Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chhatarpur471001

छतरपुर के गंज मे रिहायशी ईलाके मे घुसा सांभर

Apr 16, 2025 10:57:16
Chhatarpur, Madhya Pradesh

छतरपुर रिहायसी इलाके में घुसा जंगली जानवर सांभर, सांभर दिखने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल, ग्रामीणों ने वन विभाग को दी सूचना, वन विभाग पकड़ने में नाकाम, बागेश्वरधाम रेल्वे स्टेशन पास ग्रामम गंज में सांभर दिखने से बागेश्वरधाम के श्रदालुओं को भी खतरा, सांभर सीसीटीवी कैमरे में गावँ में घूमते हुआ क़ैद, बमीठा थाना क्षेत्र के गंज ग्राम में दिखा सांभर।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Jan 23, 2026 17:13:47
Etah, Uttar Pradesh:आज स्थानीय श्री चंद्रास्वामी स्कूल जेल रोड एटा पर नेता जी सुभाष चंद्र बोस व भारत रत्न श्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती बड़ी धूम धाम से मनाई गयी जिसकी अध्यक्षता डॉ प्रेम पाल पथरिया ने की संचालन सयुंक्त रूप से कवि राजेंद्र सिंह चौहान राज व महेश मंजुल व्यंग्यकार ने किया इस अवसर पर ज्ञान पाल सविता मंगेश कुमार एडवोकेट, अंशुल नंदवंशी,जयवीर सिंह व सुशील कुमार नंद रिंकी ठाकुर ने विचार व्यक्त किये इस अवसर पर प्रमुख रूप से कवि, डॉ उदयवीर सिंह मथुरा प्रमोद विषधर, राजेश जैन,श्री अभय सिंह अभय, श्रीमती अज्जो देवी, श्री कृष्ण मुरारी लाल, श्री पी एस आलम, नीरज गोस्वामी, रणजीत रुचिर, श्री गौरव कुमार, श्री कृष्ण स्वरूप पप्पी अमरेश जी आदि कवियों ने काव्य पाठ किया
0
comment0
Report
Jan 23, 2026 17:10:11
Narpat Nagar, Uttar Pradesh:byte कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर ज़हीरुद्दीन। जौहर ट्रस्ट से आज़म खान पत्नी तंजीन फात्मा बेटा अब्दुल्ला आज़म के इस्तीफे की एक अखबार में छपी खबरें फर्जी, विश्वविद्यालय प्रशासन ने किया खंडन। रामपुर | 23 जनवरी 2026 मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय, रामपुर से जुड़े जौहर ट्रस्ट को लेकर कुछ मीडिया माध्यमों में प्रकाशित खबरें, जिनमें यह दावा किया गया कि आज़म खान, अब्दुल्ला आज़म और तंजीन फातिमा ने ट्रस्ट से इस्तीफा दे दिया है, पूर्णतः असत्य और भ्रामक हैं। शुक्रवार को विश्वविद्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कुलपति प्रोफेसर ज़हीरुद्दीन ने इन खबरों का सख़्त लहज़े में खंडन किया उन्होंने इसको बदनाम करने की साजिश बताया। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जौहर ट्रस्ट से किसी भी पद से कोई इस्तीफा नहीं दिया गया है। कुलपति ने कहा कि इस प्रकार की खबरें बिना तथ्यों के प्रकाशित की गई हैं, जो जनता को गुमराह करने का प्रयास हैं। उन्होंने मीडिया से अपील की कि किसी भी समाचार के प्रकाशन से पहले उसकी प्रामाणिक पुष्टि अवश्य की जाए। इस प्रेस वार्ता में विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार, कंट्रोलर ऑफ एग्ज़ामिनेशन (COE) तथा वित्त अधिकारी भी मौजूद रहे, जिन्होंने एक स्वर में इन खबरों को गलत बताया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने मीडिया संस्थानों से जिम्मेदार पत्रकारिता का पालन करने और अपुष्ट खबरें प्रसारित न करने का आग्रह किया है। प्रोफेसर ज़हीरुद्दीन ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर जेल से ट्रस्ट से आजम खान साहब या अब्दुल्लाह साहब इस्तीफा देते हैं तो यह जेल प्रशासन की जानकारी में होता। कुलपति ने यह भी कहा कि यह ट्रस्ट का आंतरिक मामला है, किसी का नियुक्त होना या इस्तीफा देना ट्रस्ट का आंतरिक मामला है । उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की नीतियों और प्रक्रियाओं के अनुसार ही कोई भी निर्णय लिया जाता है।
0
comment0
Report
Jan 23, 2026 17:09:48
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:मुजफ्फरनगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना रतनपुरी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का इनामी और शातिर अपराधी गुफरान घायल होकर गिरफ्तार कर लिया गया। बदमाश के कब्जे से अवैध तमंचा, जिंदा और खोखा कारतूस के साथ एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। दरअसल, थाना रतनपुरी पुलिस कल्याणपुर-टोडा मार्ग पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी एक बाइक सवार पुलिस को देखकर भागने लगा। पीछा करने पर बदमाश की बाइक फिसल गई और वह ईख के खेत में घुस गया। पुलिस की चेतावनी के बावजूद बदमाश ने फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस की आत्मरक्षात्मक फायरिंग में बदमाश घायल हो गया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त गुफरान थाना रमाला, बागपत में दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित था और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। बदमाश का लंबा आपराधिक इतिहास सामने आया है। फिलहाल घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।
88
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Jan 23, 2026 17:02:15
Noida, Uttar Pradesh:उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने नेत्रदान, अंगदान व पूर्ण देहदान का संकल्प लेने पर कहा, " ...अनेक जन्मों के पुण्य के बाद मनुष्य का जीवन मिलता है। उस देह से, जब तक प्राण है तब तक देश और समाज के लिए कुछ अच्छा किया जा सके यह अपेक्षा की जा सकती है...कम से कम जब मेरे प्राण इस देह को छोड़ देंगे तो ये देह संपूर्ण रूप से काम आए... मेरे मन में यह विचार बहुत दिनों से था... आज बसंत पंचमी है। बसंत पंचमी से नई ऋतु शुरू होती है इसलिए मैंने सोचा की बसंत पंचमी की पूर्व संध्या पर मैं यह घोषणा करूं... इसके पीछे कोई बड़ा कारण नहीं है और न ही इसमें कोई चिंतत-मनन की आवश्यकता है।"
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Jan 23, 2026 17:01:47
Udaipur, Rajasthan:बाहुबली फ़िल्म में कालकेय की भूमिका से देशभर में पहचान बनाने वाले अभिनेता कालकेय प्रभाकर अपनी आगामी फ़िल्म ‘द रिटर्न ऑफ़ द आर्मीमैन’ के ट्रेलर रिलीज़ के सिलसिले में उदयपुर पहुँचे। फ़िल्म के प्रमोशन और ट्रेलर लॉन्च को लेकर यहां वे मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने बताया कि उनकी फ़िल्म देश के जांबाज़ सैनिकों के शौर्य, त्याग और जीवन संघर्ष पर आधारित है। जो दर्शकों में देशभक्ति की भावना जागृत करेगी। फ़िल्म के निर्देशक बाबू भट्ट हैं, जबकि इसके निर्माता नयूम ख़ान हैं। फ़िल्म का फिल्मांकन लेकसिटी उदयपुर और मुंबई में किया गया है। फ़िल्म के प्रमोशन के तहत आज उदयपुर की पहचान फतेह सागर झील की पाल पर विशेष प्रमोशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहाँ फ़िल्म से जुड़े कलाकार एवं तकनीकी टीम उपस्थित रहें। फ़िल्म में कालकेय प्रभाकर के साथ शहबाज़ ख़ान, मनोज जोशी, गोविंद नामदेव, मुकेश भट्ट, लोकेश शर्मा एवं अभिनेत्री शालिनी चौहान अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फ़िल्म आगामी 6 फ़रवरी को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी।
0
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Jan 23, 2026 17:01:03
Bettiah, Bihar:जीएमसीएच में आज फिर जूनियर डॉक्टरों ने युवक की जमकर पिटाई की है। तीन दिन के अंदर जूनियर डॉक्टरों और इंटर्न छात्रों की दूसरी बार गुंडई सामने आई है। जीएमसीएच में जूनियर डॉक्टरों और इंटर्न छात्रों की दादागिरी रुकने का नाम नहीं ले रहा है—कभी मरीज के परिजन को पीट रहे हैं, कभी जीविका दीदियों को पीट रहे हैं, तो कभी अस्पताल में आए अन्य युवक को पीट रहे हैं। बताय‌ा जा रहा है कि युवक संदेश मिश्रा जीएमसीएच किसी मरीज को देखने आया था। अस्पताल की सीढ़ी पर कुछ छात्र सिगरेट पी रहे थे, इसको देख वह तंज कसा, जिसको लेकर छात्रों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी है। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल युवक का इलाज कराकर थाना ले गई है। छात्रों का कहना है कि युवक ने चाकू मारा है; पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
0
comment0
Report
RJRahul Joshi
Jan 23, 2026 17:00:49
Kota, Rajasthan:रामगंजमंडी, कोटा दिनदहाड़े सूना मकान बना चोरों का निशाना नकदी व जेवरात चोरी, रामगंजमंडी शहर की शुभ विहार कॉलोनी में शिव शक्ति स्कूल के पास दिनदहाड़े एक सूने मकान में अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया। पीड़ित परिवार फतेहपुर में आयोजित बागेश्वर धाम सरकार की कथा सुनने गया हुआ था। परिवार के सदस्य सुबह करीब 11 बजे कथा में शामिल होने के लिए घर से निकले थे और शाम करीब 4 बजे लौटे तो घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा मिला। घर के अंदर जाकर देखने पर दो अलमारियों के ताले टूटे हुए मिले। चोर अलमारी में रखे करीब 6 हजार रुपये नकद और लगभग 50 हजार रुपये के जेवरात चोरी कर ले गए। घटना के बाद पीड़ित परिवार ने रामगंजमंडी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित अशोक कुमार सोनी के अनुसार जब वे कथा से लौटकर घर की ओर आ रहे थे तब रास्ते में बाइक पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति जाते हुए दिखाई दिए, जिनके मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि वही दोनों युवक चोरी की वारदात में शामिल हो सकते हैं। घटना के बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की गई, लेकिन उनमें कोई स्पष्ट फुटेज नहीं मिल सका। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
0
comment0
Report
PTPRATHAMESH TAWADE
Jan 23, 2026 17:00:33
Mira Bhayandar, Maharashtra:बाळासाहेब ठाकरे जयंतीनिमित्त मीरा-भाईंदरमध्ये शिवसैनिकांचे भावपूर्ण अभिवादन हिंदुहृदयसम्राट स्वर्गीय बाळासाहेब ठाकरे यांच्या जयंतीनिमित्त मीरा-भाईंदर शहरात शिवसैनिकांनी भावपूर्ण अभिवादन सभा आयोजित केली. शहरातील स्वर्गीय बाळासाहेब ठाकरे कलादालन येथे पार पडलेल्या या कार्यक्रमात शिवसैनिकांनी बाळासाहेब ठाकरे यांच्या प्रतिमेला हार अर्पण करत त्यांच्या विचारांना व कार्याला अभिवादन केले. यावेळी “बाळासाहेब ठाकरे अमर रहे”, “जय महाराष्ट्र”, “शिवसेना जिंदाबाद” अशा घोषणांनी परिसर दणाणून गेला. बाळासाहेब ठाकरे यांनी मराठी अस्मिता, हिंदुत्व आणि सामाजिक न्यायासाठी दिलेले योगदान उपस्थित शिवसैनिकांनी यावेळी आठवले. शहराच्या विविध भागांतून मोठ्या संख्येने शिवसैनिक या सभेसाठी उपस्थित होते. कार्यक्रम शांततेत आणि शिस्तबद्ध पद्धतीने पार पडला. बाळासाहेब ठाकरे यांचे विचार पुढील पिढीपर्यंत पोहोचवण्याचा संकल्प यावेळी शिवसैनिकांनी व्यक्त केला.
0
comment0
Report
Jan 23, 2026 16:52:16
Jamin Manauli, Uttar Pradesh:मधुबन। नगर पंचायत के बाइपास रोड स्थित शहीद अक्षयवर मल्ल सावित्री देवी कान्वेंट स्कूल में शुक्रवार को दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि शंकर मद्धेशिया रहे। सर्वप्रथम विद्यालय प्रांगड़ से मधुबन शहीद स्मारक स्थल तक बच्चों द्वारा मिसाल जुलूस के रूप में रैली निकाल शहीदों को माल्यार्पण कर नमन किया। तत्पश्चात पुनः विद्यालय पहुंच खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। बच्चों द्वारा कुल कई प्रकार के अनेकानेक खेल खेले गए। वहीं इस खेल प्रतियोगिता में अभिभावकों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं बच्चों के खेल देख पूरा ग्राउंड खचाखच भरा रहा। और लोगों के तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा खेल परिसर गूंज उठा। खेलकूद प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। खिलौना प्रतियोगिता में प्रियांशी, अयांश यादव एवं नयांसी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं पासिंग गेंद प्रतियोगिता में आर्यन यादव, रतन राजभर एवं आर्यन मल्ल तथा खिलौना गिनती प्रतियोगिता में रणबीर, अनुराग चौहान एवं आदविक ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि शंकर मद्धेशिया ने कहा कि खेलकूद से विद्यार्थियों का स्वास्थ्य व मस्तिष्क सुदृढ़ होता है। उन्होने कहा, किताबी ज्ञान के साथ ही छात्रों को खेलकूद आदि अन्य गतिविधियों में भी हिस्सा लेना चाहिए। विद्यालयों में बहुत-से खेल खेले जाते हैं। खेल-कूद समारोह प्रत्येक छात्र को नई ऊर्जा से भर देता है। वहीं आज के बढ़ते तनाव एवं मानसिक स्थिति के विकास को लेकर बच्चों को मोबाइल से दूर रहने की गार्जियन से अपील की। और प्रथम दिन के खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक धीरेन्द्र कुमार मल्ल एवं प्रधानाचार्य सुनीता सिंह ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताएं बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। स्वस्थ जीवन खेल-कूद के माध्यम से अधिक आती है। खेल-कूद के माध्यम से शारीरिक विकास ही नहीं बल्कि मानसिक विकास भी होता है। इसीलिए सभी लोगों के जीवन में चाहे वो विद्यार्थी हो या अन्य लोग खेल-कूद का होना अधिक महत्वपूर्ण है। वहीं विद्यालय परिवार ने आए अतिथियों का स्वागत कर आभार जताया। कार्यक्रम में रीना मोदनवाल, संध्या मल्ल, आराधना यादव, आंचल पाण्डेय, शिवानी मल्ल, सुरेश मल्ल सहित विद्यालय परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top