Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chhatarpur471001

छतरपुर में पथराव के आरोपियों का पुलिस द्वारा निकाला गया जुलूस

Aug 23, 2024 05:06:08
Chhatarpur, Madhya Pradesh

छतरपुर कोतवाली में पथराव करने वाले समुदाय विशेष के दो दर्जन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर शहर में जुलूस निकाला। गिरफ्तार लोगों में अंजुमन इस्लामिया का सदर जावेद अली भी शामिल था। जुलूस के दौरान आरोपी "अपराध करना पाप है, कानून हमारा बाप है" जैसे नारे लगा रहे थे। यह कोतवाली थाना पुलिस की कार्रवाई थी।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SCSUBIR CHATTERJEE
Sept 15, 2025 04:49:29
Dumka, Jharkhand:report:-subir chatterjee (dumka) ANCHOR :-दुमका फूलो झानों मेडिकल कॉलेज अस्पताल बहुत जल्द डिगघी स्थित बन रहे नये मेडिकल कॉलेज अस्पताल भवन में शिफ्ट किया जाएगा। जिसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री गंभीर है स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वाशन दिया है कि इस विषय को लेकर मेडिकल कॉलेज के सुपरिंटेंडेंट और प्रिंसिपल को फटकार भी लगाया गया है कि आखिर कब तक मेडिकल कॉलेज अस्पताल शिफ्ट किया जाएगा।स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द मेडिकल कॉलेज अस्पताल की शिफ्टिंग को लेकर स्थानीय विधायक बसंत सोरेन के साथ बैठक कर वहां शिफ्ट करने का निर्णय लिया जाएगा। स्वास्थ्य के क्षेत्र में यहां के लोगों को किसी तरह का असुविधा न हो इसको लेकर हर तरह की सुबिधा दी जाएगी।यहाँ बता दें कि दुमका के सदर अस्पताल मे फूलो झानों मेडिकल कॉलेज अस्पताल संचालित है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल 500 बेड का दिग्घी मे बनाया जा रहा है। BYTE :-इरफ़ान अंसारी स्वास्थ्य मंत्री झारखंड 
1
comment0
Report
AAAsrar Ahmad
Sept 15, 2025 04:47:54
Noida, Uttar Pradesh:A 73-year old Sikh woman has been detained by immigration authorities in California after she went for a routine check-in with the US agency, sparking protests and concerns among her family and members of the community. Harjit Kaur, who has lived in the East Bay in Northern California for more than 30 years, was detained by Immigration and Customs Enforcement (ICE) officials during a routine check-in earlier this week, The report added that her family along with hundreds of members from the community norganised a protest Friday, calling for the immediate release of Kaur, who was detained on Monday after ICE asked her to come to the San Francisco office to turn in additional paperwork.“She was taken to a detention centre in Bakersfield,” the report said Harjit Kaur was undocumented, according to a report. She came to the United States in 1992 from India as a single mother with two sons. Her asylum case was denied in 2012, but since then she has “faithfully reported” to ICE in San Francisco every six months for more than 13 years, her daughter-in-law Manji Kaur said.The report said that “ICE assured her she could remain in the United States under supervision with work permits until they could receive her travel documents.” The protest on Friday was organised by Kaur’s family, Indivisible West Contra Costa County and the Sikh Centre. Members of US Rep John Garamendi’s staff, local elected officials and other political leaders also attended, the report said.
0
comment0
Report
HKHARI KISHOR SAH
Sept 15, 2025 04:46:47
Delhi, Delhi:दिल्ली के चितरंजन पार्क के मेला ग्राउंड में आगामी नवरात्र उत्सव की भव्य तैयारियां। प्रतिदिन लाखों की संख्या में भक्त मेला ग्राउंड के नवरात्र उत्सव में होते हैं शामिल दिल्ली के चितरंजन पार्क के मेला ग्राउंड में भव्य आयोजन नवरात्रों के दौरान होता है वही इस वर्ष भी मेला ग्राउंड का नवरात्र उत्सव नॉर्थ इंडिया के बड़े नवरात्र आयोजनों में से एक होता है यहां पर प्रतिदिन लाखों की संख्या में लोग आते हैं। पूजा समिति के जॉइंट सेक्रेटरी दीपक ने बताया कि हम लोग पूजा के 50 वर्ष पूरे होने पर गोल्डन जुबली मना रहे हैं और इसको लेकर भव्य तैयारियां की जा रही है 16वीं शताब्दी के राजा के महल के थीम पर पंडाल बनाया जा रहा है और हमारे पूजा में एक लाख लोग प्रतिदिन आते हैं और इस वर्ष भी उससे अधिक ही लोगों के आने की उम्मीद है जिसको देखते हुए तमाम व्यवस्थाएं यहां की जा रही है। 26 सितंबर से हमारी पूजा शुरू होगी। बाइट :- दीपक जॉइंट सेक्रेटरी (मेला ग्राउंड पूजा समिति)
0
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Sept 15, 2025 04:45:22
Dausa, Rajasthan:जिला दौसा दो बच्चों के साथ पिता ने ट्रेन के आगे लगे छलांग, पंचमुखी के पास की घटना दर्दनाक हादसे में नन्देरा निवासी पिता बबली सैनी की मौत रात करीब एक बजे की घटना हादसे में दोनों बच्चे हुए घायल बांदीकुई उप जिला अस्पताल में करवाया गया था भर्ती, जीआरपी, RPF और बांदीकुई थाना पुलिस पहुंची मौके पर, घायल बच्चों को जयपुर किया रैफर मृतक बबली सैनी का शव रखा मोर्चरी में बांदीकुई के पंचमुखी बालाजी मंदिर के समीप की घटना, दौसा के बांदीकुई में पंचमुखी बालाजी के समीप एक पिता ने दो बच्चों के साथ ट्रेन के आगे छलांग लगा दी घटना में पिता की दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं दोनों बच्चे घायल हो गए सूचना पर जीआरपी , आरपीएफ और बांदीकुई थाना पुलिस मौके पर पहुंची घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया घायल बच्चों को बांदीकुई अस्पताल पहुंचाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जयपुर रैफर कर दिया गया तो वहीं मृतक पिता का शव बांदीकुई अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया मृतक पिता नंदेरा गांव निवासी बबली सैनी है आत्महत्या की वजह क्या रही यह तो अभी तक साफ नहीं लेकिन प्रथम दृष्टि आत्महत्या कारण गृह क्लेश माना जा रहा है अब पुलिस पूरे मामले को लेकर बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी हुई है । LAXMI AVATAR SHARMA 9414821803
0
comment0
Report
TSTHANESHWAR SAHU
Sept 15, 2025 04:37:08
Gariyaband, Chhattisgarh:स्लग...PAHAL स्थान....गरियाबंद एंकर....जिले के इकलौते एयर विंग एनसीसी यूनिट के कैडेट अब उड़ान का गुर ड्रोन सीखेंगे।क्षेत्रीय विधायक जनक ध्रुव ने ड्रोन खरीदी के लिए 1लाख रुपए देने की घोषणा किया है।दरअसल आज सुबह विधायक ध्रुव देवभोग स्कूल ग्राउंड की ओर नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश तिवारी के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले थे।आत्मानंद स्कूल कैंपस में ड्रिल करते एन सी सी कैडेट पर उनकी नजर पड़ी।पास पहुंचे और उनके साथ 2घंटे बिताए,उनके साथ ब्रेकफास्ट भी किया,उनसे चर्चा की हर सुविधाओं की जानकारी ली। ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए दो साल पहले खोले गए यूनिट किसी वरदान से कम नहीं।लेकिन इक्यूपमेंट के अभाव में कैडेट उड़ान की प्रैक्टिकली जानकारी से वंचित हो रहे थे,इसकी कमी न हो उसके लिए विधायक ने एक लाख देने का ऐलान कर दिया। विधायक के इस सहयोग के बाद एनसीसी आफिसर ने इसे अद्वितीय सहयोग कहा तो कैडेट ने भी हर्ष जता कर विधायक का आभार जताया है। बाइट 1...जनक ध्रुव,विधायक बिन्द्रानवागढ़( सफेद टी शर्ट) बाइट 2....अदिति झा, एनसीसीकैडेट (टोपी पहने हुए) बाइट 3...रौनक देवांगन,एनसीसी कैडेट बाइट 4..गणेश सोनी ,एनसीसी आफिसर( सफेद टी शर्ट , बाह में बार्डर)
3
comment0
Report
Advertisement
Back to top