Junnardeo: पचमढ़ी घूमने जा रहे लोगों का वाहन खाई में गिरा, 5 लोग गंभीर रूप से घायल
जुन्नारदेव पुलिस अनु विभाग के अंतर्गत तामिया के पास अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार में सवार छह लोगों में से पांच लोग घायल हो गए। सभी घायल नागपुर निवासी हैं और पचमढ़ी घूमने जा रहे थे। घायलों के साथी अमित के अनुसार, तामिया घाटी क्षेत्र में ड्राइवर का वाहन से नियंत्रण हट गया जिससे गाड़ी सीधे खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तामिया लाया गया। यहां से सभी को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल छिंदवाड़ा रेफर किया गया। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|