Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chhindwara480001

छिंदवाड़ा में पार्किंग विवाद में डॉक्टर की युवकों से मारपीट

Sept 11, 2024 08:11:22
Chhindwara, Madhya Pradesh

बड़ा इमामबाड़ा क्षेत्र में डॉक्टर तारिक और उनके पड़ोसी के बीच पार्किंग को लेकर विवाद हुआ। डॉक्टर तारिक ने इस विवाद के दौरान पड़ोसी युवकों की पिटाई कर दी। युवकों ने मामले की शिकायत थाना कोतवाली में की, जहां कोतवाली निरीक्षक उमेश गोल्हानी ने मामला दर्ज किया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SPSatya Prakash
Dec 05, 2025 06:47:06
Raipur, Chhattisgarh:कांग्रेस जिला अध्यक्षों को देगी ट्रेनिंग. इसपर दिए मंत्री राम विचार नेताम के बयान कि आलू से सोना बनाने का मंत्र बताएंगे पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज किया पलटवार, कहा- राम विचार नेताम को ज्ञान होना चाहिए ,आलू से सोना बनाने की बात पीएम मोदी ने की थी. वो कहेंगे तो वीडियो भेज दूंगा. देश के हालात ओर आम लोगो के हित मे सवाल उठाते है राहुल गांधी, तो बीजेपी को मिर्ची लगती है धान खरीदी मामले में बैज ने सवाल खड़े करते हुए कहा- हर तरफ अव्यवस्था फैली है. टोकन मिल नहीं रहा, 5 लाख किसानो का पंजीयन नहीं हुआ. 21 कविंटल धान नहीं खरीद रही सरकार. सत्ता के संरक्षण मे दूसरे राज्य लाकर धान बेच रहे. सरकार की नियत साफ नहीं किसानो को लेकर. बहुत जल्द कांग्रेस प्रदर्शन करेगी बाईट- दीपक बैज, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, छत्तीसगढ़.....
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Dec 05, 2025 06:46:50
0
comment0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Dec 05, 2025 06:46:36
Azamgarh, Uttar Pradesh:कोडिन कफ सिरप के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। जिले की ड्रग इंस्पेक्टर की तहरीर पर आरोपी बीपेंद्र सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश में पुलिस जुटी है। आरोप है कि आजमगढ़, बस्ती और जौनपुर जिले के फर्मों से कुल 3 लाख 28 हजार कोडीन कफ सीरप की बोतलें खरीदीं गई थी, जिसका रिकॉर्ड न देने पर कार्यवाही की जा रही है। आज़मगढ़ जिले की ड्रग इंस्पेक्टर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दीदारगंज थाना क्षेत्र के जेठारी नर्वे निवासी बीपेंद्र सिंह की मार्टिनगंज के बनगांव में एएस फार्मा के नाम से मेडिकल स्टोर है। उन्होंने आजमगढ़ की दो, बस्ती और जौनपुर की फर्मों से कोडिन कफ़ सिरप की कुल 3 लाख 28 हजार बोतल खरीदी थी। 28 नवंबर को निरीक्षण के दौरान दुकान बंद मिली। पूछताछ के दौरान मकान मालिक ने बताया कि एक साल पहले ही वह दुकान छोड़ चुका है। इस पर उसके घर गए, वहां भी वह नहीं मिला। कई बार फोन किया गया। लेकिन रिसीव नहीं हुआ। व्हाट्सएप नंबर और ईमेल के जरिए भी खरीद बिक्री का विवरण मांगा गया लेकिन कोई उपलब्ध नहीं कराया गया गया। जीएसटी विवरण अकाउंट नहीं उपलब्ध कराया गया। ऐसे में कफ सिरप के दुरुपयोग की आशंका है। इस मामले में कई दिन बीत जाने के बाद उसके विरुद्ध तहरीर दी गई। इस मामले में एसपी ग्रामीण ने भी बताया कि ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा थाना दीदारगंज में मुकदमा दर्ज किया गया है। मौके पर मालिक फरार की तलाश की जा रही है, जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उसके अनुसार अग्रिम कार्रवाही की जायेगी।
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Dec 05, 2025 06:45:41
Noida, Uttar Pradesh:देश के जाने माने अधिवक्ता एवं मिजोरम के पूर्व राज्यपाल श्री स्वराज कौशल का कल दोपहर निधन होने के बाद शाम को अनेक गणमान्य लोगों की उपस्थिती में उनकी पुत्री एवं सांसद सुश्री बाँसुरी स्वराज ने लोधी रोड़ शवदाह ग्रह में अंतिम संस्कार कर दिया था। श्री स्वराज कौशल पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज के पति थे। प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नडडा, लोकसभाध्यक्ष श्री ओम बिरला सहित अनेक गणमान्य जनों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त कर व्यक्तिगत अथवा सोशल मीडिया पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने दिल्ली भाजपा संगठन की ओर से श्रद्धासुमन अर्पित किए। आज शुक्रवार प्रातः सांसद बाँसुरी स्वराज उनके फूल चुनने लोधी रोड़ श्मशान घाट पहुँची और वहाँ विधि-विधान से अस्थियां चुनकर उन्हे गढ़ मुक्तेश्वर ले जा कर पुनः पिंड पूजन कर गंगा जी में प्रवाहित किया। परिजनों के आलावा गाजियाबाद से सांसद श्री अतुल गर्ग, विधायक श्री अनिल शर्मा, श्री श्याम शर्मा, श्री नीरज बसोया, श्री उमंग बजाज एवं श्रीमती शिखा रॉय, डी.डी.ए. सदस्य श्री राजीव बब्बर, दिल्ली भाजपा मीडिया प्रमुख श्री प्रवीण शंकर कपूर, नई जिलाध्यक्ष श्री रविन्द्र चौधरी, करोलबाग जिलाध्यक्ष श्री वीरेन्द्र बब्बर, मीडिया रिलेशन प्रमुख श्री विक्रम मित्तल, पार्षद श्री शरद कपूर एवं श्रीमती अंजुम मंडल, पूर्व विधायक श्री मदनलाल, दिल्ली कैंट सदस्य श्री राजेश गोयल आदि अस्थि चुनने एवं प्रवाहित करने के पूजन में सम्मिलित हुए। शस्वराज कौशल की स्मृति में उनके परिवार द्वारा रविवार 7 दिसम्बर को दोपहर 3 बजे पी.एस.ओ.आई. क्लब, चाणक्यपुरी में एक शोक सभा का आयोजन किया गया है.
0
comment0
Report
KCKumar Chandan
Dec 05, 2025 06:45:27
Ranchi, Jharkhand:रांची मंत्री योगेन्द्र महतो ने कहा हम लोग सदन में हर समय विपक्ष को संतुष्ट करने का प्रयास करते हैं बशर्ते विपक्ष संतुष्ट हो। सदन राज्य हित में आहुत होता है, बाहर जो चर्चा है किसकी उपज है कोई टिप्पणी नहीं करेगें बीजेपी विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा, बीजेपी ने कभी नैरेटिव पॉलिटिक्स नहीं किया ये कांग्रेस करती है। बीजेपी विधायक दल की बैठक सोमवार को है। उस में चर्चा होगी। हर विभाग कैसे सुचारु रूप से चले कानून व्यवस्था चले उसको लेकर विपक्ष आवक उठाएगा。 मंत्री सुदिव्य सोनू ने कहा हम गठबंधन धर्म का पालन करने वाले लोग हैं सबकी सरकार चलाने में सहभागिता है। सदन चलाने की जवाबदेही सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों की है。 जिन लोगों के माध्यम से परिस्थिति बनती से सवाल उनसे पूछा जाना चाहिए, जिन चीजों को पिच करने की कोशिश है वो उनका मानसिक दिवालियापन है, जनादेश को चुनौती देना अपमान है। झारखंड सरकार से जो लोग खुश नहीं हैं वो सत्ता परिवर्तन की बात करते हैं मंत्री दीपिका ने कहा जनहित के सवाल पर सदन में चर्चा होगी। सत्ताधारी दल के जो मुद्दे हैं उसे भी मजबूती से उठाया जाएगा। आदिवासी भाई बहनों की भावना के अनुरुप प्रस्ताव भेजा है लोक भवन नहीं रोक भवन में वो रुक जाती है。 विषयक जयराम महतो ने कहा, छात्रवृत्ति छात्रों को मिलनी चाहिए, नहीं मिलने से युवा निराश हो रहे हैं। छात्र राज्य और देश के भविष्य हैं । सदन से उम्मीद बहुत है पर सदन से सार्थकता कम दिख रही , सदन औपचारिकता रह गई है। सदन से 90% सवालों का विभाग उत्तर नहीं दे पा रहा。 मंत्री हाफिजुल हसन ने कहा विरोधी मजबूत है क्या जो तैयारी की जरुरत पड़ेगी। वैसे हम लोगों की पूरी तैयारी है。
0
comment0
Report
Dec 05, 2025 06:41:19
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Dec 05, 2025 06:37:59
Katni, Madhya Pradesh:कटनी जिले के विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक से जुड़ा कथित आदिवासी जमीन मामला अब विधानसभा तक पहुंच गया है। भाजपा विधायक संजय पाठक के अचानक गायब हुए चार आदिवासी के नाम पर जमीन खरीदे जाने का मामला शीतकालीन सत्र में जोरदार तरीके से गूंजा। विधायक डॉ. हीरालाल अलावा ने इस मुद्दे पर सरकार से सीधे सवाल को कटनी निवासी और युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव देवांशू अंशु मिश्रा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा आदिवासी जमीन घोटाला है। कटनी निवासी और युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव देवांशू अंशु मिश्रा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि विधानसभा में पूछे गए प्रश्न के जवाब में कई अहम तथ्य सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि आदिवासी जमीन घोटाले को लेकर वे पहले ही आदिवासियों के साथ कटनी डीएम कार्यालय का घेराव कर चुके हैं। अंशु मिश्रा ने बताया कि इस मामले में मध्य प्रदेश के मध्यप्रदेशंकर जिलों के डीएम को कोर्ट ने जवाब तलब किया था, जिनमें से सभी ने कोर्ट में अपना जवाब प्रस्तुत भी दिया है। उन्होंने कहा कि अब जब विधानसभा में भी यह मुद्दा उठ चुका है, तो सरकार को पूरे प्रकरण की पारदर्शी जांच कर जिम्मेदारों पर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। बाइट - देवांशू अंशु मिश्रा - प्रदेश सचिव
33
comment0
Report
VVvirendra vasinde
Dec 05, 2025 06:37:29
66
comment0
Report
MGMartand Gupta
Dec 05, 2025 06:37:23
64
comment0
Report
KRKishore Roy
Dec 05, 2025 06:37:15
Noida, Uttar Pradesh:श्रीगंगानगर “धान के कटोरे” में सीएम मुख्यमत्री भजनलाल शर्मा आज रहेंगे श्रीगंगानगर दौरे पर गंगनहर शताब्दी समारोह के कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत साधुवाली की प्रसिद्ध गाजर मंडी का करेंगे उद्घाटन फिरोजपुर फ़ीडर की रीलाइनिंग का भी करेंगे शुभारंभ 647 करोड़ की परियोजना से 3.14 लाख हेक्टेयर क्षेत्र को होगा लाभ परियोजना में राजस्थान राज्य की 268.50 करोड़ रुपये है हिस्सेदारी दोपहर एक बजे साधुवाली पहुँचने का है कार्यक्रम केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़, जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत भी कार्यक्रम में करेंगे शिरकत सादुलशहर विधायक गुरजंट बराड़ करेंगे शक्ति प्रदर्शन संभावित मंत्रिमंडल विस्तार से पहले करेंगे शक्ति प्रदर्शन
96
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Dec 05, 2025 06:36:58
Damoh, Madhya Pradesh:पीएम श्री एयर एंबुलेन्स सेवा के जरिए एयर लिफ्ट की गई गरीब तबके की महिला मरीज, दमोह से भोपाल एम्स ले गई एंबुलेंस.. एंकर/ एमपी में प्रधानमंत्री के नाम से शुरू की गई सरकारी एयर एंबुलेन्स का लाभ अब आम लोगों और खास तौर पर गरीब मरीजों को मिलने लगा है और आज दमोह में पहली बार जिला अस्पताल में भर्ती महिला मरीज को एयर लिफ्ट करके भोपाल के एम्स अस्पताल भेजा गया है। दमोह के होमगार्ड मैदान पर उतरी एयर एंबुलेंस से महिला मरीज को रवाना किया गया है। दरअसल हफ्ते भर पहले जिले के पटेरा ब्लाक की 24 साल की गर्भवती महिला सपना लोधी को प्रसव पीड़ा के बाद हटा़ सिविल अस्पताल ले जाया गया था जहां उसकी हालत गंभीर होने के बाद जबलपुर मेडिकल कालेज रेफर किया गया। यहां सपना के गर्भ में बच्चे की मौत हो गई तो उसके परिजन उसे जबलपुर के ही निजी अस्पताल ले गए जहां मृत बच्चे की डिलीवरी हो गई और डॉक्टर्स ने दो दिन इलाज देने के बाद सपना की जिंदगी को भी कुछ घंटे बचे होने की बात कह कर उसे घर ले जाने को कहा। सपना के परिजन उसे दमोह लाए और उन्होंने फिर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया और आईसीयू में सपना डॉक्टर्स की देखरेख में थी। उसकी हालत में कुछ सुधार हो रहा था और उसे हायर सेंटर ले जाने की जरूरत थी तो जिला अस्पताल के डॉक्टर्स ने पहल की और जिले के कलेक्टर ने उसे एयर लिफ्ट करने का मन बनाया और तमाम प्रक्रिया पूरी करने के बाद आज सुबह पी एम श्री एयर एंबुलेंस सेवा के जरिए उसे भोपाल एम्स भेजा गया है जहां सपना का आगे का इलाज होगा। सपना लोधी बेहद गरीब तबके की महिला है और उसके परिवार की इतनी हैसियत नहीं की उसे वो किसी बड़े अस्पताल ले जा सकते लेकिन सरकार का ये सहारा उसके जीवन के लिए बेहद खास माना जा सकता है। सपना को विदा करने के लिए हेलीपेड पर जिले के कलेक्टर सहित स्थानीय नेता भी पहुंचे तो जिला अस्पताल से होमगार्ड ग्राउंड तक ग्रीन काड़ियोंडोर बनाकर एंबुलेंस के जरिए उसे होमगार्ड ग्राउंड तक लाया गया, जिसमें डॉक्टर्स की टीम साथ आई। दमोह के लिए ये पहला मौका है जब पीएम श्री एयर एंबुलेंस के जरिए किसी मरीज को एयर लिफ्ट किया गया है।
100
comment0
Report
MGManoj Goswami
Dec 05, 2025 06:35:55
Datia, Madhya Pradesh:दतिया में राजघाट नहर परियोजना विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है इस परियोजना के तहत किसानो की फसलों के लिए अक्टूबर माह से नहरों पानी छोड़ा जाता है। लेकिन अभी तक नहरों में पानी नहीं छोड़ा गया है जिस कारण कारण फसलें सूखने के कगार पर है। आज सुबह से ही किसानों का आक्रोश फूटा, किसान ने सुबह से ही सूखी नहरों में बैठकर धरना प्रदर्शन कर रहे है। यह किसान सूखी नहर में बैठकर व लेटकर प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों ने कहा कि यदि जल्द ही नहर में पानी नही आया तो किसान बड़ा आंदोलन करेंगे। यह किसान बसई क्षेत्र के बरधुवा, साॅकुली, नयाखेडा, जैतपुर, हिम्मतपुर, जनकपुर, सतलौन क्षेत्र के किसान है। किसानों ने बताया ववनी तो कर दी गईं है नहरों में पानी न आने से फसलें सूखने की कगार पर है।
106
comment0
Report
Advertisement
Back to top