयास किया है. लेकिन मौके पर युवकों ने उसे नजदीकी अस्पताल लाया है. यहा पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर भर्ती किया है।पूरा मामला आमला क्षेत्र के अंतर्गत बुडाला डेम के पास बताया जा रहा है जहाँ का रहने वाली एक नाबालिग लड़की ने हाथो की नस काट ली।लोगों ने आनन फानन में उसे लेकर अस्पताल पहुँचे.पुलिस मामले की जांच कर रही है।
3
Report
NMNitesh Mishra
Jul 31, 2025 15:33:15
Dhanbad, Jharkhand:
एंकर ----केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान पहुंचे धनबाद IIT- ISM मे कल होने वाले 45 वें दिक्षाण समारोह में भाग लेंगे इस दौरान दुर्गापुर से धनबाद आने के क्रम में बरवाअड्डा किसान चौक पर धनबाद सांसद ढुलू महतो बाघमारा विधायक शत्रुध्न महतो समेत सैकड़ों भाजपा के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया इस दौरान मंत्री जी ने किसान चौक पर स्थापित किसान की प्रतिमा पर मल्याअर्पण भी किया ।हलांकी इस दौरान स्वागत में लगे बाघमारा विधायक ने शिक्षा मंत्री के आगमन को धनबाद के लिए शुभ संकेत बतलाते हुए कहा की धनबाद भी बहुत जल्द शिक्षा हब के रुप में उभर कर आएगा । जिस तरह से कल राष्ट्रपति महोदय और शिक्षा मंत्री एक साथ दिक्षाण समारोह मे भाग लेंगे इसका फायदा धनबाद की जनता को भी मिलेगा बाइट -धर्मेन्द्र प्रधान केन्द्रीय शिक्षा मंत्री बाइट -शत्रुधन महतो बाघमारा विधायक
1
Report
NSNAVEEN SHARMA
Jul 31, 2025 15:33:02
Bhiwani, Haryana:
बाइट : बोर्ड सैकेटरी मुनीष नागपाल व बोर्ड चेयरमैन डा. पवन कुमार भिवानी: एचटेट परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से निपटी, परीक्षा के अन्तिम चरण के पांच मिनट बाद शिक्षा बोर्ड ने जारी की आंसर की अध्यापक पात्रता परीक्षा के प्रथम दिन पीजीटी लेवल-3 परीक्षा में 83 प्रतिशत रही उपस्थिति, एक लाख 559 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा टीजीटी लेवल-2 परीक्षा में भी 83 प्रतिशत रही हाजिरी, एक लाख 67 हजार परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा एचटेट के अंतिम चरण में पीआरटी लेवल-1 की परीक्षा में 80 प्रतिशत रही हाजिरी, 66 हजार परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए सभी जिला उपायुक्तों, उच्च अधिकारियों व ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों का किया धन्यवाद बोर्ड चेयरमैन डा. पवन कुमार व बोर्ड सैकेटरी मुनीष नागपाल ने कहा : तीनों लेवल की परीक्षा में कोई भी नकल का मामला नही आया सामने, नहीं मिली कोई अनियमित्ता एक अगस्त से तीन अगस्त तक एचटेट परीक्षार्थी दर्ज करा सकते है अपनी आपत्ति, प्रति प्रश्र एक हजार रूपये होगी फीस, आपत्ति सही होने पर फीस होगी वापिस : बोर्ड चेयरमैन डा. पवन कुमार 48 स्क्रीन व सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से बोर्ड मुख्यालय कमांड एंड कंट्रोल रूम में भी नहीं दर्ज हुई कोई अनियमित्ता : बोर्ड सैकेटरी मुनीष नागपाल बायोमैट्रिक के दौरान समस्याओं का परीक्षा संचालन एजेंसी की मदद से तुरंत किया गया निपटान : बोर्ड सैकेटरी गृह जिलों में करवाया गया था परीक्षाओं का संचालन, जिन परीक्षार्थियों ने अन्य जिलों में की थी मांग, उन्हे मांग अनुसार दिए गए परीक्षा केंद्र परीक्षाओं के सफल संचालन के बाद बोर्ड चेयरमैन व सैकेटरी ने लड्डू बांटकर जताया परीक्षार्थियों व परीक्षा संचालन में जुड़े कर्मचारियों व अधिकारियों का धन्यवाद
3
Report
OTOP TIWARI
Jul 31, 2025 15:32:20
Surajpur, Chhattisgarh:
एंकर -- सूरजपुर में कलयुगी पुत्र ने मोबाइल के लिए रुपये नहीं देने से नाराज होकर अपने पिता की डंडे से वारकर हत्या कर दी,,पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है,,दरअसल प्रेमनगर थाना इलाके के हरिहरपर रिझनाबहार का यह पूरा मामला है,,बताया जा रहा है कि रामभरोस नाम का युवक अपने पिता सोमारसाय पंडो से मोबाइल खरीदने पांच हजार रुपये की मांग की,,इस पर उसके पिता ने पैसे देने से मना कर दिया इस बात से नाराज पुत्र ने पिता को धक्का देकर गिरा दिया,और डंडे उसकी बेदम पिटाई कर दी, जिसके बाद कलयुगी पुत्र वहां से भाग अपने रिश्ते के चाचा शिव भजन के घर पहुंच कर उसे घटना की जानकारी दी,,जानकारी मिलने के बाद अन्य लोगों के साथ उसके घर पहंचे शिवभजन ने देखा कि घटना में गंभीर रूप से घायल सोमारसाय की मौत हो गई है,, उसने तत्काल प्रेमनगर पुलिस को घटना की सूचना दी,,जिस पर मौके पर पहुंची प्रेमनगर पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार किया पूछताछ में जुर्म कुबूल करने के बाद कलयुगी पुत्र को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया,, बाइट -01- संतोष कुमार महतो,, एडिशनल एसपी सूरजपुर
3
Report
SKSwadesh Kapil
Jul 31, 2025 15:32:11
Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट अलवर शहर के एनईबी थाना क्षेत्र स्थित 200 फीट रोड पर गुरुवार को सड़क किनारे मिट्टी धंसने से बड़ा गड्ढा बन गया. सूचना मिलते ही नगर निगम, पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे. हादसे को देखते हुए क्षेत्र को चारों तरफ से घेरकर :सावधान :बोर्ड लगाए गए. ताकि कोई अनहोनी न हो. नगर निगम के कनिष्ठ अभियंता मोहम्मद मुस्तफा ने बताया कि सिवरेज लाइन के क्षतिग्रस्त होने और तेज बारिश के चलते मिट्टी धंस गई. स्थानीय निवासी रामावतार ने आरोप लगाया कि आसपास के लोगों ने नाली बनाकर अवैध रूप से पाइपलाइन जोड़ रखी थी. जिससे यह समस्या बढ़ी. विभाग की लापरवाही से बड़ा हादसा होते-होते टल गया. फिलहाल नगर निगम के कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं. और लाइन को दुरुस्त करने की तैयारी चल रही है. यूआईटी और नगर निगम इस मामले में कार्रवाई करेंगे. बाइट____मोहम्मद मुस्तफा.... कनिष्ठ अभियंता नगर निगम (सफेद शर्ट में) बाइट___ रामावतार.,,स्थानीय निवासी (रेड शर्ट में)
4
Report
KSKartar Singh Rajput
Jul 31, 2025 15:32:04
Morena, Madhya Pradesh:
एंकर-ग्वालियर रक्षाबंधन सहित अन्य त्योहार के नजदीक होने के साथ ही शहर में मिलावटी मावे की आवक बढ़ गई है। एक ऐसी ही सूचना पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने भिंड से आए 50 डलिया मावे को जप्त किया है और उसका मौके पर ही चलित प्रयोगशाला में सेंपलिंग जांची की गई। इसके अलावा भोपाल भी सैंपल जांच के लिए जा रहे हैं। स्थानीय मोर बाजार में यह कार्रवाई गुरुवार दोपहर को की गई।एक आयशर गाड़ी में 50 डलिया मावा आने की सूचना खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग को मिली थी। इसके बाद सुरक्षा कर्मियों के साथ खाद्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और यहां अनलो हो रहे मावे को जप्त कर लिया। उल्लेख नीय है कि 9 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व है इसके साथ ही गणेश चतुर्थी और अन्य त्योहार भी आने वाले हैं इसी के मद्देनजर आसपास के इलाकों से ग्वालियर में मावा आने लगा है। इसके साथ ही ग्वालियर से देश के दूरदराज हिस्सों में भी यह मावा रेल एवं सड़क मार्ग से भेजा जाता है पिछले दिनों भी खाद्य विभाग ने मिलावटी मावा जप्त किया था। बाइट-लोकेंद्र सिंह,निरीक्षक,खाद एवं औषधि,प्रशासन विभाग,ग्वालियर
4
Report
MGMohd Gufran
Jul 31, 2025 15:31:53
Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज के हंडिया में अब्दुल कलाम आजाद की हत्या का खुलासा, बेटी के प्रेमी अभिषेक ने की थी अब्दुल कलाम आजाद की हत्या, हत्याकांड में शामिल अभिषेक और उसके एक साथी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दोनों अभियुक्तों के कब्जे से हत्याकांड में इस्तेमाल क्रिकेट बैट बरामद किया, प्रेमिका की शादी तय करने से नाराज प्रेमी ने उसके पिता की हत्या की, 28 जुलाई को पीटकर हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। एंकर -- प्रयागराज के हंडिया इलाके में हुई अब्दुल कलाम आजाद की हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्याकांड में आरोपी अभिषेक और उसके एक साथी को पुलिस ने गिरफ्तार सलाखों के पीछे भेज दिया है। पुलिस को गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ में पता चला है कि मृतक अब्दुल कलाम आजाद की बेटी से आरोपी अभिषेक का प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसका अब्दुल कलाम आजाद लगातार विरोध कर रहा था। इसी बात की रंजिश आरोपी अपनी प्रेमिका के पिता अब्दुल कलाम आजाद से रखता था। बीते 28 जुलाई को दोपहर में मौका पाकर आरोपी अभिषेक ने अब्दुल कलाम आजाद को क्रिकेट के बैट से पीटकर मौत के घाट उतार दिया था, हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस को कुछ अहम सुराग लगे थे, रास्ते के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के दौरान पुलिस को गाड़ी नंबर के बारे में पता चला था, जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर आरोपी अभिषेक तक पहुंची। पुलिस ने अभिषेक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो घटना का खुलासा हो गया। डीसीपी गंगा नगर कुलदीप सिंह गुणावत ने बताया कि अभियुक्त अभिषेक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। जिसमें 5 हजार रुपए की सुपारी भी अभियुक्त ने साथियों को दिया था। पुलिस की पूछताछ में अभियुक अभिषेक ने बताया कि मृतक की बेटी से उसका प्रेम प्रसंग था, जिसका मृतक अब्दुल कलाम आजाद विरोध करता था, उसे रास्ते से हटाने के लिए उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है। बाइट -- कुलदीप सिंह गुणावत, डीसीपी गंगा नगर, प्रयागराज
2
Report
ASAVNISH SINGH
Jul 31, 2025 15:31:43
Fatehpur, Uttar Pradesh:
*ब्रेकिंग फतेहपुर* *तेज रफ्तार पिकअप आयंत्रित होकर गुमटी में घुसी।* *हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत ,2 लोग घायल।* *शराब के नसे में बताया जा रहा ड्राइवर तभी हुआ हादसा* *गुमटी में बैठे युवक हुए हादसे का शिकार।* *सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में कराया भर्ती।* *डाक्टरों ने जिला अस्पताल किया रिफर।* *पुलिस डेड बॉडी को भेजा पोस्टमार्टम* *घटना के बाद जांच पड़ताल में जुटी पुलिस* *ललौली थाना क्षेत्र के सुजानपुर की घटना।*
2
Report
Advertisement
Back to top