गुना में "मैं हूं अभिमन्यु" अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंह ने जिले में थाना स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। सभी थाना प्रभारियों और स्टाफ ने अपने-अपने थाना क्षेत्र में शैक्षणिक संस्थानों, स्कूलों, कॉलेजों और कोचिंग संस्थानों के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों पर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं से संवाद करते हुए बताया कि महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों को रोकने के लिए समाज को मिलकर प्रयास करने की आवश्यकता है।
गुना में "मैं हूं अभिमन्यु" अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
रायबरेली जिला कारागार में एक संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बंदियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। "जेल आईडल" नाम से हुए इस कार्यक्रम का आयोजन जेल अधीक्षक अमन सिंह और जेलर हिमांशू रौतेला की उपस्थिति में किया गया।
उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा मंडलीय खादी तथा ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का आयोजन शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इण्टर कालेज (टामसन) के परिसर में 21 दिसम्बर, 2024 से 04 जनवरी, 2025 तक किया गया। यह प्रदर्शनी कुल 15 दिनों तक चली। प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, पश्चिम बंगाल, झारखण्ड, बिहार, मध्य प्रदेश जैसे विभिन्न प्रांतों के उद्यमियों ने अपने स्टाल लगाए। जनपद गोण्डा के अरगा ब्राण्ड से जुड़े स्वयं सहायता समूहों ने भी अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया और बिक्री की। प्रदर्शनी ने स्थानीय उत्पादों का प्रचार-प्रसार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के श्रीनगर मोहल्ले में 25 वर्षीय युवक ने अपने पत्रकार ने जान दे दी। हालांकि, परिजन इसे हत्या बता रहे हैं और रंजिश का आरोप लगा रहे हैं। युवक की जान जाने की खबर पूरे क्षेत्र में फैलने पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत कराया और मामले की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
रविवार को थाना व कस्बा मूसानगर के निकट भोगनीपुर घाटमपुर मार्ग पर एक ज्वार लदा ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। सड़क पर ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे जाम की स्थिति बन गई। ग्रामीणों के प्रयास से करीब एक घंटे बाद जाम को खोला जा सका।
रविवार को बेलसर मार्ग स्थित स्वामी विवेकानंद स्कूल में राम कृष्ण मिशन सेवाश्रम लखनऊ के तत्वावधान में स्वामी मुक्तिनाथानंद के नेतृत्व में कम्बल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वामी मुक्तिनाथानंद ने बताया कि गरीब और जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाने के लिए कम्बल वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में परसपुर क्षेत्र के चार सौ ग्रामीणों को कम्बल मिले। इस अवसर पर राधेश्याम सोनी, शैलेन्द्र सिंह, सरजू कौशल, शिव मूरत सिंह, अजय, सतेन्द्र और कई अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
ऐरवा कटरा थाना क्षेत्र के ऐरवा टीकुर निवासी जान मोहम्मद ने अपने 12 वर्षीय बेटे के गायब होने की शिकायत थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बच्चे को राजस्थान के अलवर से बरामद कर लिया और उसे सकुशल परिजनों को सौंप दिया। बच्चे को पाकर परिजनों के चेहरे पर खुशी आ गई। इस अवसर पर ऐरवा अध्यक्ष रानू पालीवाल और सभी व्यापारियों ने पुलिस की प्रशंसा की। थाना अध्यक्ष जीतमल, कस्बा इंचार्ज प्रदीप अवस्थी, उप निरीक्षक अब्दुल सत्तार और समस्त स्टाफ को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर आभार जताया गया।