Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dewas455001

देवास में पोस्ट ऑफिस कर्मचारी से 3 लाख की लूट, CCTV में कैद हुए बदमाश

Oct 29, 2024 05:40:53
Dewas, Madhya Pradesh

देवास में सोमवार को एसबीआई बैंक से 15 लाख रुपए निकालने के बाद पोस्ट ऑफिस के एक कर्मचारी के साथ लूट हो गई। बाइक सवार दो बदमाशों ने कर्मचारी से 3 लाख रुपए वाला बैग छीन लिया, जबकि दूसरा बैग जिसमें 12 लाख रुपए थे, सुरक्षित रहा। यह घटना बैंक के सामने दोपहर को हुई, और CCTV में पूरी वारदात कैद हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही सीएसपी दिशेष अग्रवाल मौके पर पहुंचे और आसपास के लोगों व पीड़ित से बातचीत की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्धों की पहचान की है और उनकी तलाश जारी है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MSManish Sharma
Nov 25, 2025 05:16:26
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Nov 25, 2025 05:15:58
Chandigarh, Chandigarh:हिसार की गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी में अस्थायी भर्तियों को लेकर गंभीर गंभीर आरोप, ओबीसी छात्र मोर्चा ने सीएम से शिकायत कर हाई लेवल जांच की मांग की ओबीसी छात्र मोर्चा के प्रधान और GJU जनसंचार विभाग के शोधार्थी सुभाष सैनी ने संत कबीर कुटीर में मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी से मिलकर गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी में अस्थायी भर्तियों को लेकर बड़ा आरोप लगाया। अपनी शिकीयत में उन्होंने कहा कि अस्थायी भर्तियों में पारदर्शिता नहीं है。 बैकडोर एंट्री के जरिए एक ही परिवार के लोगों को मौका दिया जा रहा है。 आरक्षण रोस्टर को लागू नहीं किया जा रहा。 पहले से कार्यरत कर्मचारियों के परिवार वालों को प्राथमिकता दी जा रही है, जिससे दलित, पिछड़े और अन्य आरक्षित वर्गों के युवाओं को मौका नहीं मिल पा रहा सुभाष ने कहा कि पहले भी आरक्षण रोस्टर लागू करने की मांग मान ली गई थी, लेकिन नियुक्तियों में इसका पालन नहीं हुआ。 ओबीसी छात्र मोर्चा ने मुख्यमंत्री से तीन साल की सभी भर्तियों की हाई लेवल जांच की मांग की है。 सीएम नायाब सैनी ने शिकायत को गंभीरता से सुनते हुए कहा कि वे 1 दिसंबर को GJU के कार्यक्रम आ रहे हैं तब इस बारे में दोबारा चर्चा करेंगे। अगर आरोप सही पाए जाते हैं तो कार्रवाई भी होगी
0
comment0
Report
APAVINASH PATEL
Nov 25, 2025 05:15:45
Sakti, :एंकर सक्ती थाना क्षेत्र के ग्राम परसदा खुर्द के अमरिका बाई ने थाने में फोन कर सूचना दिया कि इसके घर में 05 ब्यक्ति घुसकर शराब बेचते और पीलाते हो कहकर फर्जी आबकारी पुलिस बनकर ठगी करके डरा धमकाकर जबरन अवैध रूप से पैसा वसूल कर रहे हैं, तब जाकर देखने पर एक व्यक्ति पुलिस की खाखी वर्दी पहने हुआ था वह भाग गया और एक व्यक्ति पुलिस की खाखी वर्दी पहने मिला उसके साथ में तीन और व्यक्ति थे जो आबकारी पुलिस विभाग से हैं कह रहे थे। बारीकी से पूछने पर तथा हुलिया देखने पर फर्जी पुलिस वाला होना प्रतीत हुआ. रिपोर्ट पर कायम कर विवेचना किया गया. आरोपियों से पूछताछ किया गया जिनके द्वारा अपना-अपना नाम नरेन्द्र गोस्वामी उर्फ दाउ 02. अजय गोस्वामी 03 रामनारायण धीवर 04. लोकेश राठौर सारागांव थाना सारागांव जिला जांजगीर- चांपा (छ.ग.) का होना बताये जिनसे पूछताछ कर पृथक पृथक मेमोरेण्डम कथन लिये जाने पर बताये कि उसके फरार साथी ने प्रार्थी के बहन अमरिका बाई खाण्डे के मकान में घर में घुसकर फर्जी आबकारी पुलिस बनकर शराब की कार्यवाही तलाशी लिया गया तथा शराब पीलाने बनाने का भय देकर जेल भेजने की धमकी दिया गया. आबकारी पुलिस बनकर छल करते हुए कार्यवाही से बचने के लिए 30000 रूपये की मांग कर करना तथा 3000 रूपये लेना, उक्त रकम को उसके फरार साथी द्वारा लेकर भाग जाना बताया गया. आरोपियों के कब्जे से पहनने हुए वर्दी, 03 नग मोबाईल तथा घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसायकल को जप्त कर कब्जा में लिया गया है. जिनके खिलाफ धाराः- 308(2), 319(2), 318(4), 331(4), 204, 205, 112, 351(2), 3(2) बीएनएस के तहत हुई कार्रवाई हुई है. बाइट हरीश कुमार यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
0
comment0
Report
DPDharmendra Pathak
Nov 25, 2025 05:15:23
Chatra, Jharkhand:तेज रफ्तार कोल वाहन ने ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो सवार पांच लोगों में एक महिला की मौत हो गई जबकि चालक सहित तीन अन्य लोग बाल-बाल बच गए। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने आम सड़कों पर कोल वाहनों का परिचालन बंद कराने एवं मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया है। घटना के मृतक महिला की पहचान काढ़मदिरी गांव निवासी चंचला देवी के रूप में की गई। मृतक आंगनबाड़ी सेविका है जो बीएलओ के रूप में हुए मर्दाना पुनरीक्षण से संबंधित कार्य को लेकर प्रखंड कार्यालय जा रही थी तभी तेज रफ्तार कोल वाहन ने ऑटो में टक्कर मार दी। मृतक महिला के पति ने प्रशासन और सीसीएल प्रबंधन से पच्चीस लाख रूपया आर्थिक मुआवजा और एक सीसीएल नौकरी की मांग की है। इधर घटना की जानकारी के बाद पहुंचे सिमरिया विधायक उज्जवल दास ने सीसीएल प्रबंधन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सीसीएल और एनटीपीसी प्रबंधन आम लोगों के जान से खिलवाड़ करके कोई लेकर ट्रांसपोर्टिंग कर रही है। उन्होंने कहा कि टंडवा में सड़क दुर्घटना एक अहम मुद्दा बन गया है। हर बार दुर्घटना के बाद लोग कई दिनों तक सड़क जाम कर अपने हक की मांग करते हैं। लेकिन प्रबंधन के सर पर जूं तक नहीं रेंगता। उन्होंने कहा कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र में न सिर्फ इस मुद्दे को उठाऊंगा बल्कि आम सड़क से कोल वाहनों का परिचालन बंद करवाने की मांग भी करूंगा। इधर घटना के बाद करीब 15 घंटे से सड़क जाम है जिसके कारण दोनों ओर कोल वाहनों की लंबी कतार लग गई है जिसके चलते आम नागरिकों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
0
comment0
Report
Nov 25, 2025 05:14:26
0
comment0
Report
Nov 25, 2025 05:14:17
New Delhi, Delhi:

मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को विवाह पंचमी का पर्व मनाया जाता है…दोपहर 2.56 बजे शीतकाल के लिए कपाट बंद कर दिए जाएंगे. साथ ही इस साल की चारधाम यात्रा का औपचारिक समापन हो जाएगा…कपाट बंद होने की आखिरी बेला में यहां का वातावरण भक्तिमय गीतों, मंत्रोच्चार और भावनाओं से भर जाता है. माना जाता है कि बद्रीनाथ धाम के दर्शन से व्यक्ति के मन में भी धैर्य, ज्ञान और सकारात्मकता का संचार होता है….आपको बता दें कि इससे पहले गंगोत्री धाम के कपाट 22 अक्टूबर को बंद हुए थे.  केदारनाथ-यमुनोत्री के कपाट इसके अगले दिन बंद किए थे. इस साल देश-विदेश के करीब 51 लाख श्रद्धालुओं ने चारधाम यात्रा में हिस्सा लिया. अगले साल अप्रैल-मई में चारधाम यात्रा शुरू होने की उम्मीद है.

0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Nov 25, 2025 05:10:13
Bihar:समस्तीपुर के मथुरापुर में सड़क दुर्घटना के बाद भीड़ ने पुलिस पर हमला, एफआईआर दर्ज। समस्तीपुर जिले के मथुरापुर पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त व सड़क जाम करने मामले में एक युवक गिरफ्तार कर मेडिकल प्रशिक्षण के लिए लाया सदर अस्पताल। आरोपी युवक की पहचान वारिसनगर थाना क्षेत्र के एकद्वारी के रहने वाले देवेंद्र सहनी के 20 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के रूप में की गई। शनिवार की देर रात्रि हाँसा मोड़ के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गई थी और वहीं दो किशोर गंभीर रूप से जख्मी थे। सड़क दुर्घटना व सड़क जाम करने की सूचना पर पहुंची पुलिस को आक्रोशित भीड़ ने पुलिस की कई वाहन व पुलिस की सरकारी पिस्टल भी लेकर फरार हो गया था। हालांकि पुलिस की पिस्टल 36 घंटे बाद झाड़ी से बरामद कर ली। वही पुलिस से झड़प और गाड़ी तोड़फोड़ को लेकर पुलिस ने 20 नामजद एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही शुरू की और छापेमारी क्रम में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है और अन्य की गिरफ्तारी के लिए जगह छापेमारी जारी।
0
comment0
Report
SPShiv Pratap Singh Rajput
Nov 25, 2025 05:09:49
Jashpur Nagar, Chhattisgarh:छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक सनसनीखेज और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने शिक्षा के मंदिर को शर्मसार कर दिया है। आपको बता दें कि एक मिशनरी स्कूल की कक्षा 9 वीं में अध्ययनरत नाबालिग स्कूली छात्रा ने स्कूल के प्रिंसिपल की कथित छेड़छाड़ और बैड टच से परेशान होकर आत्महत्या कर ली है। दरअसल यह मामला जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के गोवासी गांव का है, जहां एक निजी स्कूल संचालित है जो ग्रामीण शिक्षा समिति द्वारा संचालित है जहां छठवीं से बारहवीं तक की कक्षाएं लगती है। उस स्कूल में 124 छात्र पढ़ते हैं, जिसमें से 22 बालक और 11 बालिकाएं संस्था द्वारा संचालित अवैध हॉस्टल में रह रहे थे। संस्था के प्राचार्य द्वारा लगातार मृत छात्रा के साथ बैड टच सहित सेक्सुअल हैरास की किया जाता था जिससे तंग आ कर छात्रा ने हॉस्टल के स्टडी रूम में ही फांसी लगा कर अपनी जान दे दी। घटना की सूचना मिलते ही बगीचा पुलिस मौके पर पहुंचकर नाबालिग छात्रा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिया भेजकर मामले की जांच में जुट गई है, आपको बता दें कि घटना स्थल की जांच करने पर पुलिस को सुसाइड नोट मिला है जिस पर मृतक छात्रा ने स्कूल के प्रिंसिपल कुलदीपन टोपनो पर सेक्सुअल हैरास सहित बैड टच से तंग आ कर आत्महत्या करने की बात लिखी थी। मामले में पुलिस ने आरोपी प्राचार्य को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। घटना के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया है। जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त, एसडीएम, तहसीलदार सहित पुलिस की टीम हर एंगल से जांच कर रही है। मामले में जशपुर एसपी ने बताया कि बगीचा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोवासी गांव के निजी हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्रावास में एक नाबालिग छात्रा ने आत्महत्या कर किया है, पुलिस की टीम घटना स्थल पहुंच गई है , FSL की टीम भी पहुंच गई है जांच किया जा रहा है और घटना स्थल की तलाशी के दौरान उस बच्ची के पास से एक सुसाइडल नोट मिला है उस नोट के हिसाब से स्कूल का जो प्रिंसिपल है कुलदीपन टोपनो उसने छात्रा को सेक्सुअल हैरास किया है। ज़िसके कारण उसने आत्महत्या कर लिया है पुलिस मामले की जांच कर रही है जांच के बाद तथ्यों के आधार पर अपराध कायम किया जाएगा फिलहाल आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है पूछताछ किया जा रहा है उसके बाद अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
106
comment0
Report
RJRakesh Jaiswal
Nov 25, 2025 05:09:31
Khargone, Madhya Pradesh:खलघाट नर्मदा नदी SEW ब्रिज से शनिवार एक 20 वर्षीय युवक ने नदी में छलांग लगा दी. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. युवक की पहचान रवि पिता मुन्नालाल, निवासी लफनगांव (नगलवाड़ी), जिला बड़वानी के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार वह घर से मोटरसाइकिल क्रमांक MP 10 NG 6538 से यह कहकर निकला था कि वह काम पर जा रहा है. कुछ देर बाद रास्ते से गुजर रहे एक राहगीर ने युवक के मोबाइल से उसके पिता को कॉल कर घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही परिवारजन घटना स्थल पर पहुंच गए. घटना की जानकारी धामनोद पुलिस को दी गई, जिसके बाद नगर सैनिक दिनेश वर्मा सहित टीम ने नाव की मदद से युवक की तलाश शुरू की है. फिलहाल युवक की तलाश जारी है, और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
14
comment0
Report
MKMohammed Khan
Nov 25, 2025 05:08:28
Ajmer, Rajasthan:अजमेर ।जमाअत-ए-इस्लामी हिंद ने 21 से 30 नवंबर 2025 तक मुल्कभर में “पड़ोसियो का हक़ मुहिम” का आगाज़ किया है। राजस्थान सुबाई सदर नाजिमुद्दीन खान ने बताया कि यह मुहिम समाज- बिरादरी ताने-बाने को मजबूत करने और अलग अलग मज़हब व समाज के लोगों के दरमियान आपसी तालमेल बढ़ाने के लिए बेहद ज़रूरी है। नाजिमुद्दीन खान ने बताया कि इस्लाम में पड़ोसी रिश्तों को बुलंद मकाम दिया गया है। कुरआन करीम अपने पैरोकारो को न सिर्फ नज़दीकी पड़ोसियों बल्कि राह गुजर के तौर पर करीब आने वालों के साथ भी अच्छे ताल्लुकात का हुक्म देता है। “आज समाज में बढ़ते तनाज़ा और दूरियों के दरमियान पड़ोसियों के हक़ हुक़ूक़ को याद करना और उन्हें निभाना वक्त की बड़ी जरूरत है,” इस 10 रोज़ा मुहिम के ज़रिए जमाअत-ए-इस्लामी हिंद मुसलमानों को उनकी सामाजिक जिम्मेदारियों की याद दिलाना चाहती है, ताकि वे अपने अख़लाक़ से इस्लाम की इंसानी और अख़लाक़ी तालीमात को समाज के सामने पेश कर सकें। इस मुहिम के अहम प्रोग्राम : 1...रियासत भर में कई सरगर्मियां मुनअक़िद होंगी, 2.. तमाम मज़हबी पड़ोसियों के साथ बातचीत और मीटिंग, 3... चाय पर चर्चा, 4...ख़्वातीन और नौजवानों के लिए खुसूसी प्रोग्राम 5...मोहल्लों में साफ सफाई,पाकीज़गी मुहिम 6...रास्ते के हक़ और ट्रैफिक कानून पर बेदारी रैलियां 7...सकाफति और इज़तीमाई प्रोग्राम नाजिमुद्दीन खान के मुताबिक़ इस पहल का अहम मक़सद आपसी हमदर्दी, मदद, साफ-सफाई, पाकीज़गी और ट्रैफिक कानून जैसी सामाजि अक़दार को बढ़ावा देना है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह मुहीम सूबे में भाईचारा और प्यार मोहब्बत का मजबूत पैग़ाम साबित होगी और मज़हबों के दरमियान बेहतर रिश्ते कायम करने में अहम किरदार निभाएगी।
44
comment0
Report
Advertisement
Back to top