Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chhindwara480001

छिंदवाड़ा में भुजलिया उत्सव के चलते आल्हा-उदल की भव्य शोभायात्रा निकली

Aug 21, 2024 06:40:43
Chhindwara, Madhya Pradesh

छिंदवाड़ा में भुजलिया उत्सव धूमधाम से मनाया गया। छोटी बाजार स्थित बड़ी माता मंदिर से पूजा-पाठ के बाद भव्य शोभायात्रा निकली। इसमें राजा पृथ्वीराज, आल्हा-उदल, रानी चंद्रावली और मामा माहिल की झांकियां शामिल थीं। चतुरंगिनी सेना, ऊंट और घोड़े आकर्षण का केंद्र रहे। ढोल-बाजे और डीजे के साथ यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए बड़े तालाब पर समाप्त हुई। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PSPramod Sharma
Nov 28, 2025 05:05:54
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:जब बाबरी चली गयी तो उसकी पहचान क्यों बांकी-संत महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा अयोध्या में मुसलमानों के नाम पर बस्तियों और सड़क के नाम सुनकर भड़क गए और कहा कि तत्काल सरकार नाम बदले नहीं तो मेरे पास नेम प्लेट बनी रखी हुई है मैं जाकर नाम बदल दूंगा... बाबरी मस्जिद चली गई तो उनके कुनबे के नाम पर सड़कों की क्या जरूरत वह भी चले जाना चाहिए... मध्य प्रदेश अखिल भारतीय संघ समाज के अध्यक्ष अनिलानंद महाराज ने कहा अयोध्या में हिंदुओं की प्राण बसते हैं... रामलाल विराजे हैं वहां पर गलियों के नाम मुसलमानों के नाम पर है यह हिंदुओं के नाम लिए धिक्कार की बात है... तत्काल पीएम मोदी से आग्रह करता हूं कि आक्रांताओं की पहचान वाले नाम को बदल जाए... हम रामलाल की नगरी में मुसलमानों की पहचान वाले नाम से नहीं ढूंढना चाहते...
0
comment0
Report
TSTHANESHWAR SAHU
Nov 28, 2025 05:05:30
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Nov 28, 2025 05:05:03
Pratapgarh, Rajasthan:रबी सीजन की बुवाई के बीच प्रतापगढ़ जिले में यूरिया खाद का संकट गहराता जा रहा है। एक ओर बरोठा समिति पर सुबह से शाम तक लंबी लाइनों के बावजूद किसान खाली हाथ लौट रहे हैं, वहीं छोटीसादड़ी में लगातार कमी से नाराज किसानों ने पैदल मार्च कर उपखंड कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा। प्रतापगढ़ जिले के बरोठा गांव में यूरिया खाद की एक गाड़ी पहुंचने की खबर मिलते ही सुबह 6.30 बजे से किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। आधार कार्ड के आधार पर नंबर लगाए गए, फिर भी कई किसान खाली हाथ लौट गए। सुबह 8 बजे खाद वितरण शुरू हुआ और शाम 5 बजे तक चला, लेकिन सीमित स्टॉक के कारण बड़ी संख्या में किसानों को अगली खेप का इंतजार करना होगा। उधर, छोटीसादड़ी क्षेत्र में यूरिया संकट विकराल रूप ले चुका है। सरकारी सहकारी समितियों में स्टॉक खत्म हो चुका है, जबकि किसानों का आरोप है कि निजी डीलरों के पास लगातार ट्रक पहुंचने से कालाबाजारी की आशंका बढ़ी है। गुरुवार को बड़ी संख्या में किसान गांधी चौराहे से उपखंड कार्यालय तक पैदल मार्च करते हुए पहुंचे और जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। किसानों ने जिला कलेक्टर, उपखंड अधिकारी और कृषि मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर तीन दिनों के भीतर पर्याप्त खाद उपलब्ध कराने की मांग रखी। प्रदर्शन में भारत आदिवासी पार्टी, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और सरपंच संघ भी किसानों के साथ खड़े दिखे। संगठनों ने कहा कि प्रशासन की लापरवाही किसान हितों के खिलाफ है और तत्काल खाद उपलब्ध कराई जाए। खाद वितरण केंद्रों पर अव्यवस्था भी देखने को मिली। एक महिला अपने छोटे बच्चे को गोद में लेकर घंटों लाइन में खड़ी रही, फिर भी उसे खाद नहीं मिल पाई। किसानों ने सवाल उठाया कि ऐसी स्थिति में अधिकारी व्यवस्था सुधारने मौके पर क्यों नहीं पहुंचे? किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि खाद की उपलब्धता समय पर नहीं बढ़ाई गई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Nov 28, 2025 05:04:08
Jamui, Bihar:जमुई: प्रखंड क्षेत्र के पतसंडा,गुड़ियापुर,सेवा,पूर्वी गुगुलडीह और केवाल गांव के दर्जनों किसान पिछले दस दिनों से अनुदानित बीज के लिए किसान भवन का चक्कर काट रहे हैं। समय पर बीज उपलब्ध नहीं होने से किसानों में कृषि विभाग के पदाधिकारियों व कर्मियों के प्रति गहरा असंतोष व्याप्त है। गुरुवार को किसानों ने आरोप लगाया कि विभाग में अनुदानित बीज वितरण में धांधली और अनावश्यक देरी की जा रही है। किसानों का कहना है कि रबी फसल की बोआई के लिए सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले गेहूं,चना, मसूर और सरसों के बीज की जरूरत लंबे समय से बनी हुई है। इसके बावजूद विभाग की ओर से बीज की आपूर्ति नहीं की जा रही है। किसान बिनोद यादव, सावित्री देवी, उर्मिला देवी, पंकज यादव, रामजी यादव समेत कई किसानों ने बताया कि वे पिछले एक महीने से रोज किसान भवन पहुंच रहे हैं, लेकिन now तक बीज नहीं मिला। किसानों के अनुसार, पदाधिकारी जानबूझकर तरह-तरह की बाधाएं खड़ी कर रहे हैं। कई किसानों ने कहा कि उनका ओटीपी नहीं आ रहा है, जबकि कुछ ने बताया कि ओटीपी आने के बाद भी दस दिनों से बीज उपलब्ध नहीं कराया गया। किसानों का आरोप है कि बिचौलियों के माध्यम से कुछ चुनिंदा लोगों को बीज दे दिया गया, जबकि बाकी को लौटा दिया जाता है। इससे परेशान किसानों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द बीज उपलब्ध नहीं कराया गया, तो वे प्रखंड स्तर पर धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। गिद्धौर प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामाधार चौधरी ने कहा कि prखंड को 350 क्विंटल बीज का लक्ष्य मिला था, जो किसानों को वितरित कर दिया गया है। जिन किसानों की मांग अभी शेष है, उनके लिए उच्च पदाधिकारियों से अतिरिक्त बीज उपलब्ध कराने की बात की गई है। उन्होंने कहा कि “संभवत: आज और बीज की आपूर्ति मिल जाएगी, जिसके बाद सभी किसानों को बीज उपलब्ध करा दिया जाएगा.”
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Nov 28, 2025 05:03:51
Jasa, Bihar:लालापुर इंडस्ट्रियल हब की जर्जर सड़कों ने चावल उद्योग को बंदी के कगार पर पहुंचा दिया है। 10 हजार मजदूरों के रोजगार पर संकट, मिलर चंदा जुटाकर सड़क बना रहे। लालापुर-कुदरा मुख्य सड़क पर स्थित रेलवे ओवरब्रिज को ओवरहेड बैरियर लगाकर बंद कर दिए जाने से भारी वाहनों की आवाजाही बाधित है। इसके विकल्प के रूप में लालापुर-गजराढी-चिलबिली मार्ग बनाया गया था, जो मात्र दो साल में ही पूरी तरह जर्जर हो गया। भारी वाहनों के आवागमन से सड़क टूटकर गड्ढों में तब्दील हो गई है, जिससे मिलों का परिवहन कार्य ठप पड़ने लगा है। मिलर सुरेन्द्र राय, मुन्ना प्रसाद गुप्ता का कहना है कि लालापुर से ही प्रतिमाह 2 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व सरकार को मिलता है, बावजूद इसके सड़क निर्माण को लेकर कोई पहल नहीं हुई। रेलवे विभाग से लेकर सांसद, विधायक, मंत्री और जिलाधिकारी तक ज्ञापन देने के बाद भी समाधान न निकलने पर मिल संचालकों ने आपसी सहयोग से चंदा इकट्ठा कर सड़क निर्माण शुरू कर दिया है। अब तक 10 लाख रुपये खर्च किये जा चुके हैं और लगभग 25 लाख रुपये की लागत अनुमानित है। राइस मिल एसोसिएशन के सचिव संजय पांडे और संगठन सचिव ब्रजेश कुमार सिंह का कहना है कि सड़क नहीं बनने से चावल उद्योग तथा 10 हजार मजदूरों की आजीविका संकट में है। विद्यालय जाने वाले बच्चे भी इसी रास्ते से गुजरते हैं, जिससे रोजाना दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इधर, बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान ने कहा कि यदि उद्योग प्रभावित हो रहा है तो मिलर लिखित आवेदन दें, वे इस पर कार्रवाई कराएंगे। लालापुर की चावल मंडी, जो राज्य की सबसे अधिक राजस्व देने वाली इकाई है, आज बदहाल सड़कों के कारण अस्तित्व बचाने की जंग लड़ रही है। बाइट - जमा खान - अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बिहार सरकार बाइट - संजय पांडे - सचिव राइस मिल एसोसिएशन कुदरा बाइट - ब्रजेश कुमार सिंह - संगठन सचिव राइस मिल एसोसिएशन कुदरा बाइट - सुरेन्द्र राय - मिलर बाइट - मुन्ना प्रसाद गुप्ता - मिलर
0
comment0
Report
TSTripurari Sharan
Nov 28, 2025 05:03:19
0
comment0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
Nov 28, 2025 05:02:24
Panna, Madhya Pradesh:पति के मना करने पर पत्नी ने बनाई चाय; गुस्साए पति ने पत्नी पर फेंकी खौलती चाय, महिला झुलसी, पुलिस ने मामला किया दर्ज। अपने हालात: पीड़िता कल्पना यादव 26 वर्ष ने अपनी मां चंद्ररानी के साथ शाहनगर थाने पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई। कल्पना यादव ने पुलिस को बताया कि सुबह करीब 6 बजे वह घर में चाय बना रही थी। इसी दौरान उसका पति अशोक यादव वहां आया और बोला कि चाय नहीं बनानी है। इस पर कल्पना ने कहा कि वह जल्दी से चाय बनाकर स्वयं भी पी लेगी। इसी बात पर अशोक यादव अचानक गुस्से में आ गया और चूल्हे पर रखी गर्म चाय की तवेली उठाकर सीधे उसी पर फेक दी। गर्म चाय गिरने से कल्पना के बाएं हाथ और दाहिने गाल पर जलने के निशान हैं। घटना के समय घर में मौजूद अशोक यादव की सास चमेली बाई यादव ने बीच-बचाव कर स्थिति संभालने की कोशिश की। चाय से जलन के बाद कल्पना का उपचार हुआ है। शाहनगर थाना प्रभारी मनोज यादव ने टेलीफोन पर बताया कि शिकायत के बाद पति अशोक यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया है , जांच जारी है।
0
comment0
Report
SPSatya Prakash
Nov 28, 2025 05:02:01
Raipur, Chhattisgarh:छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन रायपुर पहुंचे. रायपुर में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव और मंत्री केदार कश्यप ने किया स्वागत बचे हुए जिला अध्यक्षों और भाजपा संगठन में नियुक्तियों के सवाल पर नबीन ने कहा- छत्तीसगढ़ में हो रही डीजीपी आईजी कॉन्फ्रेंस को लेकर नितिन नबीन ने कहा - इतनी बड़ी बैठक को छत्तीसगढ़ होस्ट कर रहा है यह छत्तीसगढ़ के विकास को दिखाता है, यह सब दिखाता है कि अटल जी ने जो छत्तीसगढ़ निर्माण में काम किया और उसके विकास के लिए अब मोदी जी काम कर रहे हैं. हमने पहले ही कहा था कि हमने ही बनाया है हम ही संवारेंगे, तो हम संवारने का काम हम कर रहे हैं कांग्रेस पार्टी में विवाद की स्थिति के सवाल पर बोले नितिन नबीन - जिस पार्टी का नेतृत्व ठीक ना हो, जो पार्टी नेतृत्व विहीन हो, उस पार्टी में सिर फुटव्वल जैसी स्थिति बनती ही है. जिस पार्टी में भेदभाव हो, कर्नाटक में राहुल गांधी के कारण ही तो मुख्यमंत्री को बौना दिखाने में लगे हुए हैं, इस तरीके का खेल छत्तीसगढ़ में भी चलता है, यहां भी एक दो लोग है नक्सलवाद को लेकर नितिन नवीन ने कहा - केंद्रीय गृहमंत्री और पीएम मोदी का जो संकल्प है, उस पर काम चल रहा है, छत्तीसगढ़ सरकार का भी वही संकल्प है. छत्तीसगढ़ का जो स्वभाव है इस स्वभाव से छत्तीसगढ़ विकसित हो यही उद्देश्य है बाईट- नितिन नबीन, प्रदेश प्रभारी, छत्तीसगढ़ भाजपा.....
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Nov 28, 2025 05:01:50
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:FSL की टीम मौके पर पहुंची। साक्ष्य संकलन कर रही पुलिस की टीम। थाना प्रभारी विजय त्रिपाठी ने की थी जवाबी फायरिंग। SI Shyam Raj Singh से छीनी थी गन और झूमाझटकी। 6 राउंड फायर हुआ। एक राउंड आरोपी ने फायर किया। पुलिस ने पहले हवाई फायरिंग की पैर में गोली मारी। 6 साल से मासूम बच्ची से रेप का मामला। रायसेन के कीरथ नगर गांव के पहले हुआ एनकाउंटर। मौके पर FSL और स्थानीय थाना की पुलिस पहुंची। एनकाउंटर पुलिस टीम में मौजूद इंस्पेक्टर Sunil Singh ने बताया। police की गाड़ी का चेंज तैयार था, पंचर। जैसे ही SI गाड़ी से उतरे सलमान ने भागने की कोशिश की। सलमान ने पिस्टल छीन कर पुलिस कर्मी पर फायर किया। जवाबी कार्रवाई में सलमान के पैर पर गोली लगी। FSL टीम से वरिष्ठ साइंटिफ़िकल ऑफ़िसर अरविंद कुमार बड़ौनिया ने बताया हमने हथियार के खोखे, खून आलूदा मिट्टी, गाड़ी के टायर की कील और पुलिस करनी की नेम पैलेट बरामद किया। अरविंद कुमार बड़ौनिया ने बताया कि संघर्ष के निशान भी मिले हैं। अब बरामद सामग्री लैब भेजी जाएगी और जांच रिपोर्ट कोर्ट में प्रस्तुत की जाएगी।
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Nov 28, 2025 05:00:59
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फर्रुखाबाद ब्रेकिंग: ऑक्सीजन की कमी से सीएचसी नवाबगंज में व्यापारी नन्हे लाल की दर्दनाक मौत, करोड़ों के प्लांट 'वेंटिलेटर' पर पड़े, परिजन फूट-फूट कर रोए। Nawabganj कस्बे के व्यापारी नन्हे लाल की ऑक्सीजन न मिलने से सीएचसी में हुई मौत ने पूरे जिले को झकझोर दिया। बेटे सचिन गुप्ता ने पिता को भर्ती कराया, फार्मासिस्ट ने मात्र 5 मिनट ऑक्सीजन लगाई और बोला 'खत्म हो गई', फिर सांसें थम गईं—यह दिल दहला देने वाली लापरवाही है। करोड़ों के लगे प्लांट के बावजूद भी कस और पीएचसी पर खरीदी जाती है ऑक्सीजन, जहां कमालगंज में प्रतिदिन 12 से 13 सिलेंडर खरीदे जाते हैं वहीं राम मनोहर लोहिया आज भी ऑक्सीजन खरीद कर रही है क्या यह भ्रष्टाचार की श्रेणी में है इसकी जांच के बाद ही खुलासा होगा क्योंकि जब इतने बड़े-बड़े प्लांट प्रतिदिन 18000 लीटर ऑक्सीजन बना रहे हैं तो फिर बाहर से ऑक्सीजन क्यों खरीदी जा रही है एक बड़ा सवाल खड़ा है। सीएचसी नवाबगंज में ऑक्सीजन की कमी से व्यापारी नन्हे लाल की मौत, परिजनों ने लगाए लापरवाही के आरोप। नवाबगंज कस्बे के थाना क्षेत्र के पास रहने वाले कपड़ा व्यापारी नन्हे लाल गुप्ता (61) की बुधवार शाम को सांस लेने में दिक्कत होने पर सीएचसी नवाबगंज में भर्ती कराया गया। फार्मासिस्ट ने ऑक्सीजन सिलेंडर लगाया, लेकिन 5 मिनट बाद सिलेंडर खाली हो गया। परिजनों के अनुसार, 15-20 मिनट तक बिना ऑक्सीजन के स्ट्रेचर पर लेटे रहे, इस दौरान अस्पताल में डॉक्टर भी मौजूद नहीं था। फार्मासिस्ट ने नन्हे लाल को रेफर कर एंबुलेंस में शिफ्ट किया, जहां EMT ने ऑक्सीजन लेवल और पल्स शून्य पाया। एंबुलेंस लोहिया अस्पताल पहुंची तो इमरजेंसी प्रभारी डॉ. अभिषेक चतुर्वेदी ने मृत घोषित किया। पुत्र नितिन व सचिन ने आरोप लगाया कि समय पर ऑक्सीजन मिल जाती तो जान बच सकती थी। परिजनों ने वार्ड बॉय से हाथापाई की और हंगामा किया। जिले में करोड़ों की लागत से लगे 6 ऑक्सीजन प्लांट बंद पड़े हैं। फर्रुखाबाद जनपद में ऑक्सीजन प्लांट: कुल 6 स्थापित हैं, सितंबर 2021 से कार्यरत, प्लांटों की लागत लगभग 35-40 लाख रुपये प्रति प्लांट। कुछ मामलों में क्षमता कम प्लांट लगी, जैसे 500 LPM की जगह 113 LPM का। उत्पादन क्षमता मोहम्मादाबाद सीएचसी: 300 LPM (30 बेड के लिए)। कमालगंज व राजेपुर सीएचसी: 300 LPM (लीटर प्रति मिनट, जो घंटे भर में 18,000 लीटर)। अन्य सीएचसी में सटीक क्षमता अस्पष्ट। डीएम आशुतोष कुमार द्विवेदी ने सीएमओ अवनींद्र कुमार को सभी प्लांट चेक कर वीडियो प्रमाण देने व जांच के निर्देश दिए। सीएमओ ने ACMO सर्वेश यादव व डिप्टी सीएमओ आरसी माथुर की टीम गठित की है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top