जूनार्डेव पुलिस थाना क्षेत्र में एक विवाहित महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। थाना प्रभारी राकेश बघेल ने बताया कि पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई कि वह काम के सिलसिले में गांव और जूनार्डेव के बीच यात्रा करती थी, इसी दौरान एक चालक से उसकी पहचान हुई। बातचीत का सिलसिला बढ़ते-बढ़ते रिश्ते में बदल गया। आरोपी चालक ने विवाह का झांसा देकर महिला का विश्वास जीता और इसी बहाने कई बार दुष्कर्म किया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 188/25 के तहत संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
एंकर - हरिद्वार के मनसा देवी हादसे के बाद उत्तराखंड सरकार मंदिरों में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर sop तैयार करने जा रही है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए SOP बनाई जा रही है जल्द ही SOP बनकर सामने आ जायेगी।
बाइट - पुष्कर सिंह धामी,मुख्यमंत्री।
Location--Firozabad Name--Premendra kumar
Feed transfar by 2c ( 3007ZUP_FZB_kavar_R)
Date--30/07/2025
मारपीट
Anc- यूपी के फिरोजाबाद में कावड़ यात्रियों की बाइक से एक स्कूली वाहन टकरा गया चालक से कांवरियों ने मारपीट वो तोड़फोड़ कर दी उसके बाद इको चालक ने सूचना देकर अपने साथी बुलाये और कावड़ यात्रीयो के साथ मारपीट कर दी मारपीट में चार कावड़ यात्री घायल हो गए जिन्हें 108एम्बुलेंस ने शिकोहाबाद जिला सयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया ,कावड़ यात्रियों ने शिकोहाबाद बटेश्वर मार्ग गांव नंगला रामचंद्र पर घायलों को सडक पर लेटा कर जाम लगाया कई थानो का फ़ोर्स मौके पर पंहुचा थाना नसीरपुर पुलिस ने स्कूल वैन को लिया कब्जे में घायलों को भेजा हॉस्पिटल
Byte - - घायल कावड़िया
Premendra kumar
Zee up/uk, firozabad
9720626609,9456460660
लोकेशन संभल
रिपोर्टर सुनील सिंह
डेट 30/7/2025
संभल जिले में निर्माणाधीन श्री कल्कि मंदिर में शिलादान कार्यक्रम में पहुंचे यूपी के डिप्टी सी एम बृजेश पाठक ने मौलाना रशीदी सिद्दीकी की डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी के मामले में बड़ा बयान दिया है , डिप्टी सी एम बृजेश पाठक ने बड़ा बयान देते हुए कहा है ,हमारे लिए वहन- बेटियां सम्माननीय है , उनके सम्मान के लिए इस प्रकरण को आगे नहीं बढ़ाया जाना चाहिए , इस मामले में कुछ भी कहने से बचते हुए डिप्टी सी एम ने कहा .बहन -बेटियों के सम्मान के लिए अधिक कहना उचित नहीं है ।
बाइट ..बृजेश पाठक डिप्टी सी एम यूपी
byte dr op mishra.
seismologist
जो भूकंप होता है उसका 70 साल के बाद एनर्जी रिलीज होता है यह एनर्जी वहां एकम्युलेट होता है जहां पर rock हार्डर होता है 70 सालों तक जहां पर यह एनर्जी एकम्युलेट हो रही थी उसका सहनशक्ति से ज्यादा हो गया तो रोक टूट जाता है उसके टूटने से यह ग्रेट अर्थक्वेक आता है
यह पुराने इलाके को रिंग ऑफ द फायर कहते हैं जो अर्थक्वेक सुनामी पैदा करता है इसको सुनामी जैनिक अर्थ क्या कहते हैं
तटीय इलाके इसलिए खतरनाक होते हैं क्योंकि जब रॉक टूटता है तो फाल्ट होता है फॉल्ट का दो पार्ट होता है एक हैंगिंग वॉल और एक होता है फुट वॉल
वॉटर कॉलम का ज्यादा डिस्प्लेसमेंट होता है तो सुनामी जनरेट होता है
तटीय क्षेत्र में सुनामी वॉल होने से जान माल का खतरा कम हो जाता है
जापान इसके लिए तैयार है इंडोनेशियन आइलैंड वह भी तैयार है लेकिन नेचुरल कैलेमिटी को आप आक नहीं सकते हैं
यह डिपेंड करता है की जमीन के नीचे में कितना अर्थक्वेक हुआ है और समुद्र के किस पार्ट में हुआ है और अर्थ के कितना डेप्थ पर था यदि डीपर डेप्थ पर है तो यह समय ले सकता है 1 घंटे का या 2 घंटे का और ज्यादा डीपर हुआ तो यह समुद्र के नीचे ही die out हो जाता है
इस अर्थक्वेक को ग्रेट अर्थक्वेक माना जा सकता है
जितने रिंग ऑफ फायर कंट्रीज हैं जो भी सुनामी अर्ली वार्निंग फ्रेटरनिटी के मेंबर हैं सबको अलर्ट गया हुआ है
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। ब्यावर जिले को नशा मुक्त भारत के संकल्प की दिशा में आगे बढ़ाते हुए आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय नार्को कोऑर्डिनेशन समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला कलेक्टर कमल राम मीना ने की। उन्होंने कहा कि नशा केवल एक व्यक्ति को ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार, समाज और पीढीयों को प्रभावित करता है। हमें युवाओं को इस अंधकारमय राह से दूर रखने के लिए सामूहिक प्रयास करने होंगें। मीना ने निर्देश दिए कि प्रत्येक शनिवार ‘नो बैग डे’ पर विद्यालयों में कम से कम पांच मिनट विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों पर समझाइश दी जाए। साथ ही स्कूलों के आस-पास मादक पदार्थ बेचने वालों को चिन्हित कर उन पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। शीघ्र ही पुलिस, नगर परिषद, चिकित्सा व ड्रग विभाग की संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी अभियान शुरू किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक रतन सिंह ने कहा कि नशे के खिलाफ यदि नियमित जागरूकता, मार्गदर्शन और पुनर्वास प्रयास किए जाएं तो बेहतर परिणाम सामने आ सकते हैं। उन्होंने सभी शासकीय कार्यालयों में गुटखा, पान और धूम्रपान पर पूर्ण प्रतिबंध लागू करते हुए उल्लंघन पर सख्ती से कार्रवाई की बात कही। भांग के वैध ठेकों तथा मेडिकल स्टोरों पर सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य है, ताकि मादक दवाओं के दुरुपयोग और अनियमित बिक्री पर निगरानी रखी जा सके। इन प्रतिष्ठानों की रिकॉर्डिंग नियमित रूप से जांची जाएगी और उल्लंघन की स्थिति में लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी। बैठक में राष्ट्रीय नार्कोटिक्स हेल्पलाइन मानस 1933 के प्रचार-प्रसार पर विशेष बल दिया गया। यह हेल्पलाइन सातों दिन चौबीसों घंटे उपलब्ध है और इसके माध्यम से आमजन गोपनीय रूप से मादक पदार्थों से जुड़ी सूचना नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो तक पहुंचा सकते हैं। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले के सभी पुलिस थानों, विद्यालयों और सार्वजनिक स्थलों पर हेल्पलाइन के पोस्टर लगाए जाएं, ताकि अधिक से अधिक लोग इससे जुड़ सकें। बैठक में खुफिया सूचनाओं का समन्वय और त्वरित कार्रवाई, अवैध अफीम एवं गांजा खेती पर निगरानी, मेडिकल स्टोर्स और वैध भांग दुकानों की नियमित जांच, डार्क नेट और साइकोट्रॉपिक दवाओं के दुरूपयोग की रोकथाम, युवाओं व महिलाओं की भागीदारी से जन-जागरूकता कार्यक्रमों का संचालन आदि अन्य प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की गई। साथ ही यह भी तय किया गया कि जनसहभागिता और अंतरविभागीय समन्वय से ही नशे के विरुद्ध निर्णायक लड़ाई लड़ी जा सकती है। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावलिया, उपखंड अधिकारी दिव्यांश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेन्द्र शर्मा सहित जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
एंकर, विजुअल ,बाइट
अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र के सिर्रा गांव में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। बुटोली निवासी समयदीन, जो लक्ष्मणगढ़ के घड़ी-पीनान रोड पर क्लिनिक चलाकर RMP डॉक्टर के रूप में कार्य करता है. डॉ को पुरानी रंजिश के चलते अगवा कर जानलेवा हमला किया गया.
जानकारी के अनुसार, गांव के ही सम्मा, वाहिद, फकरु समेत करीब आधा दर्जन लोगों ने डॉक्टर समयदीन को पहले रास्ते में रोका और मारपीट कर जबरन गाड़ी में बैठा लिया. इसके बाद उसे एक सुनसान स्थान पर ले जाया गया.जहां उसके दोनों हाथ-पैर बांध दिए गए और उसे अर्धनग्न कर लोहे की रॉड से बेरहमी से पीटा गया. इस हमले में उसके दोनों हाथ और पैर टूट गए.
हमलावर उसे लहूलुहान हालत में सड़क किनारे फेंककर फरार हो गए. किसी राहगीर द्वारा सूचना दिए जाने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को गंभीर हालत में लक्ष्मणगढ़ के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया.
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है .और फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है और लोगों ने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.
बाइट_समयदीन पीड़ित डॉ
एंकर _इंट्रो। जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क और सक्रिय है। जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने बुधवार को ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर हालात का जायजा लिया। उन्होंने किशनगंज एवं शाहाबाद ब्लॉक के बालदा की पुलिया, दांता सहराना तथा ऊनी क्षेत्र में निरीक्षण कर वास्तविक स्थिति का अवलोकन किया।
जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों से मौके पर ही चर्चा कर राहत कार्यों की समीक्षा की और प्रभावितों को त्वरित सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिले के बाढ़ प्रभावित एवं अति जल भराव वाले क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है, जहां भोजन, पेयजल, राशन एवं आवास की समुचित व्यवस्था की गई है ।खड़िया नदी घोघरा क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान कलक्टर श्री तोमर ने स्थानीय ग्रामीणों से संवाद करते हुए उनकी समस्याएं सुनीं और भरोसा दिलाया कि संकट की इस घड़ी में प्रशासन पूरी तरह उनके साथ है। इस दौरान उनके साथ एसपी अभिषेक अंडासु, एडीएम जब्बर सिंह समेत कईं अधिकारी मौजूद रहे।
शाहपुरा (जयपुर)
शाहपुरा में बारिश बनी लोगों के लिए आफत..!
बारिश के बीच नगर परिषद की एक अच्छी तस्वीर आई सामने
एक दमकल स्कूली बच्चों को घर छोड़ती आई नजर
शहर की सड़क पर पानी भरने से परेशान थे स्कूल के बच्चे
नगर परिषद आयुक्त शुभम गुप्ता को मिली थी सूचना
सूचना पर दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर की मदद
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का लाडवा विधानसभा के 8 गांवों में कर रहे है धन्यवादी दौरा, गांव ढंगाली और डीग में ग्रामीण की सुनी समस्याएं,ग्राम पंचायत के लिए घोषणाओं का खोला पिटारा,गांव डीग में 6 करोड़ 46 लाख रुपए की लागत से बनने वाली CHC का किया शुभारंभ
कुरुक्षेत्र:- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आज लाडवा विधानसभा में धन्यवादी दौरा है। इस कड़ी में लाडवा विधानसभा के 8 गांवों में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी धन्यवादी दौरा कर रहे हैं। सबसे पहले लाडवा विधानसभा के गांव ढंगाली और उसके बाद गांव डीग में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ग्राम वासियों की समस्याएं सुनी और ग्रामीणों का धन्यवाद किया। वहीं सीएम नायब सिंह सैनी ने ग्राम पंचायत के लिए घोषणाओं का पिटारा भी खोल दिया है। वही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गांव डीग में 6 करोड़ 46 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ किया है। मंच के माध्यम से ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि वह प्रदेश की जनता का आभार जताते हैं जिन्होंने केंद्र व राज्य में भाजपा को वोट देकर उनकी सरकार बनाई है। वही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने केंद्र व प्रदेश की सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का भी मंच के माध्यम से व्याख्यान किया।
गांव ढंगाली के सरपंच ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार जताते हुए कहा कि आज उनके गांव में मुख्यमंत्री पहुंचे थे और ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी है। जो ग्राम पंचायत के द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष मांगे रखी गई थी वह सभी मांगे मुख्यमंत्री ने मान ली है। और गांव के लिए अनेकों को घोषणाएं की है।
स्पीच बाईट:- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
बाईट:- गांव ढंगाली के सरपंच
**नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, कुख्यात स्मैक तस्कर गिरफ्तार**
**पीएस नंद नगरी पुलिस ने 19.41 ग्राम स्मैक व नकदी बरामद की**
यमुनापार के उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कुख्यात स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 19.41 ग्राम स्मैक और ₹765 की नकदी बरामद की गई है।
पीएस नंद नगरी की गश्त टीम—कॉन्स्टेबल पंकज और जितेंद्र—‘ई’ ब्लॉक क्षेत्र में नियमित गश्त पर थी। उसी दौरान टीम ने एक पार्क में एक युवक को संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाया। वह एक लड़के को पैकेट्स थमाते और बदले में पैसे लेते देखा गया। पुलिस को देखते ही वह लड़का मौके से फरार हो गया, जबकि आरोपी ने घबराकर एक पॉलीथीन पैकेट अपनी जींस की जेब में छिपाया और भागने की कोशिश की।
चौकस पुलिस टीम ने तुरंत उसे घेराबंदी कर पकड़ा और थाने को सूचित किया। सूचना मिलते ही एसएचओ इंस्पेक्टर आनंद यादव के नेतृत्व में एएसआई प्रमोद और हेड कांस्टेबल दीपक की टीम, एसीपी नंद नगरी की निगरानी में मौके पर पहुंची। तय कानूनी प्रक्रिया के तहत उसकी तलाशी ली गई, जिसमें ₹765/- नकद और एक सफेद पॉलीथीन में संदिग्ध पाउडर बरामद हुआ। जांच में यह पाउडर स्मैक निकला, जिसका कुल वजन 19.41 ग्राम था।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान लक्की उर्फ हिमेश (उम्र 22 वर्ष), पुत्र विक्रम उर्फ भड्डे, निवासी ई-3/160, नंद नगरी, दिल्ली के रूप में हुई है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। उसके खिलाफ पूर्व में भी एनडीपीएस और दिल्ली आबकारी अधिनियम के तहत तीन मामले दर्ज हैं।
पुलिस आगे की जांच में जुटी है और इस मामले में अन्य संभावित लिंक की भी पड़ताल कर रही है।
rakesh chawla
डीसी की गाड़ी को परीक्षार्थी की गाड़ी ने मारी टक्कर, बड़ा हादसा टला
: परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे थे डीसी मुनीश शर्मा, कड़ी सुरक्षा के बीच एचटेट परीक्षा शुरू
: महिलाओं की चूड़ियां, लौंग सहित अन्य आभूषण उतरवाये
चरखी दादरी। एचटेट की परीक्षा देने जा रही एक अभ्यर्थी की गाड़ी ने दादरी डीसी मुनीश शर्मा की गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में जहां डीसी व स्टाफ बाल-बाल बच गये वहीं मानवियता दिखाते हुए उपायुक्त ने उस अभ्यर्थी और उनके पति को परीक्षा के लिए जाने दिया। डीसी मुनीश शर्मा ने दादरी के कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण भी किया। चरखी दादरी जिला में कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच एचटेट के पहले दिन की परीक्षा शुरू हो गई है। इस दौरान महिलाओं की चूड़ियां, कानों की बाली, लौंग सहित अन्य आभूषण बाहर की उतरवाए गए।
बता दें कि दादरी डीसी मुनीश शर्मा एचटेट के परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण के लिए जा रहे थे। इसी दौरान गांव मौड़ी के समीप पीछे से एक गाड़ी ने डीसी की गाड़ी को जोरदार टक्कर मारी दी। हादसे में दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई वहीं दोनों गाड़ियों में सवार बाल-बाल बच गए। डीसी ने जब दूसरी गाड़ी सवार से बात की तो पता चला कि महिला अभ्यर्थी के पति फोन पर परीक्षा केन्द्र की लोकेशन देख रहे थे, जिसके कारण उनका ध्यान भटक गया। डीसी ने उनसे बात करके उन्हें शुभकामनाओं सहित परीक्षा के लिए जाने दिया और कहा कि वाहन चलाते समय भविष्य में फोन का ईस्तेमाल ना करें, इससे जान माल का खतरा बना रहता है।
वहीं दादरी में एचटेट के लिए 17 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और कड़ी सुरक्षा के बीच एचटेट की परीक्षा आयोजित की गई। डीसी मुनीश शर्मा ने अपने स्टाफ के साथ कई परीक्षा केंद्रों पर जांच करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं परीक्षा केंद्रों के बाहर महिला व पुरुष पुलिस टीमें तैनात रही। एंट्री से पहले लाइनों में लगे परीक्षार्थियों की गहन तलाशी ली गई। इस दौरान महिलाओं की चूड़ियां, कानों की बालियां, अंगूठी आदि उतरवाई गई। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से परीक्षा केंद्रों के बाहर महिला व पुरूष पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इस संबंध में डीसी मुनीश शर्मा ने फोन पर बताया कि हादसे के बाद मानवियता के चलते महिला अभ्यार्थी को परीक्षा के लिए भेज दिया गया है। मामले में बीमा कंपनी के माध्यम से कार्रवाई की जा रही है।
इनपुट : परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते डीसी मुनीश शर्मा, दुर्घटनाग्रस्त डीसी व अभ्यार्थी की कार और परीक्षा केंद्रों के बाहर लगी लाइनों के दौरान आभूषण उतरवाते पुलिस कर्मियों के शाटस
सागर-जबलपुर मार्ग का संपर्क टूटा..
रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व मे बना पुल कहा
ब्यारमा नदी पर बना पुल बहा
रहली से जबलपुर जाने वाला मार्ग बंद..!!
सागर जिले मे ग्रामीण क्षेत्रों का संपर्क शहर से टूटा..
ग्रामीण इलाके मे भरा पानी,बुजुर्ग को खटिया पर बिठाकर किया बाहर..
**पीएस सीलमपुर की टीम को बड़ी सफलता, मोबाइल स्नैचर गिरफ्तार**
**पहले से 8 मामलों में लिप्त आरोपी से छीना गया मोबाइल बरामद**
यमुनापार के उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में स्नैचिंग के एक मामले को सुलझाते हुए पुलिस ने एक कुख्यात झपटमार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से शिकायतकर्ता का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी पहले भी स्नैचिंग और चोरी के 8 मामलों में शामिल रह चुका है।
25 वर्षीय महिला शिकायतकर्ता, निवासी गली नंबर-5, मौजपुर, ने सीलमपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि रात करीब 9:30 बजे जब वह ब्रह्मपुरी रोड पर गली नंबर-10 के पास पैदल अपने घर जा रही थी, तभी एक युवक ने उसका मोबाइल फोन झपट लिया और मौके से फरार हो गया।
शिकायत के आधार पर पीएस सीलमपुर में भारतीय दंड संहिता की धारा 304(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएचओ इंस्पेक्टर पंकज कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें हेड कांस्टेबल रविंदर, नवीनश, मनीष और आमिर शामिल थे।
टीम ने तकनीकी निगरानी और मुखबिर तंत्र के माध्यम से आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार किया और बताया कि वह पहले भी स्नैचिंग और चोरी के आठ मामलों में शामिल रह चुका है। पुलिस ने आरोपी के पास से पीड़िता का छीना गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया है।
फिलहाल मामले की गहन जांच जारी है और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी किसी गिरोह से जुड़ा है या अकेले ही वारदातों को अंजाम दे रहा था।
rakesh chawla
हरिद्वार ब्रेकिंग
ज़ी मीडिया की टीम पहुंची ग्राउंड जीरो पर
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के एक्शन पर की ग्राउंड रिपोर्टिंग
आसपास के लोगों ने किया दावा, शाहजहां के टाइम किया मस्जिद 152 फुट लंबा मीनार का नक्शा है पास मौके पर है 136 फुट
रील और सोशल मीडिया के माध्यम से ढाई सौ फीट की अफवाह फैलाई गई
Wkt