Junnardeo - तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल में गई महिला पर भालू ने किया हमला
जुन्नारदेव विधानसभा के तामिया में नजरपुर ढाने के जंगल में सोनिया बाई पति रामप्रसाद उइके उम्र 38 वर्ष तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल गई हुई थी. इसी दौरान भालू ने सोनिया बाई पर हमला कर दिया. इसके बाद महिला को घायल अवस्था में जिला अस्पताल लेकर आया गया, जहां महिला का उपचार जारी है. वनप्रहरी शुभम ने बताया कि जिस समय हादसा हुआ उसे समय महिला के साथ अन्य लोग भी तेंदूपत्ता तोड़ रहे थे. किसी दौरान अचानक हुए हमले से सबने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया, जिसके चलते आसपास के सभी लोग एकत्रित हो गए और भालू फिर से जंगल में भाग गया. वन विभाग के अधिकारियों की मदद से सोनिया बाई को इलाज के लिए लाया गया है. छिंदवाड़ा जिले के आसपास सभी वन परिक्षेत्र में इन दोनों तेंदूपत्ता तोड़ने का कार्य चल रहा है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|