Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chhatarpur471001

छतरपुर में पड़ोसी ने घर में घुसकर महिला से किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

Sept 28, 2024 15:24:30
Chhatarpur, Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बमनौरा थाना क्षेत्र के मजरा-हैदराबाद में एक महिला के साथ उसके घर में दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी पड़ोसी युवक ने रात के अंधेरे में अकेली महिला के घर में घुसकर यह अपराध किया। पीड़िता को धमकी भी दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASABDUL SATTAR
Nov 06, 2025 17:02:30
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Nov 06, 2025 17:02:15
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम नगर निगम के सम्मेलन में हुआ एक बावाल अब शहर मे चर्चा का विषय बन गया है कांग्रेस पार्षद याशमीन शेरानी भरे सदन में महापौर प्रहलाद पटेल पर जमकर भड़क गयी। दरअसल, महापौर ने सदन में कांग्रेस पार्षद याशमीन शेरानी से बहस के दौरान यह कह दिया की पार्षद वार्डों में काम नहीं देखते, और सब अपने घरों में मस्ती करते हैं। इस बात पर कांग्रेस पार्षद याशमीन शेरानी ने तीखी आपत्ति जताई और कहा कि महापौर को ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, खासकर तब जब सदन में महिला पार्षद भी मौजूद हों। यशमीन शेरानी ने महापौर पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया, और कहा की महापौर को एसी कहते हुए शर्म आना चाहिए वहीं महापौर प्रहलाद पटेल अपने बयान पर कायम रहे। उन्होंने कहा कि उन्होंने कोई गलत बात नहीं कही, ये पार्षद जब वार्ड मे निगम कर्मचारी काम करते हैं तब वार्डो में जाकर काम नहीं देखते और घरों में आनंद लेते हैं, और बाद में सिर्फ सदन में बैठकर टेबल बजाते हैं। इस बयानबाज़ी ने नगर निगम सदन का माहौल गर्मा दिया है। अब यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है कि क्या इस तरह घर में मस्ती करने वाला बयान देना ठीक है, बाइट - याशमीन शेरानी (कांग्रेस पार्षद बाइट - प्रहलाद पटेल ( महापौर BJP रतलाम
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Nov 06, 2025 17:01:49
Churu, Rajasthan:चूरू विधानसभा- चूरू चूरू जाके राखो साईया मार सकें न कोई, पुलिसकर्मी नें सीपीआर देकर 45 वर्षीय शख्स को चूरू। जाके राखो साईया मार सकें न कोई.. चूरू में यह कहावत चरितार्थ होती दिखी है जहां 11 हज़ार लाइन का करंट लगने के बाद भी दो जने कॉल के ग्रास से सुरक्षित बाहर निकल आए. जहां हादसे के तुरंत बाद मौके पर दौड़कर आए एक पुलिसकर्मी नें सीपीआर देकर 45 वर्षीय शख्स की जान बचाई. दरसल शहर के नया बॉस निवासी ताराचंद सैनी को मजदूर की सहायता करते समय हाई वाॅल्ट 11 हजार लाइन का करंट लग गया. जिससे 45 वर्षीय ताराचंद की हालत अत्यंत गंभीर हो गयी. जिसे निजी वाहन से वहां मौजूद लोगों नें राजकीय भर्तिया अस्पताल पहुंचाया और डाॅक्टर व नर्सिंग स्टाफ ने बेहतर ईलाज देते हुए गंभीर मरीज की जान बचाकर नया जीवनदान दिया. चिकित्स्कों नें 45 वर्षीय ताराचंद सैनी क़ो तुरन्त गंभीर हालत में मेडिसिन आईसीयू में भर्ती किया. जहां उन्हें वेंटीलेटर पर लिया गया. फिलहाल सैनी की स्थिति में काफी सुधार हैं और गुरूवार दोपहर बाद उन्हें वेंटीलेटर से हटा लिया गया. भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेन्द्र सैनी ने बताया कि उसका भाई ताराचंद सैनी मौहल्ले में बालाजी मंदिर के कार्यक्रम में टेंट का काम करने वाले किसी मजदूर की मदद कर रहे थे। इसी दौरान ताराचंद को हाई वाॅल्ट 11 हजार लाइन का करंट का झटका लगा। इनके साथ मजदूर भी झुलस गया. दोनों को निजी वाहन से इमरजेंसी वार्ड लाया गया जहां डॉक्टरो नें उपचार शुरू किया. हालत इतनी गंभीर थी की ईसीजी स्टेट लाइन थी. आक्सीजन लेवल और ब्लड प्रेषर भी शून्य था। मगर डाॅक्टर और अस्पताल के नर्सिंग स्टॉफ नें सीपीआर दिया वहीं दो बार डीसी शाॅक दिया गया. इसके बाद रोगी को तुरन्त मेडिसिन आईसीयू में षिफ्ट किया गया. जहां उसे वेंटीलेटर पर लिया गया. गुरूवार क़ो रोगी की हालत में काफी सुधार आया। दोपहर तक उसे वेंटीलेटर से हटा दिया गया. फिलहाल वह नाॅर्मल आक्सीजन पर हैं. नवरतन प्रजापत जी मीडिया चूरू मो. 9414776072
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Nov 06, 2025 17:01:30
Jaipur, Rajasthan:सांगानेर में अल्पसंख्यक छात्रावास भूमि आवंटन निरस्त, संघर्ष मंच ने जताया मुख्यमंत्री का आभार\n\nजयपुर, राजस्थान\nराज्य की बीजेपी सरकार ने पिछली कांग्रेस सरकार के सांगानेर में आवंटित भूमि पर बन रहे अल्पसंख्यक छात्रावास का निर्माण कार्य स्थगित कर दिया है. सांगानेर विकास और संघर्ष मंच ने क्षेत्र की जनता की ओर से इसके लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आभार व्यक्त किया है.\n\nराज्य की पिछली अशोक गहलोत सरकार ने अपने कार्यकाल के अंतिम समय में सांगानेर के रिहायशी क्षेत्र में अल्पसंख्यक छात्रावास के लिए भूमि आवंटित की थी. इस आवंटन पर स्थानीय लोगों ने अशांति और कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका व्यक्तकी थी. यहां के निवासियों ने गहलोत सरकार से इसे अन्यत्र ले जाने की मांग की थी, लेकिन वोट बैंक के लालच में गहलोत सरकार ने मांग नहीं मानी. पूरे सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के निवासियों ने सांगानेर विकास एवं संघर्ष मंच के बैनर तले बड़ा जन आंदोलन किया था. तब लोगों की जनभावना के दवाब में सरकार ने अल्पसंख्यक छात्रावास का निर्माण स्थगित कर दिया.\n\nसांगानेर विकास एवं संघर्ष मंच गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कहा वर्तमान सरकार के मुख्यमंत्री और सांगानेर क्षेत्र के विधायक भजनलाल से मंच के सदस्य ने मिलकर इस समस्या के समाधान का आग्रह किया था. मुख्यमंत्री ने जनभावना के अनुरूप निर्णय लेने का आश्वासन दिया था. अब मुख्यमंत्री के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए राजस्थान अवसान मंडल ने अल्पसंख्यक छात्रावास के भूमि आवंटन को निरस्त कर दिया है.\n\nसांगानेर क्षेत्र की जनता मुख्यमंत्री की आभारी है. जिन्होंने पिछली सरकार के गलत कदम को ठीक करके सांगानेर को अशांत होने से बचा लिया. वर्तमान सरकार आम जन की भावना को लेकर बहुत संवेदनशील है, मंच जनता की भावना राज्य सरकार और मुख्यमंत्री तक लगातार पहुंचा रहा है, इन पर कार्रवाई भी हो रही है.\n\nबाइट - प्रताप राव, सदस्य सांगानेर विकास एवं संघर्ष मंच。
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Nov 06, 2025 17:00:22
Jaipur, Rajasthan:राजस्थान सरकार के दिशा निर्देश पर जिला प्रशासन और स्थानीय जनसहयोग से जयपुर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के अंतर्गत गांधी नगर रेलवे स्टेशन, अल्बर्ट हॉल, सिटी पैलेस, हवा महल, जंतर मंतर, जल महल, आमेर, दिल्ली रोड और हाथीगांव क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया. इस अवसर पर लोहागढ़ ग्रुप एवं पॅलेस ऑन व्हील्स सीएमडी भगत सिंह ने बताया कि जयपुर अब केवल एक ऐतिहासिक शहर ही नहीं, बल्कि विश्व पर्यटन मानचित्र पर उभरता हुआ एक बेस्ट डेस्टिनेशन वेडिंग स्पॉट बन चुका है. देश-विदेश से आने वाले पर्यटक न केवल घूमने आते हैं, बल्कि यहाँ अपनी शादियाँ और कार्यक्रम आयोजित करने के लिए भी विशेष रूप से आते हैं. उन्होंने कहा कि जब अतिथि हमारे सुंदर शहर की गंदगी देखते हैं तो यह हमारे लिए चिंता का विषय बन जाता है, इसलिए हमारा उद्देश्य है कि हम जयपुर और राजस्थान की छवि को स्वच्छ, सुंदर और गरिमामय रूप में विश्व के सामने प्रस्तुत करें. भगत सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियानों से प्रेरित होकर लोहागढ़ ग्रुप एवं पॅलेस ऑन व्हील्स टीम जयपुर की सफाई व्यवस्था को नए पैमाने पर ले जाने का संकल्प लेती है. उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रयास में स्थानीय जनता, व्यापारियों, होटल संचालकों और प्रशासन का सहयोग सराहनीय कार्य किए जा रहे है, और इसी जनभागीदारी से स्वच्छ जयपुर – सुंदर जयपुर का सपना साकार होगा.
0
comment0
Report
RKRAJESH KUMAR
Nov 06, 2025 16:50:14
Noida, Uttar Pradesh:आज बिहार ने प्रथम चरण में बदलाव के लिए मतदान किया है। हर बिहारवासी ने 20 साल के अंधकार को मिटाने के लिए, घर से निकल कर परिवर्तन की ऐसी रोशनी जलाई कि पूरे बिहार में सुख, समृद्धि, सुरक्षा, सम्मान, सौहार्द, शांति और खुशहाली की दस्तक सुनाई देने लगी है। 20 साल में पहली बार इस तरह की अभूतपूर्व बदलाव की लहर महागठबंधन के पक्ष में दिखाई दे रही है। हर घर से ही नहीं, हर हृदय से भी सिर्फ एक ही आवाज सुनाई दे रही है कि इस बार नई युवा सरकार लायेंगे, हर घर से सरकार चलायेंगे और हर बिहारवासी को सीएम यानी चिंता मुक्त और चेंज मेकर बनायेंगे। महिलाएँ, बुजुर्ग और हमारे युवा साथियों ने जिस जोश, जुनून , जज़्बे, उम्मीद और उत्साह के साथ लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की, उससे साफ हो चुका है कि बिहार में महापरिवर्तन होने जा रहा है। 20 वर्षों से बेरोजगारी, गरीबी, अपराध, अन्याय, ग़ैर बराबरी, अत्याचार, भ्रष्टाचार और अनगिनत पीड़ाओं का अंत होने जा रहा है। सभी 121 सीटों पर बिहारवासियों ने महागठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में एकमुश्त वोट किया है। सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। आप लोग मेरी शक्ति और बिहार के परिवर्तन युग के प्रकाश पुंज है। अभी थमना नहीं है, रुकना नहीं है। तकनीकी से तरक्की का प्रकाश थोड़ी ही दूर पर जगमगाता दिख रहा है। हमें विनम्रता के साथ मंजिल तक मजबूत कदम रखते हुए पहुंचना है। विपक्ष द्वारा उत्पन्न बाधाओं का सामना करते हुए, लोकतंत्र और संविधान पर आए खतरे को मिटाते हुए, जनता जनार्दन के हर सपने को लक्ष्य तक पहुंचाना है। आप सभी प्रथम चरण की भांति ही दूसरे चरण यानि 11 नवंबर को भी अपना प्रेम, आशीर्वाद, स्नेह और सहयोग तेजस्वी को दें। आपका बेटा, भाई और साथी, तेजस्वी वचन देता है कि अगले पाँच सालों में बिहार को इतना खुशहाल बनाएंगे कि 14 नवंबर की तारीख को लोग त्योहार के रूप में मनाने लगेंगे, एक ऐसे दिन के रूप में जिस दिन बिहार में विकसित बनने वाली तरक्की का आगमन हुआ था। जय हिन्द। जय बिहार。
1
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Nov 06, 2025 16:49:12
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम नगर निगम के सम्मेलन में हुआ एक बावाल अब शहर मे चर्चा का विषय बन गया है कांग्रेस पार्षद याशमीन शेरानी भरे सदन में महापौर प्रहलाद पटेल पर जमकर भड़क गयी। दरअसल, महापौर ने सदन में कांग्रेस पार्षद याशमीन शेरानी से बहस के दौरान यह कह दिया कि पार्षद वार्डों में काम नहीं देखते, और सब अपने घरों में masti करते हैं। इस बात पर कांग्रेस पार्षद याशमीन शेरानी ने तीखी आपत्ति जताई और कहा कि महापौर को ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, खासकर तब जब सदन में महिला पार्षद भी मौजूद हों। यशमीन शेरानी ने महापौर पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया, और कहा कि महापौर को एसी कहते हुए शर्म आना चाहिए। वहीं महापौर प्रहलाद पटेल अपने बयान पर कायम रहे। उन्होंने कहा कि उन्होंने कोई गलत बात नहीं कही, ये पार्षद जब वार्ड मे निगम कर्मचारी काम करते हैं तब वार्डो में जाकर काम नहीं देखते और घरों में आनंद लेते हैं, और बाद में सिर्फ सदन में बैठकर टेबल बजाते हैं। इस बयानबाज़ी ने नगर निगम सदन का माहौल गर्मा दिया है। अब यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है कि क्या इस तरह घर में मस्ती करने वाला बयान देना ठीक है। बाइट - याशमीन शेरानी (कांग्रेस पार्षद) बाइट - प्रहलाद पटेल (महापौर BJP) रतलाम
7
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Nov 06, 2025 16:48:29
Noida, Uttar Pradesh:बूंदी
3
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Nov 06, 2025 16:48:22
3
comment0
Report
PSPradeep Sharma
Nov 06, 2025 16:48:10
Bhind, Madhya Pradesh:भिंड में गुंडो के आतंक की घटना सीसीटीवी में हुई कैद, एक बार फ्री डीजल डाल लेने के बाद पंप कर्मचारियों द्वारा दोबारा फ्री डीजल देने से मना करने पर कर्मचारियों को टक्कर मारने का प्रयास, ऑफिस के शटर में लगी टक्कर, घटना सीसीटीवी में कैद, सीसीटीवी हुआ सोशल मीडिया पर वायरल. भिंड में अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है, अमायन थाना अन्तर्गत आने वाले क Knathar गांव स्थित कैला देवी पेट्रोल पंप और बीती रात कार सवार गांव के ही तीन युवकों विवेक गुर्जर संजीव गुर्जर और अरुण गुर्जर द्वारा कार में डीजल भरवा कर रंगदारी करते हुए धमकी देकर चले गए और सुबह फिर आकर एक बार फिर बिना पैसे के फ्री डीजल डलाने पहुंच गये, लेकिन कर्मचारियों द्वारा मना करने पर सुबह तो युवा चले गए लेकिन कुछ देर बाद फिर आए और पंप कर्मचारियों पर गाड़ी चढाने का प्रयास किया, लेकिन गाड़ी की सीधी टक्कर पंप के ऑफिस में लगी जिससे पंप ऑफिस के बाहर खड़ा कर्मचारी बाल-बाल बच गया, टक्कर मारने की इस घटना के बाद पंप अफरा-तफरी का माहौल बन गया और पंप पर भगदड़ मच गई, गाड़ी से उतरकर युवकों द्वारा कर्मचारियों के साथ गाली गलौज और मारपीट करने के उपरांत वहां से चले गए, उपद्रव की घटना पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, गुंडो द्वारा टक्कर मारने और मारपीट की घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है, पंप कर्मचारियों द्वारा अमायन थाना पुलिस को सूचना देने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कथित कार को जप्त कर थाने ले गई है, और पंप संचालक की फरियाद और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है, पंप पर हुई रंगदारी की घटना का सीसीटीवी वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
6
comment0
Report
Advertisement
Back to top