Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dindori481880
जल जीवन मिशन से खिरसारी गांव के हर घर में शुद्ध पेयजल पहुँचा, आदिवासी मुस्कुराये
SMSandeep Mishra
Oct 04, 2025 07:02:23
Dindori, Madhya Pradesh
डिंडोरी जिले में बजाग विकासखण्ड के ख़िरسारी गांव में रहने बाले आदिवासियों के चेहरे में केंद्र सरकार की जलजीवन मिशन योजना की वजह मुस्कान झलक रही है आपको बता दें कि इस गांव में पहले भीषण जल संकट की वजह से आदिवासियों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ता था लेकिन जल जीवन मिशन योजना से हर घर में नल का कनेक्शन और पानी पाकर ग्रामीण बेहद ख़ुश हैं..और हर घर में अब ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मिल रहा है।\nये है बजाग विकासखंड के खिरसारी गांव जहां आदिवासियों की लगभग 800 से ज्यादा की आबादी है... ग्रामीण बताते है कि आजादी के वर्षों बाद भी उन्हें भीषण जलसंकट का सामना करना पड़ता था ।ग्रामीणों का कहना है कि पानी के लिए उन्हें मीलों दूर पैदल चलकर पानी लाने को मजबूर होना पड़ता था । बारिश के दिनों में ग्रामीण दूषित पानी पीकर बीमार भी पड़ जाते थे,, लेकिन अब जल जीवन मिशन योजना के तहत उनके गांव में हर घर नल का कनेक्शन हो गया और प्रत्येक घर में शुद्ध पेयजल मिलने लगा जिससे ग्रामीण बेहद ख़ुश नजर आ रहे हैं। दरअसल इस गांव में पीएचई विभाग द्वारा जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत करीब 49 लाख रूपये की लागत से नल जल योजना का कार्य करवाया गया है... इस योजना से ग्रामीणों को अब हर घर में शुद्ध पेयजल मिलने लगा है。
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KBKuldeep Babele
Oct 04, 2025 09:02:50
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:छिंदवाड़ा में कफ सिरप से नौ बच्चों की मौत के बाद अब जिला प्रशासन भी अलर्ट पर हैं वहीं स्वास्थ्य विभाग भी बच्चों के इलाज में विशेष सावधानी बरस रहा है। सरकारी अस्पतालों में भी बच्चों के इलाज में विशेष सावधानी रखी जा रही है। छिंदवाड़ा में नौ बच्चों की कफ सिरप से मौत के बाद जबलपुर में स्वास्थ्य विभाग ने भी डॉक्टर को इलाज में गंभीरता बरतने की निर्देश दिए हैं। वहीं डॉक्टर सुप्रिय भोजक का भी कहना है कि कफ सिरप को लेकर वह विशेष सावधानी रखने हैं; बच्चों की पहले जाँच करवाई जाती है और जाँच के बाद ही इलाज में सिरप को प्रोवाइड किया जाता है। उनका कहना है कि छोटी उम्र के बच्चों को कफ सिरप देने में विशेष सावधानी रखनी चाहिए। साथ ही उनका कहना है कि जिस कफ सिरप से मौत की बात सामने आ रही है वह अस्पताल में नहीं है।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Oct 04, 2025 09:01:57
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Oct 04, 2025 09:01:45
Dholpur, Rajasthan:एक बार फिर से खुले पार्वती बांध आँगई के 2 गेट ,सरमथुरा इलाके में पार्वती बांध के 2 गेटों को 2-2 फ़ीट खोलकर निकाला जा रहा 2107.06 क्यूसेक पानी , पार्वती बांध का जल स्तर पहुंचा 223.41 मीटर पर , बांध की कुल भराव क्षमता है 223.41 मीटर , सिंचाई विभाग के कनिष्ठ अभियंता सुशील गुर्जर सहित पुलिस जाब्ता बांध पर मौजूद सरमथुरा , धौलपुर सरमथुरा उपखंड के आँगई पार्वती बांध के कैचमेंट एरिया में भारी बारिश होने के पार्वती बांध में शेरनी और पार्वती नदी से पानी की जबरदस्त आवक हो रही हैं। बांध के जलस्तर को लगातार बढ़ता देख सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में पार्वती बांध के 2 गेटों को 2 - 2 फुट खोल दिया हैं जिससे करीब 2107.06 क्यूसेक पानी निकाला जावेगा। सिंचाई विभाग के जेईएन सुशील गुर्जर ने बताया कि पार्वती बांध के कैचमेंट एरिया में लगातार बारिश के चलते हुए आँगई गांव स्थित पार्वती बांध में पानी की आवक हो रही थी। जिसके चलते आज सुबह बांध की भराव क्षमता पर पहुंच गया। एवं पार्वती बांध में लगातार पानी की आवक हो रही हैं। बांध में लगातार पानी बढ़ने की सूचना पर धौलपुर उच्चाधिकारियों के निर्णय पर बांध के 2 गेट खोल कर 2107 क्यूसेक पानी निकासी की गई। प्रशासन ने भी गिरदावर, हल्का पटवारियों को नदी किनारे स्थित गांवों में मुनादी कराने के निर्देश दे दिये है। एवं सतर्कता की दृष्टि से थाना प्रभारी संतोष शर्मा सहित बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन ने बांध पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। एवं बांध पर निगरानी के लिए पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है।
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Oct 04, 2025 09:01:36
Jhunjhunu, Rajasthan:जिला एवं सेशन न्यायाधीश झुंझुनूं दीपा गुर्जर ने मासूम बेटी की गैर इरादतन हत्या के मामले में गिरधरपुरा निवासी पिता कैलाशचंद्र को सात साल की सजा सजा अर्थ दंड से दंडित किया। 26 मार्च 2023 को कैरू निवासी विजयपाल ने नवलगढ़ थाने में रिपोर्ट दी कि उसकी भांजी कविता और भांजे की 15 माह की बच्ची ओजस्वी उसके घर कैरू आई हुई थी। 26 मार्च की सुबह उसकी भांजी का पति कैलाशचंद, उसका भाई और एक अन्य व्यक्ति आए और भांजी कविता के साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान कविता की मासूम बच्ची को छीन लिया और उसे जमीन पर पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कोर्ट में चालान पेश किया। राज्य सरकार की तरफ से पैरवी कर रहे लोक अभियोजनर रामावतार ढाका ने 15 गवाहों के बयान करवाए तथा 37 दस्तावेज पेश किए। न्यायाधीश ने मामले को गैर इरादतन हत्या का मानते हुए आरोपी कैलाशचंद को सात साल की सजा और दस हजार के अर्थ दंड से दंडित किया है।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Oct 04, 2025 09:01:24
Sikar, Rajasthan:सीकर जिले के खाटूश्यामजी थाना पुलिस ने 7 साल की मासूम से छेड़छाड़ के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का 20 साल पहले अपनी पत्नी से तलाक हो चुका था। पुलिस ने आरोपी को बापर्दा गिरफ्तार किया है, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। घटना को लेकर 7 साल की मासूम की मां ने 2 अक्टूबर को खाटूश्यामजी पुलिस थाने में छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवाया था कि आरोपी विनय कुमार बजाज निवासी उत्तमनगर दिल्ली ने 7 साल की मासूम से बस में छेड़छाड़ की थी। लोगों ने खाटूश्यामजी पहुंचने पर आरोपी को पुलिस के हवाले किया गया। वहीं मासूम की मां ने आरोपी के खिलाफ पुलिस थाने में नामजद मुकदमा दर्ज करवाया। थानाधिकारी पवन चौबे ने बताया कि पुलिस ने पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करके इन्वेस्टिगेशन शुरू किया, जिसके बाद आरोपी विनय बजाज को गिरफ्तार किया गया।
0
comment0
Report
AAASHISH AMBADE
Oct 04, 2025 09:01:10
Chandrapur, Maharashtra:चंद्रपूर जिल्ह्यात सप्टेंबर महिन्यात सातत्याने झालेल्या पावसाने सोयाबीन, कापूस, तूर या पिकांना जोरदार फटका बसला आहे. मात्र नुकसानग्रस्त जिल्ह्यांच्या यादीत चंद्रपूरचा समावेश झालेला नाही. जिल्ह्यातील शेतकऱ्यांना दिलासा देण्यासाठी राज्य सरकारला इशारा देत काँग्रेसने मोर्चाची मालिका सुरू केली आहे. राजुरा येथे अशाच एका मोर्चाचे आयोजन काँग्रेसच्या वतीने करण्यात आले. हा मोर्चा राजुरा तहसील कार्यालयावर धडकला. मोर्चात शेकडोच्या संख्येने शेतकरी सहभागी झाले होते. Ola drought घोषित करण्यासंदर्भात या राज्य सरकारने दुटप्पी भूमिका घेतली असून सरकारने राज्यातील जातीजातीत, समाजात भांडणे लावण्याचा प्रयत्न चालवला असल्याची टीका देखील काँग्रेसने केली आहे.
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Oct 04, 2025 09:00:33
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Oct 04, 2025 09:00:26
Bihar:समस्तीपुर पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार। गिरफ्तार आरोपी पर पूर्व में हत्या और एफसीआई कालाबजारी समेत दो अन्य मामला भी है थाने में दर्ज । समस्तीपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर डीह से देर रात एक आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाई है । गिरफ्तार आरोपी की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र निवासी विशिष्ट नारायण राय के रूप में हुई है । मुफ्फसिल थाना अध्यक्ष अजीत प्रसाद का बताना है कि 2024 में जितवारपुर में ही एफसीआई गोदाम के पास साफ सफाई का काम कर रहे एक मजदूर से मारपीट मामले में इसकी गिरफ्तारी की गई है । वही बताते चले कि आरोपी विशिष्ट नारायण राय पर पूर्व से भी केस दर्ज है । जिसमें हत्या और एफसीआई गोदाम में कालाबजारी का आरोप है ।मुफ्फसिल थाने एफसीआई कालाबजारी केस नंबर 472/14 है वहीं हत्या मामले का केस नंबर 429/10 है ।
0
comment0
Report
RSRahul shukla
Oct 04, 2025 08:51:15
0
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Oct 04, 2025 08:50:54
Ranchi, Jharkhand:
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top