Back
दमोह: कलेक्टर के सामने छात्राओं ने अतिथि शिक्षक की बर्खास्तगी का विरोध किया
MDMahendra Dubey
Dec 18, 2025 04:01:59
Damoh, Madhya Pradesh
अतिथि शिक्षक की बर्खास्तगी पर छात्राएं भिड़ी कलेक्टर से, कलेक्टर अड़े अब स्कूल में नहीं पढ़ाएगा अतिथि शिक्षक..
एंकर/ अजब एमपी में गजब किस्से कहानियां है कई ऐसे घटनाक्रम यहां घट जाते हैं जो गजब ही होते हैं। सूबे के दमोह जिले से एक ऐसा ही गजब मामला सामने आया है जब एक स्कूल के अतिथि शिक्षक की बर्खास्तगी के बाद स्कूल की छात्राएं जिल�sे के कलेक्टर से भिड़ गई लेकिन डीएम साहब भी अड़े है कि अब वो स्थिति शिक्षक तो स्कूल में नहीं पढ़ाएगा.. क्या है पूरा मामला देखिए इस रिपोर्ट में...
वी ओ/ दमोह जिले के तेजगढ़ के सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल में सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था, छात्राएं पढ लिख रही थी कि बीते 15 नवंबर को जिले के कलेक्टर सुधीर कोचर इस स्कूल में पहुंचे, उन्होंने एक अभियान के तहत स्टूडेंट्स को आयरन की गोलियां बांटी और फिर डीम कोचर ने बच्चियों से संवाद किया, उनके इस संवाद के दौरान एक लड़की ने शिकायत की कि उनके टीचर प्रेक्टिकल के नाम पर 50 रुपए ले रहे हैं और ये सुनकर कलेक्टर गुस्से में आ गए, टीचर को तलब किया है डीएम ने पूछा और टीचर ने कबूल किया कि हां उसने पैसे लिए है फिर क्या था कलेक्टर का नाराज होना लाजिमी था, उन्होंने हल्की फुल्की फटकार लगाई और दूसरे लोगों से बात करने लगे लेकिन बच्ची की शिकायत और टीचर के कबूलनामें के बाद दमोह पहुंचकर कलेक्टर ने शिक्षक को नौकरी से निकालने का आदेश दे दिया। शिक्षक ने पैसे किस बात के लिए ये शायद डीएम साहब जानना भूल गए और अब ये मामला बबाल बनता जा रहा है। जिस टीचर को बर्खास्त किया गया वो असल में अतिथि शिक्षक रामप्रकाश गुप्ता है जो कि इस शिक्षक से सुनिए कि आखिर छात्रा ने किस बात के पैसे लेने की शिकायत की थी।
बाइट/ 1 रामप्रकाश गुप्ता ( बर्खास्त अतिथि शिक्षक दमोह)
वी ओ / इस गेस्ट टीचर की इस बात को लेकर स्कूल के प्रिंसिपल भी जो बता रहे हैं वो बात टीचर की बात से पूरी तरह मिलती जुलती है जरा स्कूल प्रिंसिपल को भी सुनिए..
बाइट/ आर पी सिंह ( प्रिंसिपल शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल तेजगढ़ दमोह)
वी ओ / टीचर रामप्रकाश गुप्ता की माने तो स्कूल में जब कलेक्टर साहब ने उन से पूछा तो उनके पैसे लेना कबूल करने की बात सुनने के बाद कलेक्टर ने उनकी कोई बात सुनी ही नहीं न कोई बात हुई और उसके बाद उन्हें मालूम चला कि 1 दिसंबर से उनकी सेवाएं समाप्त कर दी गई है मतलब वो टर्मिनेट कर दिए गए हैं।
बाइट/ 3 रामप्रकाश गुप्ता ( बर्खাস্ত अतिथि शिक्षक दमोह)
वी ओ / ये मामला बहुत सामान्य घटना लगेगी लेकिन बात तब बढ़ जाती है जब ग्रामीण परिवेश की छात्राएं सिर्फ एक टीचर के लिए कलेक्टर से भी भिड़ने को तैयार हो जाएं। बीते 28 नवंबर को छात्राएं दमोह आई लेकिन उस दिन उन्हें वो नहीं मिले छात्राएं वापस चली गई लेकिन उनसे नहीं रहा गया तो एक बार फिर छात्राओं ने दमोह का रुख किया और कलेक्टर की नियमित जनसुनवाई में पहुंच गई, बच्चे तो बच्चे है उनकी बेबाकी शायद कहीं भी दिख जाए, स्कूल यूनिफार्म में डीएम के सामने पहुंची छात्राओं ने कलेक्टर से लम्बी जिरह की, अपने टीचर की सच्चाई बताई और बताया कि वो निर्दोष है, उन्होंने प्रैक्टिकल के नाम पर पैसे नहीं मांगे बल्कि जो फाइल लड़कियों से दमोह से मंगवाई थी सर ने वो पैसे लिए हैं। इस दौरान छात्राओं और कलेक्टर के बीच गहमागहमी भी हुई और अमूमन बेहद सौम्य शालीन स्वभाव के कलेक्टर सुधीर कोचर को गुस्सा भी आया। उन्होंने बच्चियों को समझाते हुए कड़क स्वभाव में कहा भी कि अब वो टीचर तो नहीं रहेगा वहीं स्कूल में टीचर तो नए की नियुक्ति करा दी जाएगी। छात्राएं निराश होकर कलेक्टर ऑफिस से चली गई लेकिन वो भी अडिग हैं कि भूगोल पढ़ाने के लिए तो वहीं टीचर आयेंगे। और खुलकर 25 नवम्बर की घटना को कैमरे के सामने रख रही हैं।
बाइट/ स्कूली छात्राएं
वी ओ / एक गेस्ट टीचर के लिए स्कूल की छात्राओं का एक नहीं बल्कि दो दो बार दमोह आना और सिफारिश करना कलेक्टर को न गवार गुजर रहा है। कलेक्टर कहते है कि बच्चों को मोटिवेट करके भेजा जा रहा है और ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, संबंधित टीचर ने खुद उनके सामने कबूल किया कि पैसे लिए हैं तो फिर किसी बात पर यकीन कैसे किया जाएं। और वो टीचर तो अब नहीं रहेगा।
bाइट/ सुधीर कोचर ( कलेक्टर दमोह)
वी ओ / स्कूली छात्राओं के द्वारा ये सब करना और फिर जिले के प्रशासनिक मुखिया का अड़ने वाला रुख कहीं न कहीं सोचने जरूर करता है और ये सब जानकर बर्खास्त टीचर कहते है कि मेरी इतनी बड़ी गलती नहीं है कि इसे नौकरी से निकाला जाए।
bाइट/3 रामप्रकाश गुप्ता ( बर्खास्त अतिथि शिक्षक दमोह)
वी ओ / ये पूरा मामला बहुत सामान्य सा मामला नजर आएगा, आज के दौर में गेस्ट टीचर जैसा पद बेहद छोटी पोस्ट मानी का सकती है लेकिन सवाल सिस्टम का है जब छात्राओं के सामने जिले के सबसे बड़े अफसर हैं और मामला सोचने तो मजबूर करता है। इस मामले में जो रुख कलेक्टर का है उसे देखकर लगता है कि कहीं न कहीं कलेक्टर ने जांच पड़ताल के बाद सोच समझकर टीचर को बर्खास्त किया हो और अब खुद शिक्षक बच्चियों को मोटिवेट करके डीएम के पास भेज रहे हों । वहीं बात ये भी है कि ऐसा न हो कि कलेक्टर ने इसे अपनी प्रतिष्ठा का विषय बना लिया हो जबकि बेहद संवेदनशील मानें जानें वाले डीएम कोचर का ऐसा रूप देखने को मिल रहा है। मामला बहुत छोटा हो सही लेकिन जब सार्वजनिक हुआ है तो चूंकि कलेक्टर से खुद जुड़ा है ऐसे में प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री को इस मामले की जांच किसी बड़े अफसर से कराना चाहिए ताकि जिसका भी दोष हो वो सामने आए और भविष्य में ऐसा कोई मामला सामने न आने पाए.
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
HBHemang Barua
FollowDec 18, 2025 09:51:130
Report
BKBRAJESH KUMAR
FollowDec 18, 2025 09:50:510
Report
WJWalmik Joshi
FollowDec 18, 2025 09:50:330
Report
AKAjay Kashyap
FollowDec 18, 2025 09:50:090
Report
GSGAURAV SRIVASTAVA
FollowDec 18, 2025 09:49:540
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
FollowDec 18, 2025 09:49:360
Report
SKSantosh Kumar
FollowDec 18, 2025 09:49:250
Report
SKSantosh Kumar
FollowDec 18, 2025 09:49:110
Report
0
Report
SKSantosh Kumar
FollowDec 18, 2025 09:48:160
Report
AMABHAYA MOHANTY
FollowDec 18, 2025 09:47:420
Report
0
Report
PKPravesh Kumar
FollowDec 18, 2025 09:47:200
Report
JSJitendra Soni
FollowDec 18, 2025 09:46:590
Report