Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Damoh470661

दमोह में आवारा कुत्तों के आतंक बीच कलेक्टर ने टेंडर तेज करने के निर्देश दिए

MDMahendra Dubey
Oct 02, 2025 03:48:40
Damoh, Madhya Pradesh
कुत्तों के आतंक की घटनाओं के बाद खबर का हुआ असर, कलेक्टर सुधीर कोचर ने मामले को संज्ञान में लिया है और जिले की तमाम नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों को निर्देश दिए हैं कि वो प्राथमिकता के आधार पर कुत्तों को पकड़ने और नियमानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। डीएम कोचर ने बताया कि डॉग बाइट के मामले चिंताजनक हैं, पिछले दिनों जिस एजेंसी को इस मामले में काम दिया गया था वो किन्हीं कारणों से कुत्तों को लेकर काम नहीं कर पाई अब नए सिरे से इस मामले में टेंडर प्रक्रिया हुई है और काम शुरू कराया जा रहा है। गुरुवार की सुबह कुछ इलाकों में कुत्तों को पकड़ने की तस्वीरें भी सामने आई हैं और ये खबर कुत्तों से दहशत में आए लोगों के लिए राहत भरी खबर हो सकती है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSwadesh Kapil
Oct 02, 2025 05:52:16
Alwar, Rajasthan:अलवर शहर के एनईबी थाना क्षेत्र में नवमी पर कन्या पूजन में खाना खाकर घर लौटते समय 8 साल की नाबालिग मासूम के साथ 40 साल के व्यक्ति ने अश्लील हरकत कर दी. जिसके बाद नाबालिग मासूम आरोपी को छुड़ा कर अपने घर पहुंची और मां को आपबीती बताई .जिसके बाद नाबालिग के परिजनों ने व्यक्ति को पकड़कर पुलिस को सौंपा. बताया जा रहा है पीड़िता की मां ने थाने में शिकायत दी है कि 8 साल ओर 12 साल की बेटी नवमी पर कन्या जीमने गई थी. जब वापस घर आने लगी तो पहले 12 साल की नाबालिग चचेरी बहन का व्यक्ति ने हाथ पकड़ा. फिर उसने हाथ छुड़ा लिया. उसके बाद 8 साल की बेटी के साथ अश्लील हरकत कर दी. फिलहाल एनईबी थाना पुलिस ने पीड़िता की मां कि शिकायत पर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने व्यक्ति को पकड़ा और आरोपी से पूछताछ कर रही है.
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Oct 02, 2025 05:52:01
Dhanbad, Jharkhand:पूर्व मध्य रेल हाजीपुर जोन अंतर्गत धनबाद मंडल की सुरक्षा टीम ने ऑपरेशन सतर्क के तहत बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ पोस्ट धनबाद और सीआईबी की संयुक्त टीम ने बुधवार को दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12302 DN) से उतरने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। तलाशी में उसके आसमानी रंग के लगेज बैग से 14 बोतल महंगी विदेशी शराब बरामद की गई, जिसकी कुल मात्रा 10.2 लीटर और अनुमानित कीमत 2,22,780 रुपये आंकी गई है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सतपाल (44 वर्ष), निवासी आजादपुर, दिल्ली के रूप में हुई। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह दिल्ली से यह शराब लेकर आया और बोकारो तक पहुंचाने की योजना थी। बरामद ब्रांडों में रॉयल सेल्यूट,जॉनी वॉकर ब्लू लेबल,द यामाजाकी और लाफ्रोएग शामिल हैं, जिन पर "Sale in Haryana only" अंकित है। आरपीएफ टीम ने शराब और अभियुक्त को आगे की कार्रवाई हेतु उत्पाद विभाग धनबाद को सुपुर्द कर दिया है। सतपाल का संबंध दिल्ली की रॉक एंड स्टॉर्म कंपनी से जुड़ा बताया जा रहा है। फिलहाल उत्पाद विभाग मामले की जांच कर रहा है।
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Oct 02, 2025 05:51:33
Alwar, Rajasthan:गोपालगढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार को उस समय सनसनी फैल गई जब मां-बेटे पर रास्ते में घात लगाकर फायरिंग कर दी गई. गोलीबारी की इस वारदात में बेटा छर्रे लगने से घायल हो गया. जबकि मां को अंदरूनी चोटें आई हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका उपचार जारी है. घटना की जानकारी देते हुए घायल पक्ष के परिजन मुफीद ने बताया कि वे छपरा के निवासी हैं. और सीकरी क्षेत्र में कुछ गहने खरीदने के लिए गए थे. गहनों की खरीदारी के बाद जब वह वापस लौट रहे थे. तभी छपरा निवासी जमशेद, खुर्शेद, भीम साहू व उनके अन्य साथियों ने रास्ते میں घेरकर फायरिंग कर दी. फायरिंग के दौरान उनका भाई गोली के छर्रों से घायल हो गया. वहीं मां पर लाठी-डंडों से हमला कर अंदरूनी चोटें पहुंचाई गईं. मुफीद ने आरोप लगाया कि वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों ने न केवल फायरिंग की, बल्कि उनसे 50 हजार रुपये नकद और एक मोबाइल फोन भी लूट लिया. अचानक हुए हमले से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों की निगरानी में इलाज जारी है. सूचना मिलते ही गोपालगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने पीड़ित पक्ष के बयान दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. फिलहाल मामले की गहन जांच की जा रही है. इस घटना ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है. पीड़ित पक्ष का कहना है कि 1 महीने पहले आपसी रंजिश के चलते पहले भी इन पक्षों के बीच विवाद सामने आ चुका है. पुलिस सब पूरे मामले की जांच कर रही है.
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Oct 02, 2025 05:51:18
Kanpur, Uttar Pradesh:जहां गोंडा जिले के पुलिस लाइन में स्थिति पुलिस कैंटीन को अब पूरी तरीके से नया रूप दे दिया गया है और अब इससे पुलिस कैफे के रूप में नए तरीके से डेवलप किया गया है। देर रात इस पुलिस कैफे का आज उद्घाटन शारदीय नवरात्रि के नवमी को नारी शक्तियों को समर्पित करते हुए आकांक्षा समिति की अध्यक्ष गरिमा भूषण, गोंडा जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन, वामा सारथी पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉक्टर तन्वी जायसवाल, भला सारथी पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन की उपाध्यक्ष भाविका द्वारा छोटी सी नन्ही बच्ची विनाया के हाथों इसका फीता काट करके उद्घाटन किया गया है। इस सारे निर्माण का खर्चा वामा सारथी पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा उठाया गया है जिसके द्वारा इसका निर्माण कराया गया है। गोंडा पुलिस लाइन की कैंटीन अब पूरी तरीके से हाईटेक हो गई है यहां पर पुलिसकर्मियों के सेहत को देखते हुए सारे तरीके के आइटम्स यहां पर पुलिसकर्मियों को कम रेट में उनके बजट में मिलेंगे। यहां पर मशहूर अभिनेता अजय देवगन के कई डायलॉग भी यहां पर लिखे हुए हैं जो उन्होंने अलग-अलग फिल्मों में रहते हुए अलग-अलग तरीके से पुलिस को लेकर के बोले हैं। उनमें से एक डायलॉग है "हमारी चाय बहुत कड़वी होती है" दूसरा डायलॉग है "समाज को पुलिस वैसे ही मिलती है जैसे कि समाज खुद होता है" डायलॉग के माध्यम से पुलिसकर्मियों को अलग तरीके की प्रेरणा भी मिलेगी। साथ ही साथ पुलिस कैफे के दीवार पर पुलिस के अलग-अलग एक्टिविटीज को भी दर्शाया गया है। साथ ही गोंडा में पुलिसकर्मियों द्वारा एक गरीब परिवार की बेटी की शादी भी कराई गई थी उसको भी दर्शाया गया है और एक समाज को मैसेज देने का प्रयास किया गया है किस तरीके से हम समाज की मदद कर सकते हैं। वीओ- वहीं गोंडा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि इसका उद्घाटन आज नारी शक्तियों द्वारा ही शारदीय नवरात्रि के नवमी को लेकर की किया गया है। इसका निर्माण इसलिए किया गया क्योंकि पुलिसकर्मियों की ड्यूटी कोई निर्धारित नहीं होती है और जब वह ड्यूटी करके आए। तो उनको एक अच्छा सेहतमंद भोजन मिल सके एक नाश्ता मिल सके इसीलिए इसी सोच के साथ इसका निर्माण करवाया गया है। क्योंकि पुलिसकर्मियों की भाग दौड़ बहुत ज्यादा रहती है हमारे काफी כאן पर रिक्रूट आरक्षित कुछ ना कुछ सीखने के लिए आए हैं। उनके लिए भी यह पुलिस कैफे काफी फायदेमंद साबित होगा। यह पुलिस कैंटीन था और पहले बहुत ही जर्जर अवस्था में थी पुलिस कर्मियों के परिवार और उनकी सेहत को देखते हुए इसको नया रूप में डेवलप किया गया है।पुलिस कैफे लगभग 2000 वर्ग फुट क्षेत्रफल में निर्मित किया गया है। इसकी आंतरिक साज-सज्जा में डिप्रेशन लैम्प्स, हैंगिंग लैम्प्स आदि का प्रयोग किया गया है, जिससे आकर्षक व शांत वातावरण बन सके कैफे में एक साथ 40 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है।
0
comment0
Report
Oct 02, 2025 05:51:14
0
comment0
Report
HKHARI KISHOR SAH
Oct 02, 2025 05:50:43
0
comment0
Report
VKVISHAL KAROLE
Oct 02, 2025 05:49:54
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:जिल्हा परिषद गट आणि पंचायत समिती गणांच्या आरक्षणासाठी येत्या १३ ऑक्टोबर रोजी सोडत काढण्यात येणार आहे. राज्य निवडणूक आयोगाने आरक्षण सोडतीचे वेळापत्रक जाहीर केले. जिल्हा परिषदेसाठी ६३ गट, तर पंचायत समितीसाठी १२६ गण निश्चित करण्यात आले आहेत. ओबीसीसाठी १७, अनुसूचित जातीसाठी १०, अनुसूचित जमातीसाठी ३ गट आरक्षित असतील. ३५ गट खुल्या प्रवर्गासाठी असतील. एकूण ३२ जागांवर महिला आरक्षण असेल. २०११ च्या जनगणनेनुसार जिल्ह्याची लोकसंख्या २२ लाख १० हजार १६५ होती. त्यावरून २०१७ मध्ये गट व गण रचना करण्यात आली होती. त्या वेळी सरासरी ४० हजार लोकसंख्येचा एक गट, तर २० हजार लोकसंख्येचा एक गण होता. १४ ते १८ गावांचा एक गट होता. गेल्या १४ वर्षांत लोकसंख्येत वाढ झाल्यामुळे नव्याने गट व गण रचना करण्यात आली आहे, असे प्रसासनाकडून सांगण्यात आले.
3
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Oct 02, 2025 05:49:35
Damoh, Madhya Pradesh:अचानक आई तेज बारिश से बढ़ गया नदी का जलस्तर, ट्रैक्टर ट्रॉली सहित दो बहे; बचाने गए तीसरे युवक की मौत। कुम्हारी थाना क्षेत्र के चीलघाट में बारिश के बाद व्यारमा नदी का जलस्तर बढ़ गया था; पुल से गुजर रही ट्रेक्टर ट्रॉली बह गई, ट्रेक्टर ड्राइवर को समझ नहीं पाया कि बहाव तेज है और नदी में फंस गया। ट्रेक्टर के साथ दोनों युवक भी पानी में बह गए। रात तीन बजे की घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय गुड्डु नदी में कूद गया, लेकिन तेज बहाव में वह भी डूब गया। सुबह SDRF और पुलिस ने बचाव अभियान चलाया और नदी में फंसे ट्रेक्टर के दो युवकों को बाहर निकाल लिया गया; गुड्डु की मौत की पुष्टि बाद में हुई। अधिकारी मौके पर पहुंचकर विस्तृत जाँच कर रहे हैं।
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Oct 02, 2025 05:49:20
Baghpat, Uttar Pradesh:नाम :: कुलदीप चौहान लोकेशन :: बागपत एंकर :--- बागपत में एक विवाहित महिला ने एक मुस्लिम युवक और उसके साथियों पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने और महीनों तक शारीरिक शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया है।पीड़िता का कहना है कि आरोपी युवक का नाम अल्ताफ उर्फ गुड्डू है, जो कपड़े की दुकान चलाता है। इस युवक ने अपने साथी राजा के साथ मिलकर महिला के साथ घिनौनी वारदात को अंजाम दिया।अश्लील वीडियो बनाकर महिला को धमकाया गया और उसके बाद उसे दिल्ली की एक मस्जिद में जबरन निकाह के लिए भी मजबूर किया गया।महिला का दावा है कि कई महीनों तक वह आरोपियों के चंगुल में फंसी रही और लगातार शारीरिक व मानसिक शोषण सहती रही। लेकिन किसी तरह वह बाहर निकली और हिम्मत जुटाकर शहर कोतवाली पुलिस से शिकायत की। अब पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।पीड़ित महिला ने कहा कि आरोपी लगातार उसे धमकाते रहे कि अगर उसने किसी को बताया तो वीडियो वायरल कर दिया जाएगा। यही वजह रही कि वह लंबे समय तक चुप रही। लेकिन जब हालात बेकाबू हो गए, तब उसने पुलिस और समाज से मदद की गुहार लगाई।इस पूरे मामले में अब पीड़िता को हिंदू संगठनों का भी समर्थन मिलने लगा है। प्रियंका आर्या और बीजेपी जिला पंचायत सदस्य मनुपाल बंसल पीड़ित महिला से मिलने पहुंचे और उसे हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। संगठनों का कहना है कि इस घटना ने समाज को झकझोर कर रख दिया है और पुलिस को सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।फिलहाल, बागपत पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। लेकिन इस तरह के संगीन आरोप कई सवाल खड़े करते है।
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Oct 02, 2025 05:49:10
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top