Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chhatarpur471001

छतरपुर में मोबाइल चोर को लोगों ने पकड़कर पीटा, वीडियो वायरल

Jul 25, 2024 12:20:32
Jhansi, Madhya Pradesh

छतरपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के महोबा रोड पर एक युवक मोबाइल चोरी करके भाग रहा था। तभी तीन-चार लोगों ने उसे पकड़कर सड़क पर ही पीट दिया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। युवक नशे की हालत में था और उसने बताया कि वह सरानी का रहने वाला है।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AYAmit Yadav
Nov 04, 2025 07:01:57
Jaipur, Rajasthan:खबर: टीवी हाईपर, जिला: कोटपूतली-बहरोड़, लोकेशन: नीमराना, इंट्रो: मांढण(कोटपूतली-बहरोड़) जिले के मांढण थाना क्षेत्र के गांव डाबडवास में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 12 वर्षीय मासूम की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार विवेकानंद स्कूल कुंड की बस ने हिम्मत सिंह नामक बच्चे को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हिम्मत सिंह पुत्र जगदीश सिंह घर से दुकान पर सामान लेने जा रहा था, तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रही स्कूल बस ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मांढण थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बस चालक को हिरासत में लेकर बस को जब्त कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है। मृतक बालक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से बच्चे के परिवार को मुआवजा दिलाने और दोषी चालक पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
0
comment0
Report
JRJAIDEEP RATHEE
Nov 04, 2025 07:01:45
Sonipat, Haryana:सोनीपत के गन्नौर नगर परिषद में चुनावी रंजिश को लेकर खूनी खेल खेला गया। जिसमें वार्ड नंबर 12 से पार्षद सोनिया शर्मा के ससुर रामकरण को गोलियों से भूनकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हत्या का आरोप वार्ड नंबर 12 से पूर्व पार्षद सुनील उर्फ लंबू पर लगा है। पुलिस ने हत्या के बाद इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है सोनीपत के गन्नौर नगर परिषद में वार्ड नंबर 12 से पार्षद सोनिया शर्मा अपनी सास और ससुर रामकरण के साथ देर रात एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे तभी रास्ते में वार्ड नंबर 12 से पूर्व पार्षद और वाइस चेयरमैन थे सुनील उर्फ लंबू ने रामकरण पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी जिसमें रामकरण बुरी तरह घायल हो गया ओर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान रामकरण की मौत हो गई। रामकरण क्रिकेट के कोच रहे है वह यही गन्नौर में बच्चों को क्रिकेट सिखाते थे। इस पूरे मामले के बाद पुलिस हरकत में है क्योंकि राजनीति से जुड़े इस मामले ओर चुनावी रंजिश की हत्या ने इलाके में दहशत फैला दी है। पुलिस ने परिजनों के बयान पर सुनील उर्फ लंबू के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे पकड़ने की कारवाई तेज कर दी है ताकि CIA की टीम दबिश दे रही है।
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Nov 04, 2025 07:01:35
Jaipur, Rajasthan:राजधानी जयपुर की सड़कों पर बने गड्ढे जान ले रहे हैं. महिला चिकित्सालय के पास रामनिवास बाग के द्वार पर बने गहरे गड्ढे से गुजरते समय ई-रिक्शा पलट गया, ई-रिक्शा में सवार तीन महिलाएं घायल हो गईं, जिसमें एक महिला के पांव में गंभीर चोट आने से एसएमएस अस्पताल ले जाया गया। मौके पर जमा लोगों ने गुस्सा दिखाते हुए कहा कि जेडीए और नगर निगम के अधिकारियों को यह गहरे गड्ढे नहीं दिखाई दे रहे। कई महीनों से इन गहरे गड्ढों से सैकड़ों वाहन रोजाना गुजर रहे लेकिन सुधबुध लेने वाले जेडीए और नगर निगम आंखें मूंदे बैठे हैं। रामनिवास बाग के द्वार और भूमिगत पार्किंग के पास गहरे गड्ढे एक्सीडेंट के कारण बन रहे हैं। महिला चिकित्सालय के पास बने रामनिवास बाग के मुख्य द्वार से सैकड़ों वाहन रोजाना गुजरते हैं जिसमें बाइक, ई-रिक्शा और चौपहिया वाहन इन गहरे गड्ढों से गुजर रहे हैं। जिसमें पर्यटक वाहनों की आवाजाही बनी रहती है क्योंकि रामनिवास बाग में अल्बर्ट हॉल को निहारने सैकड़ों देशी-विदेशी पर्यटक भी इन गहरे गड्ढों से गुजरने को मजबूर हैं। पिछले कई महीनों से गहरे गड्ढे बने होने से पर्यटकों द्वारा प्रदेश की छवि दागदार बन रही है।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 04, 2025 07:01:20
Sikar, Rajasthan:सीकर। एंकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शेखावाटी विश्वविद्यालय इकाई ने स्नातक विद्यार्थियों की समस्याओं को लेकर कुलपति के नाम परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में विश्वविद्यालय द्वारा लागू की गई स्नातक विद्यार्थियों के लिए इंटर्नशिप व्यवस्था में संशोधन की मांग की गई। परिषद ने कहा कि वर्तमान इंटर्नशिप नीति ग्रामीण एवं आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि के विद्यार्थियों के लिए कठिनाइयाँ पैदा कर रही है। एबीवीपी के सत्येंद्र योगी ने बताया कि नॉन-प्रोफेशनल कोर्सेज में इंटर्नशिप के सीमित अवसरों के कारण विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति प्रभावित हो रही है। ज्ञापन में सुझाव दिया गया कि विद्यार्थियों को इंटर्नशिप के स्थान पर वैकल्पिक शैक्षणिक गतिविधियों में से किसी एक को चुनने की अनुमति दी जाए। इनमें परियोजना कार्य या रिसर्च प्रोजेक्ट, फील्ड सर्वे, NSS/NCC, विषय आधारित असाइनमेंट, स्थानीय संस्थानों में लघु प्रशिक्षण या ऑनलाइन प्रमाणपत्र और MOOC कोर्स शामिल हैं। एबीवीपी के राजवीर सिंह ने मांग की कि यह संशोधित व्यवस्था आगामी शैक्षणिक सत्र से लागू की जाए, ताकि ग्रामीण व आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को समान अवसर प्राप्त हो सकें। इस अवसर पर कृष्ण सेवदा, रोहित, जितेंद्र शर्मा, प्रवीण कुमार, सुमित जाट, प्रियांशु योगी, मुकेश चौधरी, बलवीर सिंह, अमरचंद योगी, मनोज, अमन, हंसराज, पवन, योगेश, मनोज स्वामी, रोहित, नवीन, लोकेश गुर्जर, सचिन गुर्जर, राजपाल गुर्जर और भरत योगी मौजूद रहे。
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Nov 04, 2025 07:00:16
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में मंगलवार तड़के हुई भस्म आरती के दौरान हरिहर मिलन का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। इस मौके पर भगवान महाकाल को तुलसी की माला पहनाई गई और वैष्णव तिलक लगाया गया। वहीं भगवान विष्णु को बिल्वपत्र की माला अर्पित की गई। सुबह करीब चार बजे मंदिर के कपाट खोले गए। सबसे पहले वीरभद्र जी का स्वस्तिवाचन कर पूजा की शुरुआत हुई। इसके बाद गर्भगृह के पट खोले गए और पुजारियों ने भगवान का श्रृंगार उतारकर पंचामृत से अभिषेक किया। दूध, दय, घी, शक्कर, शहद और फलों के रस से भगवान का पूजन किया गया। इसके बाद भगवान महाकाल को भस्म चढ़ाई गई। भगवान ने रजत (चांदी) का मुकुट, मुण्डमाल, रुद्राक्ष और तुलसी की माला धारण की। पूजा के बाद फल और मिष्ठान का भोग लगाया गया और झांझ, मंजीरे, डमरू की ध्वनि के बीच भस्म आरती हुई। भस्म आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और बाबा महाकाल के दर्शन किए। महा निर्वाणी अखाड़े की ओर से भगवान को भस्म अर्पित की गई। श्रद्धालुओं की मान्यता है कि भस्म चढ़ाने के बाद भगवान महाकाल निराकार से साकार रूप में दर्शन देते हैं।
0
comment0
Report
WMWaqar Manzoor
Nov 04, 2025 06:54:05
:Internal Complaints Committee (ICC), Central University of Kashmir (CUKashmir) Monday organised an expert lecture on “Prevention, Prohibition and Redressal of Sexual Harassment of Women Employees and Students in Higher Education Institutions” by noted academician and legal awareness expert, Prof. Viney Kapoor Mehra, who is also former Vice Chancellor of Dr. B.R. Ambedkar National Law University, Sonipat. Speaking on the occasion, Prof. Sandhya Tiwari, Chairperson ICC reflected upon the objectives of the lecture and highlighted various sensitisation programmes Committee had been organising at the university. She viewed that ICC has to play a vital role in prevention, prohibition, and redressal of sexual harassment at higher education institutions. She thanked the Vice-Chancellor, Prof. A Ravinder Nath and functionaries in the administration for their unwavering support and guidance, which played a pivotal role in making the programme a resounding success. In her address, Prof. Viney Kapoor Mehra, provided an in-depth understanding of the Vishaka Guidelines (1997) and the Sexual Harassment of Women at Workplace (Prevention, Prohibition and Redressal) Act, 2013. She elaborated on the legal and ethical responsibilities of higher education institutions in ensuring a safe and inclusive environment for women employees and students. Prof. Mehra highlighted the three key aspects of the Act—prevention, prohibition, and redressal—and explained the crucial role of the Internal Complaints Committee (ICC) in addressing grievances. She emphasized the need for awareness programmes, gender sensitization workshops, and a strong institutional framework to promote respect and equality on campuses. The lecture was followed by an interactive session in which participants raised questions regarding procedures, policy implementation, and the role of faculty and students in fostering a harassment-free academic environment.
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 04, 2025 06:53:35
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Nov 04, 2025 06:53:14
0
comment0
Report
PJPrashant Jha2
Nov 04, 2025 06:53:04
Patna, Bihar:बिहार में नायक जननायक अब दुबारा नही होगा अब जो लोग लोकनायक और जन नायक की बात कर रहे हैं वो चमचा गिरी है पूरे देश में एक जयप्रकाश जी लोकनायक दूसरा गरीबों के लाल कर्पूरी ठाकुर जननायक है अब कोई नही हो सकता आप नायक हो सकते हैं जिसेआप हीरो ऑफ द पिपुल कह सकते है और अभी असी तरह से ने तेजस्वी ने कमान से सम्हाल लिया लोगों के भीड़ लग गई है लोगों ने अपना नेता माना इस हिसाब से आप नायक बोल सकते है मेरी नाराजगी की बात गलत है। मेरा स्वास्थ्य ठीक नही है । आप देख रहे ना मेरे स्वास्थ ठीक नहीं है लेकिन मैं कई जगह गया हूं और 3 दिन से बारिश हो रही थी तैसे भी सभा कैसी हो चुकी है। हेलीकॉप्टर से दूर दूर जाना था लेकिन मौसम के शराबी के कारण प्रोग्राम कैंसिल हो गया है। इस बार मुसलमानों में इंडी गठबंधन को लेकर नाराजगी है। अपनी बात रखना कोई गलत बात नहीं है जो लोग जिसे प्यार करते हैं उसे ही नाराज होते हैं और अपनी बात रखते हैं। पूरे चुनाव में मुसलमान ही टारगेट हैं। पीएम हो योगी हों अमित शाह हों सबका टारगेट मुसलमान ही है। गृह मंत्री और पीएम का नजरिया सबके لئے बराबर होना चाहिए। लेकिन वोट के लिए साम्प्रदायिक जहर फैलाया जा रहा है लोगों के बीच जहर फैलाया जा रहा है नेता अपनी जुबान से ज़हर फ़ैलाएगा तो समाज का भला नहीं हो सकता है। अगर आप किसी एक काम को टारगेट करके वोट मांग रहे हैं तो समाज पर इसका अच्छा सब नहीं पड़ता है। अमित शाह जी क्या बोला, प्रधान मंत्री ने क्या बोला प्रधानमंत्री की बात पर आपको पता नहीं गौर करते हैं या नहीं उन्होंने कहा कि बिहार में 25 साल से जंगलराज है तो 20 साल से इनकी सरकार थी टोंके भी पांच साल जंगल राज था। ये जो 25 साल के लिए जंगलराज कह रहे हैं यह तो अपनी सरकार के लिए भी कह रहे हैं। मुसलमान का अपनी बात रखना अपनी मांग रखना अपना मुद्दा रखना कोई बुरी बात नहीं है। अगर उन्होंने अपनी बात रखी तो हमारे नेता कहाँ बुरा मान रहे हैं । हम लोग اپنی بات रखी अपने अधिकार की बात उठानी चाहिए हमारे पार्टी के नेता भी जानते हैं जो मुसलमान है अल्पसंख्यक है वह जानता है कि हमको कहां खड़ा होना है किस ताकत का हमें मजबूत करना है। हमारी पार्टी ने ही मुसलमानों को सबसे ज्यादा सीट दिया है मगर भाजपा ने किसी मुसलमान को एक भी सीट नहीं दिया है , हमारी लड़ाई nda से है बिहार में जो मजबूत गठबंधन है वह इंडिया है। इसमें अगर दूसरे तीसरे आएंगे उससे कोई असर नहीं पड़ेगा इंडिया गठबंधन बहुत मजबूत है। ओबैसी बहुत बड़े नेता है काबिल आदमी है देश की बात करते हैं जनता की बात करते हैं मगर कहां पर कौन सी गलती कर रहे हैं कभी-कभी आपको भी गलती का कोई एहसास नहीं होता है शायद वो जानबूझकर गलती कर रहे। अभी हमारी स्ट्रेटजी nda भारतीय जनता पार्टी को हराने का होना चाहिए किसी कीमत पर। ओवैसी को लड़ने का अधिकार है उसको किसने रोका है वह तो लड़ ही रहे हैं। तेजस्वी और तेजप्रताप कौन आदमी नहीं चाहता है कि परिवार एकजुट रहे एकजुटता अच्छी बात होती है मगर राजनीति में बहुत कुछ हो जाता है हमारी शुभकामना है अच्छा करते हैं । राजनीति अपनी जगह पर है परिवार अपनी जगह पर है। राजनीति की चलते परिवार में कभी भी टूट नहीं होनी चाहिए। राजनीति के कारण यह सब हुआ है। पार्टी के सर्वे सर्वा आग हमारे नेता लालू प्रसाद यादव अभी बहुत सारे कामों के लिए उन्होंने तेजस्वी यादव को अधिकृत कर रखा है यह लग बात है तेजस्वी इन मुद्दों पर अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद से सलाह मशवरा करते रहते हैं ۔ अभी बिहार में इंडिया गठबंधन अप में है। सरकार बनेगी। योगी मोदी भाइयों बहनों करते रहे।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top