
छिंदवाड़ा में भुजलिया उत्सव के चलते आल्हा-उदल की भव्य शोभायात्रा निकली
छिंदवाड़ा में भुजलिया उत्सव धूमधाम से मनाया गया। छोटी बाजार स्थित बड़ी माता मंदिर से पूजा-पाठ के बाद भव्य शोभायात्रा निकली। इसमें राजा पृथ्वीराज, आल्हा-उदल, रानी चंद्रावली और मामा माहिल की झांकियां शामिल थीं। चतुरंगिनी सेना, ऊंट और घोड़े आकर्षण का केंद्र रहे। ढोल-बाजे और डीजे के साथ यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए बड़े तालाब पर समाप्त हुई। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए।
आदिवासी अंचल में सांसद का सावन गीत से हुआ स्वागत
आदिवासी अंचल में सांसद विवेक बंटी साहू का बहनों ने सावन का गीत गाकर स्वागत किया। रक्षाबंधन का पर्व भी सांसद के साथ मनाया गया।
छिंदवाड़ा जेल में रक्षाबंधन मनाया वहीं बहनों ने भाइयों को राखी बांधी
छिंदवाड़ा जिला जेल में रक्षाबंधन के अवसर पर कैदियों ने त्योहार मनाया। बहनों ने जेल में बंद भाइयों को राखी बांधकर मिठाई खिलाई। जेल प्रशासन ने इस आयोजन के लिए पूरी व्यवस्था की। इस मौके पर बहनों की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े।