Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Guna473001

चांचौड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम भानपुरा में दबिश देकर अवैध शराब की जप्त*

Jun 19, 2025 08:52:40
Guna, Madhya Pradesh
गुना पुलिस द्वारा जिले में नशा माफियाओं पर एक अभियान चलाकर ताबड़तोड़ कार्यवाहियां की जा रहीं हैं । जिले के चांचौड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम भानपुरा में कंजर डेरों पर पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्‍त टीमों द्वारा दबिश देकर अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया है । चांचौड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम भानपुरा में कंजर डेरों पर कुछ लोगों के द्वारा अवैध शराब बनाये जाने की सूचना पर ग्राम भानपुरा में अवैध शराब कारोबारियों पर कार्यवाही हेतु टीम को भेजा गया दबिश की भनक लगते ही अवैध शराब कारोबारी वहां से भाग निकले । लेकिन इस दौरान डेरों के आसपास बड़े-बड़े ड्रमों एवं टंकियों में शराब बनाने के लिये तैयार किया गया करीबन 9,500 लीटर लहान बरामद हुआ, इसके साथ ही हाथभट्टी पर तैयार की हुई 95 लीटर अवैध कच्‍ची शराब भी बरामद हुई ।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SPSatya Prakash
Jul 30, 2025 02:47:59
Raipur, Chhattisgarh:
व्यावसायिक प्रशिक्षकों के चयन में गड़बड़ी का आरोप. गड़बड़ी मामले में सरकार स्तर पर जांच समिति गठित की गई. जांच समिति दो दिन में अपना प्रतिवेदन देगी, प्रतिवेदन के आधार पर होगी कार्रवाई. 1507 स्कूलों में व्यावसायिक प्रशिक्षक चयन की चाल रही कवायद.....
0
Report
HNHARENDRA NEGI
Jul 30, 2025 02:46:39
Rudraprayag, Uttarakhand:
ब्रेकिंग न्यूज रुद्रप्रयाग से हरेंद्र नेगी रुद्रप्रयाग एंकर।।जनपद में हो रही लगता 3 दिन से मूसलाधार बारिश के कारण जहां जनजीवन स व्यस्त हो गया है वही नदी नाले तूफान पर हैं बात करें केदार घाटी के मध्य हिमालय मद्महेश्वर की तरफ की मन्मेश्वर जाने वाले रास्ते पर बना पैदलपुर कल दे रात भारी बारिश के चलते क्षतिग्रस्त हो गया जिसके कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा आपको बता दें इसी स्थान पर पूर्व में भी पैदलपुर क्षतिग्रस्त हो गया था जिसके कारण लोगों का रेस क्यों हेलीकॉप्टर के माध्यम से किया गया था एक बार फिर से मन्मेश्वर घाटी में आफत की बारिश सामने आए हैं जिसके कारण छोटे नदी नाले तूफान पर हैं पैदल रास्ते टूट गए हैं आने जाने वाला पैदल पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया है स्थानीय लोग लोक निर्माण विभाग द्वारा लगाई गई ट्रॉली के माध्यम से आवाजाही कर रहे हैं लेकिन संकट अभी टला नहीं है लगातार तीन दिन से जनपद में बारिश हो रही है जिसके कारण नदी नाले उफान पर हैं आपदा कंट्रोल रूम से सूचना मिलने पर बताया गया कि मॉर्कंडी के बना पुल छतिग्रस्त हो गया है तेज बहाव में बह गया है यह रास्ता गोंडा और भगवान मन्मेश्वर को जाता है। अवगत कराना है कि आज दिनांक 29.07.2025 को मद्महेश्वर घाटी में अत्यधिक वर्षा के कारण गौंडर मद्महेश्वर पैदल ट्रेक पर मोरखण्डा नदी पर बना अस्थायी पुल नदी के तेज वहाव में क्षतिग्रस्ति हो गया, उक्त घटना में कोई जान माल की हानि नहीं हुयी है। यात्रियों की आवाजाही वैकल्पिक व्यवस्था पूर्व में pwd उखीमठ के द्वारा संचालित ट्रॉली के माध्यम से हो रही है।
0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Jul 30, 2025 02:46:20
Mathura, Uttar Pradesh:
जैत में पुलिस मुठभेड़: ₹15,000 का इनामी बदमाश गोली लगने से घायल, गिरफ्तार मथुरा, 30 जुलाई 2025: थाना जैत पुलिस, रिवार्डेड टीम और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में ₹15,000 के इनामी बदमाश गोपाल (23) पुत्र पूरन टल्ली को पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया है. बदमाश के कब्जे से 01 अवैध तमंचा .315 बोर, 02 खोखा कारतूस, 02 जिंदा कारतूस .315 बोर और एक बिना नंबर की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद हुई है. यह घटना मंगलवार, 29 जुलाई 2025 को रात करीब 10:50 बजे की है. थाना जैत पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने वांछित इनामी बदमाश गोपाल को रामताल चौराहा से गरुड़ गोविंद की तरफ बाईं ओर वृंदावन क्रिकेट अकादमी को जाने वाले रास्ते की बाउंड्रीवाल के पास घेर लिया. पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में अभियुक्त गोपाल के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में दबोच लिया गया. गिरफ्तार अभियुक्त को इलाज के लिए जिला अस्पताल मथुरा भेजा गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. यह था मामला: गोपाल उस मामले में वांछित था, जिसमें 17 जुलाई 2025 की रात को NH-19 हाईवे पर जीएलए यूनिवर्सिटी के सामने विक्रम उर्फ विक्की को गोली मारकर जान से मारने का प्रयास किया गया था. इस संबंध में थाना जैत में मु0अ0सं0 343/2025 धारा 191(2)/191(3)/190/109/126(2)/115(2)/352/61 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था. इसी अभियोग में फरार चल रहे अभियुक्त गोपाल को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त गोपाल पुत्र पूरन टल्ली मथुरा जिले के जैत थाना क्षेत्र के थोक दाउद चौमुंहा का रहने वाला है. पुलिस ने इस सफलता पर खुशी जाहिर की है और अपराधियों के खिलाफ अपनी मुहिम जारी रखने की बात कही है. सीओ सन्दीप सिंह
0
Report
ADArjun Devda
Jul 30, 2025 02:46:12
Harda, Madhya Pradesh:
हरदा जिले में लगातार बारिश का दौर, नर्मदा नदी के आसपास के गांवों में अलर्ट हरदा :- जिले में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही तेज बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित हो गया है। बारिश के कारण नर्मदा नदी और अन्य नाले उफान पर हैं। हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ने नर्मदा नदी क्षेत्र के 24 गांवों में चेतावनी जारी की है। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर राजस्व विभाग और होमगार्ड की टीमों को संवेदनशील इलाकों में तैनात किया गया है। जिला कलेक्टर ने एहतियातन आज जिले के स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे जलभराव और नदी-नालों के पास जाने से बचें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। स्थिति पर प्रशासन की लगातार नजर बनी हुई है। WT01_अर्जुन देवड़ा, संवाददाता हरदा
0
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
Jul 30, 2025 02:46:05
Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर मनरेगा कर्मचारियों के EPF का पैसे को गबन करने वाले डाटा इंट्री आपरेटर भगवान सिंह और लेखापाल बीरेंद्र यादव  को पुलिस ने  गिरफ्तार करके भेजा जेल वर्ष 2023 से वर्ष 2025 तक करीब 11 लाख 26 हजार 254 रुपये का दोनो आरोपियों ने मिलकर किया था गबन गबन किये गए पैसों को डाटा इंट्री आपरेटर की पत्नी के बैंक खाते में किया गया था ट्रांसफर वाड्रफनगर जनपद पंचायत के सीईओ ने पुलिस के पास की थी लिखित शिकायत वाड्रफनगर पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने कबूला अपना जुर्म इसके पहले भी जनपद पंचायत क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि मे हेराफेरी का मामल आया था सामने ,और अब EPF के पैसों का हुआ गबन जिससे वाड्रफनगर जनपद पंचायत के सीईओ की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है ।।
0
Report
NKNished Kumar
Jul 30, 2025 02:45:57
Patna, Bihar:
रिपोर्ट निषेद लोकेशन पटना मौसम विभाग ने आज बिहार के 38 जिलो में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है , 8 जिलो में ऑरेंज अलर्ट तो वही 30 जिलो में येलो अलर्ट जारी किया गया है ,ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों में भारी बारिश की संभावना है । सिवान , सारण , बक्सर , भोजपुर ,अरवल , औरंगाबाद , रोहताश,कैमूर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है । वही पटना , वेस्ट चंपारण , ईस्ट चंपारण, गोपालगंज , मुजफ्फरपुर , सीतामढ़ी , वैशाली ,दरभंगा , मधेपुरा , बेगूसराय,भागलपुर , नालंदा , जमुई समेत कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है ।हालांकि पटना में सुबह से बारिश नहीं हो रही है । wt
0
Report
VRVIJAY RANA
Jul 30, 2025 02:45:06
DMC, Chandigarh:
चंडीगढ़ मंगलवार को चंडीगढ़ में भाजपा विधायक दल की बैठक बुलाई गई। बैठक में भाजपा विधायकों और कैबिनेट मंत्रियों की उन हलकों में ड्यूटी लगाई गई जहां भाजपा को विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। विधानसभा चुनाव में भाजपा को 42 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था।अब इन विधायकों व मंत्रियों को अपने विधानसभा क्षेत्र की तरह इन क्षेत्रों के विकास कार्य करवाने होंगे और पार्टी के संगठन के कामकाज को भी देखना होगा। चंडीगढ़। हरियाणा भाजपा की विधायक दल की बैठक में मिशन 2029 की तैयारियों की रणनीति का खाका खींचा गया। पार्टी ने उन सीटों पर जोर लगाना शुरू कर दिया, जिन सीटों पर भाजपा को पिछले विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। विधायक दल की बैठक में 42 हारी सीटों पर विधायक व मंत्रियों को प्रभारी नियुक्त किया गया है। अब इन विधायकों व मंत्रियों को अपने विधानसभा क्षेत्र की तरह इन क्षेत्रों के विकास कार्य करवाने होंगे और पार्टी के संगठन के कामकाज को भी देखना होगा। बैठक में विधायकों ने फील्ड में चल रहे कामों में तेजी लाने की भी बात रखी है। भाजपा की नजर अब 2029 के विधानसभा चुनाव पर है ‌। इस लिए पार्टी ने उन सीटों पर ध्यान केंद्रित करना शुरू कर दिया है। जिनमें भाजपा को हार मिली थी। अब पार्टी इन सीटों पर अपना संगठन मजबूत करेगी और नए सदस्यों को जोड़ेगी। इसके अलावा यहां विकास कार्यों को भी रफ्तार दी जाएगी। किसको कहां की जिम्मेदारी विधानसभा         प्रभारी  पंचकूला       घनश्याम दास अरोड़ा  नारायणगढ़     श्याम सिंह राणा  मुलाना (सुरक्षित)-     राम कुमार कश्यप  साढ़ौरा (सुरक्षित) -     शक्ति रानी शर्मा  जगाधारी -     जगमोहन आनंद  शाहबाद (सुरक्षित) - प्रमोद विज  थानेसर - भगवान दास कबीर पंथी  पिहोवा- कृष्ण मिड्ढा  गुहला (सुरक्षित) -  महिपाल ढांडा  कलायत- देवेंद्र अत्री  कैथल- घनश्याम सर्राफ  गन्नौर- मुकेश शर्मा  बरोदा- रणबीर पनिहार  जुलाना- लक्ष्मण यादव  टोहाना- रणबीर गंगवा  फतेहाबाद- विनोद भ्याणा रतिया (आरक्षित)- निखिल मदान  अंबाला सिटी- योगेन्द्र राणा कालांवाली (सुरक्षित)- मूलचंद शर्मा  डबवाली- गौरव गौतम  रानियां- कपूर सिंह वाल्मिकी  सिरसा-  कृष्ण कुमार बेदी  ऐलनाबाद- श्रुति चौधरी  आदमपुर- कृष्ण लाल पंवार  उकलाना (सुरक्षित)- उमेद सिंह  नारनौंद- डॉ किशन कुमार  हिसार- राजेश नागर  पृथला- राव नरबीर सिंह  हथीन- बिमला चौधरी  पुन्हाना- मनमोहन भड़ाना  फिरोजपुर झिरका- ओम प्रकाश यादव  नूंह- सतीश कुमार फगना  नांगल चौधरी- धनेश अदलखा बेरी- हरिंदर सिंह  झज्जर- आरती राव  बादली- तेजपाल तंवर  बहादुरगढ़- पवन खरखौदा कलानौर- अनिल यादव  रोहतक- विपुल गोयल  गढ़ी सांपला किलोई- अरविंद शर्मा  महम- सुनील सांगवान  लोहारू- कंवर सिंह यादव 
0
Report
Jul 30, 2025 02:43:04
Dhanodiya, Madhya Pradesh:
गंगधार झालावाड़ नाग पंचमी के अवसर पर गंगधार कस्बे में कहार समाज ने निकाली नाग देवता की सवारी झालावाड़ जिले के गंगधार में नाग पंचमी के पावन अवसर पर कहार समाज की ओर से नाग देवता की भव्य सवारी बड़े धूमधाम से निकाली गई सवारी में नाग देवता की आकर्षक झांकी बैंड बाजे के साथ निकली सवारी का जगह जगह राजनीतिक संगठनों ओर धार्मिक संगठनों ने स्वागत किया साथ ही सवारी के समापन के दौरान मंदिर में आरती उतारी गई और सभी श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरण की गई इस दौरान कहार समाज के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता के साथ
0
Report
AMAnkit Mittal
Jul 30, 2025 02:32:39
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
DATE - 30.07.2025 डीएम ने खुशी के दुःख का कराया इलाज नोट =सर लड़की के चेहरे पर बलर कर लेना एंकर - मुज़फ्फरनगर के जिलाधिकारी की दरिया दिली उस समय देखने को मिली जब जनसुनवाई के दौरान एक नाबालिग युवती अपनी बीमारी को लेकर डीएम उमेश मिश्रा के सामने रो-रो कर गुहार लगाने लगी। उसके दर्द को सुनते ही डीएम साहब का दिल पसीज गया और उन्होंने तुरंत अपनी सरकारी गाड़ी से युवती को अस्पताल भेजा। बताया जा रहा है कि इस दौरान डीएम ने खुशी को भरोसा दिलाते हुए कहा की जहां भी इलाज होगा, खर्च मैं करूंगा, तुम चिंता मत करो। दरअसल फरियादी युवती खुशी ने बताया कि वह कई दिनों से आंखों की तकलीफ ( मोतियाबिंद) से जूझ रही थी और उसके पिता आर्थिक तंगी के कारण उनका ऑपरेशन कराने में असमर्थ थे और रिश्तेदारों ने भी उनसे मुंह मोड़ लिया था। खुशी की पूरी बात सुनने के बाद जिलाधिकारी उमेश मिश्रा भावुक को गए और उन्होंने तत्काल जिला चिकित्साधिकारी से फोन पर वार्ता करने के बाद खुशी को अपनी सरकारी गाड़ी से मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भिजवाया, और खुशी को कहा इसके अलावा जहां जैसे जो ऑपरेशन होगा और कोई भी खर्च आएगा वह मैं स्वयं खर्च करूंगा.. खुशी बोली डीएम साहब भगवान के रूप में आए, मेरी दुआ है वह हमेशा खुश रहे। बाइट - खुशी ( पीडीत फरियादी युवती )
4
Report
ASAkhilesh Sharma
Jul 30, 2025 02:32:23
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा सागवाड़ा इनफॉर्मर ललित जैन 9309255545 अखिलेश शर्मा लोकेशन घोटाद हेडलाइन - घोटाद उप स्वास्थ्य केंद्र जर्जर अवस्था में, ग्रामीणों में चिंता का माहौल एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा उपखंड के घोटाद गाँव में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र लम्बे समय से जर्जर अवस्था में खड़ा है। भवन की दीवारें और छतें जगह-जगह से टूटी हुई हैं तथा दरवाजों और खिड़कियों पर जंग लग चुकी है। बारिश के मौसम में भवन से पानी टपकने और दीवारों के गिरने का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि यहाँ इलाज कराने आने वाले मरीज भय के साये में स्वास्थ्य सेवाएं लेने को मजबूर हैं। लोगों ने प्रशासन से शीघ्र मरम्मत करवा कर स्वास्थ्य केंद्र को सुरक्षित बनाने की मांग की है।
0
Report
ASAkhilesh Sharma
Jul 30, 2025 02:32:14
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा चौरासी  इनफॉर्मर  गुणवंत कलाल  9587696292 अखिलेश शर्मा लोकेशन सीमलवाड़ा हेडलाइन - स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले की सीमलवाड़ा पंचायत समिति सभागार में ब्लॉक स्तरीय बैठक एसडीएम विवेक गुर्जर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में स्वतंत्रता दिवस समारोह को बड़े हर्षोल्लास से मनाने को लेकर चर्चा हुई। समारोह की तैयारी को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सम्मानित होने वालों को फ्रेम के साथ प्रशंसा पत्र देने की पहल की। बैठक में सरकारी भवनों में विशेष कर स्कूल,आंगनवाड़ी केंद्र, अस्पतालों के भवनों का संघन निरीक्षण कर उपयोगिता रिपोर्ट दो दिन में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। 
0
Report
ASAkhilesh Sharma
Jul 30, 2025 02:32:06
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन बिलपन  हेडलाइन - झालावाड़ स्कूल हादसे के बाद प्रशासन सतर्क, जर्जर व नकारा भवनों को गिराने की कार्रवाई एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले में  जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह के निर्देशन में जिले में जर्जर एवं नकारा भवन, क्षतिग्रस्त एवं मरम्मत योग्य भवन के लिए चलाए जा रहें सघन निरीक्षण के अंतर्गत पूर्ण रूप से जर्जर भवनों को गिराये जाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि बिलपन ग्राम पंचायत के उच्च प्राथमिक विद्यालय गुंदी कुआं के नकारा भवन को जमीदोज किया गया। उन्होंने बताया कि सभी विभागों के द्वारा अधीनस्थ आने वाले भवनों के सघन निरीक्षण एवं जांच की प्रक्रिया लगातार की जा रही है तथा श्रेणीवार भवनों को सूचीबद्ध किया जा रहा है। 
0
Report
ASAkhilesh Sharma
Jul 30, 2025 02:31:56
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन मांडवा हेडलाइन - मांडवा में विचार गोष्ठी, केन्दीय संचार ब्यूरो ने दी केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले में  केन्दीय संचार ब्यूरो, डूंगरपुर की ओर से  ग्राम पंचायत माण्डवा में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में ग्रामीणों को केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं केंद्र सरकार के 11 वर्ष की उपलब्धियो के बारे में जानकारी दी गई।  क्षेत्रीय प्रचार सहायक नरेश बैरवा ने बताया कि भारत ने आर्थिक, सामाजिक और वैश्रिक मंच पर उल्लेखनीय प्रगति की है तथा आज भारत चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया-मैक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया जैसी पहलों ने निवेश और नवाचार को बढ़ावा मिला। उन्होने स्वच्छ भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, महानरेगा योजना आत्मनिर्भर भारत, महिला शक्तिकरण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं इत्यादि पर संक्षिप्त जानकारी प्रदान की। 
0
Report
RVRaunak Vyas
Jul 30, 2025 02:31:48
Bikaner, Rajasthan:
Assign desk feed through TVU Rounak vyas bikaner Story - बीकानेर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, दो दिवसीय दौरे में कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल, मोदी सरकार पर जमकर साधा निशाना Intro - पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दो दिवसीय दौरे पर बीकानेर पहुचे जहा रिलीव स्टेशन पर गहलोत का नेताओ और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया गया। अपने दो दिवसीय दौरे पर बीकानेर पहुंचे गहलोत कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इस दौरान पूर्व मंत्री बीडी कल्ला, भंवर सिंह भाटी, गोविंद मेघवाल, जिलाध्यक्ष यशपाल गहलोत, बिशनाराम सियाग समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। मीडिया से बातचीत में अशोक गहलोत ने केंद्र की मोदी सरकार और गृहमंत्री अमित शाह पर तीखा हमला बोला। गहलोत ने कहा कि देशवासी जानते हैं कि 26 लोगों की हत्या हुई, लेकिन न किसी को सजा दी गई, न किसी ने इस्तीफ़ा दिया। अमित शाह क्यों नहीं इस्तीफ़ा देते? राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने जो सवाल उठाए, उनका आज तक जवाब नहीं मिला।” उन्होंने केंद्र सरकार पर संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया कहा कि ED ने ना जाने कितने केस किए, लेकिन संसद में एक का भी जवाब नहीं दिया। एजेंसियों का दबाव बनाकर राजनीति की जा रही है।” उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफ़े को लेकर भी गहलोत ने सवाल उठाए कहा कि सरकार ने आज तक नहीं बताया कि उपराष्ट्रपति ने इस्तीफा क्यों दिया। एक संवैधानिक पद से इस्तीफा ऐसे ही नहीं हो सकता।” यमुना जल परियोजना को लेकर उन्होंने कहा कि वादा तो किया, लेकिन अब तक कुछ हुआ नहीं। अंत में उन्होंने छात्रसंघ चुनाव की माँग दोहराते हुए कहा कि मैं चाहता हूँ कि छात्र संघ चुनाव तत्काल हो। हमने सरकार में आते ही चुनाव कराने का वादा किया था। क्लोजिंग - दो दिन के इस दौरे में गहलोत बीकानेर में विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक और संगठनात्मक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। Logsheet shorts बाईट - अशोक गहलोत (पूर्व मुख्यमंत्री )
0
Report
PGPiyush Gaur
Jul 30, 2025 02:31:36
Ghaziabad, Uttar Pradesh:
थाना मसूरी क्षेत्र में सोमवार को दो पक्षों के बीच ऐसा बवाल मचा कि गांव की गलियां रणभूमि बन गईं। शुरुआत तो बस सोशल मीडिया की कुछ तीखी चैट से हुई थी, लेकिन कुछ ही घंटों में ये गालियां पत्थरों की शक्ल में आसमान से बरसने लगीं। मिली जानकारी के अनुसार मामला गांव के दो युवकों के बीच हुई चैटिंग का है, जिसमें गाली-गलौज के बाद ताव में आकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते दोनों तरफ से लोग इकट्ठा हो गए और फिर शुरू हुआ पथराव का तांडव। सड़क पर चारों ओर पत्थरबाजी से चीख-पुकार मच गई, इस झड़प में 4 लोग रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पाया। मसूरी थाने में पुलिस की ओर से दोनों पक्षों के 11 लोगों के खिलाफ बलवे, मारपीट और शांति भंग की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज किया है और 5 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है मिली जानकारी के अनुसार पहले भी दोनों पक्षों के बीच रंजिश रही है, सोशल मीडिया सिर्फ चिंगारी बना। अब सवाल यह है कि क्या मोबाइल की स्क्रीन पर उंगली से निकली गाली, गांव की सड़कों पर खून-खराबे में बदलती रहेगी? पुलिस को सिर्फ केस दर्ज करने से आगे बढ़कर गांव में शांति कायम रखने के ठोस उपाय भी करने होंगे। shots वायरल वीडियो शॉट्स
0
Report
Advertisement
Back to top