दमोह जिले के हटा थाना क्षेत्र में 15 मई की रात एक शिक्षक को चार लाख रुपए लूटने के बाद जिंदा जलाने के मामले में नया मोड़ सामने आया है। पुलिस एक आरटीआई कार्यकर्ता जितेंद्र भट्ट को इटारसी से गिरफ्तार करके लाई है। जांच के दौरान पुलिस को मृतक शिक्षक के मोबाइल में भट्ट द्वारा किए गए कई मैसेज मिले हैं। जिससे पुलिस ने कड़ी जोड़ते हुए आरोपी को बीएनएस की धारा 306 के तहत गिरफ्त में ले लिया। भट्ट लंबे समय से दमोह में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी करने वाले शिक्षकों पर दवाब बना रहा था।
0
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
स्लग - अवैध कब्जे पर गरजेगा बाबा का बुल्डोजर।
एंकर - खबर यूपी के श्रावस्ती जिले से है, जहां अवैध कब्ज़ों पर प्रशासन की बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक की तैयारी है। कल सुबह भिनगा में तहसील के बगल करीब दो दर्जन दुकानों और मकानों पर गरजेगा बुल्डोज़र। कल होने वाली बुल्डोजर कार्रवाई को लेकर आज देर शाम डीएम और एसपी पुलिस फोर्स व अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और जायजा भी लिया।
श्रावस्ती जिले में अवैध कब्ज़ेदारों की अब खैर नही है।
पीडब्ल्यूडी विभाग ने पहले ही नोटिस जारी कर दिया था और अब कल सुबह से प्रशासन बुल्डोज़र कार्रवाई को अंजाम देगा। जहां कल सुबह 6 बजे से ध्वस्तीकरण कार्रवाई शुरू होगी।
दरअसल भिनगा स्थित तहसील के पास बनाई गई करीब दो दर्जन अवैध दुकानें और मकान ढहा दिए जाएंगे। कार्रवाई से पहले पूरे इलाके में प्रशासन ने ऐलान कराया है। जिसके बाद अब कब्जेदार अपने-अपने मकान और दुकानें खाली करने में जुट गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के लिए मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात रहेगी, ताकि किसी भी तरह का विरोध न हो।
कल होने वाली बुल्डोजर कार्रवाई को लेकर आज देर शाम डीएम और एसपी पुलिस फोर्स व अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और जायजा भी लिया।
तो कल सुबह श्रावस्ती में गूंजेगी बुल्डोज़र की गड़गड़ाहट और मिट जाएंगे वो अवैध कब्ज़े, जिन पर लंबे समय से चल रही थी शिकायत।
लखनऊ
चिनहट, गोसाईंगंज व पारा क्षेत्र में 6 अवैध प्लाटिंग ध्वस्त
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर कार्रवाई
प्रवर्तन जोन-1,3 और 5 की टीम ने मिलकर की कार्रवाई
गोसाईंगंज, पारा व चिनहट में 20 बीघा से अधिक क्षेत्रफल में अवैध कालोनियां ध्वस्त
बिना ले-आउट स्वीकृति कर रहे थे प्लाटिंग का कार्य
एलडीए का अवैध निर्माण पर सख्त अभियान जारी
मंगलवार सुबह पातड़ा औद्योगिक क्षेत्र स्थित
सिंगला मेटल इंडस्ट्रीज के यूनिट नंबर-2 में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि फैक्ट्री के अंदर धुआं और लपटें देखते ही देखते फैल गईं। फैक्ट्री में काम कर रहे कई मजदूर समय रहते बाहर निकलने में सफल रहे । आग लगने की घटना की सुचना मिलने पर मौके पर प्रशासन अधिकारी और जेबीसी मशीन और एंबुलेंस लेकर अमला पहूचा और आननफिनन में फैक्ट्री की दीवारों को छोड़कर अंदर फंसे मजदूरों को बाहर निकालना शुरू किया गया वहां मौके पर देरी से पहुंची फायर बिग्रेड की नौ गाड़ीयों ने आग बूझाने के प्रयास शुरू कर दिए। आग पर छे घंटे तक चली कारवाई के तहित आग पर काबू पाया गया मगर आग इतनी भयंकर थी कि आग सुलगती हुई दिख रही थी। स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने और मजदूरों को बाहर निकालने
मनेर में तेजप्रताप यादव का हमला, विधायक भाई वीरेंद्र को बिना नाम लिए कहा बैलवा''
दानापुर के मनेर में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के निष्कासित बड़े पुत्र और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव मनेर में पहुंचे और अपने समर्थकों के साथ एक कार्यक्रम में भाग लिया । इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने मनेर के विधायक भाई वीरेंद्र पर बिना नाम लिए निशाना साधये हुए उन्हें बैलवा से संबोधित किया। तेजप्रताप ने कहा कि "बैलवा जो बेलगाम घूम रहा है, उसे नाथने का काम कीजिए।"
तेजप्रताप ने आरोप लगाया कि "बैलवा ने ही मुझे संगठन से बाहर करवाया। लेकिन याद रखिए, जो जनता के दिल में डेरा बना लेता है, वही बिहार की जनता के दिल में डेरा बनाता है।"
अपने संबोधन में तेजप्रताप यादव ने बेरोजगारी और पलायन का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि मनेर के क्रिकेट ग्राउंड को विकसित किया जाएगा और बाहर रोजगार की तलाश में जाने वाले युवाओं को यहीं रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे।
तेजप्रताप के इस बयान को लेकर मनेर की राजनीति में नई सरगर्मी पैदा हो गई है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में राजद के भीतर मनेर सीट को लेकर खींचतान और तेज हो सकती है।
बाइट तेजप्रताप यादव , पूर्व मंत्री
Breaking कुशीनगर
- एक महिला को कुछ युवकों ने की छेड़खानी
- छेड़खानी का वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल
- अपनी इज्जत बचाने के लिए महिला एक युवक के पैरों में गिरी
- महिला युवकों से बचने का कर रही लगातार प्रयास
- महिला के साथ हुई छेड़छाड़ की शिकायत करने को लेकर दो पक्षों में हुआ था आज विवाद
- विवाद के दौरान लाइसेंसी रिवाल्वर से एक युवक ने की थी फायरिंग
- फायरिंग के दौरान एक युवक था गंभीर रूप से घायल
- घायल युवक का मेडिकल कालेज में चल रहा इलाज
- पुलिस ने इस मामले में तीन युवकों को किया हैं गिरफ्तार
- पुलिस के सामने हुई घटना में एक दरोगा को भी एसपी ने किया निलंबित
- पड़रौना कोतवाली अंतर्गत ख़िरखिया बाजार का मामला।
झाबुआ जिले के बामनिया रेलवे स्टेशन पर उस समय अफ़रा-तफ़री मच गई, जब अवध एक्सप्रेस ट्रेन में आईआरसीटीसी कर्मचारियों और ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बड़ा की आईआरसीटीसी कर्मचारियों ने रेल की चेन खीचकर ट्रेन को वही रोक दिया।
दरसअल अवध ट्रेन में क्षेत्रीय ग्रामीण व आईआरसीटीसी कर्मचारियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, विवाद के चलते ग्रामीणों ने मिलकर पहले एक आईआरसीटीसी के कर्मचारी के साथ स्टेशन पर जमकर मारपीट की जिस पर अन्य आईआरसीटीसी कर्मचारियों ने तत्काल ट्रेन की चेन खीचकर ट्रेन को रोक दिया और फिर उन्होंने ग्रामीणों के साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान आरपीएफ के जवानो ने तत्तकाल मामले को संभाला और ट्रेन को रवाना करवाया। हालांकि इस दौरान मारपीट करने वाले ग्रामीण मोके से फरार हो गए। स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में दहशत फैल गई।
स्पॉन्सर 10.... नगरपरिषद झालावाड़
झालावाड़ नगर परिषद में भाजपा का बोर्ड है। प्रदीप सिंह राजावत ने सभापति का पद संभाला है और अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन भी सभापति प्रदीप सिंह राजावत बखूबी निभा रहे हैं। शहर के विकास को नए आयाम तक पहुंचाने के लिए कार्ययोजना तैयार कर दी गई है। बात शहर की स्वच्छता की हो या अतिक्रमण मुक्त झालावाड़ की या फिर शहर की सड़कों पर बैठे मवेशियों की सभी समस्याओं का निस्तारण झालावाड़ नगर परिषद द्वारा सभापति प्रदीप सिंह राजावत के नेतृत्व में बखूबी किया जा रहा है। तो वही शहर के विकास में कार्यवाहक आयुक्त नरेंद्र मीणा भी अपने बेहतर विजन के साथ भरपूर सहयोग कर रहे हैं।
झालावाड़ नगर परिषद की ओर से झालावाड़ शहर में नवीन विकास कार्य जल्द शुरू किए जाएंगे। इसमें प्रत्येक वार्ड में जनता से जुड़े कार्य किए जाएंगे। वार्डों में टूटी सड़कें, उखड़े नाली-पटान को दुरुस्त करवाया जाएगा।
सभापति प्रदीप सिंह राजावत ने बताया कि सभी पार्षदों से उनके वार्डों में विकास कार्यों के बारे में राय ली गई है। इसके बाद प्राथमिकता से कार्य करवाए जाएंगे।
शहर की सड़कों को जगमग करने के लिए नगर परिषद ने नई लाइटें लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। नगर परिषद झालावाड़ का प्रयास है कि त्योहारी सीजन में शहर की एक भी सड़क पर अंधेरा नहीं रहे। साथ ही खराब रोड लाइटों को भी प्राथमिकता से दुरुस्त करवाया जा रहा है।
उधर शहर की सड़कों को साफ सुथरा रखने के लिए भी नगर परिषद झालावाड़ द्वारा करीब 1 करोड़ रुपए कीमत के स्वच्छता वाहनों की खरीद की गई थी, जिसमें स्वीपर वाहन भी शामिल है। इन वाहनों के माध्यम से सिटी फोरलेन की कम समय में बेहतर सफाई की जा रही, तो वही कचरा निस्तारण के लिए डोर टू डोर वाहनों को पहुंचाया जा रहा है। शहर के नागरिकों को व्यापारियों को डस्टबिन रखने के लिए पाबंद किया गया है।
शहर के सिटी फोरलेन के बीच के डिवाइडर को भी पौधे लगाकर शहर की हरियाली व सुंदरता को बढ़ाने का प्रयास किया गया है, तो वही इन पौधों के लगातार संरक्षण की भी व्यवस्था की गई है।
झालावाड़ नगर परिषद द्वारा प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान भी बड़ी संख्या में लाभार्थियों को पट्टे जारी करवाए गए थे।
इधर शिकायत, उधर समाधान....
सभापति राजावत ने बताया कि नगर परिषद झालावाड़ में उनके द्वारा खास नवाचार करते हुए हैल्पलाइन शुरू की है। जहां जितनी भी शिकायतें दर्ज होती है, उनका तत्काल समाधान करवाने का प्रयास किया जा रहा है। हेल्पलाइन डेस्क पर बैठे कर्मचारी शिकायतकर्ता की शिकायत लिखने तक में मदद करते हैं और किस शाखा को यह शिकायत भेजनी है उसकी जानकारी देते हैं।
नगर परिषद सभापति प्रदीप सिंह राजावत का कहना है कि समन्वित प्रयासों से ही जनता को अधिक से अधिक राहत दिला पाना संभव होगा।
इसके साथ ही व्यापारियों द्वारा दुकानों के सामान फैलाने से रास्ते सिकुड़ गए हैं। इससे लोगों को आने-जाने में खासी परेशानी होती है। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए व्यापारियों को निर्धारित सीमा से आगे दुकानों के सामान नहीं रखने के लिए पाबंद किया गया है।
कार्य योजना भी है तैयार ...
घर घर कचरा संग्रहण का कार्य ..
मुख्यमंत्री सद्भावना केंद्र के तहत तीन स्थानों पर लोग अपनी अनुपयोगी वस्तुओं को जमा कर सकते हैं, जहां से जरूरतमंद व्यक्तियों को वह वस्तुएं उपलब्ध करवाई जा सके।
आश्रय स्थल के समीप पिंक टॉयलेट भी निर्माणाधीन है।
मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अंतर्गत ट्रांसफर स्टेशन की डीपीआर तैयार की जा रही है।
मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अंतर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्लांट का कार्य शीघ्र शुरू होना है।
इसके साथ ही...
झालावाड़ शहर को स्वच्छ रखने के लिए नगर परिषद झालावाड़ में 160 स्थाई एवं 30 अस्थाई श्रमिक कार्यरत है ।
1 जनवरी 2025 से कुल 337 आवारा पशु गौशाला में भेजे गए।
सीवरेज संबंधी शिकायतों का निस्तारण किया गया।
मानसून पूर्व कुल 42 छोटे बड़े नालों की सफाई करवाई गई।
मुख्यमंत्री शहरी रोज़गार गारंटी योजना के तहत भी
कुल 30000 पौधे लगाए गए ...
सार्वजनिक स्थानों पर झाड़ियों हटवाई गई ...
कुल 75000 मानव कार्य दिवस सृजित किए गए... जिससे प्रतिदिन लगभग 150 लोगों को रोज़गार प्राप्त हुआ।
ऐसे में झालावाड़ नगर परिषद द्वारा प्रदेश सरकार की योजनाओं को भी आखिरी तबके तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।
Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
District- jaipur
Reporter- mahesh pareek 9829793993
Location - jaipur
हाइकोर्ट के शॉट और याचिकाकर्ता के वकील रामप्रताप सैनी की बाईट
इंट्रो- राजस्थान हाईकोर्ट ने ब्यावर की राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, देलवाडा का विलय स्थानीय स्कूल में करने के मामले में राज्य सरकार से पूछा है कि बालिका स्कूल के लिए बन रहे भवन का क्या उपयोग किया जाएगा। अनूप कुमार ढंड की एकलपीठ ने यह आदेश प्रिया डामेर व अन्य छात्राओं की ओर से अपने परिजनों के जरिए दायर याचिका पर दिए।
बॉडी- सुनवाई के दौरान अदालती आदेश की पालना में शिक्षा विभाग के ब्यावर से जुड़े अधिकारी अदालत में पेश हुए। अदालत के पूछने पर अतिरिक्त महाधिवक्ता ने बताया कि बालिका स्कूल के लिए निर्माणाधीन भवन का काम एक माह में पूरा हो जाएगा। वहीं याचिकाकर्ता के अधिवक्ता रामप्रताप सैनी ने कहा कि राज्य सरकार ने बालिका स्कूल का विलय दूसरी स्कूल में कर दिया है। ऐसे में यह संभावना है कि निर्माणाधीन भवन का उपयोग किसी अन्य काम में हो। इस पर अदालत ने राज्य सरकार को एक सप्ताह में बताने को कहा है कि इस भवन का क्या उपयोग किया जाएगा। याचिका में अदालत को बताया कि याचिकाकर्ता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, देलवाडा की छात्राएं हैं। राज्य सरकार ने गत 16 जनवरी को आदेश जारी कर इस स्कूल को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, देलवाडा में विलय कर दिया। बालिका स्कूल की प्रिंसिपल ने विभाग को इसका विलय निरस्त करने के लिए पत्र भी लिखा, लेकिन विभाग ने विलय निरस्त नहीं किया। याचिका में कहा गया कि यह स्कूल 1973 में प्राथमिक विद्यालय के तौर पर स्थापित हुआ था। वहीं बाद में इसे समय-समय पर क्रमोन्नत किया गया। वर्तमान में आसपास के पांच गांव की करीब तीन सौ छात्राएं यहां अध्ययन करती है। इसके अलावा यहां अलग से अन्य कोई बालिका विद्यालय भी नहीं है। विभाग की ओर से बालिका स्कूल के लिए 4.15 करोड़ की लागत से भवन भी बनाया जा रहा है। याचिका में कहा गया कि केवल उन्हीं स्कूलों का विलय हो सकता है, जिनका नामांकन शून्य या काफी कम है। ऐसे में याचिकाकर्ताओं की स्कूल का विलय उचित नहीं है। स्कूल का विलय होने से छात्राओं को लडकों के साथ पढने के लिए बाध्य होना पड रहा है और कई छात्राओं ने स्कूल छोडने का मन भी बना लिया है। ऐसे में स्कूल का विलय करने के आदेश को रद्द किया जाए।
BYTE- रामप्रताप सैनी, याचिकाकर्ता के वकील
महेश पारीक, ज़ी मीडिया
जयपुर।
सिरोही
जालौर-सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी ने गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात
सुजलाम सुफलाम नहर को नर्मदा कैनाल से जोड़ने की रखी मांग
जालौर व सिरोही को पेयजल और सिंचाई जल उपलब्ध कराने का किया आग्रह
सांसद ने खोसला कमेटी रिपोर्ट व माही जल बंटवारा समझौते का दिया हवाला
कडाणा बांध से राजस्थान को 2/3 पानी मिलने की बात दोहराई
27 बार ओवरफ्लो होकर 1.30 लाख एमसीएम पानी समुद्र में बहने का किया उल्लेख
जल शक्ति मंत्री की मौजूदगी में गुजरात-राजस्थान बैठक बुलाने की मांग
@devendra_jpr
राजसमंद के भीम से खबर
रोंग साइड से आ रहे ट्रेलर ने दो कारों को मारी टक्कर,
दुर्घटना में करीब आधा दर्जन लोग हुए घायल,
सूचना मिलते ही जस्सा खेड़ा चौकी और भीम पुलिस पहुंची मौके पर,
घायलों को उपचार के लिए पहुंचाया गया भीम अस्पताल,
भीम थाना इलाके के NH58 स्थित जस्सा खेड़ा की घटना,
राजसमंद।
राजसमंद ज़िले के भीम थाना क्षेत्र से दुर्घटना की खबर सामने आई है। बता दें कि नेशनल हाईवे 58 पर स्थित जस्सा खेड़ा के पास एक तेज़ रफ्तार ट्रेलर ने दो कारों को अपनी चपेट में ले लिया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेलर रॉन्ग साइड से आ रहा था और अचानक सामने से आ रही कारों में जा घुसा। इस भीषण टक्कर में करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। ऐसे में घटना की सूचना मिलते ही जस्सा खेड़ा चौकी और भीम थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को भीम अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज जारी है। फिलहाल पुलिस मौके पर मौजूद है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
गाज़ीपुर
तेज रफ्तार बेकाबू ट्रैक्टर ने घर के सामने बैठे 4 लोगों को कुचला
हादसे में 2 लोगों की मौत, 4 लोग गंभीर रूप से घायल
खानपुर थाना क्षेत्र के ददरा गांव की घटना
शराब के नशे में था ट्रैक्टर ड्राइवर, नियंत्रण खो बैठा
ग्रामीणों ने ड्राइवर की पिटाई कर पुलिस के हवाले किया
घायलों को सैदपुर सीएचसी भेजा गया, 1 को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर
गाजीपुर में एक बेकाबू ट्रैक्टर ने घर के सामने बैठे छह लोगों को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि 4 गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना खानपुर थाना क्षेत्र के ददरा गांव की है। हादसे के बाद घायलों को इलाज के लिए सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जिनमें से एक को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर चालक शराब के नशे में था और स्टेयरिंग सीट पर खड़े होकर नाचते हुए ट्रैक्टर चला रहा था। अचानक उसने नियंत्रण खो दिया और मकान के बाहर शेड में बैठे हरिश्चंद्र, सोनू प्रजापति, गोपी प्रजापति, राहुल, बंडल प्रजापति और रोहित को कुचलते हुए मकान से जा टकराया। इस दौरान हरिश्चंद्र और गोपी की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक संतोष राजभर की जमकर पिटाई कर दी और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। हादसे के बाद से पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है और ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।
बाइट – डॉ. अभय गुप्ता, ईएमओ, सैदपुर सीएचसी
बाइट – प्रत्यक्षदर्शी
लोकेशन: गोरखपुर
Date: 19-8-2025
रिपोर्ट: नागेन्द्र मणि त्रिपाठी
स्लग: विनोद वन में दंपति से लूट, मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार
एंकर: गोरखपुर के एम्स थाना क्षेत्र के कुसुमी जंगल स्थित विनोद वन में अगर आप घूमने जा रहे हैं तो जरा सावधान रहें। क्योंकि यहां कुछ बदमाश लोगों निशाना बनाने के बाद उन्हें लूट लेते हैं। विनोद वन में ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां घूमने आए एक दंपति के साथ बदमाशों द्वारा लूट की वारदात हुई। बदमाशों ने उन्हें प्रेमी-प्रेमिका बताकर पहले खूब धमकाया और मोबाइल से उनका वीडियो बनाकर रुपये की मांग की। जिसकी सूचना मिलते ही एम्स थाने की पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
घटना को लेकर पीड़ित दंपति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 15 अगस्त को वह कुसुम्ही जंगल स्थित विनोद वन घूमने गए थे। इसी दौरान दो बदमाश आ धमके और उन्हें प्रेमी-प्रेमिका कहकर अभद्रता करने लगे। आरोपियों ने मोबाइल से वीडियो बना लिया और धमकी दी कि अगर रुपये नहीं दिए तो इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे। बदमाशों ने गला दबाकर उनसे नकदी रुपए छीन ली और महिला से मोबाइल नम्बर लेकर बाद में मोबाइल पर वीडियो कॉल कर और पैसे की मांग करने लगे जिससे दम्पत्ति सदमे में पड़ गए थक हारकर उन्होंने घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई।
मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कुसुमी जंगल में आज घेराबंदी कर दोनों आरोपियों अभिषेक राजभर और अरुण यादव को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किए गए हैं।
Anchor - अयोध्या में किसानों पर लाठी चार्ज को लेकर डीएम अयोध्या ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस। लाठी चार्ज के वीडियो का किया खंडन। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था लाठी चार्ज का वीडियो।
थाना खंडासा क्षेत्र के कुरावन सहकारी किसान केंद्र पर खाद वितरण के दौरान वायरल हुए वीडियो को लेकर प्रशासन ने स्थिति स्पष्ट की है कि वीडियो में दिखाई गई घटनाओं पर खंडन जारी करते हुए कहा कि यह वीडियो कल का है और इसमें कहीं भी लाठीचार्ज जैसी कोई स्थिति नहीं है।जिलाधिकारी के मुताबिक अधिक भीड़ होने और पीछे खड़े लोगों द्वारा आगे लाइन में घुसने की कोशिश को रोकने के लिए पुलिस ने सख्ती जरूर दिखाई थी लेकिन हालात सामान्य रहे। उन्होंने साफ किया कि जिले में उर्वरक और खाद की किसी भी प्रकार की किल्लत नहीं है।प्रशासन के अनुसार इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में अधिक मात्रा में खाद और उर्वरक उपलब्ध हैं। सभी सहकारी एवं निजी केंद्रों पर पर्याप्त स्टॉक मौजूद है और कर्मचारियों की विशेष ड्यूटी भी लगाई गई है। खाद वितरण से पहले किसानों को टोकन दिया जाता है और उसी के आधार पर खाद व उर्वरक उपलब्ध कराया जाता है।
जिलाधिकारी ने भरोसा दिलाया कि जिले के सभी किसानों को आसानी से खाद उपलब्ध कराई जा रही है और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए। अब सवाल यह उठता है कि अगर जनपद में खाद की किल्लत नहीं है तो सरकारी किसान केंद्रों पर भीड़ क्यों उमड़ रही है और क्यों पुलिस को बल प्रयोग करने का मौका मिल रहा है।
Byte - निखिल टीकाराम फुंडे, डीएम अयोध्या
जयपुर
मंच पर बिखरा लोक संस्कृति का जादू, कार्यशाला प्रतिभागियों ने दी सामूहिक प्रस्तुति
मधुरम महोत्सव के दूसरे दिन लोक नृत्य व गायन की प्रस्तुति
पारंपरिक लोक नृत्य कार्यशाला का हुआ समापन
जयपुर में मधुर लोकगीतों की गूंज और पारंपरिक वेशभूषा में तैयार होकर राजस्थानी संस्कृति के सौंदर्य को अपनी नृत्य प्रस्तुति में साकार करते कलाकार। जवाहर कला केन्द्र में मंगलवार को यही नजारा देखने को मिला। मौका रहा केन्द्र की ओर से आयोजित मधुरम महोत्सव के दूसरे दिन का। इस अवसर पर पारंपरिक लोकनृत्य कार्यशाला का समापन समारोह आयोजित हुआ। 4 अगस्त से नृत्य गुरु पं. राजेन्द्र राव के निर्देशन में यह कार्यशाला शुरू हुई जिसमें प्रतिभागियों ने पारम्परिक लोकनृत्य का प्रशिक्षण हासिल किया। 40 से अधिक प्रतिभागियों ने मंच पर मनमोहक प्रस्तुति दी।
मधुरम महोत्सव के तीसरे दिन 20 अगस्त को रंगायन सभागार में शाम 6:30 बजे गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी, वृन्दावन के कलाकार नृत्य नाटिका 'भ्रमर' पेश करेंगे। इसका लेखन छैल बिहारी उपाध्याय 'छैल' ने जबकि परिकल्पना व निर्देशन प्रो. दिनेश खन्ना ने किया है। राधा, कृष्ण व गोपियों के वेश में तैयार कलाकार संगीत और रंगमंच के रंग में रंगी प्रस्तुति में भगवान श्रीकृष्ण की लीला को मंच पर साकार करेंगे।
बाइट– पंडित राजेन्द्र राव, नृत्य गुरु