Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Datia475661

दतिया के सिंध नदी में एक युवक की गई जान, दूसरा घायल

Jul 26, 2024 07:05:47
Datia, Madhya Pradesh

दतिया जिले के अनुभाग सेवड़ा में कल शाम सिंध नदी के तेज बहाव में दो युवक बह गए थे। पुलिस की रेस्क्यू टीम ने एक युवक को बचा लिया, जबकि दूसरा युवक लापता हो गया। आज रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान गोताखोरों ने युवक का शव खोज निकाला जिसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। दतिया कलेक्टर संदीप माकिन ने नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है और पुलिस ने सनकुआ पर कड़े प्रबंध किए हैं।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
TCTanya chugh
Jan 22, 2026 09:30:12
New Delhi, Delhi:सोशल मीडिया पर किरारी विधान सभा में पानी भरा है इस मुद्दे को उठा रहे हैं विपक्ष के साथी देख रे होंगी अभी इस पीसी को और मैं चाहूंगा किरारी के भाई बहन भी देखें कांग्रेस के जो सबसे बड़े नेता हैं राहुल गांधी जी वो भी बहुत रुचि ले रहे हैं आप के नेता भी रुचि ले रहे हैं हम अगर आज जाके देखेंगे आपको पानी दिखाएंगे जो जो वीडियो चैनल.ने मीडिया ने सेन दिखाया एच पहले एम ईयर के साथ आपको दिखाऊंगा जब अरविंद केजरीवाल सीएम थे उस वक्त की गूगल पिक्चर दिखाते हैं तो पता चलता है 2022 से पानी भरना शुरू हुआ , 2014 में पानी नहीं था , लेकिन केजरीवाल सरकार में ये हाल हुआ ये एक निचला इलाका है, पिछली सरकार ने यहां एक भी सीवर की लाइन नहीं डाली है कौन सी एसटीपी मेँ सीवर का पानी कहा जाएगा इसका कोई प्लान नहीं था. उसको हमारी सरकार नें फाइनल किया 114 कॉलोनी मेँ सीवर डालने का काम एलजी के इंटेवेंशन के बाद 2020 के बाद काम करना शुरू किया जिसे 2024 मेँ खत्म होना था लेकिन अभी तक नहीं हुआ अब हमने काम शुरू किया. 2026 तक इन 114 कॉलोनी मेँ सीवर लाइन डालने का काम खत्म हो जाएगा इसको लेकर अब योजना बनाई गई है ये 10 साल से इनकी नाकामी है
0
comment0
Report
Jan 22, 2026 09:29:38
Prajapatipur, Uttar Pradesh:चिल्ह मिर्जापुर के पुरजागीर पावर हाउस के पास बसंत पंचमी की पूर्व संध्या पर बृहस्पति वार को मानव उत्थान सेवा समिति मिर्जापुर की ओर से पुरजागीर पावर हाउस के पास श्री राम कथामृत सद्भावना सत्संग ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हुआ। पुरजागीर पावर हाउस के पास आयोजित सत्संग में संतों ने विचार व्यक्त किए। उज्जैन के संत विलक्षणानंद ने कहा कि सद्‌गुरु की कृपा से आत्मज्ञान की प्राप्ति होती है। संत परोपकारी होते हैं, जो अपना सम्पूर्ण जीवन मानव कल्याण और सेवा में समर्पित कर देते हैं। संतों की कृपा से ही धर्म, अर्थ, काम की प्राप्ति होती है। संत प्रभुभक्ता नंद ने कहा कि संतों का सानिध्य ही भक्तों के लिए तीर्थ है। तीर्थों में जाने के बजाए संतों की सेवा करनी चाहिए। प्रयागराज से पधारे संत सारथानन्द जी ने कहा कि जीवन की सार्थकता भक्ति की मिठास को प्राप्त करना है ।भगवान राम की बातों को माने तभी हमारे जीवन
1
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Jan 22, 2026 09:22:10
Sambhal, Uttar Pradesh:टॉपलाइन : संभल जिले में लुटेरी दुल्हनों के गैंग के ठग जाल का मामला सामने आया है ... लुटेरी दुल्हनों इस गैंग ने संभल जिले में चंदौसी थाना क्षेत्र के एक ही गांव के 5 युवकों से पहले शादी रचाई , शादी के एक महीने के अंदर 4 दुल्हन युवकों की लाखों की नगदी और जेवरात लेकर चंपत हो गई ...पांचवीं लुटेरी दुल्हन युवक माल समेट कर भागने की कोशिश में थी ..जिसे युवक ने शक होने पर पकड़ कर पुलिस को सूचना दे दी ,अब पुलिस इस लुटेरी दुल्हन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मामला संभल जनपद के चंदौसी थाना क्षेत्र के पतरौआ गांव का है .. बताया जा रहा है गांव में कोलकाता की रहने वाली एक महिला ने मोटी रकम लेकर गांव के पांच युवकों की लुटेरी दुल्हनों से शादी कराई थी ..जिनमें से 4 दुल्हन डेढ़ महीने के अंदर युवकों की लाखों की नगदी और जेवरात लेकर फरार हो गई । बते हुए... बीते बुधवार को गांव के पांचवे युवक राजू की दुल्हन पूजा राजू के घर में रखा कीमती माल और नगदी समेट कर भागने की फिराक में थी , जिसकी राजू को भनक लग गई .. जिसकी राजू ने पुलिस को सूचना दे दी , राजू की सूचना पर गांव में पहुंची पुलिस पूजा को पकड़ कर थाने ले आई .पुलिस पूजा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है ...पुलिस युवकों से मोटी रकम ऐंठकर लुटेरी दुल्हन से युवकों की शादी कराने वाली कोलकाता की महिला की तलाश में भी जुटी है ...फिलहाल लुटेरी दुल्हनों के गैंग का शिकार हुआ यह गांव क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है ।
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Jan 22, 2026 09:21:52
Dholpur, Rajasthan:धौलपुर। शहर की नारायण विहार कॉलोनी में देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। कॉलोनी स्थित एक मकान की पीछे की दीवार गिरने से मकान में बने दो कमरों की पट्टियां भरभरा कर ढह गई। हादसे में एक कमरे में बंधी एक भैंस की पट्टियों के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे कमरे की पट्टियां अधर में लटक गईं। गनीमत रही कि जिस कमरे के नीचे परिवार और बच्चे सो रहे थे, वहां पट्टियां नहीं गिरीं, जिससे उनकी जान बच गई। घटना रात की बताई जा रही है। मकान मालिक उदय सिंह पुत्र जगदीश निवासी नारायण विहार कॉलोनी बनस्थली स्कूल के पास, प्यारे का अड्डा ने बताया कि पीछे के एक कमरे में दुधरू भैंस बंधी थी, जबकि दूसरे कमरे में परिवार सो रहा था। अचानक दीवार गिरने की तेज आवाज सुनकर पास के कमरे में सो रहे परिजन जागे और तुरंत बाहर निकल आए। हादसे में भैंस की मौत के साथ ही चारपाई, बक्सा सहित घरेलू सामान भी नष्ट हो गया। कॉलोनीवासियों ने बताया कि नारायण विहार कॉलोनी रेलवे ट्रैक के सहारे बसी है, जहां वर्षों से जलभराव की स्थायी समस्या बनी हुई है। रेलवे ट्रैक पर बनी पुलिया बंद होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। लोगों का कहना है कि इस समस्या को लेकर कई बार प्रशासन को अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ। पिछले वर्ष भी जलभराव के चलते एक मकान ढह चुका है। कॉलोनी में लगातार बने हालात के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है
0
comment0
Report
AMALI MUKTA
Jan 22, 2026 09:21:39
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:राजकीय पालीटेक्निक कालेज के छात्रों-छात्राओं ने कॉलेज में अव्यवस्था को लेकर रामपथ गमन मार्ग पर जाम लगा दिया। कौशांबी जिले के-teva स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने कॉलेज में अव्यवस्था को लेकर रामपथ गमन मार्ग पर जाम लगा दिया। छात्राओं का आरोप है कि कॉलेज परिसर में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जब गोला फेक प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ी द्वारा गोला फेके जाने के दौरान एक छात्रा को चोट लग गयी, जिससे छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। लेकिन कॉलेज प्रशासन उसे अस्पताल में भर्ती नहीं कराया। छात्रों ने एंबुलेंस मंगवाकर उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन इस पर भी कॉलेज का कोई अधिकारी और कर्मचारी अस्पताल नहीं पहुँचे। इसके साथ ही छात्राओं का आरोप है कि कॉलेज में कई विषयों के टीचर भी नहीं है, जिससे पढ़ाई करने में दिक़्क़त हो रही है। कॉलेज में हो रही अव्यवस्था से परेशान होकर छात्र सड़क पर उतर आये और जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और छात्रों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया, इस पर छात्रों ने सड़क से हट कर कॉलेज के गेट पर धरना शुरू कर दिया। छात्रों की मांग है कि जब तक विद्यालय प्रशासन पर कोई भी कार्रवाई नहीं की जाएगी तब तक वह धरना प्रदर्शन समाप्त नहीं करेंगे।
0
comment0
Report
PCPUSHKAR CHAUDHARY
Jan 22, 2026 09:21:24
Jokhanalagga Bura, Uttarakhand:एंकर - बद्रीनाथ यात्रा 2026 की परंपराएं शुरू, गाडू घड़ा टिहरी राजदरबार के लिए रवाना, 23 जनवरी को बंसत पंचमी पर निकलेगा कपाट खुलने का शुभ मुहूर्त। भगवान बद्रीनाथ के कपाट खुलने की पौराणिक परंपरा आज से शुरू हो गई है। वर्ष 2026 की चारधाम यात्रा में बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने का श्री गणेश हो चुका है। सदियों से चली आ रही इस परंपरा का आज भी उसी उत्साह और श्रद्धा के साथ निर्वहन किया जा रहा है। गाडू घड़ा योगबद्री पांडुकेश्वर ,जोशीमठ के नृसिंह मंदिर में पूजा-अर्चना, उद्धव और कुबेर जी की भेंट तथा भोग के बाद गाडू घड़ा डिम्मर गांव होते हुए आज टिहरी राजदरबार नरेंद्रनगर के लिए रवाना हो गया। परंपरा के अनुसार, मुख्य पुजारी (रावल) के सहयोगी डिमरी समुदाय के ब्राह्मण ही इस घड़े को राजदरबार तक ले जाते हैं। वहां से तिल का तेल निकलवाने के बाद घड़ा कपाट खुलने से पहले बद्रीनाथ मंदिर पहुंचता है। इस तरह डिमरी समुदाय के सहयोगी पुजारी आज पांडुकेश्वर-जोशीमठ होते हुए नरेंद्रनगर के लिए रवाना हो गए हैं और बद्रीनाथ यात्रा 2026 की परंपराएं विधिवत शुरू हो गई हैं। गाडू घड़ा 23 जनवरी को बंसत पंचमी के पावन अवसर पर टिहरी राजदरबार नरेंद्रनगर पहुंचेगा। वहां टिहरी नरेश, महारानी, बद्री-केदार मंदिर समिति के अधिकारी, बद्रीनाथ के धर्माधिकारी, वेदपाठी और अन्य पंडितों की उपस्थिति में कपाट खुलने का शुभ मुहूर्त निकाला जाएगा। साथ ही बद्रीविशाल के श्रृंगार के लिए उपयोग होने वाले तिल के तेल निकालने का दिन भी तय किया जाएगा। परंपरा के अनुसार, टिहरी राजदरबार में गढ़वाल की महारानी एवं वर्तमान लोकसभा सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह 30 सुहागिन महिलाओं के साथ शुभ मुहूर्त पर तिल का तेल निकालती हैं। यह जानकारी डिमरी समुदाय को दी जाती है। इसके बाद घड़ा तिल के तेल से भरकर डिमरी समुदाय को सौंपा जाता है और राजदरबार से बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना किया जाता है। कपाट खोलने तक यह तेल डिम्मर के लक्ष्मी नारायण मंदिर में रखा जाता है। जब जोशीमठ के नृसिंह मंदिर से भगवान की पालकी बद्रीनाथ के लिए प्रस्थान करती है, तब यह घड़ा भी योगबद्री पांडुकेश्वर होते हुए बद्रीनाथ पहुंचता है और पूरे यात्रा काल में बद्रीविशाल के श्रृंगार में इस तेल का उपयोग होता है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top