Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Damoh470661

दमोह में बासनी गांव में डायरिया का फैला प्रकोप वहीं 50 से अधिक बीमार

Jul 31, 2024 17:10:42
Damoh, Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश के दमोह जिले के बासनी गांव में डायरिया का प्रकोप फैल गया है। दूषित पानी पीने से महिलाओं और बच्चों सहित 50 से अधिक लोग बीमार हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने गांव में कैंप लगाकर इलाज शुरू कर दिया है। तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। गांव दमोह जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर स्थित है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAkhilesh Sharma
Sept 18, 2025 10:31:30
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधानसभा डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन डूंगरपुर हेडलाइन - विधायक गणेश घोगरा ने टाडी ओबरी राउमावि में 25 लाख के कक्षा - कक्षों का किया लोकार्पण एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के डूंगरपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक गणेश घोगरा आज अपनी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। अपने दौरे के दौरान विधायक घोगरा ने टाडी ओबरी राउमावि में कक्षा - कक्षों का लोकार्पण किया। ये कक्षा - कक्ष विधायक मद की 25 लाख की राशि से बनाए गए है। बॉडी - विधायक गणेश घोगरा आज टाडी ओबरी गांव पहुंचे जहा ग्रामीणों ने विधायक घोगरा का स्वागत किया। वही इसके बाद विधायक राउमावि पहुंचे जहा पर विधायक घोगरा ने विधायक मद की 25 लाख की राशि से बने कक्षा कक्षों का उद्घाटन किया। इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष वल्लभराम पाटीदार, डूंगरपुर प्रधान कांता कोटेड भी मौजूद रहे। इस मौके पर विधायक गणेश घोगरा ने लोकार्पण समारोह को संबोधित भी किया। अपने संबोधन में विधायक ने झालावाड़ स्कूल हादसे का जिक्र करते हुए कहा कि डूंगरपुर जिले में भी अधिकतर स्कूलों के हालात जर्जर है। पढ़ने के लिए कक्षा कक्षों की कमी है जिसके चलते बच्चों को पढ़ाई में परेशानी का सामना करना पड़ता है। हालांकि उन्होंने कहा कि टाडी ओबरी स्कूल में तो उन्होंने कमरे बनवाए है और कोशिश रहेगी कि अन्य स्कूलों के हालात भी सुधरे ओर उसके लिए वे सरकार के सामने भी मांग उठाएंगे। अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
comment0
Report
VKVishal Kumar
Sept 18, 2025 10:31:13
Saharsa, Bihar:LOCATION - SAHARSA REPORT - VISHAL KUMAR एंकर - उड़ान योजना के तहत सहरसा एयरपोर्ट से भी अब जल्द ही उड़ान सेवा शुरू करने की कवायद तेज कर दी गई है. एयरपोर्ट को विकसित करने के लिए लगातार एयरपोर्ट अथॉरिटी की टीम और जिला प्रशासन की टीम एयरपोर्ट का सर्वे करने में जुटी है. एयरपोर्ट को विकसित करने के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया भी काफी तेज कर दी गई है, इस सम्बंध में सहरसा के डी.एम. दीपेश कुमार ने बताया कि एयरपोर्ट को विकसित करने के लिए तत्काल 12 एकड़ जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है. वहीं स्थानीय बीजेपी विधायक आलोक रंजन झा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के घोषणा के बाद उड़ान योजना के तहत सहरसा से भी जल्द ही उड़ान सेवा शुरू होगी और दूर दराज जाने वाले लोगों को इसका लाभ मिलेगा. आपको बताते चलें कि पिछले दिनों जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने प्रगति यात्रा को लेकर जब सहरसा पहुंचे थे तो उन्होंने यह घोषण की थी कि सहरसा एयरपोर्ट को विकसित कर यहाँ से उड़ान सेवा शुरू की जाएगी. बाइट..1 - दीपेश कुमार, डी.एम. सहरसा.... बाइट..2 - आलोक रंजन झा, बीजेपी विधायक, सहरसा. PTC - VISHAL KUMAR, ZEE MEDIA, SAHARSA....
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Sept 18, 2025 10:30:30
Bareilly, Uttar Pradesh:VANDOR CODE 41545 REPORT....AJAY KASHYAP BAREILLY ANCHOR....अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर 12 सितंबर को फायरिंग करने वाले शूटर दो दिन पहले ही शहर में आ गए थे। इनके साथ दो और बदमाश थे, जिन्होंने 11 सितंबर को फायरिंग की थी। ये चारों शहर के दो होटलों में रुके थे। एसएसपी ने वारदात के दो दिन बाद भी चारों शूटरों की कुंडली निकलवा ली थी। बरेली में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग के मामले में दो शूटरों की मुठभेड़ में मौत के बाद चौंकाने वाली बातें सामने आ रही हैं। अब बरेली पुलिस की पड़ताल से पता लगा है कि चारों शूटर दस सितंबर को ही शहर में आ गए थे। इनमें मुख्य शूटर रविंद्र पुराने रोडवेज के पास तो बाकी तीनों बरेली जंक्शन के पास होटल में रुके थे। चारों ने पहले रेकी की थी। इसके बाद फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस को होटलों में लगाई फर्जी आईडी से आठ बदमाशों के होने का प्रमाण मिला, फिर पता लगा कि चार ही लोग अलग नाम व पहचान के साथ ठहरे थे। बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य ने अपनी टीम लगाकर घटना के दो दिन बाद ही संबंधित होटल की सीसीटीवी फुटेज निकलवा ली। इसके अलावा रास्तों के कैमरे की सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के पास आ गई। करीब ढाई हजार सीसीटीवी कैमरे देखने के बाद पुलिस ने चिन्हित कर लिया कि बदमाश कौन थे और कहां से आए थे। कई फुटेज में बेखौफ टहल रहे चार बदमाश बिल्कुल साफ नजर आ रहे हैं। इसके बाद उनकी मौजूदा लोकेशन ट्रेस करने का काम एसटीएफ ने किया। इसके बाद यूपी एसटीएफ, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और हरियाणा एसटीएफ की संयुक्त टीम ने बुधवार शाम गाजियाबाद की ट्रॉनिका सिटी में शूटर रविंद्र और अरुण को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। बागपत जिले के दोनों बदमाश अभी फरार हैं, पुलिस उनको ट्रेस कर रही है। गाजियाबाद में मुठभेड़ में दो बदमाशों के मारे जाने के बाद चौपुला के पास स्थित बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर की सुरक्षा व्यवस्था बुधवार की रात पुलिस की ओर से और कड़ी कर दी गई। घर और आसपास का इलाका छावनी में तब्दील नजर आया। कॉलोनी के मुख्य प्रवेश द्वार पर लोहे का गेट लग गया है। बाइट जगदीश पाटनी, दिशा पाटनी के पिता बाइट... सुनील , हिन्द गेस्ट हाउस रिसेप्सिनिस्ट बाइट गुफरान, होटल प्रीत के कर्मचारी
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Sept 18, 2025 10:30:20
Dhanbad, Jharkhand:एंकर---- पोषण माह 2025 के तहत जागरूकता अभियान को गति देने के लिए धनबाद उपायुक्त आदित्य रंजन ने समाहरणालय परिसर से पोषण प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये प्रचार रथ धनबाद जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर पोषण, स्वच्छता, और स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी का प्रसार करेंगे, जिससे समुदाय में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके। उपायुक्त ने कहा कि पोषण की समस्या से लड़ने के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर अभियान चला रही है.समाज कल्याण विभाग और स्वास्थ्य विभाग दोनों ही मिलकर पोषण की समस्या से निपटने के लिए कुपोषण का प्रबंधन और बच्चों में मोटापे को दूर करने के लिए स्वस्थ जीवनशैली पर जोर दिया जा रहा है।जिसमे सहिया, सहायिका, सेविका और पोषण सखी की भी भूमिका महत्वपूर्ण है. इसी उद्देश्य से प्रचार रथ को रवाना किया गया है ताकि लोगों में कुपोषण को लेकर जागरूकता बढ़े. वहीं समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेहा कश्यप ने बताया कि इस बार का पोषण माह 17 सितंबर से 16 अक्टूबर तक चलेगा. जिसमे पांच थीम पर विशेष फोकस किया गया है जिसमे मोटापा को कम करना साथ ही खाने में नमक चीनी और तेल को कम करना है. बाइट --- आदित्य रंजन, उपायुक्त बाइट--- स्नेहा कश्यप, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी
0
comment0
Report
MGMOHIT Gomat
Sept 18, 2025 10:20:37
Bulandshahr, Uttar Pradesh:बुलंदशहर: खानपुर में 2019 से वांछित 25 हज़ार का इनामी शातिर गैंगस्टर गिरफ्तार। थाना खानपुर पुलिस और एसटीएफ गौतमबुद्धनगर की संयुक्त कार्रवाई में हुई गिरफ्तारी। गालिमपुर मोड़ बस स्टैंड के पास से दबोचा गया शातिर इनामी अपराधी देवेश वर्मा। कई जिलों में लूट, हत्या, चोरी, गाज़ियाबाद और स्याना से गैंगस्टर एक्ट में था वांछित। दिल्ली, गाजियाबाद, हापुड़ और बुलंदशहर से कई बार विभिन्न नामों से जेल जा चुका है शातिर। देवेश वर्मा उर्फ बंटी उर्फ शांतिदीप उर्फ रिंकू समेत विभिन्न नामों से करता था अपराध। तमंचा, जिंदा कारतूस, बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, आरसी, डीएल बरामद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर ने घोषित किया था ₹25,000 का इनाम, जेल भेजा गया शातिर।
0
comment0
Report
MGMOHIT Gomat
Sept 18, 2025 10:20:28
1
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Sept 18, 2025 10:20:15
Bareilly, Uttar Pradesh:VANDOR CODE 41545 REPORT....AJAY KASHYAP BAREILLY ANCHOR....अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर 12 सितंबर को फायरिंग करने वाले शूटर दो दिन पहले ही शहर में आ गए थे। इनके साथ दो और बदमाश थे, जिन्होंने 11 सितंबर को फायरिंग की थी। ये चारों शहर के दो होटलों में रुके थे। एसएसपी ने वारदात के दो दिन बाद भी चारों शूटरों की कुंडली निकलवा ली थी। बरेली में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग के मामले में दो शूटरों की मुठभेड़ में मौत के बाद चौंकाने वाली बातें सामने आ रही हैं। अब बरेली पुलिस की पड़ताल से पता लगा है कि चारों शूटर दस सितंबर को ही शहर में आ गए थे। इनमें मुख्य शूटर रविंद्र पुराने रोडवेज के पास तो बाकी तीनों बरेली जंक्शन के पास होटल में रुके थे। चारों ने पहले रेकी की थी। इसके बाद फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस को होटलों में लगाई फर्जी आईडी से आठ बदमाशों के होने का प्रमाण मिला, फिर पता लगा कि चार ही लोग अलग नाम व पहचान के साथ ठहरे थे। बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य ने अपनी टीम लगाकर घटना के दो दिन बाद ही संबंधित होटल की सीसीटीवी फुटेज निकलवा ली। इसके अलावा रास्तों के कैमरे की सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के पास आ गई। करीब ढाई हजार सीसीटीवी कैमरे देखने के बाद पुलिस ने चिन्हित कर लिया कि बदमाश कौन थे और कहां से आए थे। कई फुटेज में बेखौफ टहल रहे चार बदमाश बिल्कुल साफ नजर आ रहे हैं। इसके बाद उनकी मौजूदा लोकेशन ट्रेस करने का काम एसटीएफ ने किया। इसके बाद यूपी एसटीएफ, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और हरियाणा एसटीएफ की संयुक्त टीम ने बुधवार शाम गाजियाबाद की ट्रॉनिका सिटी में शूटर रविंद्र और अरुण को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। बागपत जिले के दोनों बदमाश अभी फरार हैं, पुलिस उनको ट्रेस कर रही है। गाजियाबाद में मुठभेड़ में दो बदमाशों के मारे जाने के बाद चौपुला के पास स्थित बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर की सुरक्षा व्यवस्था बुधवार की रात पुलिस की ओर से और कड़ी कर दी गई। घर और आसपास का इलाका छावनी में तब्दील नजर आया। कॉलोनी के मुख्य प्रवेश द्वार पर लोहे का गेट लग गया है। बाइट जगदीश पाटनी, दिशा पाटनी के पिता बाइट... सुनील , हिन्द गेस्ट हाउस रिसेप्सिनिस्ट बाइट गुफरान, होटल प्रीत के कर्मचारी
0
comment0
Report
NSNiroj Satapathy
Sept 18, 2025 10:20:05
Koraput, Odisha:କୋରାପୁଟ - ( ନିରଜ ଶତପଥୀ) ମହୁମାଛି ଆକ୍ରମଣରେ ଗର୍ଭବତୀଙ୍କ ସହ ୩ ବର୍ଷର ଶିଶୁ କନ୍ୟା ଗୁରୁତର ହୋଇଛନ୍ତି । ଚାଷ କାମ କରୁଥିବା ଲୋକ ଉଭୟଙ୍କୁ ଉଦ୍ଧାର କରି ଗୁରୁତର ଅବସ୍ଥାରେ କଲ୍ୟାଣସିଂହପୁର ଗୋଷ୍ଠୀ ସ୍ୱାସ୍ଥ୍ୟକେନ୍ଦ୍ରରେ ଭର୍ତ୍ତି କରିଛନ୍ତି । ଏଭଳି ଅଭାବନୀୟ ଘଟଣା ଘଟିଛି ରାୟଗଡ଼ା ଜିଲ୍ଲା କଲ୍ୟାଣସିଂହପୁର ବ୍ଲକ ନାରାୟଣପୁର ପଞ୍ଚାୟତ ଦୁଲଦୁଲିଗୁଡା ଗାଁ ନିକଟରେ । ସୂଚନା ମୁତାବକ ଗର୍ଭବତୀ ମହିଳା ମଞ୍ଜୁଳା ହିଆଲ ତାଙ୍କ ତିନି ବର୍ଷର ଝିଅ ସହ ନିଜ ଗ୍ରାମ କୁ ଯିବା ପାଇଁ ବସ୍ କୁ ଅପେକ୍ଷା ନିମନ୍ତେ ଦୁଲଦୁଲିଗୁଡା ଛକ ନିକଟକୁ ଯାଉଥିଲେ । ଏହି ସମୟରେ ଉଭୟ ମହୁମାଛି ଆକ୍ରମଣର ଶିକାର ହୋଇଥିଲେ । ନିକଟସ୍ଥ ଜମିରେ କାମ କରୁଥିବା କିଛି ଯୁବକ ଉଭୟଙ୍କୁ ଉଦ୍ଧାର କରି ସେହି ରାସ୍ତା ଦେଇ ଆସୁଥିବା ବିଦ୍ୟୁତ ବିଭାଗ ଗାଡିରେ ନେଇ ଗୋଷ୍ଠୀ ସ୍ୱାସ୍ଥ୍ୟ କେନ୍ଦ୍ର କଲ୍ୟାଣସିଂହପୁର ରେ ଭର୍ତ୍ତି କରିଥିଲେ । ସ୍ୱାସ୍ଥ୍ୟ କେନ୍ଦ୍ର ଠାରେ ପ୍ରାଥମିକ ଚିକିତ୍ସା ପରେ ଉଭୟଙ୍କୁ ଜିଲ୍ଲା ମୁଖ୍ୟ ଚିକିତ୍ସାଳୟକୁ ସ୍ଥାନାନ୍ତର କରାଯାଇଥିବା କାର୍ଯ୍ୟରତ ଡାକ୍ତର ଆଶିଷ ମେହେର ସୂଚନା ଦେଇଛନ୍ତି ।
0
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Sept 18, 2025 10:19:54
Giridih, Jharkhand:एभीबी : बिजली समस्या से त्रस्त लोगों ने आज शहर के हुट्टी बाजार में नगर भवन के समीप सड़क जामकर, विरोध प्रदर्शन किया. सड़क जाम के कारण दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई और लोग जाम से काफी परेशान हो गए. इधर सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन सदलबल मौके पर पहुंचे और सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा कर जाम को हटाने का प्रयास शुरु किया. लेकिन इस दौरान सड़क जाम कर रहे लोगों और नगर थाना पुलिस के बीच कहा - सुनी भी हो गई. बाद में स्थानीय लोगों को काफी समझाने के बाद जाम को हटाया जा सका. स्थानीय लोगों का कहना था कि हुट्टी बाजार का इलाका पहले एक नंबर फीडर में आता था. लेकिन उसे चेंज करके तीन नंबर फीडर में डाल दिया गया है. इसके साथ ही यहां कम से कम 300 केवीए ट्रांसफार्मर की जरूरत है, लेकिन विभाग के द्वारा मात्र 100 केवीए का ट्रांसफार्मर ही लगाया गया है जिस कारण बिजली समस्या और भी बढ़ गई है. लोगों का कहना है की हमारी मांगों को अगर जल्द पुरा नहीं किया गया तो फिर से आंदोलन किया जाएगा. बाईट : स्थानीय ग्रामीण मृणाल सिन्हा गिरिडीह, झारखण्ड
3
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Sept 18, 2025 10:19:44
Jasa, Bihar:मुकुल जायसवाल स्लग - कैमूर में पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल 60 हजार घूस लेते गिरफ्तार वेतन भुगतान के एवज में मांगी थी रिश्वत, निगरानी टीम ने दबोचा वियो - कैमूर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। मोहनिया थाना क्षेत्र स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज लहुराबारी के प्रिंसिपल डॉ. अजय कुमार को निगरानी विभाग ने 60 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार को हुई इस कार्रवाई में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना की 10 सदस्यीय टीम शामिल रही, जिसका नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक विप्लव कुमार कर रहे थे। प्रिंसिपल पर आरोप है कि उन्होंने मार्च से अगस्त महीने तक के वेतन भुगतान के लिए अपने ही कॉलेज में कार्यरत सहायक कंप्यूटर शिक्षक गौरव कुमार वर्मा से 1 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी। जानकारी के मुताबिक, गौरव कुमार वर्मा की मासिक सैलरी 45 हजार रुपए है, जो कटौती के बाद 40 हजार मिलती है। मार्च से अगस्त तक का वेतन लगभग दो लाख रुपए बनता है। जब वेतन भुगतान की मांग की गई तो प्रिंसिपल ने एक लाख रुपए रिश्वत मांगा। लंबे प्रयासों के बाद मामला 60 हजार रुपए पर तय हुआ। पीड़ित शिक्षक ने एक सितंबर को निगरानी विभाग में इसकी लिखित शिकायत की थी। सत्यापन के बाद निगरानी विभाग ने जाल बिछाया और गुरुवार को प्रिंसिपल डॉ. अजय कुमार को उनके ही कार्यालय कक्ष से 60 हजार रुपए लेते दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद उनके कार्यालय और मोबाइल की तलाशी ली जा रही है। जी मीडिया से खास बातचीत में शिकायतकर्ता गौरव कुमार वर्मा ने बताया कि करीब एक महीने से वेतन भुगतान के नाम पर प्रधानाचार्य रुपए की मांग कर रहे थे। मजबूर होकर उन्होंने इसकी शिकायत निगरानी विभाग से की थी। वहीं निगरानी विभाग के डीएसपी विप्लव कुमार ने कहा कि शिकायत की पुष्टि के बाद कार्रवाई की गई और आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा गया है। फिलहाल निगरानी विभाग की कार्रवाई जारी है और आरोपी प्रिंसिपल को आगे की कानूनी प्रक्रिया के तहत न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। बाइट विप्लव कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना वन टू वन.......गौरव कुमार वर्मा, शिकायतकर्ता शिक्षक पॉलिटेक्निक कॉलेज लहुरबारी, मोहनिया कैमूर
3
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Sept 18, 2025 10:19:30
Khunti, Jharkhand:रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार क्षेत्र - खूँटी। स्लग - तीन वर्ष पहले हुई बेटे की मौत पर डायन के शक में हुई लुखी देवी की हत्या , हत्यारा गिरफ्तार। एंकर - खूंटी जिले के सयको थाना क्षेत्र अंतर्गत गुड़ुबुरु गांव की वृद्ध विधवा महिला लुखी देवी की हत्याकाण्ड का पुलिस ने 24 घंटा के अंदर ही हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए हत्यारा को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है साथ ही हत्याकांड में प्रयुक्त टांगी और कुदाल को भी बरामद कर लिया है। यह हत्याकांड को अंजाम देनेवाला और कोई नहीं पड़ोस का रहनेवाला युवक चोरोन मुण्डा ही हत्यारा निकला। चोरोन को उसका बेटा का कुछ दिन पहले देहांत हो गया था तो शक हुआ कि उसका बेटा को लुखी ही मार डाली है। वह डायन है। वहीं डायन बिसाही का भ्रम से ग्रसित चोरोन ने बदला लेने के लिए लुखी को मौत के घाट उतारने का मन बना लिया। फिर मौका देख जब लुखी देवी घर के अंदर रात को अकेली सो रही थी तो चोरोन ने टांगी और कुदाल लेकर उसके घर घुसा और ताबड़तोड़ प्रहार कर लुखी को मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी मिलते ही सयको थाना प्रभारी प्रभात रंजन पाण्डेय ने दल बल के साथ गुड़ुबुरु गाँव में घटनास्थल पर जाकर तहकीकात किया फिर मामले पर अनुसंधान करते हुए कातिल को गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी वरुण रजक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि डायन के शक पर लुखी देवी को उसी के गांव गुड़ुबुरु का चोरोन मुंडा ने ही टांगी और कुदाल से काटकर हत्या कर दी। डीएसपी ने बताया कि अभियुक्त चोरोन से पूछे जाने पर उसने बताया कि कुछ दिन पहले उसका बेटा का देहांत हो गया था। तू शक लगा कि दुखी देवी डायन है और उसी ने मेरा बेटा को खायी है। इसी गुस्से में आकर हमने बदला लेने के लिए उसकी हत्या कर दी। बाईट ‌- वरुण रजक, डीएसपी खूँटी।
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Sept 18, 2025 10:19:22
Patna, Bihar:बिहार अधिकार यात्रा के अंतर्गत तेजस्वी यादव आज तीसरे दिन बेगूसराय से खगड़िया पहुंचे थे वहीं कुछ देर के लिए तेजस्वी यादव को पटना आना था जिसके लिए हेलीकॉप्टर मंगाया गया हेलीकॉप्टर देखने आए लोगों में और बच्चों में से एक बच्चे ने इच्छा प्रकट किया कि हेलीकॉप्टर पर चढ़े और लगातार वह जिद करने लगा जोर-जोर से हल्ला करने लगा इस पर तेजस्वी यादव ने उसे बुलाया और हेलीकॉप्टर में बैठाया तेजस्वी यादव ने उसे कलम भेंट किया और कहा कि पढ़ो और पायलट बानो उस समय तेज बारिश हो रही थी मौसम के खराब होने के कारण तेजस्वी यादव का पटना आने का कार्यक्रम कैंसिल हो गया और पूर्व निर्धारित कार्यक्रम जैसे था वैसे उनका यात्रा का कार्यक्रम चल रहा है
0
comment0
Report
SASARIFUDDIN AHMED
Sept 18, 2025 10:18:43
Guwahati, Assam:Alert- "I Love Mohammed" सोशल मिडिया पर लिखने पर कानपू में FIR दर्ज हुआ है, कल हमलोग अपने चैनल पर पुरा दिन अपने चैनल पर "I Love Mohammed" का कैम्पेन चलाएंगे इसलिए आप सभी लोग सुबह से अपने अपने जगह से उलेमा की बाईट करक कानपुर में आई लव मोहम्मद लिखने को लेकर FIR जो दर्ज करने की बात सामने आई थी उसी को लेकर असम में भी प्रतिक्रिया सामने आई असम के कामरूप जमीयत उलेमा के सदर एडवोकेट जुनैद खालिद ने इसे कहा कि ऐसा fir कोई काम का नहीं है यह भारत धर्मनिरपेक्ष देश है यहां पर सभी अपनी-अपनी धर्म को लेकर चल रहे हैं और आई लव मोहम्मद लिखना कोई गलत बात नहीं है हम लोग मरते दम तक आई लव मोहम्मद लिखेंगे . इस पर कोई गलत नहीं है वहीं दूसरी और आठ गांव कब्रिस्तान के पेश इमाम कहा कि कानपुर में जो घटना सामने आई है इसे हम कारी भाषा से मजा मत करते हैं आई लव मोहम्मद लिखना कोई गलत बात नहीं है हम लोग मरते दम तक आई लव मोहम्मद लिखेंगे हमारे आका के मोहब्बत में हम लोग कुछ भी करने को लिए तैयार है. BYTE--- advocate Junaid Khalid जमीयत उलेमा हिंद के कामरूप के सदर BYTE--- मौलाना Sahab आठ गांव कब्रिस्तान के पेश इमाम गुवाहाटी से शरीफ उद्दीन अहमद
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top