Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chhatarpur471001

छतरपुर पथराव कांड में उपजेलर रामशिरोमणि पांडेय कहा- सभी आरोपियों को भोपाल के जेलों में भेजा

Sept 05, 2024 12:33:26
Chhatarpur, Madhya Pradesh

छतरपुर में पथराव कांड के 40 आरोपियों को केंद्रीय जेलों में स्थानांतरित किया गया है। इनमें से आज 24 आरोपियों को ग्वालियर और सागर जेल भेजा गया। नाजिम चौधरी, इफरान चिश्ती, सदर जावेद सहित 15 आरोपियों को सागर जेल में और 9 आरोपियों को ग्वालियर जेल में भेजा गया। अब तक कुल 40 आरोपियों को विभिन्न केंद्रीय जेलों में स्थानांतरित किया जा चुका है।

2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
STSATISH TAMBOLI
Oct 28, 2025 12:07:03
Kawardha, Chhattisgarh:प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने ग्राम बिरकोना स्थित उच्चतर माध्यमिक शाला से कवर्धा विकासखंड के 17 शासकीय स्कूलों में स्मार्ट क्लास सुविधा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सभी स्कूल वर्चुअल रूप से जुड़े रहे। उपमुख्यमंत्री ने डिजिटल बोर्ड के माध्यम से शिक्षण प्रक्रिया का अवलोकन किया और विद्यार्थियों के साथ स्मार्ट क्लास का अनुभव साझा किया। यह पहल जिले में शिक्षा के डिजिटलीकरण की दिशा में ऐतिहासिक कदम मानी जा रही है। अगले चरण में सहसपुर लोहारा और बोड़ला विकासखंड के स्कूलों में भी यह सुविधा शुरू की जाएगी। जिले में सीएसआर मद से कुल 50 स्कूलों में स्मार्ट क्लास स्थापित करने की योजना है।
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Oct 28, 2025 12:06:46
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम में दो दिन पहले हुई बड़ी चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस वारदात को चार चोरों ने मिलकर अंजाम दिया था, जिनमें से दो आरोपी मोईन और समीर पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं, जबकि इमरान और प्रिंस अब भी फरार हैं। सभी आरोपी रतलाम शहर के ही निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि ये आरोपी दिन में मजदूरी और ऑटो चलाने जैसे काम करते थे, लेकिन रात होते ही चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। इस गैंग का मास्टरमाइंड फरार आरोपी इमरान है, जो निराला नगर क्षेत्र में मजदूरी करता था। उसने देखा कि पास वाले मकान के लोग शहर से बाहर गए हैं, तो अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई। रात को समीर के ऑटो में सवार होकर चारों आरोपी चोरी करने निकले। ताकि रास्ते में पुलिस को शक न हो, उन्हें लगे की सवारी लेकर ऑटो जा रहा है हज, वही चोरी वाले मकान के पास पहुंचकर उन्होंने ऑटो किनारे खड़ा किया और करीब साढ़े तीन घंटे तक घर का कोना-कोना खंगाल डाला। घर में रखी बियर पी और चोरी के बाद सभी फरार हो गए। पर वारदात का खुलासा उस ऑटो से हुआ जो इतने लंबे समय तक उसी इलाके में खड़ा दिखाई दिया। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पुलिस को सुराग मिला और उसी के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने चोरी गई ज्वेलरी का कुछ हिस्सा बरामद कर लिया है, मगर छह लाख रुपये नकद को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है। बताया जा रहा है कि चोरी गए नोटों की कुछ गड्डियां उसी घर में मिल गईं, जिससे अंदेशा है कि फरार आरोपियों के पास बाकी रकम हो सकती है। पुलिस अब इमरान और प्रिंस की तलाश तेज कर रही है, जिनके पकड़े जाने के बाद इस पूरी वारदात से जुड़ा नकद का रहस्य भी सामने आने की उम्मीद है।
0
comment0
Report
NJNitish Jha
Oct 28, 2025 12:06:09
Mumbai, Maharashtra:चन्द्रशेखर बावनकुले - राजस्व मंत्री , भाजपा मुंबई को तो निगला है उद्धव ठाकरे जैसे अजगर ने यह घर में बैठे है रात में दिनभर सोता है और खाता है इन्होंने पूरे मुंबई को खा डाला है दिनभर सोता है और खाता है जिसके अमित भाई ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक हमारे देश से आतंकवाद खत्म करने के लिए प्रयत्न किया माओवाद खत्म करने के लिए जिस प्रकार से काम किया है हमारे मोदी साहब ने 11 सालों में देश को कहां से कहां ले गए आतंकवादियों को घर में घुसकर मारा है उनको अगर एनाकोंडा कहेंगे तो एनाकांडा अजगर तो यह लोग हैं इन्होंने 40 साल मुंबई खा डाली है यह वैसे अजगर है उद्धव ठाकरे इन्होंने तो खुद की पार्टी भी नहीं रखी वह भी खा ली शिवसेना के हक को भी खा लिया अभी उनको मालूम है कि अमित भाई को गलत बोलो ना देवेंद्र फडणवीस जी को गलत बोलना इससे वोट नहीं मिलते लीडरशिप को प्रूव करने की बात है लीडरशिप चुनाव में प्रूव होती है आने वाले चुनाव में मुंबई में ये घर जाने वाले हैं और 51% की लड़ाई हम जितने वाले हैं हमारे एलायंस जितने वाली है इसीलिए इन्होई अभी से गाली देकर साख बचाने की कोशिश की है मुंबई को निगला है
0
comment0
Report
NJNitish Jha
Oct 28, 2025 12:05:44
Mumbai, Maharashtra:एकनाथ शिंदे बोले – उद्धव ठाकरे हर बार वही “घिसी-पिटी कैसेट” मुंबई मनपा चुनाव के वक्त बजाते हैं। “उद्धव ठाकरे अमित शाह को ‘ऐनाकोंडा’ कहते हैं, लेकिन असल में वही मुंबई महानगरपालिका पर ऐनाकांडा की तरह लिपटे हुए हैं। मुंबई की तिजोरी खाली कर दी, लेकिन पेट नहीं भरा, भूखंड खा गए, सड़कों की डांबर खिचड़ी खा ली।” शिंदे ने तीखा हमला करते हुए कहा – “कुछ लोगों को भस्मा रोग लग गया है।” उन्होंने आगे कहा – “अब मुंबईकर उन्हें माफ नहीं करेंगे।” शिंदे ने तंज कसते हुए कहा – “अब तक वे ठेकेदारों की लिस्ट गिन रहे थे, लेकिन जब हार सामने दिख रही है, तो अब मतदाता सूची पढ़ने लगे हैं। लोकसभा चुनाव के समय मतदाता सूची में कोई गड़बड़ी नहीं थी, पर विधानसभा में हार मिली, इसलिए अब बहाने बना रहे हैं।”
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Oct 28, 2025 12:05:27
Chittorgarh, Rajasthan:राजधानी रायपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक नाबालिग किशोर ने नाबालिग किशोरी की दोस्ती का बेजा फायदा उठाया. पहले उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया और उसकी अश्लील वीडियो,फोटो लेकर उसे महिनों तक ब्लैक मेल किया. किशोरी अपने घर से लाखों रुपये चुरा कर नाबालिग को देती रही.. वहीं नाबालिग किशोर ने अश्लील वीडियो फोटो स्कूल में ही वायरल कर दिया.. तब मामला उजागर हुआ.. दरअसल पूरा मामला उरला थाना क्षेत्र का है, जहां नाबालिग किशोर ने किशोरी से दोस्ती की उसका पहले विश्वास जीता फिर उसकी अश्लील फोटो वीडियो लेकर उसे लगभग 7 माह तक ब्लैकमेल किया.. नाबालिग आरोपी अब तक करीब 6 लाख रुपये वसूल चुका है.. इतना ही नहीं बल्कि किशोरी की अश्लील तस्वीर भी वायरल कर दिया.. घटना की जानकारी पीड़िता के ड्राइवर ने उसके घर में दी, तब परिजनों की शिकायत के बाद आरोपी को पुलिस ने बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया है..
0
comment0
Report
Oct 28, 2025 12:05:08
0
comment0
Report
Oct 28, 2025 12:04:58
0
comment0
Report
NPNishit Pancholi
Oct 28, 2025 12:04:56
Noida, Uttar Pradesh:SIWAN posters in SIWAN
0
comment0
Report
KSKULWANT SINGH
Oct 28, 2025 12:04:01
Yamuna Nagar, Haryana:हरियाणा का हार्डकोर क्रिमिनल और कुख्यात गैंगस्टर काला राणा को गुड़गांव की भोंडसी जेल से एसटीएफ टीम प्रोटेक्शन वारंट पर लेकर आई. यह पेशी थाना रादौर क्षेत्र के खेड़ी लक्खा सिंह ट्रिपल मर्डर केस से जुड़ी है. यह वही मामला है जिसमें 30 दिसंबर 2024 को जिम से बाहर निकलने पर तीन युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस सनसनीखेज हत्याकांड ने पूरे जिले में दहशत फैला दी थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, एसटीएफ टीम काला राणा से इस केस में तफ्तीश और पूछताछ के लिए उसे यमुनानगर लाई है. कोर्ट में पेशी के दौरान सुरक्षा के बेहद सख्त इंतज़ाम किए गए हैं. कोर्ट परिसर के दोनों गेट पूरी तरह बंद रखे गए, वहीं अंदर प्रवेश करने वाले वकीलों और कर्मचारियों की भी कड़ी जांच-पड़ताल के बाद अंदर जाने दिया गया है.
0
comment0
Report
VBVIJAY BHARDWAJ
Oct 28, 2025 12:02:28
Bilaspur, Chhattisgarh:Billaspur में 21 से 23 नवम्बर तक ‘बिलासपुर एक्वा फेस्ट–2025’ गोविंद सागर झील में एडवेंचर, संस्कृति और स्थानीय आजीविका का देखने को मिलेगा. यह आयोजन गोविंद सागर झील के लूहनू से मंडी-भराड़ी तक के क्षेत्र में होगा. तीन दिवसीय वाटर स्पोर्ट्स कार्निवल रोमांच, साहस और मनोरंजन का अनोखा संगम होगा. कई आकर्षक प्रतियोगिताएं होंगी जिनमें कायकिंग एवं कैनोइंग, कंट्री बोटिंग, स्विमिंग, स्टिल वाटर राफ्टिंग और फील-फ्री कायकिंग प्रमुख हैं. इसमें लगभग 200 से 250 प्रतिभागियों के भाग लेने की संभावना है. रेड क्रॉस मेला, स्थानीय आजीविका मेला और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें स्वयं सहायता समूह और स्थानीय उद्यमी अपने उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री करेंगे. आगंतुकों के मनोरंजन के लिए विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी. आयोजन का मुख्य उद्देश्य गोविंद सागर झील को जल एवं इको-टूरिज्म गंतव्य के रूप में विकसित करना और रोमांचक वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियों को प्रोत्साहित करना है. इससे स्थानीय पर्यटन को नई दिशा मिलेगी, क्षेत्र की अर्थव्यवस्था सशक्त होगी और स्थानीय समुदायों के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे. प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी बिलासपुर के दौरे पर आये थे जहाँ उन्होंने उपायुक्त कार्यालय परिसर स्थित बचत भवन में विभागों द्वारा चलाये जा रहे विकासात्मक कार्यों की समीक्षा बैठक ली है.
0
comment0
Report
MTMD. TARIQ
Oct 28, 2025 12:01:51
Pilibhit, Uttar Pradesh:पीलीभीत के पूरनपुर तहसील क्षेत्र से ईंट भट्ठा मजदूरों को लेकर जा रही बस राजस्थान के जयपुर के पास एक कच्चे रास्ते पर हादसे का शिकार हो गई। हाई टेंशन की चपेट में आने से बस में आग लग गई। हादसे की जानकारी देते हुए पीलीभीत के एआरटीओ वीरेंद्र सिंह ने बताया कि बस का ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट था और यह पूरनपुर क्षेत्र से भट्ठा मजदूरों को लेकर जा रही थी। हादसे में दो मजदूरों की मौत एआरटीओ ने बताई है। साथ ही जानकारी देते हुए बताया कि वह समय-समय पर चेकिंग करते हैं और शर्तो का उल्लंघन करने पर कार्रवाई भी करते हैं। वीरेंद्र सिंह ने कहा कि अब बस संचालकों व ड्राइवर को प्रशिक्षित भी किया जाएगा। जानकारी यह भी मिली है कि इस बस में लगेज अधिकत इस सवाल पर एआरटीओ का कहना है कि अभी लगेज की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन हादसे का कारण बस मुख्य मार्ग से हटकर कच्चे मार्ग पर गई थी जिससे हादसा हुआ है हालांकि इस मार्ग पर बस को नहीं जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि अभी मजदूरों की डिटेल नहीं मिल पाई है केवल इतना पता चला है कि पूरनपुर तहसील क्षेत्र से यह बस गई थी। गौरतलब है कि बस टूरिस्ट परमिट की होती है लेकिन यह निजी बसें बड़ी संख्या में पीलीभीत में जगह-जगह से सवारी भरकर ले जाती हैं जिससे सरकार को बड़ा नुकसान होता है।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top