Back
Junnardeo: तेज रफ्तार टू व्हीलर की टक्कर, तीन लोग घायल
Abappura, Madhya Pradesh
जुन्नारदेव पुलिस थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 3 में एक तेज रफ्तार टू व्हीलर ने इको फोर व्हीलर को टक्कर मार दी। यह घटना नगर पालिका अध्यक्ष के निवास के सामने हुई। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। नगर पालिका अध्यक्ष ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया। एक घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
1
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PJPurshottam Joshi
FollowJul 30, 2025 16:30:56Tonk, Rajasthan:
पीपलू (ओपी शर्मा)
मो.8387002409
opsharmapeeplu83@gmail.com
टोंक जिले कै पीपलू उपखंड क्षेत्र के रानोली क्षेत्र में भारी बारिश से गुडारामदास गांव के घरों में भरा पानी रहने खाने की व्यवस्था बिगड़ी।
रानोली सहित आसपास गांवों में सुबह चार बजे से बारिश का दौर शुरु हुआ । पानी कि निकासी नहीं होने से गांव के कच्चे पक्के मकानों में पानी भर गया । लोगों को रहनें खानें में काफी मुश्किल उठानी पड़ रही है। नरपत सिंह प्रथ्वी सिंह नाथू सिंह रधुवीर सिंह मदन मोहन सिंह प्रभु लाल शर्मा ने बताया कि
बताया की गांव के नीचले इलाके के 50 घरों में बारिश का पानी भरा हुआ है। में मांसी नंदी की मुख्य नहर है।नहर में गांव के पानी की निकासी के लिए नाला नहीं बनाया गया। जिससे चलते बारिश एवं गांव का गंदा पानी गांव भरा रहता है। ग्रामीणों ने पानी निकासी के लिए ग्राम पंचायत सरपंच तहसील पीपलू उपखंड अधिकारी पीपलू विधायक रामसहाय वर्मा सहित जनप्रतिनिधियों सिंचाई विभाग के उच्च अधिकारियों
को अवगत कराया गया है। लेकिन कोई आज कोई भी अधिकारी मोके पर नहीं पहुंचा पटवारी हीरालाल यादव मोके पर पहुंचा था। समस्या गंभीर होने पर पानी निकासी के लिए पंप सेट लगाने का आश्वासन देते हुए चला गया शाम तक इंतजार कर ग्रामीणों ने स्वयं पंप सेंट लगा कर पानी की निकासी का प्रयास किया। घरों में पानी भरने से अनाज पशुओं का चारा खराब हो गया। ग्रामीणों ने नहर के नीचे पाइप लगाकर स्थाई पानी निकासी की मांग की
रानोली के तालाब की चादर भी शुरू हो गई। जिसके चलते प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ग्राम पंचायत रानोली पुलिस चौकी रानोली कृषि विभाग केंद्र में पानी भर गया है।वही रानोली से इनायत गंज तक जाने वाले रास्तों में घुटनों तक पानी भर गया। बनवाड़ा में पावर हाउस जीएसएस उपस्वास्थ्य केंद्र भी जलमग्न हो गया। किसान श्योजी राम गुर्जर, गिर्राज प्रसाद सेन, महेंद्र प्रजापत ने बताया कि मूंग उड़द मुंगफली बाजरा की फसलों में पानी भर गया। नायब तहसीलदार राजेश चौधरी ने सभी से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति पानी के बहाव क्षेत्र में नहीं जाएंगे। सभी ग्रामीण सुरक्षित रहे।
0
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 30, 2025 16:30:48Nagaur, Rajasthan:
जिला - नागौर
विधानसभा - डेगाना
जिला रिपोर्टर - दामोदर इनानिया
इनफॉर्मर - अशोक कुमार गुर्जर
मो. 7014869322
डेगाना नगरपालिका में कांग्रेस के दो और एक निर्दलीय पार्षद ने दिया इस्तीफाः वार्डों में लंबे समय से विकास कार्य न होने से थे परेशान, सात दिन पहले दी थी नोटिस
डेगाना नगरपालिका के तीन पार्षदों ने अपने वार्डों में विकास कार्य न होने न होने का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया है। इनमें कांग्रेस के दो पार्षद और एक निर्दलीय पार्षद शामिल हैं। वार्ड 4 की पार्षद पूजा खिलेरी, वार्ड 5 की पार्षद ओम कंवर और वार्ड 19 के निर्दलीय पार्षद रफीक खान ने नगरपालिका अध्यक्ष मदन अटवाल को ईमेल के माध्यम से अपना इस्तीफा भेजा है।इस्तीफा देने वाले पार्षदों ने बताया कि वे लंबे समय से अपने वार्डों में साफ-सफाई, जलभराव और टूटी सड़कों जैसी समस्याओं से परेशान थे। इन तीनों पार्षदों ने सात दिन पहले नगरपालिका में ज्ञापन देकर वार्डों की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की थी। उन्होंने लिखित में यह भी सूचित किया था कि अगर सात दिन में समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो वे 30 जुलाई को अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।इस्तीफा देते समय नगरपालिका अध्यक्ष मदन लाल अटवाल और अधिशासी अधिकारी जीतेन्द्र खिचड़ मौजूद नहीं थे, इसलिए पार्षदों ने ऑनलाइन माध्यम से अपना इस्तीफा भेजा।इसी बीच, कांग्रेस पार्षद मनोज चोयल, सुनीता कुमारी और निर्दलीय पार्षद नोरतराम झगड़वास ने भी अपने वार्डों की समस्याओं को लेकर नगरपालिका के जूनियर इंजीनियर को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने भी सात दिन में समस्याओं का समाधान न होने पर आंदोलन और विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
0
Report
UJUmesh Jadhav
FollowJul 30, 2025 16:30:41Thane, Maharashtra:
भिवंडी ब्रेकिंग..
भिवंडी वाडा रस्त्यावरील खड्ड्याने घेतला युवकाचा बळी..
नातेवाईकांनी केला रस्ता रोको...
ॲंकर...
भिवंडी तालुक्यातील कवाड गाव मधील मडक्याचा पाडा मध्ये राहणारे दोन मुलांचा २० तारखेला सकाळी पाचच्या दरम्यान व्यायाम शाळेत बाईक वरून जायला निघाले असता कवाड नाक्याच्या आसपास असलेल्या खड्ड्यांमधून बाईक स्लिप होऊन दोघांचा अपघात झाला होता. त्यांच्यावर रुग्णालयामध्ये उपचार चालू होते त्यामधील यश राजेश मोरे हा गंभीर जखमी झाला असल्या कारणाने त्याचा उपचारा दरम्यान आज मृत्यू झाला. या घटनेमुळे त्याच्या कुटुंबावर दुखाचा डोंगर कोसळला आहे. आज मृत देह रुग्णवाहिका मधून घरी आणतेवेळी नातेवाईक व ग्रामस्थानी मृतदेह असलेली रुग्णवाहिका रस्त्यात आडवी उभी करून रास्ता रोको आंदोलन करून रोष व्यक्त केला. संबंधित ठेकेदार व अधिकाऱ्यांवर गुन्हा दाखल करण्याची मागणी करत जो पर्यंत संबंधित अधिकारी व ठेकेदार यांच्यावर गुन्ह्यांची एफ आय आर होत नाय तो पर्यंत आंदोलन थांबवणार नाही या मतावर ठाम आहेत.
विवो-१
भिवंडी तालुक्यातील पोलीस स्टेशनच्या हद्दीतील भिवंडी वाडा रोडवर दिनांक २० सकाळी साडेचार पाचच्या दरम्यान मोटरसायकल खड्ड्यामध्ये स्लीप होऊन दोन युवक जखमी झाले होते. त्याची माहिती मिळताच तात्काळ एफ आय आर दाखल केलेला आहे. त्यावेळी गंभीर जखमी झालेला आहे असा एफायार दाखल केलेला होता. आज रोजी यश मोरे मृत्यू मुखी पडल्याने त्याचे वडील यांच्या मागणी नुसार त्यांनी दिलेल्या स्टेटमेंट प्रमाणे ठेकेदार तसेच PWD अधिकारी, इंजिनियर यांच्या नाव्यानीशी आज पुरवणी जबाब दिला त्याप्रमाणे एफ आय आर मध्ये नोद करत संबंधितांवर ठोस कारवाई करत आहोत.
बाईट-
हर्षवर्धन बारवे
वरिष्ठ पोलीस निरीक्षक
भिवंडी तालुका पोलिस स्टेशन
0
Report
ANAbhishek Nirla
FollowJul 30, 2025 16:30:35Jamui, Bihar:
जमुई जिले के खैरा थाना की पुलिस को आज एक बड़ी उपलब्धि हाथ लगी खैरा थाना क्षेत्र के चौंहांडीह गांव के बूटा सिंह के मकान में सालों से चल रहे महंगी ब्रांड की अवैध डुप्लीकेट दबाव का काला कारोबार नकली दबाव बनाने और पैकिंग करने का काले कारोबार का जमुई पुलिस ने खुलासा किया। वहीं पूरे मामले को लेकर सदर एसडीपीओ सतीश सुमन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि खैरा थाना प्रभारी मिंटू कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि खैरा थाना क्षेत्र के चौहानडीजह गांव में बड़े पैमाने पर महंगी महंगी ब्रांड की दावों की नकली पैकेजिंग कर बाजार में बेचा जा रहा है जिसको लेकर जांच पड़ताल करते हुए टीम का गठन किया गया जिसमें एक मकान से हिमालया सिपला जेडएक्स सहित कई महंगी ब्रांड की दवा बनाने का काले कारोबार का खुलासा हुआ है जिसको बाजार में अगर बेचा जाता तो इसकी मूल्य करोड रुपए से भी अधिक की होगी। वही दवा के आउटपुट और इनपुट की भी जानकारी ली जा रही है। इसमें जो भी लोग शामिल हैं इनकी भी पहचान कर ली गई है उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और पूरे मामले का भंडाफोड़ किया जाएगा।
बाइट.....सतीश सुमन एसडीपीओ जमुई सदर
0
Report
PKPrashant Kumar
FollowJul 30, 2025 16:30:25Munger, Bihar:
मुंगेर:चलती ट्रेन में गूंजी किलकारी,शुरू हुई जिंदगी की नई यात्रा, जनरल कोच में महिला ने बच्चे को दिया जन्म।
रेल यात्रा के दौरान अक्सर लोग अनगिनत अनुभवों से गुजरते हैं। लेकिन जमालपुर रेलवे स्टेशन पर जो हुआ वह न केवल एक इमरजेंसी का मामला था। एक महिला ने साथी यात्रियों की मदद से पटना- दुमका चलती ट्रेन में बच्चे को जन्म दिया है। डॉ ने बताया कि महिला और बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं। पटना- दुमका एक्सप्रेस से पटना से जमालपुर आ रही एक महिला यात्री को चलती ट्रेन में प्रसव पीड़ा होने लगी। यह जानते ही पति और परिवार के अन्य लोग परेशान हो उठे। तभी आसपास बैठी महिलाओं ने हिम्मत दिखाई। वहीं, रेलवे पुलिस और प्रशासन ने बिना समय गंवाए महिला की मदद की, और डिलीवरी के बाद उसे सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया।
घटना जमालपुर रेलवे स्टेशन पर सामने आई। जब जनरल कोच में यात्रा कर रही चंदा नामक महिला को अचानक तेज प्रसव पीड़ा होने लगी। चंदा जमालपुर प्रखंड के सिंघिया पंचायत अन्तर्गत महमदपुर फरदा गांव की रहने वाली है। वह पटना से जमालपुर के लिए ट्रेन में सफर कर रही थी। जैसे ही महिला की हालत बिगड़ने लगी आसपास बैठी महिलाओं ने हिम्मत और समझदारी दिखाते हुए तुरंत मदद की। वहीं, यात्रियों ने शोर मचाकर रेलवे स्टाफ को सूचना दी।
*मां- बच्चा दोनों स्वस्थ्य*
महिला की डिलीवरी की जानकारी जमालपुर स्टेशन प्रबंधक संजय कुमार को मिली। स्टेशन पर मेडिकल स्टाफ पहुंच गया। जैसे ही ट्रेन स्टेशन में पहुंची तो वहां मौजूद महिला रेलवे पुलिस ने ऑपरेशन मातृशक्ति के तहत कार्रवाई की। उन्होंने महिला को प्लेटफॉर्म पर लाकर एम्बुलेंस के माध्यम से नजदीकी अस्पताल भिजवाया। यहां डॉक्टरों ने पुष्टि की कि मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
*क्या है ऑपरेशन मातृशक्ति*
रेलवे की ऑपरेशन मातृशक्ति योजना का उद्देश्य महिला यात्रियों को आपातकालीन स्थिति में त्वरित सहायता प्रदान करना है। इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जब जिम्मेदार अधिकारी अपनी ड्यूटी के साथ संवेदनशीलता भी जोड़ देते हैं, तो बड़े संकट भी टल सकते हैं।
0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowJul 30, 2025 16:30:17Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra ----
बोकारो के कसमार में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई।
राष्ट्रीय राज मार्ग किनारे मकान से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब जब्त।
बोकारो उत्पाद विभाग द्वारा कसमार थाना क्षेत्र के दांतू गांव में एक छापेमारी की गई। कार्रवाई का नेतृत्व निरीक्षक उत्पाद श्री विजय कुमार पाल के नेतृत्व में किया गया।
गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी में *राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) किनारे स्थित एक मकान से विभिन्न ब्रांडों की अवैध विदेशी शराब एवं शराब निर्माण सामग्री भारी मात्रा में बरामद की गई।
जांच क्रम में यह जानकारी सामने आई कि कुंडौरी निवासी विनोद साव द्वारा इस स्थल पर अवैध रूप से विदेशी शराब का भंडारण किया जा रहा था। अभियुक्त के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया जा रहा है।
छापामारी दल में अवर निरीक्षक (सदर-सह-तेनुघाट): सन्नी विवेक तिर्की, अवर निरीक्षक (बेरमो-सह-चंद्रपुरा): महेश दास व अन्य बल शामिल थे।
जब्त की गई सामग्री निम्न हैः-
- विदेशी शराब: कुल 3840 बोतलें (करीब 1100 लीटर, लगभग 160 पेटी)
- प्रमुख ब्रांड: Imperial Blue, Royal Stag, Iconiq, Sterling B7, McDowell No1, Blenders Pride
- विभिन्न ब्रांडों के ढक्कन
- शराब निर्माण व भंडारण सामग्री
0
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी जनपद में एक दलित परिवार पर एक प्राइवेट बैंक कंपनी द्वारा आत्महत्या के लिए कहां जा रहा है पुलिस द्वारा मामले को दबाकर राजीनामा कर दिया गया एक दलित परिवार मैं एक प्राइवेट कंपनी से 40000 का लोन लिया था जिसमें लगभग 20000 जमा भी कर दिए गए जिसकी किस्त 21 00 रुपए से जिसको अभी कुछ समय से दलित परिवार भर नहीं पा रहा था बैंक के कर्मचारियों द्वारा कहा गया कि जो अपने कमरे में और फांसी लगाकर आत्महत्या करने को कहा गया जिसकी सूचना जब पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य को 10000 की आर्थिक सहायता दी
1
Report
Varanasi, Uttar Pradesh:
कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह 51 व काशी दौरा है जो किसी भी प्रधानमंत्री के लिए किसी भी जिले के लिए पहली बार है जब से काशी के सांसद नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं तब से काशी में नित्य निरंतर नए-नए विकास कार्य हुए हैं चाहे नई गलियों का निर्माण हो चाहे घाटों का निर्माण हो, वंदे भारत एक्सप्रेस से लेकर रिंग रोड, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर नमो घाट और अब एक नई पहल काशी में रोपवे का परिचालन जल्द से जल्द शुरू होने वाला है। ऐसे में काशी की जनता भी पलक पांवडे बिछाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने के लिए उत्साहित है। उन्होंने बताया कि इस दौर में भी प्रधानमं
3
Report
Khirak General Sahab, Madhya Pradesh:
खबर टीकमगढ़ से - जान जोखिम में डालकर बच्चे करतें हैं..! पढ़ाई वहीं दूसरी ओर स्कूल भवनों की जर्जर स्थिति पर कोई ठोस कदम नहीं......
0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
FollowJul 30, 2025 16:15:48Panna, Madhya Pradesh:
1-- मध्याह्न भोजन योजना के मशीनीकरण और ठेका पद्धति का महिलाओं ने किया विरोध , सैकड़ों स्वसहायता समूह की महिला सदस्यों ने प्रदर्शन करके कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
2-- प्रांतीय महिला स्व सहायता समूह महासंघ की महिला सदस्यों ने रैली निकाल कर किया धरना प्रदर्शन
एंकर -- आज प्रांतीय महिला स्व सहायता समूह महासंघ एवं एमडीएम साझा चूल्हा संगठन के बैनर तले स्व सहायता समूह की महिलाओं व रसोईयों ने एक दिवसीय एमडीएम साझा चूल्हा बंद हड़ताल कर जिला मुख्यालय पन्ना में विशाल रैली निकाल कर धरना प्रदर्शन करते हुए पन्ना कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। संगठन द्वारा आज सौंपे गए 12 सूत्रीय ज्ञापन के दौरान जिले भर से लगभग 500 से अधिक महिलाएं शामिल रहीं।
12 सूत्रीय ज्ञापन में मांग की गई है कि प्रदेश में केन्द्रीयकृत किचिन योजना पर तत्काल रोक लगाई जाए। मध्यान्ह भोजन से जुड़े स्व सहायता समूहों व रसोइया बहनो का रोजगार सुरक्षित रखा जाए। महिला समूहों को सशक्त बनाने हेतु सकारात्मक कदम उठाया जाए। रसोइया बहनो का मानदेय 4000 से बढाकर 10000 हजार किया जाए। रुका हुआ मानदेय शीघ्र दिलाया जाए। क्षतिग्रस्त किचन सेडों का सुधार कराया जाए। वर्तनो की कमी शीघ्र पूरी कराई जाए। साझा चूल्हा अन्तर्गत रसोइयों का मानदेय 500 से बढ़ाकर 2000 हजार रूपय प्रति माह किया जाए। जिले में अधिकांश मध्यान्ह भोजन निर्माण का कार्य एसएमसी द्वारा किया जा रहा है वह समूहो को दिलाया जाए। समस्त मध्यान्ह भोजन एवं साझा चूल्हा कार्य ठेका प्रथा से दूर रखा जाए। जिले के समस्त समूहो को माध्यान्ह भोजन की व्यय राशि अप्रैल 2025 से अप्राप्त है, व्यय राशि दिलाई जाए ताकि दुकानदारों की उधारी चुकाई जा सके। मांगों का शीघ्र निराकरण नहीं होने पर भोपाल में आंदोलन की चेतावनी दी इर्ग है।
बाइट रजनी ऊरमलिया समूह कार्यकर्ता (चश्मा लगाए है)
बाइट रेवा समूह कार्यकर्ता
वाइस ओवर ---कलेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि महिला सदस्यों ने ज्ञापन के माध्यम से समूहों के मशीनीकरण का विरोध किया है । उनका ज्ञापन शासन तक पहुंचा दिया जाएगा और शासन के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन भी जारी रहेगा।
बाइट सुरेश कुमार कलेक्टर पन्ना
4
Report
RNRajesh Nilshad
FollowJul 30, 2025 16:15:40Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर/दिल्ली
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ सदन में राज्य के सांसदों से सौजन्य भेंट की.. सीएम ने रात्रि भोज के दौरान सांसदों के साथ राज्य और राष्ट्र के समसामयिक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की.. इस दौरान सीएम ने सभी सांसदों को छत्तीसगढ़ के समग्र विकास में उनकी भूमिका के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा- छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति, निवेश आकर्षण, युवाओं को मिल रहे नए अवसर, किसानों की आर्थिक सशक्तिकरण योजनाओं और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हो रहे परिवर्तनकारी विकास कार्यों की भी विस्तार से जानकारी दी..
3
Report
PSPradeep Sharma
FollowJul 30, 2025 16:15:30Bhind, Madhya Pradesh:
हेडर-पुरानी रंजिश के चलते लहार कस्बे में हुए हत्याकांड मामले में एफआईआर दर्ज ना होने के चलते परिजनों ने लगाया जाम।
एंकर- पुरानी रंजिश को लेकर लहार कस्बे में दिनदहाड़े हुई दो गुटों में फायरिंग के चलते एक युवक की मौत हो जाने के बाद परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया है, जानकारी के अनुसार लहार कस्वे की पुरानी चुंगी के पास रहने वाले संजीव चौधरी और संतोष दुबे के बीच पुरानी रंजिस चली आ रही थी, आज जब दोनों गुट आमने- सामने हो गए तो दोनों पक्षो के बीच शुरुआत गाली गलौज के साथ हुई फिर दोनों ओर से हथियार निकल आए और ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी, आधे घंटे चली फायरिंग में दोनों ओर से आधा सैकड़ा फायर किए गए, फायरिंग में चली गोलियों से एक पक्ष के मोनू चौधरी नामक युवक की गोली लगने से मौत हो गई थी, जब दूसरे पक्ष की एक महिला घायल बताई जा रही है, घटना के बाद शव का पीएम हो जाने के बाद मृतक परिजनों द्वारा उनके अनुसार रिपोर्ट नहीं दर्ज करने पर पीड़ित परिवार के लोग नगर के हृदय स्थल लोहिया चौक पर शव रखकर जाम लगा दिया है, पीड़ित परिजनों का आरोप है पुलिस आरोपी पक्ष से मिली हुई है और तरीके से फिर दर्ज नहीं कर रही है,पीड़ित परिवार द्वारा आरोपी परिवार के खिलाफ पहले भी रिपोर्ट में दर्ज कराने का प्रयास किया गया था, लेकिन उनकी सुनवाई न होने के चलते आज हत्या जैसी घटना उनके परिवार के साथ घटित हो गई, जाम के दौरान पुलिस और प्रशासन के खिलाफ आक्रोशित नारेबाजी कर रहे हैं,पीड़ित परिवार के साथ स्थानी लोगों बाजार बंद कर धरने पर बैठे है।
प्रदीप शर्मा जी मीडिया भिण्ड।
1
Report
SYSHRIPAL YADAV
FollowJul 30, 2025 16:15:25Raigarh, Chhattisgarh:
रायगढ ब्रेकिंग,
धर्मजयगढ़ थाना क्षेत्र के सिसरंगा घाटी में मिला नर कंकाल,
लैलूंगा के पूर्व विधायक चक्रधर सिदार के भाई जयपाल सिंह सिदार का कंकाल होने की जताई जा रही है आशंका,
जयपाल सिदार 7 जुलाई को अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने कार से निकले थे, जिसके बाद से वे लापता थे।
जयपाल सिदार पंचायत विभाग में सचिव के पद पर कार्यरत थे।
परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट के बाद एसपी दिव्यांग पटेल से लेकर आईजी स्तर तक शिकायत की थी,
घटना स्थल से पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। मौत की वजह को लेकर अभी रहस्य बना हुआ है।
धर्मजयगढ़ SDOP सिद्धार्थ तिवारी और थाना प्रभारी सीताराम ध्रुव लालमौके पर मौजूद
20 से 25 दिन वक्त गुजर जाने के कारण लाश अत्यधिक सड़ने के वजह से पहचान नहीं होने की परिजन जाता रहे हैं आशंका,
डीएनए टेस्ट के बाद हो पायेगा पूरे मामले का खुलासा,
2
Report
KBKuldeep Babele
FollowJul 30, 2025 16:15:20Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
एंकर।पनागर के मनियारी कला नदी में युवक की लाश उतरती मिली है युवक कुछ दिनों पहले शराब के नशे में झुरझुरू नदी में कूद गया था। जिसके बाद युवक कीलगातार तलाश चल रही थी। युवक का नाम धर्मेंद्र कोल बताया जा रहा है जो कि कुछ दिनों पहले शराब के नशे में नदी में कूद गया था अब उसकी लाश मनिहारी कला के पास में मिली है स्थानी लोगों ने पुलिस की सूचना दी है पुलिस ने मामला दर्ज कर पंचनामा कार्रवाई की है
बाइट विपिन ताम्रकार थाना प्रभारीपनागर
2
Report
Madhubani, Bihar:
COBRA,MADHUBANI,BINDU BHUSHAN THAKUR
मधुबनी में सर्पदंश से महिला की हुई मौत,घटना खजौली थानाक्षेत्र के सरावे श्यामपट्टी{(ठाहर)गांव की है।रात में बुधन पंडित की पत्नी मीणा देवी को सोये अवस्था में कोबरा ने डंस लिया।घटना रात करीब तीन बजे की है।महिला अपने चार बच्चों के साथ घर में सोई हुई थी।सभी बच्चा पलंग पर सोया हुआ था।गरमी अधिक होने के कारण महिला पलंग के पास फर्श पर बिछावन कर सो गई थी।अचानक विषैला कोबरा उसके पैर में डंस लिया।महिला सर्प को देख चिल्लाई,शोर सुनकर घर के सभी लोग जगे।परिजनों ने आनन-फानन में महिला को खजौली अस्पताल ले गया जहां चिकित्सक प्राथमिक उपचार कर रेफर कर दिया।सदर अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी।सपेरा घर में छुपे कोबरा को निकाल कर ले गया।
8
Report