Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dewas455001

विक्रांत क्लब ने निकाली भव्य चुनरी यात्रा, विधायक गायत्री राजे पवार भी शामिल

Oct 10, 2024 02:24:49
Dewas, Madhya Pradesh

प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी विक्रांत क्लब द्वारा भव्य चुनरी यात्रा निकाली गई जिसमें विधायक गायत्री राजे पवार सहित बड़ी संख्या में आम जन शामिल हुए। यह यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए माता टेकरी पहुंची। विक्रांत क्लब के चिंटू रघुवंशी ने बताया कि यह चुनरी यात्रा हर साल निकाली जाती है, जो माता टेकरी पर पहुंचकर मां चामुंडा और मां तुलजा भवानी को चुनरी चढ़ाई जाती है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PKPushpender Kumar
Nov 10, 2025 02:19:15
Charkhi Dadri, Haryana:चरखी दादरी में धर्म परिवर्तन करवाने का मामला सामने आया है। पुलिस थाने पहुंचे लोग और पुलिस जांच में जुटी। चरखी दादरी। दादरी शहर में दो लोगों द्वारा धर्म परिवर्तन करवाने का मामला सामने आया है। हिंदू परिषद के लोगों में रोष है और उन्होंने पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दी है। जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। काफी संख्या में लोग पुलिस थाने पहुंचे और शिकायत देकर बताया कि दिल्ली से आए हुए दो लोग राजेश व कन्हैया दादरी शहर में लोगों का धर्म परिवर्तन करवा रहे हैं। हिंदू परिषद के लोगों ने पुलिस थाने पहुंचकर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि इन लोगों के खिलाफ शीघ्र सख्त कार्रवाई की जाएगी— एएसआई भीम सिंह ने बताया कि हिंदू परिषद के लोगों द्वारा लिखित शिकायत दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।
0
comment0
Report
TTTUSHAR TAPASE
Nov 10, 2025 02:18:56
Satara, Maharashtra:साताऱ्यातील रहिमतपूर येथे झालेल्या सभेत राज्याचे उपमुख्यमंत्री अजित पवार यांनी मला वेगवेगळ्या कारणावर टार्गेट केलं जातं मला त्याबद्दल काही माहित नव्हतं असं सांगत पुन्हा एकदा पुणे जमीन घोटाळा प्रकरणावर वक्तव्य केलं आहे. मी सकाळी सहाला कामाला लागतोय रात्री दहा वाजता घरी जातोय त्यामुळे मला काही माहित नाहीये. नंतर मी माहिती घेतली त्यात काही व्यवहार झाला नाही एक रुपया कोणाला दिला नाही कुणाकडून घेतला नाही. त्याच बरोबर मुख्यमंत्र्यांनी या प्रकरणात लक्ष घातले असून तिघांच्या वर गुन्हा दाखल झालेय असं सांगत या प्रकरणाशी आपला संबंध नसल्याचं अजित पवारांनी स्पष्ट केलं आहे.
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Nov 10, 2025 02:17:54
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम जिले के रोला गांव में देर रात अचानक अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि गांव से गुजर रहे मार्ग पर एक तेज रफ्तार ब्रेज़ा कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा होते ही ग्रामीण कार सवारों की मदद के लिए दौड़ पड़े, लेकिन तभी कार में सवार लोगों ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी और मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही रिंगनोद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। इसके साथ ही नीमच क्राइम ब्रांच की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। सामने आया कि जिस कार की दुर्घटना हुई, उसका पीछा नीमच क्राइम ब्रांच कर रही थी, क्योंकि उन्हें सूचना मिली थी कि इस वाहन से मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही है। पुलिस ने मौके से दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया है, जिसमें से डोडाचूरा बरामद हुआ है। फिलहाल आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही है। पुलिस ग्रामीणों से फायरिंग की घटना के संबंध में जानकारी जुटा रही है, ताकि आरोपियों तक जल्द पहुंचा जा सके। यह घटना गांव में देर रात सनसनी फैलाने वाली साबित हुई।
0
comment0
Report
ACAmit Chaudhary
Nov 10, 2025 02:17:27
Faridabad, Haryana:पलवल फरीदाबाद बल्लभगढ़ से होकर पलवल के सीकरी गांव में रात्रि पड़ाव के दौरान आयोजित “श्री बागेश्वर बालाजी का श्री बांके बिहारी मिलन पदयात्रा” में सम्मिलित होने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पहुंचे सिखों की शहादत का 350 वर्ष चल रहा है। कल की यात्रा उन्हें सीखो को के लिए समर्पित रहेगी: धीरेंद्र शास्त्री ऐंकर:आज फरीदाबाद बल्लभगढ़ से होकर पलवल के सीकरी गांव में रात्रि पड़ाव के दौरान आयोजित “श्री बागेश्वर बालाजी का श्री बांके बिहारी मिलन पदयात्रा” में सम्मिलित होने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पहुंचे मौके पर भारी संख्या में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री बागेश्वर बालाजी की पदयात्रा” में सम्मिलित होना एक दिव्य, प्रेरक और हृदयस्पर्शी अनुभव रहा। आज फरीदाबाद के सीकरी में आयोजित “श्री बागेश्वर बालाजी का श्री बांके बिहारी मिलन पदयात्रा” में सम्मिलित होना एक दिव्य, प्रेरक और हृदयस्पर्शी अनुभव रहा。 यह पदयात्रा केवल एक आध्यात्मिक आयोजन नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति की जीवंत परंपरा, भक्ति-भाव और सांस्कृतिक चेतना का अद्भुत संगम है। इस यात्रा ने समाज में एकता, श्रद्धा, नैतिक बल और सामूहिक आध्यात्मिक जागरण की ज्योति को और प्रखर किया है。 श्रद्धालुओं की अपार आस्था, भक्ति और उत्साह ने यह siddh किया कि सनातन संस्कृति केवल हमारी विरासत ही नहीं, बल्कि जीवन का आधार, राष्ट्र की आत्मा और पीढ़ियों को जोड़ने वाली अमिट धरोहर है。 प्रार्थना करता हूँ कि श्री बागेश्वर बालाजी और श्री बांके बिहारी जी का आशीर्वाद सभी पर बना रहे और हमारा समाज शांति, सद्भाव और धर्ममार्ग पर सदैव अग्रसर रहे。 तो वही धीरेंद्र शास्त्री ने अपने संबोधन में कहा कि कंधों से ऊंची छाती नहीं होती,धर्म से बड़ी कोई जाति नहीं होती。 जब दिया ही नहीं बचेगा तो बातें का क्या करोगे जब देसी नहीं बचेगा तो जाति का क्या करोगे सबको अपनी जाति भूलकर हिंदू बनना चाहिए हिंदू एकता हो, यमुना मैया निर्मल हो और हमारा ब्रिज क्षेत्र मास मुद्रा मुक्त हो भारतीय सेना में भर्ती होने वाले सैनिक वेतन के लिए आर्मी जॉइन नहीं करते है वतन के लिए आर्मी ज्वाइन करते हैं वेतन तो किसी भी कंपनी में मिल सकता है लेकिन वह देश के लिए आर्मी ज्वाइन करते हैं। देश के लिए सेना में भर्ती होते है। यदि आप डोनेशन करना चाहो तो आर्मी के लिए डोनेशन करो ताकि हमारे भारत की सैन्य शक्ति मजबूत हो और पाकिस्तान में पटाखे फोड़ते रहे。 सिखों की शहादत का 350 वर्ष चल रहा है। कल की यात्रा उन्हें सीखो को के लिए समर्पित रहेगी。 संबोधन मुख्यमंत्री,धीरेंद्र शास्त्री
0
comment0
Report
SSSAPPA SAHIL NAHERUDINBHAI
Nov 10, 2025 02:17:07
Rajkot, Gujarat:राजकोट शहर के ए डिविजन पुलिस स्टेशन क्षेत्र में 29 अक्टूबर 2025 को प्रगति अस्पताल के पास रोड पर सरा सार्वजनिक पेंडा गैंग तथा मुर्गा गैंग के सदस्याओं के बीच गोलीबारी की घटना सामने आई है. इसके तहत राजकोट शहर क्राइम ब्रांच तथा स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की टीम ने अब तक 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और 4 अवैध हथियार भी स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप द्वारा जब्त किए गए हैं. राजकोट शहर क्राइम ब्रांच ने पेंडा गैंग के 17 सार्गरों के खिलाफ GUJCTOC के अंतर्गत मामला दर्ज किया है. विज़ा 1: गत कई वर्षों से राजापालसिंह उर्फ राजा जाडेजा राजकोट शहर क्षेत्र में अपने साथीगणों के साथ संगठित अपराध कर रहा था. यह टोली पेंडा गैंग के नाम से जानी जाती है. गैंग 2015 से 2025 के बीच राजकोट शहर और आसपास के जिलों में कुल 71 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है. विज़ा 2: राजकोट क्राइम डिप्टी पुलिस अधिकारी जगदीश बांगरेवा ने बताया कि गैंग के खिलाफ हत्या एवं हत्या के प्रयास के 7 मामले, डाकूई/मारामारी के 29 मामले, छेडछाड़ एवं बलात्कार के 7 मामले, गैरकानूनी हथियार के 5 मामले दर्ज हो चुके हैं. 17 में से 11 सदस्य विभिन्न अपराधों के मामलों में न्यायिक हिरासत में हैं; 4 आरोपियों की हिरासत क्राइम ब्रांच के पास है और 2 की तलाश चल रही है. आगामी समय में इन संगठित अपराधों के अन्य सदस्यों के खिलाफ भी गुज CTSTOK के तहत मुकदमे दाखिल होंगे और उनकी संपत्तियों को भी कब्जे में लिया जाएगा. क्राइम ब्रांच टीम द्वाराDinеш उर्फ़ बच्चूं उर्फ़ बड़ी टिकिट, जीतनेउर्फ़ बावको उर्फ़ नानी टिकिट, Chirag उर्फ़ बिलकुली मकवाणा और Chandresh उर्फ़ चंदो गोहेल नाम के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. रणजीत उर्फ़ कानो टिकिट एवं हितेंद्र सिंह उर्फ़ हरोकी जाडेजा दोनों प्रद्यूमन नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज NDPS के अपराधों के कारण जेलता हैं. यह सभी जानकारी राजकोट शहर क्राइम ब्रांच के अधिकारी द्वारा दी गई है. क्राइम PKG स्टोरी
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Nov 10, 2025 02:16:43
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:राजसमंद के नाथद्वारा थाना इलाके में स्थित एक ढाबे पर किसी बात को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष देखने को मिला है। बताया जा रहा है कि ढाबे पर खाना खाने के दौरान दोनों पक्षों में बहस शुरू हुई और देखते ही देखते बहस झगड़े में तब्दील हो गई। वहीं इस झगड़े में एक पक्ष के तीन लोग लहूलुहान हो गए। ऐसे में स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही नाथद्वारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है। बता दें कि पुलिस द्वारा घायलों का अस्पताल में उपचार करवाया जा रहा है। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ तुरंत एक्शन लिया जाएगा।
0
comment0
Report
DGDebabrata Ghosh
Nov 10, 2025 02:16:30
0
comment0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Nov 10, 2025 02:16:19
Sitapur, Uttar Pradesh:यूपी के सीतापुर में शहर के जीआईसी मैदान पर ब्रेक डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट यूपी 34 प्रीमियर लीग का भव्य शुभारंभ हुआ। क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर ‘गुरु’ एवं भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने फीता काटकर किया। टूर्नामेंट में जिले की कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं, जो दिन-रात होने वाले रोमांचक मुकाबलों में अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगी। प्रतियोगिता के ब्रांड एम्बेसडर समाजसेवी सागर गुप्ता का आयोजकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दीं। मैदान पर बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। शुभारंभ समारोह में नगर के गणमान्य नागरिकों सहित अनेक सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
0
comment0
Report
SKSACHIN KASABE
Nov 10, 2025 02:15:45
Pandharpur, Maharashtra:अकलूज में दहशत चालू दिली जाणार नाही. भय मुक्त अकलूज करण्यासाठी भाजप सर्वसामान्य नागरिकांना एकत्र घेऊन नगरपरिषद निवडणूक लढवत आहे. असे वक्तव्य करून पालकमंत्री जयकुमार गोरे यांनी थेट अकलूज मध्ये जाऊन मोहिते पाटील यांना आव्हान दिले आहेत. अकलूज नगर परिषदेच्या निमित्ताने इच्छुक नगराध्यक्ष आणि नगरसेवक पदाच्या उमेदवारांच्या मुलाखती यांनी माजी आमदार राम सातपुते यांच्या सोबत घेतल्या. कोणत्याही व्यापारी दुकानदार यांना दहशत दाखवलेली चालू देणार नाही. अकलूज मधील सर्व जण भयमुक्त वातावरणात काम करतील असे वातावरण तयार होईल असे पालकमंत्री जयकुमार गोरे म्हणाले आहेत. तर माजी आमदार राम सातपुते यांनी रणजीत मोहिते पाटील यांना भाजपने बेदखल केले असून त्यांनी निवडणूक आघाडी करून लढवावी की कशी हा त्यांचा प्रश्न असून ते आता राष्ट्रवादीचे कार्यकर्ते आहेत असा टोला लगावल
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top