Back
पुलिस स्मृति दिवस: शहीद परिवारों को मिला सम्मान, जानें कैसे!
Dewas, Madhya Pradesh
पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में शहीद परिवारों को सम्मानित किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय, एडिशनल एसपी जयवीर सिंह भदोरिया और अन्य अधिकारियों ने अमर जवान शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। पुलिस अधीक्षक ने शहीदों के परिवारों को श्रीफल और स्मृति भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि यह दिन प्रतिवर्ष मनाया जाता है, जिसमें शहीदों के बलिदान को याद किया जाता है और उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Sikar, Rajasthan:
लोकेशन श्रीमाधोपुर सीकर
रिपोर्टर लक्की अग्रवाल
9784203178
@ lakkyagarwal78
भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा गोपीनाथ मंदिर से हुई शुरू,भगवान जगन्नाथ के साथ रथ बलभद्र व सुभद्रा भी रथ में विराजमान, बैंड रथयात्रा का बना विशेष आकर्षण का केन्द्र,मंदिर महंत मनोहर शरण पारीक सहित हजारों की तादाद में श्रृद्वालु मौजूद,भक्तों में रथ को खींचने की मची होड़,जगह जगह हो रही पुष्प वर्षा,पुलिस जाप्ता भी रथयात्रा में तैनात,नगरभ्रमण के साथ शाम को गोपीनाथ मंदिर पहूंचेगी रथयात्रा
एंकरः सीकर जिले के श्रीमाधोपुर शहर में नगर आराध्य देव गोपीनाथ मंदिर से जगनाथ रथ यात्रा महोत्सव के तहत 21 फीट उंचे तथा 31 फीट लंबे रथ में जगनाथपुरी से लाई गई दो-दो फीट ऊंची काष्ठ की बलभद्र तथा सुभद्रा की प्रतिमाओं को विराजमान कर नगर के चारों यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा गोपीनाथ मंदिर प्रांगण से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गो से सीकर बाजार,खण्डेला मार्केट, सुराणी बाजार तथा कस्बे के चारों ओर से गुजरती हुई पुन:मंदिर प्रागंण पहुंचेगी।शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में तादाद में महिलाएं,पुरूष तथा बच्चों ने भाग लिया।शोभा यात्राा में 21 फीट ऊंचे रथ में भगवान जगनाथ विराजमान,भगवान जगनाथ,बलभद्र तथा सुभद्रा महारानी की पुरी(उड़ीसा)में निर्मित श्रृंगारित काष्ठ-मूर्तियां तथा यात्रा में देश-विदेश व स्थानिय भक्तों द्वारा नृत्यमय हरिनाम संकीर्तन पुष्प वर्षा,इत्र वर्षा,सिंदूरी चोले हनुमान जी की,तथा कृष्ण भगवान व राधा की जींवत झांकिया आर्कषण का केन्द्र रही। भगवान जगनाथ यात्रा तथा जींवत झांकियो का कस्बेवासियों ने जगह जगह पुष्प-वर्षा करके भव्य स्वागत किया। 31 फीट लंबे तथा 21 फीट ऊंचे रथ को खींचने में लोगों में होड़ सी मच गई। लोग बड़े ही आनन्द व जोश से भगवान जगनाथ रथ को उंमगता के साथ नाचते गाते भजनों पर झूमते हुए खींच रहे थे। यात्रा में पधारे हजारों की संख्या में भक्तो के लिए कस्बेवासियों ने जगह-जगह,शिंकजी,जूस,ठण्डा पानी आदि की स्टाल लगाकर भक्तों की मनवाहर करके पुण्य लाभ कमाया और यात्रा में भक्तों के जोश में कोई कमी नहीं आने दी।भगवान जगनाथ रथ के आगे भक्त लोग झाडू से रास्ता साफ करने की होड़ का भी यात्रा में आकर्षण का केन्द्र रहा।भक्त लोग डीजे,बैण्ड-बाजों,डोल-नगाड़ों तथा हरिनाम किर्तन पर नाचते गाते हुए बड़े ही जोश और उंमग के साथ आगे बढ़ रहे थे।यात्रा में महिलाएं भी पुरूषों की तादाद में काफी मात्रा में उपस्थित रही ओर नाचने गाने में पुरूषों से ज्यादा अहम भूमिका निभाई।यात्रा के कस्बें में शरू होते ही कस्बे के हर-गली मौहल्ले भगवान जगनाथ की लीला में रंग गए। जहाँ देखो तित देखो बस लोगों की जुबान पर एक ही नाम हरे राम-- -- हरे राम-- हरे राम-- -रामा-रामा-रामा-- हरे-हरे-हरे-- रामा शब्द गुंजते हुए दिखाई दिए। और इन हरिनाम शब्दों पर यात्रा में आयेे हजारों की तादाद में लोग नाचते-गाते हुए दिखाई दिए। यात्रा में हरिनाम किर्तन बड़े ही उमंग और जोश से किया गया जिस पर यात्रा में आई महिलाएं बच्चे तथा पुरूष लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया।यात्रा में वाकुल व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस महकमें ने अपनी पूर्ण जिम्मेदारी बड़े ही जोश और लगन से निभाई।यात्रा में व्यवस्था बनाये रखने के लिए भारी मात्रा में कस्बे के अस्पताल चौराह,सुराणी बाजार,सीकर बाजार,मंदिर परिसर,सीकर बाजार,गौशाला के पास दातारामगढ़, खाटूश्यामजी तथा स्थानीय पुलिस थाने से बाहरी मात्रा में पुलिस के जवान व महिला कांस्टेबल मौजूद रही।
0
Share
Report
Sikar, Rajasthan:
सीकर
हजरत इमाम हुसैन की शहादत पर मोहर्रम के एक दिन पहले मनाई गई कत्ल की रात
मुस्लिम समाज के लोगों ने मातमी धुनों के साथ बजाए डोल ताशे,
यूवाओ ने दिखाया करतब, हजरत इमाम हुसैन की शहादत को किया याद
एंकर......
सीकर जिले में मुस्लिम समुदाय की ओर से मोहर्रम से एक दिन पूर्व कत्ल की रात मनाई गई। इमाम बाड़े में समाज के लोगों द्वारा करतब दिखाया और मातमी धुनों के साथ ढोल ताशे बजाए गए। इसके साथ ही ताजिया के जुलूस को इमाम बाड़े से समाज के लोगो ने गली - मोहल्लों के मुख्य मार्गो से निकाला गया। इस दौरान मोहर्रम के ताजियों को देखने के लिए गली-मोहल्लों में स्थानीय लोगों का मजमा लगा रहा। आज रविवार को मोहर्रम का जुलुश मातमी धुनों के साथ शहर के जाट बाजार और ईदगाह चौराहे पर एक जगह इकठ्ठा होंगे। मोहर्रम के जुलूस के दौरान अखाड़े के करतबबाज अलग-अलग हैरत अंगेज करतब दिखाएंगे तो वहीं जगह-जगह शरबत और छबील पिलाने के लिए स्टालें लगाई जाएगी। मोहर्रम का जुलूस शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए निकाला जाएगा। जिसमे बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहेंगे। उसके बाद मोहर्रम के ताजिया को कर्बला ले जाकर सुपुर्द ख़ाक किया जाएगा। मोहर्रम के ताजिया जुलूस को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा व्यवस्था और एतिहात के तौर पर पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। मोहर्रम के जुलूस के दौरान यातायात विभाग की ओर से शहर यातायात व्यवस्था में भी परिवर्तन किया गया है। जुलूस के दौरान पुलिस जाब्ता और अलग-अलग एरिया वाइज मजिस्ट्रेट भी लगाए गए हैं।
0
Share
Report
Sikar, Rajasthan:
फतेहपुर सीकर
सीकर के फतेहपुर में ऑटो में बैठी महिला की उसके पास बैठे बदमाश ने सोने की चैन छीनकर भाग गया। ऑटो के पीछे बाइक पर आ रहा बदमाश के साथी के साथ दोनो फरार हो गए।घटना का सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।।
0
Share
Report
Jaipur, Rajasthan:
चौमूं जयपुर
उप जिला अस्पताल में डायलिसिस सेंटर की सौगात
मरीजों को अब नहीं जाना होगा निजी अस्पताल
उपजिला अस्पताल में डायलिसिस की निःशुल्क सुविधा होगी उपलब्ध
एंकर- प्रदेश सरकार ने प्रदेश के 182 चिकित्सा संस्थानों में हीमोडायलिसिस सुविधा पीपीपी मोड पर शुरू की है। इसी योजना के तहत चौमूं के राजकीय उप जिला चिकित्सालय में यह नि:शुल्क डायलिसिस सेंटर का शुभारंभ हुआ है। जिससे अब किड़नी रोगियों को निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा मिलने लगी है। अस्पताल में किडनी रोग से ग्रसित मरीजों को निजी अस्पताल में नहीं जाना होगा....उपजिला अस्पताल में ही यह सुविधा मिलने लगी है....
बाइट-डॉ बी. एल. यादव, अस्पताल प्रभारी
0
Share
Report
Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर
विधानसभा नीमकाथाना
नाम स्थानीय रिपोर्टर सद्दाम हुसैन
लोकेशन नीमकाथाना सीकर
मोबाइल 9462 630 310
@ sadamhusain7866
हजरत इमाम हुसैन की शहादत पर मोहर्रम के एक दिन पहले मनाई गई कतल की रात,मुस्लिम समाज के लोगों ने मातमी धुनों के साथ बजाए डोल ताशे,यूवाओ ने दिखाया करतब,हजरत इमाम हुसैन की शहादत को किया याद,विधायक आवास पर विधायक सुरेश मोदी सहित बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद
एंकर
नीमकाथाना के छावनी में मुस्लिम समुदाय की ओर से मोहर्रम से एक दिन पूर्व कत्ल की रात मनाई गई ।इमाम बाड़े में समाज के लोगों द्वारा करतब दिखाया और मातमी धुनों के साथ ढोल ताशे बजाए गए।साथ ही ताजिया के जुलूस को इमाम बाड़े से समाज के लोगो ने मुख्य मार्गो से निकाला गया।इस दौरान विधायक आवास पर समाज के लोगों द्वारा करतब दिखाया गया।
विधायक आवास पर विधायक सुरेश मोदी सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे,रविवार को मोहर्रम का जुलुश मातमी धुनों के साथ मुख्य मार्गो से होते हुए निकाला जाएगा ।जिसमे बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहेंगे।उसके बाद मोहर्रम को कर्बला में सुपुर्द ख़ाक किया जाएगा।इसके साथ ही नीमकाथाना के जीलो पाटन,गुहाला,सहित अन्य स्थानों पर भी ताजिया का जुलुश निकाला जाएगा,
0
Share
Report
Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर
विधानसभा नीमकाथाना
नाम स्थानीय रिपोर्टर सद्दाम हुसैन
लोकेशन नीमकाथाना सीकर
मोबाइल 9462 630 310
@sadamhusain7866
हजरत इमाम हुसैन की शहादत पर मोहर्रम के एक दिन पहले मनाई गई कतल की रात,मुस्लिम समाज के लोगों ने मातमी धुनों के साथ बजाए डोल ताशे,यूवाओ ने दिखाया करतब,हजरत इमाम हुसैन की शहादत को किया याद,विधायक आवास पर विधायक सुरेश मोदी सहित बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद
एंकर
नीमकाथाना के छावनी में मुस्लिम समुदाय की ओर से मोहर्रम से एक दिन पूर्व कत्ल की रात मनाई गई ।इमाम बाड़े में समाज के लोगों द्वारा करतब दिखाया और मातमी धुनों के साथ ढोल ताशे बजाए गए।साथ ही ताजिया के जुलूस को इमाम बाड़े से समाज के लोगो ने मुख्य मार्गो से निकाला गया।इस दौरान विधायक आवास पर समाज के लोगों द्वारा करतब दिखाया गया।
विधायक आवास पर विधायक सुरेश मोदी सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे,रविवार को मोहर्रम का जुलुश मातमी धुनों के साथ मुख्य मार्गो से होते हुए निकाला जाएगा ।जिसमे बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहेंगे।उसके बाद मोहर्रम को कर्बला में सुपुर्द ख़ाक किया जाएगा।इसके साथ ही नीमकाथाना के जीलो पाटन,गुहाला,सहित अन्य स्थानों पर भी ताजिया का जुलुश निकाला जाएगा,
0
Share
Report
Damoh, Madhya Pradesh:
और अब शख्स को नही आएगी बाबा साहब की सवारी, मुहर्रम से पहले शख्स ने की तौबा..
एंकर/ आज मुहर्रम का पर्व है और देश दुनिया मे मुस्लिम धर्मावलंबी इस दिन को इबादत के साथ मनाएंगे इस बीच एमपी के दमोह से एक बड़ा मामला सामने आया है जब एक शख्स के वीडियो सामने आए हैं जिसे मुहर्रम के दस दिनों में बाबा साहब की सवारी आती है लेकिन अब उसने सवारी से तौबा कर ली है और खुद को नमाजी बनाने का ऐलान किया है। ये शख्स दमोह के गढ़ी मुहल्ले में रहने वाले सलीम हैं जो इलाके में सलीम बाबा के नाम से जाने जाते हैं। सालों से सलीम बाबा को सवारी आती है, और इस दौरान वो लोगो की दुख तकलीफ दूर करने के साथ उनका भविष्य बताने का काम करते हैं, मुहर्रम के दिनों में शहर भर में इस सवारी की गश्त होती है और सलीम बाबा के साथ बड़ी संख्या में भीड़ ढोल नगाड़ों के साथ बाबा को लेकर निकलती है, इस बार भी ऐसा हुआ लेकिन गढ़ी मुहल्ले में तकरीर करने आये एक हाफिज से सलीम बाबा की मुलाकात हो गई और हाफिज ने उन्हें समझाया कि इस तरह की प्रक्रिया की इजाजत इस्लाम नही देता और ये सब करना ठीक नही है हाफिज की बातों का असर सलीम पर हुआ और अब उन्होंने सवारी से तौबा कर लिया है। इस सारी बातचीत का वीडियो भी वायरल हुआ है।
0
Share
Report
Gaya, Bihar:
स्कूल में घुसकर परिजन ने टीचर की पिटाई,पिटाई का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल।
होमवर्क न करने पर डांटे जाने से नाराज़ परिजनों ने किया हमला, शिक्षक समेत कई घायल
खिजरसराय प्रखंड के मध्य विद्यालय शहवाजपुर में शनिवार को उस समय हंगामा मच गया जब एक छात्र को होमवर्क न करने पर डांटने वाले शिक्षक राकेश रंजन श्रीवास्तव पर छात्र के परिजनों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से विद्यालय परिसर में अफरातफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शिक्षक राकेश रंजन श्रीवास्तव ने विद्यालय के एक छात्र को केवल पढ़ाई के प्रति लापरवाही और गृहकार्य पूरा न करने पर सामान्य रूप से समझाया था। इस बात से नाराज होकर छात्र के परिजन विद्यालय पहुंचे और बिना किसी पूर्व वार्तालाप के शिक्षक पर हमला कर दिया।
हमले में राकेश रंजन श्रीवास्तव गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं बीच-बचाव करने आए अन्य शिक्षकों को भी चोटें आई हैं। विद्यालय प्रशासन ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और घायल शिक्षकों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।
विद्यालय प्रधानाध्यापक ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि शिक्षकों की सुरक्षा की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जाएगी।
पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आरोपी परिजनों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
0
Share
Report
Dhanbad, Jharkhand:
एंकर:--- धनबाद रेलवे स्टेडियम से चोरी हुए मसाजर बेड के मामले में रेलवे सुरक्षा बल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी की गई संपत्ति के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया युवक कोई और नहीं बल्कि स्टेडियम में ही प्रशिक्षणरत क्रिकेट खिलाड़ी है। धनबाद मंडल के रेलवे स्टेडियम में चोरी की घटना सामने आने के बाद रेलवे सुरक्षा बल की टीम हरकत में आई। डिविजनल स्पोर्ट्स सेक्रेटरी मुनेश्वर सिंह ने रेसुब को सूचना दी थी कि स्टेडियम से दो मसाजर बेड चोरी हो गए हैं, जिसकी कीमत करीब 36 हजार रुपये है। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक के निर्देश पर विशेष गश्ती दल का गठन कर छापेमारी अभियान चलाया गया। मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर धनबाद रेलवे कॉलोनी के पत्थरकोठी क्वार्टर के पीछे स्थित परित्यक्त क्वार्टर में छापेमारी की गई। वहां से एक युवक को गिरफ्तार किया गया, जिसकी पहचान निवास कुमार, उम्र 19 वर्ष, पिता गिरिधारी यादव, निवासी छोटा अम्बोना स्टेशन के पास, थाना कालूबथान, जिला धनबाद के रूप में हुई। पूछताछ में युवक ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि वह पिछले करीब 9 से 10 वर्षों से स्टेडियम में इम्तियाज हुसैन के क्रिकेट कैंप में प्रशिक्षण ले रहा है और इसी दौरान स्टेडियम के सभी कमरों में उसकी आवाजाही होती थी। स्टेडियम में रखे मसाजर बेड देखकर उसने चोरी की योजना बनाई और मौका पाकर दोनों मसाजर बेड चुरा लिए। उप निरीक्षक आभाष चंद्र सिंह के नेतृत्व में छापेमारी कर दोनों चोरी किए गए मसाजर बेड बरामद कर लिए गए। मामले में डिविजनल स्पोर्ट्स सेक्रेटरी की शिकायत पर कांड संख्या 22/25, दिनांक 5 जुलाई 2025 को रेलवे संपत्ति (अनाधिकृत कब्जा) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच का जिम्मा उप निरीक्षक पालिक मिंज को सौंपा गया है गिरफ्तार युवक को न्यायिक प्रक्रिया के तहत रेलवे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बरामद रेल संपत्ति का कुल मूल्य 36 हजार रुपये आंका गया है। रेलवे प्रशासन ने साफ किया है कि रेल संपत्ति की सुरक्षा को लेकर सख्त निगरानी जारी रहेगी और किसी भी प्रकार की चोरी या अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
0
Share
Report
Gonda, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले में नगर कोतवाली क्षेत्र के बड़गांव पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत एचडीएफसी बैंक के सामने उसे समय देर रात 10:00 बजे के करीब हड़कंप मच गया। जब 27 वर्षीय महिला इंश्योरेंस कर्मचारियों की छुट्टा जानवर के सड़क पर पटकने से मौके पर ही मौत हो गई है। मृतक 27 वर्षीय स्वाति सिंह देहात कोतवाली क्षेत्र के पेडी अजब गांव की रहने वाली है। रोडवेज बस स्टॉप के पास स्थित इंडियन बैंक शाखा में संविदा पर इंश्योरेंस का काम करती थी। देर रात इंडियन बैंक में काम खत्म होने के बाद शहर में कुछ और कार्य था उसे कर को करके पैदल माध्यम से अपने घर जा रही थी। जहां एचडीएफसी बैंक के पास पहुंचते ही खड़े एक छुट्टा जानवर ने उन्हें अचानक दौड़ा करके पटक दिया। जहां सड़क पर तेज पटकने से मौके पर ही स्वाति सिंह की मौत हो गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल महिला को गोंडा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां पर डॉक्टर द्वारा मृत्यु घोषित कर दिया गया है। स्वाति सिंह के शव को गोंडा मेडिकल कॉलेज के मोर्चरी हाउस में रखा गया है परिजनों को भी सूचना दी गई है परिजन भी मौके पर पहुंचे हैं जहां परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वैसे तो उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जिले के अलग-अलग स्थान पर गौ- आश्रय केंद्रों का निर्माण किया गया है ताकि सड़कों पर घूम रहे छुट्टा जानवर गांव आश्रय केंद्रों में रहेंगे। तो किसी भी प्रकार की कोई दुर्घटना नहीं होगी और लोगों को दिक्कतें नहीं होगी लेकिन गोंडा शहर में आए दिन छुट्टा जानवर घूमते हुए दिखाई देते हैं।गोंडा नगर पालिका प्रशासन द्वारा इनको पकड़ने के कोई अभियान नहीं चलाया जा रहा है ना ही इन जानवरों को पकड़ करके के गौशालाओं में भेजा जा रहा है जिसके चलते आए दिन हादसे हो रहे हैं।
0
Share
Report