Junnardeo: सब्जी मंडी की अव्यवस्था पर कांग्रेस का भाजपा पर आरोप, नगर पालिका अध्यक्ष ने किया खंडन
जुन्नारदेव नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 10 पंचशील कॉलोनी स्थित सब्जी मंडी में रोजाना ट्रैफिक जाम और इमरजेंसी स्थिति में परेशानी की समस्या बनी हुई है। इसको लेकर नगर कांग्रेस अध्यक्ष और वार्ड पार्षद अरुण जायसवाल ने नगर पालिका परिषद पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा की परिषद कुंभकर्णी नींद में सोई है और नहीं चाहती कि वहां दुकानें बनें जबकि इससे नगरपालिका का राजस्व बढ़ सकता है। वहीं, नगरपालिका अध्यक्ष रमेश सालोडे ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा कि ठेकेदार को काम के लिए नोटिस देने के बावजूद कार्य शुरू नहीं किया गया इसलिए काम निरस्त किया गया था। उन्होंने आश्वासन दिया कि कार्य को दोबारा शुरू करने में देर नहीं की जाएगी।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|