Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dhar454001

खेत में डेरा डालने को लेकर विवाद: हत्या, 23 घंटे में आरोपी गिरफ्तार

KSKamal Solanki
Nov 20, 2025 05:04:51
Dhar, Madhya Pradesh
खेत में डेरा डालने को लेकर विवाद… 45 वर्षीय व्यक्ति की हत्या… राजगढ़ थाना पुलिस ने आरोपी को 23 घंटे में दबोचा राजगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम दूधिकाँच में खेत में डेरा डालने की बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि 45 वर्षीय भारत सोलंकी की हत्या हो गई। घटना के बाद राजगढ़ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी रतन पिता नक्का ताहड़ निवासी दूधिकाँच को सिर्फ 23 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। राजगढ़ थाना प्रभारी समीर पाटीदार ने बताया कि निजी अस्पताल से सूचना मिली थी कि भारत सोलंकी को गंभीर चोटों के बाद भर्ती कराया गया है। घायल भारत ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह अपने परिवार के साथ आरोपी रतन के खेत में डेरा डालकर रह रहा था। इसी बात पर रतन ने बांस की लाठी से मारपीट की, जिससे भारत के सिर में गंभीर चोट आई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। धार एसपी मयंक अवस्थी, एएसपी पारुल बेलापुरकर और एसडीओपी विश्वदीप सिंह परिहार के निर्देशन में पुलिस की टीम ने तलाशी अभियान चलाया और आरोपी रतन को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी की गिरफ्तारी में एसआई निहालसिंह दंडोतिया, एएसआई सुनील राजपूत, प्रधान आरक्षक विपीन कटारा, प्रकाश वसुनिया, आरक्षक दिलीप, जयेंद्र और सुभाष परमार की अहम भूमिका रही।
95
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AKAshok Kumar1
Nov 20, 2025 06:22:47
Noida, Uttar Pradesh:भारत का एक और मोस्ट वांटेड गैंगस्टर अमेरिका में पकड़ा गया गैंगस्टर नोनी राणा अमेरिका में पकड़ा गया NIAGARA बॉडर से पकड़ा गया है नोनी राणा अमेरिका कनाडा की बॉर्डर से यह राणा कनाडा भागने की फिराक में था उससे पहले उसे अमेरिका की एजेंसियों ने हिरासत में ले लिया हरियाणा के यमुनानगर का रहने वाला है कुख्यात गैंगस्टर काला राणा का छोटा भाई है नोनी राणा लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा है नोनी राणा फर्जी पासपोर्ट से विदेश भाग गया था नोनी राणा.. हाल में नोनी राणा की कई सोशल मीडिया पोस्ट भी सामने आई है जिसमे लॉरेंस गैंग ने हरियाणा में जो वारदातो को अंजाम दिया उसकी जिम्मेदारी नोनी राणा ने ली थी जल्द भारत लाने के लिए हरियाणा पुलिस सेंट्रल एजेसियों के साथ US के अधिकारियों के संपर्क में है लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से भारत डिपोर्ट किया गया है और अब लॉरेंस बिश्नोई के एक और करीबी का अमेरिका में पकड़ा जाना गैंग के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है
0
comment0
Report
Nov 20, 2025 06:22:08
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Nov 20, 2025 06:19:38
Kota, Rajasthan:कोटा एंकर चलती ट्रेन में टीटीई एक लावारिस ट्रॉली बैग मिला, ट्रॉली बैग में सोने चांदी के करीब 10 लाख रुपए की गहने व नगदी मिले हैं। गाड़ी संख्या-12060 में ड्यूटी के दौरान टीटीई को कोच टॉयलेट के पास एक लावारिस ट्रॉली बैग लावारिस हालत रखा हुआ दिखाई दिया। बैग के संबंध में पूछताछ करने पर किसी ने अपना होना नहीं बताया, बाद नया बैग को खोलकर चैक किया जिसमें 01 हार, 04 अंगूठी, 01 जोड़ी कुंडल, 01 नथ, 01 टीका, 01 मंगल सूत्र, 01 चैन पेंडिल सहित, 01 नाक की लॉन्ग, 01 कान का टॉकस, 06 जोड़ी तोड़िया, 04 कड़े, 01 जोड़ी पायजेब, 01 ब्रेसलेट, 02 टूटी हुई अंगूठी एवं लेडीज़ और जेंट्स कपड़े तथा 50000 रुपए नगद मिले। गाड़ी के कोटा आगमन पर आरपीएफ की टीम को सुपुर्द किया। बाद यात्री दिल्ली निवासी यूसुफ उपस्थित होकर बताया कि हिण्डौन सिटी से निजामुद्दीन की यात्रा के दौरान उक्त ट्रॉली बैग गाड़ी में ही छूट गया। आरपीएफ की टीम ने जांच पड़ताल के बाद बैग मालिक को सुपुर्द किया गया।
0
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Nov 20, 2025 06:19:08
Chaka, :कुपवाड़ा अभियान में हथियार और हेरोइन जैसा पदार्थ बरामद कुपवाड़ा, 20 नवंबर: उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के कलमाबाद इलाके में पुलिस ने एक पिस्तौल, गोला-बारूद और हेरोइन जैसा पदार्थ बरामद किया है। यह जानकारी एसओजी हंदवाड़ा द्वारा विध्वंसक गतिविधियों से संबंधित पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए दो लोगों द्वारा किए गए खुलासे के बाद मिली है। यह बरामदगी मावर क्षेत्र के पुथवारी नौगाम के पास डीएसपी ऑपरेशंस क्रालगुंड की निगरानी में चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान हुई। अधिकारियों ने बताया कि उसी इलाके के दो व्यक्तियों, लतीफ अहमद खान और शाहनवाज अहमद खान को एक चल रही जाँच के सिलसिले में पूछताछ के लिए ले जाया गया था। उनके खुलासे के आधार पर, एक संयुक्त पुलिस दल ने नाला मावर के पास के इलाके से एक पिस्तौल, एक मैगज़ीन, सात राउंड और लगभग 890 ग्राम हेरोइन जैसा पदार्थ बरामद किया। पुलिस ने बताया कि एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8, 21 और 29, भारतीय शस्त्र अधिनिय की धारा 7 और 25 तथा गैरकानूनी गतिविधियाँ (रोकथाम) अधिनियम की धारा 13, 18, 23 और 39 के तहत कलामाबाद पुलिस स्टेशन में धारा 38/2025 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। अधिकारियों ने कहा कि चल रही जाँच के तहत और भी तलाशी अभियान चलाए जाने की संभावना है。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top