नवरात्रि पर्व पर ट्रैफिक व्यवस्थाओं को लेकर 4 पहिया वाहनों के कम उपयोग को लेकर चलाया जा रहा अभियान
शारदीय नवरात्रि के दौरान माता टेकरी पर दर्शन करने वाले लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए नगर निगम ने "नौ दिन नो कार" अभियान शुरू किया है। नगर निगम सभापति रवि जैन ने सेमथाम स्कूल में छात्रों के साथ इस अभियान की शुरुआत की और उन्हें ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए सहयोग करने की अपील की। उन्होंने बताया कि शहर में प्रतिदिन चलने वाली 25,000 कारों का उपयोग कुछ दिनों के लिए रोका जाए, तो यातायात व्यवस्था में सुधार हो सकता है। इस अभियान का उद्देश्य नवरात्रि के दौरान ट्रैफिक जाम को कम करना है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|