जुन्नारदेव के ग्राम पंचायत बिलावर कल में राशन माफिया द्वारा सरकारी राशन में गबन की घटना सामने आई है। शासकीय उचित मूल्य की दुकान के विक्रेता शहजाद अहमद पर आरोप है कि उसने 10 लाख रुपए का खाद्यान्न, जिसमें गेहूं, चावल और नमक शामिल हैं, का गबन किया। पुलिस ने एसडीओपी राजेश बंजारे के मार्गदर्शन में आरोपी के खिलाफ धारा 409 भारतीय दंड संहिता और धारा 3,7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को पुलिस चौकी प्रभारी संजय सोनवानी ने गिरफ्तार कर लिया है।
गरीबों के राशन पर माफिया ने डाका डाला, पुलिस ने किया गिरफ्तार
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
बुंदेलखंड के हमीरपुर में शिक्षा की अलख जगाने वाले स्वामी ब्रह्मानंद जी महाराज के नाम पर खान सर को स्वामी ब्रह्मानंद पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया। इस मौके पर पूर्व सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल, राठ कस्बे के गणमान्य लोग और सैकड़ों स्वामी ब्रह्मानंद के समर्थक मौजूद रहे।
जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के मुबारकपुर में शहीद सुमित पटेल की मूर्ति का स्थापना समारोह आयोजित किया गया। 26 सितंबर 2022 को शहीद हुए सुमित पटेल की मूर्ति का अनावरण गांव के सभी ग्रामीणों की उपस्थिति में किया गया। सैनिक संगठन के चौधरी मनवीर सिंह और संगठन के अन्य साथियों ने मूर्ति को सलामी दी और सम्मानपूर्वक 2 मिनट का मौन रखा। इस मौके पर जिला पंचायत चेयरमेन प्रमोद नगर और सपा अध्यक्ष बबलू नगर भी उपस्थित रहे।
आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया। यह मार्च शहर के विभिन्न मार्गों और संवेदनशील क्षेत्रों से होकर गुजरा। फ्लैग मार्च में एडिशनल एसपी जयवीर सिंह भदोरिया, सीएसपी दिनेश अग्रवाल, कोतवाली थाना प्रभारी और बीएनपी थाना प्रभारी समेत पुलिस के जवान मौजूद रहे। एडिशनल एसपी भदोरिया ने बताया कि त्योहारों की सुरक्षा के मद्देनजर यह फ्लैग मार्च निकाला गया है।
कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने जिले के चांदनगांव और बटावदा में शासकीय स्कूलों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले बटावदा के प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। कक्षाओं में जाकर कलेक्टर ने बच्चों से पहाड़े बुलवाए और गणित के सवाल हल करवाकर शिक्षा की गुणवत्ता की जांच की। इसके साथ ही बच्चों की कॉपियां भी चेक की गईं।
आगर मालवा जिले में दस दिवसीय गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। नगर के विभिन्न गणेश पंडालों में रोजाना कई आयोजन किए जा रहे हैं। विजय स्तम्भ चौराहे पर बने गणेश पंडाल में कागज से बनी गणेश प्रतिमा स्थापित की गई है, और यहां गरबे की धूम मची हुई है। रुद्राक्ष सेवा समिति द्वारा आयोजित गरबा नृत्य में युवा गणेशजी, हनुमान, श्रीकृष्ण और अन्य वेशभूषाओं में नृत्य करते नजर आए। नगर पालिका अध्यक्ष निलेश पटेल भी युवाओं के साथ गरबा खेलते दिखे। इस आयोजन को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।
छतरपुर में त्योहारों को देखते हुए प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला। एसपी और कलेक्टर भारी पुलिस बल के साथ सड़कों पर उतरे। पथराव कांड के बाद दोनों समुदायों के त्योहारों को देखते हुए यह फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च विशेष समुदाय के मोहल्ले से शुरू होकर मुख्य सड़कों पर होते हुए समाप्त हुआ। प्रशासन ने सभी से शांति से त्योहार मनाने की अपील की है।
श्योपुर जिले में लगातार भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, और नदी-नाले उफान पर हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदी-नालों को पार न करें। लेकिन वीरपुर से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जहां वीरपुर थाने के पास कोनदे की पुलिया पर करीब 3 फीट ऊपर से पानी बह रहा है फिर भी लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पैदल पुलिया पार करते दिखे। एक बस चालक ने भी पानी के ऊपर से बस निकाल दी। वीडियो में एक पुलिसकर्मी भी खड़ा नजर आ रहा है।
पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण बड़ौदा डागर टापू में तब्दील हो गया है। बड़ौदा और आसपास के गांवों में बाढ़ के हालात बन गए हैं, जिससे लोगों का जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। कई घरों में पानी भर चुका है और सड़कों व खेतों में भी पानी भर जाने से स्थिति और बिगड़ गई है। खेतों में पानी भरने से किसानों की फसलें पूरी तरह नष्ट हो चुकी हैं। श्योपुर विधायक बाबू जांडेल ने बाढ़ प्रभावित बड़ौदा नगर और आसपास के इलाकों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया।
मेहगांव और भिंड विधानसभा से होकर गुजरने वाली सिंध नदी में मड़ी खेड़ा डैम से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। नदी खतरे के निशान से 5 मीटर ऊपर बह रही है। प्रशासन ने 33 गांवों में अलर्ट जारी कर लोगों को नदी से दूर रहने की सलाह दी है। मेहगांव विधानसभा के भरौली, भरौली खुर्द और चिताबली गांव में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए गांव खाली कराए जा रहे हैं।
बुलंदशहर में शुक्रवार को शिकारपुर के भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के कार्यकर्ताओं ने कुतुबपुर बिजली घर पर बिजली आपूर्ति की समस्या को लेकर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की गई और शिकारपुर कोतवाली का भारी पुलिस बल तैनात रहा। किसान यूनियन के अध्यक्ष लीलू चौधरी और अन्य कार्यकर्ता बिजली विभाग के जेई को बुलाने पर अड़े रहे लेकिन जेई के न आने पर उन्होंने धरना जारी रखने की बात कही। बारिश के बावजूद देर शाम तक प्रदर्शन जारी रहा।