जुन्नारदेव पुलिस अनुविभाग के अंतर्गत थाना माहुलझीर पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर से शादी का गिफ्त लेकर जा रहे ग्रामीण वासी का ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर आधे किलोमीटर दूरी पर पलट गया, जिसमें कुल 25 लोग घायल हो गए।

Chhindwara - शादी का गिफ्ट ले जा रहा ट्रैक्टर पलटा, 25 लोग घायल
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में तेंदूपत्ता संग्रहकर्ताओं पर हमला करने वाले जंगली हाथी को आज सीधी जिले के पोड़ी रेंज से सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया गया। यह नर हाथी छत्तीसगढ़ से आए दो अलग-अलग हाथी दलों में से एक का हिस्सा था, जो शहडोल और सीधी जिले के जंगलों में विचरण कर रहे थे।बांधवगढ़ और संजय टाइगर रिजर्व की संयुक्त टीम ने पोड़ी रेंज के कुरमाड़ इलाके में इस हाथी को 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू में किया। हाथी की आंखों पर पट्टी बांधी गई और पैरों में जंजीर लगाकर उसे सुरक्षित तरीके से बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व भेजा गया। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में विभाग के 6 प्रशिक्षित हाथियों की भी मदद ली गई।हाथी द्वारा लगातार उत्पात मचाए जाने और मानव जीवन को खतरे में डालने की घटनाओं के मद्देनज़र यह रेस्क्यू आवश्यक था। वन विभाग की त्वरित कार्रवाई से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद स्थित सरकारी ट्रॉमा सेंटर की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। यहां अचानक बिजली गुल होने के बाद इमरजेंसी सेवाएं मोबाइल की रोशनी में दी गईं। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि डॉक्टर और स्टाफ मरीजों को इंजेक्शन व ड्रिप मोबाइल टॉर्च की रोशनी में लगा रहे हैं।बताया गया कि अस्पताल में अचानक तकनीकी फॉल्ट के चलते बिजली चली गई और हैरानी की बात यह रही कि बैकअप के लिए लगा जेनरेटर भी काम नहीं कर सका। सरकार की तमाम कोशिशों और योजनाओं के बावजूद मेडिकल सुविधाओं की यह स्थिति चिंता जनक है। ऐसी घटनाएं न सिर्फ मरीजों की जान के लिए खतरा हैं, बल्कि चिकित्सा व्यवस्था की खामियों को भी उजागर करती हैं। मरीजों और परिजनों में इस लापरवाही को लेकर रोष व्याप्त है। प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की जा रही है।
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में योगी सरकार की सख्ती जारी है। शिकोहाबाद के एटा रोड स्थित अवैध कॉलोनी पर सोमवार को विकास प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया। इस दौरान अवैध रूप से बनाए गए कई निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया। सिटी मजिस्ट्रेट विनोद कुमार पांडे के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में भारी पुलिस बल भी मौके पर तैनात रहा।प्रशासन की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के मकान मालिकों में भी डर का माहौल बन गया है। विकास प्राधिकरण ने पहले से ही इन निर्माणों को अवैध घोषित कर नोटिस जारी किया था, लेकिन कोई सुधार न होने पर आखिरकार सख्त कदम उठाया गया। अधिकारियों का कहना है कि आगे भी ऐसे अवैध निर्माणों पर कार्रवाई जारी रहेगी।
सीधी जिला अस्पताल में सफाई कर्मचारियों ने मजदूरी भुगतान नहीं होने के चलते पिछले चार दिनों से काम बंद कर हड़ताल शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, 40 से अधिक सफाई कर्मियों को बीते तीन महीनों से मजदूरी नहीं मिली है। अस्पताल की सफाई व्यवस्था रीवा के एक संविदा ठेकेदार के अधीन है, जिसने बजट की कमी का हवाला देकर भुगतान रोक दिया है। परेशान कर्मचारियों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर तत्काल मदद की मांग की है। सफाई कर्मियों की हड़ताल के चलते अस्पताल की स्वच्छता व्यवस्था चरमरा गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला अस्पताल के सिविल सर्जन ने वैकल्पिक सफाई व्यवस्था लागू की है। साथ ही संविदा ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उन्हें उनका बकाया वेतन नहीं मिलेगा, वे काम पर वापस नहीं लौटेंगे। प्रशासनिक उदासीनता के कारण अस्पताल की व्यवस्था प्रभावित हो रही है और मरीजों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने जमशेदपुर के बिस्टुपुर स्थित सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में झारखंड सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पहलगाम हमले के बाद राज्य को पत्र भेजकर बांग्लादेशी, रोहिंग्या और अन्य अवैध प्रवासियों की पहचान कर बाहर करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन राज्य सरकार ने इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की है। मरांडी ने आरोप लगाया कि झारखंड सरकार इन अवैध प्रवासियों को संरक्षण दे रही है और राज्य की जनसांख्यिकी को बदलने की साजिश हो रही है। उन्होंने पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया क्षेत्र में फर्जी जन्म प्रमाणपत्र जारी होने की घटनाओं को देश की सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मामला बताया और कहा कि यह सोची-समझी साजिश के तहत हो रहा है। मरांडी ने दावा किया कि कुछ गांवों में मुस्लिम आबादी न होने के बावजूद मुस्लिम नामों पर योजनाओं का लाभ लिया जा रहा है। उन्होंने राज्य सरकार पर केंद्र के साथ सुरक्षा मामलों में सहयोग नहीं करने का भी आरोप लगाया।
सिवनी मालवा की क़ृषि उपज मंडी में गुरूवार दोपहर 2:30 बजे मुख्यमंत्री लगभग 1:30 मिनट की देरी से पहुंचे,जहाँ उन्होंने सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। जिसके बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने उद्बोधन में कहा की 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हम बधाई देते है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जो कहते हैं, वह करके दिखाते हैं। 'हम सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़े हैं।
कोरबा जिले के मानिकपुर स्थित SECL खदान में हाल ही में हुई मारपीट की घटना में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। इस मामले में अब तक कुल 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें से 8 की गिरफ्तारी ताजा कार्रवाई में की गई है जबकि 4 आरोपी पहले ही पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं। यह विवाद SECL की मानिकपुर खदान में कार्यरत ठेका कंपनी कलिंगा कोल कंस्ट्रक्शन के कर्मचारियों और वाहन चालकों के बीच हुआ था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद मामला सुर्खियों में आया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। मारपीट में दोनों पक्षों को चोटें आई थीं। फिलहाल पुलिस वीडियो फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच कर रही है और संभावना जताई जा रही है कि और भी लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है। मामले की जांच अभी जारी है।
भिवानी में लगातार हो रही बिजली कटौती से परेशान ढाणा रोड, हनुमान गेट और शांतिनगर क्षेत्रवासियों ने बिजली निगम के एसडीओ रजनीश तिवारी से मुलाकात की और अपनी समस्याओं को लेकर वॉकथ्रू किया। लोगों ने शहरी लाइन से क्षेत्र को जोड़ने और 24 घंटे बिजली आपूर्ति की मांग की। एसडीओ ने समस्या के समाधान के लिए एक माह का समय मांगा है, लेकिन क्षेत्रवासी इस आश्वासन से नाखुश नजर आए। एसडीओ रजनीश तिवारी ने बताया कि नियम अनुसार ढाणी क्षेत्रों में 8 घंटे सिंगल फेस और 8 घंटे थ्री फेस बिजली मिलनी चाहिए, लेकिन क्षेत्रवासी बार-बार हो रही कटौती से त्रस्त हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति जांची जाएगी और यदि शहरी लाइन से जोड़ना संभव हुआ तो नियमानुसार प्रक्रिया पूरी कर समाधान किया जाएगा। वहीं लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर समय पर समाधान नहीं हुआ तो वे बिजली बोर्ड कार्यालय पर धरना देंगे और मामला सीएम विंडो तक ले जाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वर्चुअल माध्यम से अमृत भारत रेलवे योजना के तहत साहिबगंज जिला का राजमहल रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया है. जिसको लेकर राजमहल रेलवे स्टेशन परिसर पर एक बड़ा सा पंडाल बनाया गया है. जिसमे तक़रीबन 500 लोगों की बैठने का व्यवस्था किया गया है. एक बड़ा सा एलईडी स्क्रीन लगाया गया जिसके माध्यम से प्रधानमंत्री सीधे लोगो से जुड़ें. इसके साथ ही राजमहल रेलवे स्टेशन को दुल्हन के तरह सजाया गया है. रेलवे ने एक भव्य उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया. उद्घाटन से पूर्व स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. सात करोड़ की लागत बनकर तैयार राजमहल रेलवे स्टेशन आधुनिकता की झलक दिखा रहा है. उद्घाटन के बाद राजमहल के पूर्व विधायक अनंत ओझा ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया और कहा की यह राजमहल वासियों का सौभाग्य है की भारत सरकार ने राजमहल की गरिमा लौटने का काम किया है।
पालीगंज के रानी तालाब थाना क्षेत्र स्थित महतो टोला में आयोजित नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह के दौरान बुधवार देर रात अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस हमले में जनपारा निवासी मुखिया प्रतिनिधि अंजनी सिंह समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। फायरिंग के बाद अंजनी सिंह ने घायल अवस्था में अस्पताल जाते वक्त गनौरी यादव, राजेश यादव और बिक्रम विधायक सिद्धार्थ सिंह का नाम हमले में शामिल होने का आरोप लगाते हुए लिया। चार हमलावर दो बाइकों पर सवार होकर आए थे और वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल से एक बाइक, छह खोखे और एक मैगजीन बरामद की है। इलाके में दहशत का माहौल है। डीएसपी उमेश्वर चौधरी ने बताया कि घटना की जांच गंभीरता से की जा रही है, और अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस आसपास के CCTV फुटेज की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश की आशंका जताई जा रही है।